आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 अगस्त 2010

मेरे देश की खुश हाली की दुआ करो यारों

जब भी हाथ उठाओ
दुआ के लियें
तुम मेरे देश को
खुदा के लियें
भूल ना जाना
मेरे देश की एकता अखंडता खुशहाली की
दुआ करना यारों
किया पता
मेरे देश और देश वासियों
के नसीब की खुशियाँ
आपकी एक दुआ के लियें
सो प्लीज़
मेरे देश की खुश हाली की
दुआ करो यारों।
...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में सबसे भ्रष्ट अधिकारी

एक तरफ आज़ादी का जश्न और दूसरी तरफ राजस्थान में भ्रष्टाचार के मामले में पकड़े गये जयपुर डेयरी के उप प्रबन्धक सुरेन्द्र जी शर्मा के घर और दस लोक्रों की तलाशी चल रही थी आमुली सी तनख्वाह पाने वाले इन जनाब के यहाँ से करीब पांच करोड़ रूपये नकद और दस किलो सोना निकला हे इन जनाब के दस लोकर थे जिसमें से अब तक आठ लोकर में रखी यह कमाई उजागर हुई हे अभी दो लोकर और खोले जाना हे , सुरेन्द्र शर्मा के कई ऐसे रिश्तेदार हें जो उनके विश्वसनीय हें उनके पास ही काफी काली कमाई हो सकती हे ।
सुरेन्द्र शर्मा के इस कमाले ने एक नया सवाल खड़ा किया हे के बेंक के लोकर जहां खातेदार कभी भी कुह भी छुपा कर रख देता हे वोह देश की एकता अखंडता के लियें खतरनाक हे क्योंकि इन लोक्रों में अरबों खरबों रूपये नकद और लाखों तन सोना हो सकता हे जिसके कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा सी गयी हे , दूसरी महत्वपूर्ण बात यह हे के लोकर में कभी भी कोई व्यक्ति विस्फोटक वस्तु रख सकता हे जिससे बेंक और वहां आने जाने वाले उपस्थित लोगों की जान को भी खतरा हो सकता हे इस लियें जिस तरह से निजी स्वतन्त्रता के कानून को धता बता कर देश की सुरक्षा के नाम पर सकारें लोगों के टेलीफोन टेप कराती हें इसी तरह से अगर देश के सभी बेंक लोक्रों की जांच हो उसमें रखे माल को उजागर करें तो देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और रुपया देश के विकास निर्माण में काम आयेगा जिससे देश में सो टका खुश हाली आएगी , लेकिन सोचता हं यह सुझाव दूसरों के लियें बहुत कडवा और बुरा हे क्यूंकि जो लोग जो नेता जो अधिकारी इस निर्देश को लागू करेंगे वोह तो खुद अपने हमाम में नंगे हें उनके तो खुद लोकरों में काली कमाई रखी हे लेकिन दोस्तों आप भी इस मुहीम को चलायें हम रोज़ अगर एक चिट्ठी लिखेंगे तो इंशा अल्लाह कोई तो नेता आयेगा जो हमारी इस बात को मानकर देश का जमा काला धन बहर निकल्वायेगा। ... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बड़े होकर किया बनोगे

एक टीचर ने
किलास में बच्चे से पूंछा
तुम बड़े होकर किया करोगे ,
बच्चा बोला , शादी,
टीचर झल्लाई बोली
ओह हो , तुम मेरा मतलब समझो
बड़े होकर तुम
किया हांसिल करोगे,
बच्चा बोला दुल्हन
टीचर फिर झल्लाई अबे तेरी तो .....
यह बताओ ममी पापा के लियें क्या करोगे
बच्चा बोला बहु लाऊंगा ...
टीचर का दिमाग सातवे आसमां पर था
उसने एक भद्दी सी गाली बकी फिर पूंछा
तुम्हार पापा तुमसे क्या चाहते हें
बच्चा फिर बोला पोता...
टीचर ने सर पकड़ कर फी पूंछा
हे भगवान यह बताओ
तुम्हारी जिंदगी का असली मकसद क्या हे
बच्चा फिर बोला
हम दो हमारे दो ...............
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

स्वतन्त्रता दिवस ऐसा हो

आपका स्वतन्त्रता दिवस
ऐसा हो,
जिसमें हर ख़ुशी
खुदा आपका मुकद्दर कर दे,
ख़ुशी के फुल से
खुदा आपका
दामन भर दे,
आप जिस दिन जिस लम्हे
खुश हों
खुदा उस लम्हे को
हजार बरस कर दे ....
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

स्वीट भारतीयों को बधाई

मेरे स्वीट भारतीयों को
स्वीट दिवस १५ अगस्त पर हार्दिक बधाई,
स्वीट हिन्दुस्तानी की स्वीट सुबह हो
सभी की रातें गुजरें स्वीट स्वीट
स्वप्न दिखें रातों को स्वीट स्वीट
जो सभी पुरे हों सुबह सवेरे रोज़ रोज़
दोस्तों मधुर यादगार दिन हे
इसलियें मीठा बोलो
मीठा सोचो
इसलियें स्वतन्त्रता दिवस मुबारक हो ......
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बीमारियाँ ही बीमारियाँ

जी हाँ इन दिनों बारिश के चलते शहरों में सफाई व्यवस्था सही नहीं होने के कारण लोगों की तकलीफें बढ़ गयी हें , शहर में विभिन्न बिमारियों के वाइरस आ गये हें आई फ्लू ,मलेरिया,वाइरल,डेंगू,चिकनगुनिया और कोटा , जोधपुर , जयपुर में तो स्वाइन फ्लू के किटाणु आम जनता के लियें जान लेवा साबित हो रहे हें राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारी तो पालिका चुनाव में व्यस्त हें और जहां चुनाव होकर बोर्ड बन गये हें वहां के अधिकारियों और सभापतियों को फुर्सत नहीं हे नतीजन शहरों में गंदगी के ढेर पढ़े हें नालियां अटी पढ़ी हें और किटाणु जन्म ले रहे हें , इधर राजस्थान सरकार का स्वाश्य विभाग और केंद्र सरकार का स्वास्थ्य विभाग इस मामले में जरा भी ग्म्भ्र नहीं हे उसने स्थानीय स्तर पर चीत्स्कं की टीमें नहीं बनाई हें नाही गरीब मरीजों के लियें अस्पतालों में बिस्तरों की व्यवस्था की हे और ना ही मुफ्त दवा का कोई इन्तिज़ाम हे और इन सब हालातो के चलते चारों तरफ बीमारिया ही बीमारियाँ हें । ... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

छोड़ो हमारा देश आ गया

एक जर्मनी ,अमेरिकन,जापानी,भारतीय के साथ
हवाई जहाज़ में सफर कर रहे थे
हाथ बाहर निकाल निकाल कर
अपने अपने देश का एहसास कर रहे थे
जर्मनी ने खिड़की से हाथ बाहर निकाला
और कहा जर्मनी आ गया ,
भारतीय ने पूंछा केसे पता चला
जर्मनी बोला
ठंडी हवाओं से ऐसी हवाएं तो जर्मनी की ही होती हे
यही हाल अमेरिका और जापान का था
हाथ बाहर निकाला
और अपना देश आ गया
मोसम की ठंडक ,गर्मी ही पहचान थी
भारतीय ने भी हाथ बाहर निकाला
थोड़ी देर बाद कहा
इण्डिया आ गया
जापानी,जर्मनी,अमेरिकन
भारतीय की यह पहचान का तरीका देख कर हेरान थे
भारत का मोसम बेवफा हे
इसलियें उन्हें पता था के मोसम देश की पहचान नहीं
भारतीय ने कहा
मेने भी हाथ बाहर निकाला था
मेरे हाथ में जो घड़ी थी
वोह लोगों ने तोड़ ली हे
इसीलियें कहता हूँ
के मेरा इण्डिया आ गया हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

देख दुनिया छोड़ दी हे

एक तुझे पाने के लियें
देख मेने दुनिया छोड़ दी हे
तू ना छोड़ना मुझे
वरना तू ही बता
अब में कहां जाउंगा ,
जन्म अगला हो या पिछला
इन्तिज़ार तू मेरा करना
में तेरा हूँ
तुझ से मिलने जरुर आउंगा ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क्यूँ की में आज़ाद हूँ

में एक आम हिन्दुस्तानी हूँ
मुझे देखो में सडक पर कहीं भी थूकता हूँ
क्यूँ की में आज़ाद हूँ ,
मुझे देखो में कर्मचारी हूँ
लेकिन दफ्तर में नहीं हूँ
सडक पर घूम रहा हूँ
वेतन पूरा लेकर भी
लोगों के काम नहीं करता
क्यूँ की में आज़ाद हूँ ,
उधर देखों सडकों पर बन रहे हें बेतरतीब मकान
वोह कहते हें कोन रोकेगा मुझे
में तो आज़ाद हूँ ,
वोह देखों बहने छिड रही हें , सरा आम होती हे लुट
कोई किसी को क्या कहे जवाब एक हे
क्यूँ की में आज़ाद हूँ
मेरे देश के लोगों
सुन लो कान खोल कर
आज़ाद तुम नहीं तुम्हारा देश हे
तुम तो देश के तिरंगे के गुलाम हो
इसकी रक्षा करना हे तुम्हारा फर्ज़
राष्ट्र गीत,राष्ट्रगान ,ध्वज गीत गाना हे तुम्हें
संविधान ,कानून देश का बना हे जो
पालना उसी की तुम्हें करना हे
चोर लुटेरे डकेत भ्रष्ट बेईमान मिलावट खोर जो भी हों
उन्हें पकडवा कर तुम्हे आज़ाद देश के आज़ाद नागरिक होने का सुबूत देना हे
क्या ऐसा तुम कर सकोगे नहीं या हाँ जो भी हो सोचो खो लिखो या फिर करो ,जय भारत , जय हिंद, सबसे उंचा झंडा रहे तिरंगा हमारा , जय स्वतंत्र जय गणतन्त्र।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...