आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 सितंबर 2010

तेरा इन्तिज़ार

बरसों से
करते हुए
तेरा इन्तिज़ार
आज मेरी यह
हालत हुई
चटकी कोई
नाज़ुक कली
सोचा मेने
तुम आगये
फुल पर शबनम गिरी
सोचा मेने
तुम आगये
कोयल कुकी
अम्बा की डाली हिली
सोचा तुम आगये
पत्ते हिले
तिनका गिरा
शाख पे चिड़िया बेठी
जब भी आई
कोई आहत
समझा तुम आगये
इन्तिज़ार में तेरे
नम हुई आँखे मेरी
फिर गिरने लगे आंसूं
आंसू बने अमृतधारा
मेने सोचा तुम आगये ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गूगल पर भी केन्द की नजर

देश में इंटरनेट प्रेमियों को पूरी सुविधा देने वाले सर्वर सम्पर्क गूगल पर सरकार निगरानी के प्रयास तेज़ कर रही हे इसके पूर्व ब्लेक बी पर निगरानी की कार्यवाही हो चुकी हे , देश इ अमन चेन और सुरक्षा के लियें यह बहुत जरूरी भी हे कोन कोन इसका उपयोग कर रहा हे और देश में क्या कानूनी और क्या गेर्कानुनी उपयोग कर रहा हे ओई फर्जी आई डी बना कर अश्लीलता,साम्प्रदायिकता,नफरत तो नहीं फेला रहा आतंकवादियों को कोई मददगार तो नहीं इसकी जानकारी और निगरानी केंद्र सरकार को किया जाना आवश्यक हे यह ब्लोगर्स दुनिया केलियें एक अच्छे शुभ संकेत हें क्योंकि अगर ऐसा होता हे तो फ़ालतू बकवास करने वाले अपराधी मानसिकता के समाज कंटकों को ब्लोगर की दुनिया में गंदगी फेलाने पर द्बूचने का मोका मिलेगा और ब्लोगर्स की दुनिया साफ़ सुथरी और सुकून की हो जाएगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

रुचिका के आरोपी राठोड को कड़ा सबक

नाबालिग टेनिस खिलाडी रुचिका गिरिहोत्रा को १९९० में छेद छाड़ की कोशिशें कर उसे परेशान करने और फिर उसका स्कुल से एडमिशन ख़ारिज करा देने के बाद रुचिका को आत्महत्या के लियें मजबूर करने के मामले में चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डी जी पुलिस राठोड के जमानत पर छुटने के मंसूबों पर पानी फिर गया हे अब उन्हें पुरे डेढ़ साल तक जेल में रहना पढ़ेगा , उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फेसले को बहाल रखा हे अब यह जनाब न्याय के लियें पेसे वाला होने के कारण सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खट खटाएंगे देखना हे के इन्साफ की इस लड़ाई में अब क्या होता हे लेकिन राठोड की गिरफ्तारी उसको सजा इस देश के कानून के लियें एक बहुत बढ़ा सबक हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में पायरेसी ८० हजार सीडियां पकड़ीं

राजस्थान सरकार ने हरकोर क्रिमनल्स पर नजर रखने और निरंतर बढ़ रहे खतरनाक अपराधों की रोकथाम के लियें बनाये गये एस ओ जी पुलिस ग्रुप ने कोटा में इस ग्रुप के गठन के बाद नकली इदियाँ पकड़ने के आलावा कोई दुसरा काम नहीं किया हे । लोग कहते हें की सीडी कम्पनियां इलाकों में नकली सीडी पकड़ने पर सम्बन्धित पुलिसकर्मियों को निजी तोर पर गुप्त पुरस्कार भी देती हें शायद इसीलियें एस ओ जी सभी काम काज छोड़ कर नकली सीडी पकड़ने का रिकोर्ड बनाने में लगी हे , वेसे नकली सीडी का क्रोब्र क्या कोटा और क्या देश का कोई भी कोना सभी स्थानों पर ज़ोरों पर चल रहा हे इस कानून की खामी की वजह से इस में पकड़े गये आरोपी छुट जाते हें अब इस कारोबार को खत्म करने के लियें कोपीराईट कानून में बदलाव जरूरी हो गया हे ताकि नकली सीडी बेचने वालों के खिलाफ एक तो सख्ती हो दुसरे पुलिस और मालिकों की सांठ गांठ से मालिकों को निकाल कर नोकरों को मुलजिम बनाने का जो इल्सिला हे उस पर भी रोक लगे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गेर कानूनी वाहनों में बच्चों का जीवन संकट में

स्कूलों और परिवहन विभाग की लापरवाही से राजस्थान और देश भर में बच्चों की जिंदगी संकट भरे माहोल में गुजर रही हे कोटा हो चाहे देश का कोई भी जिला हो वहन स्कूलों में लेन ले जाने के लियें ओटो ,टेम्पो,बसें जो भी हो उनमें बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह से भरा जाता हे दुसरे ड्राइवरों का चलाने का ढंग और बेतरतीब होता हे ऐसे में बच्चों का जीवन संकटमय होता जा रहा हे , देश में और खासकर राजस्थान में बच्चों को और सवारियों को लाने ले जाने के लियें वाहनों के नियम बने हें लेकिन कोई भी शहर के अधिकारी या परिवहन मंत्री इन नियमों का पालन नहीं करते हें पहले तो माँ बाप संकट भरे माहोल में स्कुल भेजते हें दुसरे स्कुल प्रशासन उन्हें इस हालत में स्कुल आता देख कर नजर अंदाज़ कर देता हे तीसरे परिवहन विभग के अधिकारी भी भेड़ बकरियों की तरह भरे बच्चों के इस वाहनों के मामले में कोई कार्यवाही नहीं करते हें , हाल ही में कल बूंदी में स्कुल की एक वेन में जब बच्चे स्कुल से आरहे थे तब अचानक वेन में लगे गेस सिलेंडर में बदबू आई और आग का खतरा पैदा हो गया वोह तो कुछ बच्चे थोड़े समझदार थे इसलियें वोह वेन का र्वाज़ा खोलकर कूद भागे संकट देखकर छोटे बच्चों को राहगीरों ने सुरक्षित निकल लिया वरना बूंदी में कोई बढ़ा हादसा हो सकता था लेकिन सरकार की आँखें अभी भी नहीं खुली हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

न्यायालय में फेसले या मजाक

कत्ल के न्यायालय में वहां के न्यायधीश ने एक दिन में १४८ फेसले करके रिकोर्ड कायम करने की कोशिश की हे न्यायधीशों में जल्दी और अधिकतम फेसले सुनाने की होड़ देश और समाज की न्यायिक व्यवस्था के लियें ठीक नहीं हे ऐसा आदेश जो अपील में जाकर उल्ट जाए उसे दें से न्यायधीश को बचना चाहिए कोई भी आदेश घन चिन्तन मनन और अध्ययन के बाद ही लिखा जाना चाहिए , खुद मिडिया इस तरफ ध्यान दें सम्बन्धित इलाकों के उच्चतम न्यायालय को जो निरीक्षक न्यायधीश हें वोह इस तरफ सोचें उन पत्रावलियों का निरिक्षण करें जिसमें गिनती से ताबड़तोड़ फेसले दिए गये हें उनकी गुणवत्ता विधिकता परखें और फिर सम्बन्धित जल्द बाज़ न्याय्ध्शों के खिलाफ कार्यवाही भी करें हमे राजस्थान में कई जल्दबाज़ न्यायधीश के फ़सलों में गडबडी के कर्ण उनके खिलाफ कार्यवाही हुई और अब उन्हें नोकरी से निकल कर जबरी सेवानिव्र्त्ति दी गयी हे न्यायालय फ़सलों के लियें होते हें ना की गिनीज़ रिकोर्ड बनाने के लियें न्यायधीशों के इस रवय्ये पर रोक होना आवश्यक हे क्यूंकि यह सब देश और समाज के लियें घातक हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आँखों में नमी

आँखों में
नमी सी हे
चेह पे उदासी हे
लगता हे
मेरी दुनिया
अब मुझ से
खफा सी हे
यह केसा शहर
हे मेरा
हर रोज़ नये फितने
हर रोज़ सितम ताज़ा
यह हालात
बस एक वोट
ठीक तरह से
नहीं देने की
सजा सी हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

खामोश गुलशन

बताओं क्यूँ
छाई हे खामोशी
इस खुशनुमा
गुलशन में
कल जहाँ थे
फल खुशबूदार
आज वोह फुल
क्यूँ हे कुम्लाहे हुए
कलियाँ जो थीं खिलने को
वोह क्यूँ हे मुरझाई हुई
भरोसे जिसके छोड़ा था
यह गुलशन मेने
आज कहां हे उसकी मसीहाई
ना खुशबु बचा सके
न बचा सके
फूलों और कलियों को
बताओ केसी हे उनकी
यह बे हयाई ,
आमद की हमारे
अब फिर से
चेह्की हें चिड़ियें
महकी हे खुशबु
खिले हें यह फुल
खिल खिलाई हे कलियाँ
मुस्कुराए हें फुल ।

अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तूफान का क्या हे

तूफ़ान का क्या हे
तूफ़ान की सदाओं से
तो हम घर बसायेंगे
तूफ़ान
दरिया में हो
या समुन्द्र में
हम तो
दरिया के किनारे ही
घर मनाएंगे।
तू मिले
या ना मिले
बस तुझे
पाने का ख्वं
हम अपनी
आँखों में
जरुर जायेंगे।
तेरे जो बेवफा
दोस्त हें
वोह तो हर साल
मोसों की तरह से
आयेंगे जायेंगे
बस हम ही हें
जो तेरे पास
केदी की तरह
ठहर जायेंगे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मसीहा आये तो क्या हुआ

मसीहा आये तो आने दो
उनके आने से हांसिल
क्या हुआ
ना दवा ने किया कुछ असर
ना ही दुआ ने काम किया
बस एक नजर देखि जो उसने
शरारत से
मरीज़ बिस्तर से उठ कर काफूर हुआ ।
अख्तर खान अकेला कटा राजस्थान

वसुंधरा सिंधिया की अशोक गहलोत को लताड़

राजशतान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा सिंधिया और वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच वाक् युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हे , आज सरपंचों पर जयपुर में पुलिस लाथिवार के बाद जब वोह सरपंचों से मिलने धरना स्थल गयीं तो वहां उन्होंने पत्रकारों से आफ शब्दों में कहा के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रियों के खिलाफ अब तो उनकी सरकार में बेठे लोग ही भ्रस्ताचार के आरोप लगा रहे हें और इन आरोपों की जांच कराने के लियें अब अशोक गहलोत कोनसा आयोग बिठाएँगे वसुंधरा ने गहलोत की चुटकी लेते हुए कहा के पहले गहलोत ने कहा था के हमारे खिलाफ हमारे लोगों ने आरोप लगाये हें खुद उन्होंने कोई आरोप नहीं लगाया इस लियें जांच करा रहे हें लेकिन अब गहलोत और उनके मंत्रियों के खिलाफ भी उन्हीं की सरकार में बेठे विधायक आरोप लगा रहे हें आफ इनकी वोह जाँच क्यूँ नहीं कराते , वसुंधरा ने कहा के कोई बात नहीं अगर गहलोत अब उनकी सरकार के भ्रस्ताचार की जांच नहीं करायेंगे तो जनता खुद जनता आयोग गठित कर सरकार को उनके भ्रस्ताचार की सजा सुनाएगी। वसुंधरा का यह बयान गहलोत के खिलाफ पलटवार के रूप में माना जा रहा हे जिसमे वसुंधरा ने गहलोत को तेरा तुझ को अर्पण की निति के तहत वोह सब दिया हे जो गहलोत को वसुंधरा को दिया था । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सडको पर सिसिकती दो बहने और कोग्रेस युवराज राहुल गांधी

अमेठी का नाम अमेठी आज आखरी बार सुना जाएगा इस शहर में कोंग्रेस के युवराज राहुल गाँधी अपने क्षेत्र के डोरे पर थे के अचानक सभी सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर राहुल की कर के निकट रोटी बिलखती गिड गिडाती दो बहनों ने उनकी कार का दरवाज़ा खटखटाया राहुल गाँधी ने उन्हें आगे साइड में रुकने को कहा और कर रुकी बस कार के रुकते ही यु पी पुलिस और खुद के भाइयों से पीड़ित बहने फुट फुट कर रो पढ़ीं और राहुल गाँधी से उनकी जिंदगी बचाने की बात करने लगीं बस फिर किया था राहुल गाँधी भी भाव विहल हो उठे और उन्होंने इन दोनों बहनों को सुरक्षा दिलवाने का वचन दे डाला दोनों बहनों ने राहुल गांधी से मिलकर राहत की साँस ली हे , दोस्तों इन दो बहनों ने तो इन्साफ के लियें राहुल गाँधी का दरवाज़ा खटखटा दिया लेकिन आज हर गली हर मोहल्ले में कहीं ना कहीं कोई मन कोई बहन इन्साफ के लियें दर दर भटक रही हे लेकिन उन्हें कोई राहुल गाँधी नहीं मिल रहा हे काश इस देश के हर गली हर चोराहे पर राहुल गाँधी खड़ा हो जो हमारी मां बहने सुरक्षित रह सकें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

टी श्रीनिवासन राजस्थान के सुचना आयुक्त

वरिष्ट अधिकारी और सरकार के विश्वसनीय टी श्रीनिवासन को राजस्थान सरकार ने आज राजस्थान में सुचना आयुक्त पर पर नियुक्त कर दिया पहले इस पद पर जस्टिस कोरानी की नियुक्ति की गयी थी जिनसे श्रीनिवासन ने आज कार्यभार ग्रहण कर शपथ ले ली . टी श्रीनिवासन का शपथ ग्रहण मारोह सभी लोगों की उपस्थिति में हुआ , राजस्थान में सुचना के अधिकार अधिनियम के उल्न्न्घं की कई शिकायतें रही हें लेकिन यहाँ सुचना आयोग को कानून के मुताबिक मजबूत नहीं बनाया हे आज्स्थान में इस आयोग में दुरेस सदस्यों की नियुक्ति कर इसे मजबूत बनाना चाहिए लेकिन एकल एहिकार और मोनोपोली को चलते सरकार ने सुचना के अधिकार अधिनियम के तहत राजस्थान सुचना आयोग में कोई और सदस्यों को नियुक्त नहीं किया हे जबकि राजस्थान के कार्यभार को देखते हुए यहाँ कमसे कम दो अतिरिक्त सुचना आयुक्तों की और जरुरुत हे । अख्तर खान अकेला कटा राजस्थान

नक्सली के कब्जे में चार परिवारों की जान

बिहार के नक्सलियों ने चार पुली कर्मियों का अपहरण कर लिया हे उन्होंने आज चार बजे तक अपने कुछ साथियों को छोड़ने की शर्त रख थी और शर्त नहीं मानने पर इन चारों पुलिसकर्मियों को जन से मारने की धमकी दी थी अब चर बजे का वक्त खत्म हो चूका हे वार्ता का क्या डोर रहा सरकार क्या कदम उठा रही हे यह किसी को पता नहीं होने से स्थिति असमंजस की बनी हुई हे , बंधक पुलिसकर्मियों के रोते बिलखते परिजन बे सुध हालत एन उखी मंत्री निवास के बहर हें लेकिन उनका कोई धनी ढोरी नहीं बन रहा हे , इस कारण मीडिया सहित आम जनता में बिहार सरकार के मेनेजमेंट को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हें । वेसे बंधक परिवारों में से किसी ने भी देश के लियें मर मिटने के नारे को बुलंद नहीं किया हे करते भी केसे देश मन अब राष्ट्रीयता का जज्बा किसी में कहां बचा हे हर शख्स चाहता हे के भगत सिंह और चन्द्र शेखर आज़ाद खुद के घर में नहीं बलके पडोस के घर में पैदा हों। में या आप हो सच यही हे के अगर किसी के परिजन को बंचक बना कर अगर कोई शर्त रखी जाये तो मेरी या आपकी प्राथमिकता किसी भी कीमत पर अपने परिजन को चुदाना होगी देश की राष्ट्रीयता मेरे और आपके लियें दुसरे नम्बर की होगी और यही सोच हमारे देश के लियें घातक हे खुदा बकराईद के कुर्बानी को महीने की तरह से हर शख्स में देश के लियें कुर्बान होने का जज्बा भर दे बस ऐसे हालातों में यही दुआ हे मेरी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में सरपंचों की पिटाई

राज्य सरकार द्वरा सरपंचों के धिक्रों में की गयी कटोती को बहाल करने और सरपंचों को चोर कहने के खिलाफ अपनी मांगों के समर्थन में आज राजस्थान भर के सरपंच जयपुर में अख्टते हुए थे वहां आन्दोलन के दोरान अचानक विवाद हो जाने से सरपंच और पुलिस बल आमने आमने हो गये पुलिस को सरपंच को नियंत्रित करने के लियें पहले आंसू गेस के गोले छोड़ना पढ़े फिर सरपंचों को खदेड़ने के लियें लाठीचार्ज करना पढ़ा पुलिस की इस कार्यवाही में कई सरपंच पकड़े गये तो कई सरपंच घायल हो गये हें । पुलिस की इस कार्यवाही से भाजपा भडक गयी हे और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया , किरोड़ी लाल मीणा मोके पर पहुंच गये हें वहन वार्ता क हल रही हे । इधर कोंग्रेस ने आज अपनी ग़लती मानते हुए पंचायत राज्य मंत्री भरत सिंह को निर्देश दिए भारत सिंह ने सरपंचों से वार्ता और उनकी समस्याओं के निदान तथा मांगो पर चर्चा के लियें एक कमेटी का गठन किया हे और अपना स्पष्टिकर्ण जारी कर कहा हे के सरपंचों को कभी चोर नही खा गया और सरपंचों की सभी मांगों परविचार किया जाएगा लेकिन भ्रस्ताचार न फ़ले इसके लियें जो कारगर कदम उठाये हें उन्हें तो लागू रखना ही पढ़ेगा , जयपुर में सरपंचों के इस बवाल के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिली जाने का कार्यक्रम ओ घंटे लेट कर दिया और वोह भी सरपंचों का इन्तिअर करते रहे। फिलहल जयपुर में सरपंचों ,पुलिस विपक्ष और सरकार के बीच रस्साकशी और वार्ता का डोर चल रहा हे देखते हें क्या नतीजा निकलता हे । लेकिन इतने दिनों से चल रहे सरपंचों के आन्दोलन पर सरकार ने आज तक कोई ध्यान नहीं दिया था अगर संवेदनशीलता की बात करने वाली सरकार इस समस्या पर सरपंचों से पहले से ही बात कर लेती तो हो सकता हे यह घटना नहीं होती कल इस मामले में कोंग्रेस के विधायक रघु शर्मा और भाजपा ने विधानसभा में पंचायत न्त्री को काफी खरी खोटी सुनाई थी तब भी कोंगर्स सरकार और मंत्रियों में अगल नहीं आई। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मेरे नटखट कृष्ण कन्हय्या

मेरे प्यारे
सबसे न्यारे
कृष्ण कन्हय्या
सुदामा से दोस्ती दिखा कर
विश्व में तुमने
छोटे बढ़े
उंच नीच का
भेदभाव मिटा कर
दोस्ती का पाठ पढाया हे ।
नदी में निर्वस्त्र नहाने वाली
गोपियों के कपड़े छुपा कर
उन्हें तुमने
भविष्य में
बेशर्मी से बच कर
खुली जगह पर नहाने से
बचने का
संदेश सिखाया हे ।
घर को भूखा रख कर
दूध मक्खन जो बेचते हें दूसरों को
उनके दूध, धी ,दही से भरे मटके फोड़
उन्हें बाहर माल नहीं बेचने
का पाठ पढाया हे
मेरे कृष्ण कान्हा
वोह तुम ही तो हो
जिसने बचाई लाज द्रोपदी की
जिसने दी ताकत सत्य की जीत की लढाई में
केवल पांच पांडवों को जीता कर
योद्धाओं और कोरवों को मार गिरा कर
सत्यमेव जयते का पाठ
इस दुनिया को तुमने पढाया हे
राम राज क्या होता हे
भाई चारा सद्भावना का शासन
केसे होगा कायम
इसका पाठ
भगवत गीता में
तुमने सब को पढाया हे
ऐ मेरे कृष्ण कन्हय्या
प्रलय की सी स्थिति हे मेरे इस देश की
जहां जाओ लुट पाट , मारकाट भ्रष्टाचार हे
माँ बहनों की अस्मत नहीं हे सुरक्षित
भूखे नंगे लोग रोज़ कुचल रहे हें
ऐ मेरे कृष्ण कन्हय्या
जन्म इन हे तुम्हारा
फिर से प्रकट हो कर कुछ दिखाओ ऐसी कृष्ण लीला
के मिले यहाँ
हर हाथ को काम ,हर भूखे को रोटी
भ्रष्टाचार,म्हुक्मरी गरीबी हो खत्म यहा से
फिर से हो कायम यहाँ
भाई चारा सद्भावना का माहोल
पैदा हो अर्जुन युद्धिशिटर यहाँ
ऐ मेरे कृष कन्हय्या आज
हम भी मना रहे हें ज्माश्त्मी
लग रहा हे पुरे विश्व में तेरे जन्म का मेला ।

जन्माष्टमी पर सभी ब्लोगर्स बहनों और भाइयों को तहे दिल से मुबारकबाद।

अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...