आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 सितंबर 2010

भारत का हर तीसरा व्यक्ति भ्रष्ट

हमारे देश में हर तीसरा व्यक्ति भ्रष्ट हे यह स्वीकारोक्ति किसी और की नहीं बलके देश भर में भ्रसटाचार को नियंत्रित करने वाली संस्था के सेवानिव्रत्त पूर्व प्रमुख अधिकारी की हे , पूर्व केद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रत्युष सिन्हा ने अपनी सेवानिव्रती के बाद इस सच्चाई को स्वीकारते हुए कहा के देश का हर तीसरा व्यक्ति भ्रष्ट हे , हमारे देश में सेवानिव्रत अधिकारीयों द्वारा पद से हटने के बाद देश के भ्रसटाचार की स्वीकारोक्ति किया जाना आम बात हे यह वह देश हे जहां हर व्यक्ति नो सो चूहे खाकर बिल्ली हज को चली वाली कहावत चरितार्थ करता हे यहा कोई भी शख्स खुद को ईमानदार और पुरे देश को बेईमान मानता हे खुद की बेईमानी को रस्म और मजबूरी बताता हे यह एक अकेला देश हें जहां जीवन भर भ्रटाचार फेला कर सेवानिव्र्त्ति के बाद अगर अधिकारी मुस्लिम होगा तो दाडी रख कर टोपी लगाकर मस्जिद का सदर बन जाएगा अगर हिन्दू हुआ तो बाबाजी बन कर मन्दिर समिति का अध्यक्ष या पदाधिकारी बन जाएगा कुल मिलाकर यह देश कहने को वीर नो जवानों का अलबेलों का हे लेकिन इन दिनों यह देश केवल और केवल भ्र्स्ताचारियों और अनाचारियों का हो गया हे हमारे पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय राजीव गाँधी एक अकेले ऐसे बहादुर व्यक्ति थे जिन्होंने इस सच्चाई को कुर्सी पर रहकर स्वीकार क्या था और सार्वजनिक रूप से कहा था के हमारे देश का गरीबों तक जाने वाला हर एक रुपया जो केंद्र से चलता हे उन तक पहुंचते पहुंचते केवल १५ पेसे रह जाता हे देश की यही एक कडवी सच्चाई हे १९८५ में जब देश में भ्रटाचार का प्रतिशत ८५ था तो फिर आज तो देश में भ्रटाचार की हदें पार हो गयी हें इसीलियें ना तो अंतर्राष्ट्रीय भ्रटाचार का आंकडा सही हे ना देश के भ्रष्ट अधिकारीयों द्वारा की जारही स्वीकरोति आंकड़ा सही हे आज तो देश में बिरले ही कुछ लोग हें जो ईमानदार हें । हमारे दश में भ्रस्ताचार को रोकने के लियें जो भी कानून और निगरानी संस्थाएं बनी हें उनमें खुद भ्रसटाचार व्याप्त हे , विश्व भर में अकेला हमारा देश ऐसा हे जहाँ लोकसभा,संसद,राज्यसभा,केन्द्रीय और राज्य सचिवालय, पुलिस, मिलेट्री , मंत्री ,प्रधान मंत्री , क्रिकेट, होंकी, चिकित्सा ,शिक्षा , खेल कोमनवेल्थ सभी जगह भ्रसटाचार हे फिर भी हमारे देश में आल इस वेळ हे यहाँ भ्रस्ताचार निरोधक विभाग, केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त कार्यालय , सी बी आई ,और मन्दिर समझे जाने वाले न्यायालयों स्कुल कोलेजों में खुला भ्रष्टाचार हे तो फिर अब इमादार कोन बचा हे फिर भी इस देश में कुछ हे जो इमानदार हे लेकिन उन्हें पागल, क्रेक, सनकी के नामों से सम्बोधित क्या जाता हे ।
देश के भ्रटाचार के इस चित्रं को देख कर देश में भ्रस्ताचार को नियंत्रित करने के लियें सख्त कानून की जरूरत हे विश्व में भ्रष्टाचार रोकने के लियें जो कानून बना हे वोह भारत का सबसे कमजोर कानून हे क्योंकि इसे भ्रष्ट नोकर शाहों ने ही बनाया था केवल तीन प्रष्टों के इस कानून में भ्रटाचार के मामलों की सुनवाई के लियें तो विशिष्ट जिला जज जज स्तर के अधिकारी को बनाया गया हे लेकिन न तो इसके थाने स्थापित हें ना ही इसके न्यायालय ही ज्यादा बनाये गये हें हालत यह हें के इस कानून के तहत यहाँ आम आदमी को सीधे थाने में रिपोर्ट दर्ज करने का भी अधिकार नहीं दिय गया हे इतना ही नहीं जिस मामले की सुनवाई जज स्तर के अधिकारी करते हें उस मामले में पकड़े जाने पर थाने पर ही जमानत का प्रावधान हे देश में इसके अलावा भ्रटाचार रोकने की कोई संस्था नहीं हे केवल ऐसी संस्थाएं बनाई हें जो हाथी के दाँतों की तरह हे के खाने के और दिखाने के और दोस्तों आज वक्त आ गया हे के अब हम भ्रस्ताचार के खिलाफ अपने घर से मुहीम की शुरुआत करें पहले खुद भ्रटाचार से अपने आप को मुक्त करें फिर अपने परिवार अपने मित्रों मोहल्ले और फिर समाज देश के बारे में सोचें , देश में इसके लियें नया कठोर कानून बने इसके लियें आज से मुहीम चलायें तो दोस्तों आओ आज ही हम शपथ लें के न भ्रसटाचार करेंगे ना रिश्वत देंगे ना रिश्वत लेंगे ना ही भ्रस्टाचार होते घर परिवार दोस्तों में देख कर चुप रहेंगे त्ब्जाक्र यह देश फिर से वीर नो जवानों का अलबेलों का मस्तानों का बन सकेगा और महान से भी महान मेरा देश बनेगा यहा चारों तरफ आल इस वेळ आल इस वेळ ही होगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में पटवारी रिश्वत लेते पकड़ा

कोटा जिले में बरोदा काचियान गाँव के एक पटवारी अजय सिघ को भ्रस्टाचार निरोधक पुलिस ने १८००० रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा हे , पटवारी साहब एक किसान से नामान्त्र्ण खोलने के नाम पर रिश्वत लेने पर अड़े तहे क्रषक फरियादी ने जब इसकी शिकायत भ्रस्टाचार निरोधक विभग के अधिकारी राजेश यादव से की तो उन्होंने उसे केमिकल लगा कर नोट दिए और फिर जब पटवारी साहब ने फिर से रिश्वत मांगी तो यह रूपये उन्हें थमा दिए गये पुलिस ने उन्हें इस मामले में रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया हे और अब आज उन्हें न्यायालय में पेश क्या जाएगा वेसे पुलिस पटवारी की और सम्पत्ति का लेखा जोखा भी तय्यार कर रही हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अमेरिका में धार्मिक पुस्तक का अपमान

अमेरिकी कुछ कट्टर पंथी लोग ११ सितम्बर की बरसी पर वहां कुरान को जला कर विरोध प्रदर्शन करने की तय्यारियों में लगे हें लेकिन अगर किसी भी देश में किसी के भी मजहब को अपमानित करने का डोर चला तो फिर मजहब नाम की चीज़ ही नहीं रह जायेगी शायद उन्हें यह पता नही की उनकी अपनी भी मजहबी किताब हे अगर इस्लामिक देशों ने उनकी बाइबिलें जलाना शुरू कर दी तो फिर जनाब विश्व भर में धर्म युद्ध की स्थति पैदा हो जाएगी सबसे कमजोर देश अमेरिका जो केवल हवाई हमों की गुंडागर्दी करता हे अपने देश के बदमाशों को काबू में कर पाने में अक्षम हे और विष की चोद्राह्त करने निक पढ़ा हे और विश्व हे के अमेरिका को अपना बाप मानकर उसकी हर वाजिब गेर वाजिब बात मानता रहा हे पकिस्तान,इराक और अगानिस्तान खुद हमारा देश इस मामले में अव्वल नम्बर पर हें अगर सभी ने मिल कर अमेरिका की नीतियों का विरोध नहीं क्या तो विश्व स्तर पर अमेरिका नफरत और गृह युद्ध का जहर घोल देगा जिए हर राष्ट्र कमजोर होता जाएगा इसलियें अमेरिका की नफरत फेलाओं, साम्प्रदायिकता,भाषावाद का झगड़ा फेलो और विश्व पर राज कायम करो की निति से विश्व को सावधान रहना पढ़ेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

रेगिंग के खिलाफ सख्ती के बाद भी सख्ती से रेगिंग

देश के कोलेजों स्कूलों में सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों और कड़े कानून बनाने के बाद भी स्कुल कोलेजों के प्रबन्धन और इलाके के पुलिस थानाधिकारियों की लापरवाही के चलते रेगिंग की घटनाए लगातार ह रही हे और आज भी कई स्कुल कोलेजों में कई छात्र इस रेगिंग के बहुत से प्रताड़ित होकर डरे सहमें अस्पतालों में भर्ती हं कोटा में भी इसी तरह की घटनाएँ आम हो गयी हें , कोटा के रानपुर स्थित एक कोलेज में कल राहुल नाम के एक लडके के साथ रेगिंग के नाम पर इतना दुर्व्यवहार हुआ के बस वोह आज भी बेहोशी की हालत बडबडा रहा हे , ताज्जुब इस बात पर हे जब रेगिंग के खिलाफ सख्त कानून बन गया हे तो कोलेजों में प्रवेश के वक्त कोलेज प्रशासन आखिर कथित सीनियर लडकों को बुलाकर पाबन्द क्यूँ नहीं करता हे इलाके का थानाधिकारी हर अपने इलाके के कोलेज में जा कर सीनियर लडकों से बात कर उन्हें क्यूँ कानून की जानकारी देकर इसका डर उन्हें बताता हे के रेगिंग कानून का उल्न्न्घन करने पर उन्हें कितनी परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता हे , सरकार स्कुल कोलज प्रशासन और पुलिस और जिला प्रशासन अगर चाहे तो रेगिंग को कोलेजों में मनोवेग्यानिक डर बता कर रोका जा सकता हे लेकिन सम्बन्धित जिलों का प्रशासन कोलेज प्रबन्धन और पुलिस इस मामले में गम्भीर नहीं हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

भारतेंदु की १६४विन जयंती कोटा में मनाई

प्रसिद्ध की और साहित्यकार स्वर्गीय भारतेंदु हरीश चन्द्र की १६० वीं जयंती कोटा में साहित्यकारों ने उत्साहपूर्वक मनाई कोटा एक मात्र ऐसा स्थान हे जहां भारतेंदु हरिश्चन्द्र के नाम से साहित्यकारों की एक बहुत बढ़ी संस्था हे जिसके पास अपना विधान ,कानून हे और अपना भवन हे जिसके किराये से आमदनी भी होती हे लेकिन गेर साहित्यकारों ने इस संस्था पर अपना कब्जा जमा लेने से पिछले कई सालों से यहाँ की साहित्यक विधा खत्म होने लगी हे , हल ही में निर्वाचित राजेश कृष्ण बिडला ने भारतेंदु समिति में भारतेंदु जी की १६० वीं जयंती मनाई इस अवसर पर एक हाडोती के साहित्यकार धन्नालाल सुमन जो काफी समय से बिमार थे उन्हें आर्थिक मदद भी दी गयी , भारतेंदु समिति कोटा वेसे तो एक वक्त राजस्थान ही नहीं देश भर में साहित्यिक गतिविधियों के लियें विख्यात रही हे लेकिन अब यहाँ हालात ब्ग्दने लगे हें और साहित्यिक माहोल ठंडा सा पढने लगा हे सब लोग अपनी अपनी दुकाने अलग अलग खोल कर बेठे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जाति आधारित जनगणना पर खर्च ४ हजार करोड़

दोस्तों देश में सेन्सस एक्ट के प्रावधानों के तहत जनगणना का काम ज़ोरों पर चला और अगला चरण फरवरी में होना हे इस बीच केंद्र सरकार ने जनगणना के दोरान और पूंछ तांछ के साथ जाती के बारे में भी पूंछ तांछ कराने का निर्णय लिया लेकिन सरकारी आंकड़ों ने इसका अतिरिक्त खर्च देश में ४ हजार करोड़ रूपये आना बताया हे , अब आप ही बताइए एक काम जो देश में पहले से ही किया जा रहा हो अगर उसमें एक सवाल और जोड़ दिया जाए तो आदमी यानी कर्मचारी जो पहले से ही लगे हुए हें उन्हें एक सवाल ही पूंछना हे अब जनाब आप खुद ही बताइए क्या देश में एक सवाल दुसरे पूंछे जाने वाले सवालों के साथ जिसका खर्चा पहले से ही तय हे इसके अतिरिक्त क्या ४ हजार करोड़ का पढ़ सकता हे इसमें क्या मनमोहन का अर्थशास्त्र हे या फिर भ्रष्टाचार का अर्थशास्त्र हे खेर दोनों में से कोई भी अर्थशास्त्र हो बात तो एक ही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सी पी जोशी और सलमान खुर्शीद ने मिलकर उड़ाया मुसलमानों का मजाक

राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री सी पी जोशी ने केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद जो अल्पसंख्यक मामलात के मंत्री हें दोनों ने कल जयपुर में मिलकर मुसलमानों को बेवकूफ बनाकर उनका मजाक उधाया हे सी पी जोशी ने देश में मुसलमानों के लियें अतिरिक्त योजना लागू करने की बात कही हे मुसलमानों का कहना हे के अतिरिक्त योजना किस मुसलमान ने मांगी हे जो इसकी घोषणा की जा रही हे , सी पी जोशी और सलमान खुर्शीद को शायद यह पता नहीं के दो वर्ष के कोंग्रेस काल में अब तक राजस्थान में अल्प संख्यक आयोग,मदरसा बोर्ड,अल्प संख्यक वित्त विकास निगम ,मेवात बोर्ड , राज्य हज कमेटी , अल्पसंख्यक विभाग और वक्फ बोर्ड में किसी की नियुक्ति नहीं की हे इतना ही नहीं यह सारे बोर्ड और निगम खाली पढ़े हें जिससे राजस्थान के मुसलमानों का नुकसान हो रहा हे उनका दुःख दर्द सुनने वाला कोई नहीं हे इधर राजस्थान में अब तक अल्प संख्यक कल्याणकारी बैठकें भी नहीं हो रही हें यहाँ तक के अल्प संख्यक कल्याण के लियें बने १५ सूत्रीय अल्पसंख्यक कल्याणकारी कार्यक्रम की क्रियान्विति के लियें अब तक समितियों का भी गठन नहीं क्या गया हे ऐसे में अगर सी पी जोशी और सलमान खुर्शीद केवल मिडिया और देश को दिखाने के लियें मुसलमानों के लियें लुभावनी बात करते हें तो दर्द होता हे के जिस सरकार में १८ महीने से मुसलमानों के हालात लावारिसों जेसे हें वहां कोंग्रेस और मुसलमान के रिश्ते अब शर्म के रिश्ते बनने लगे हें फिर यह दिखावा बंद करना चाहिए मुसलमानों को देश में अलग से कुछ नहीं चाहिए लेकिन जो कुछ उनका हक हे वोह तो कमसे कम उन्हें मिलना ही चाहिए जो भी इस कोंग्रेस की केंद्र और राजस्थान सरकार द्वारा नहीं दिया गया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान बारूद घोटाला मामला सी बी आई के हवाले

राजस्थान में बारूद घोटाला मामला राजस्थान सरकार के लाख सी बी आई से जांच नहीं करवाने के प्रयास के बाद भी सी बी आई ने इस मामले में अप्रत्यक्ष रूप से कमान अपने हाथों में ले ली हे । सी बी ई ने आज राजस्थान के अनेक स्थानों और छापे मारकर बारूद के ढेर बरामद किये हें इतनी मात्रा में सी बी आई के द्वारा बारूद बरामद होने के बाद अब बारूद घ्ताले मामले में जो सफेद पोश नेता और अधिकारी शामिल हे सी बी आई के हाथ उनकी गर्दन तक शीघ्र ही पहुंचना सम्भावित हे , देश का सबसे बढ़ा बारूद घोटाला काण्ड सरकार के लियें चाहे सामान्य बात हो लेकिन इतना बढा घोटाला बिना अधिकारीयों और नेताओं की मिलीभगत के सम्भव ही नहीं हे क्योंकि विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों में अधिक्रत अधिकारी और निरिक्षण की प्रक्रिया लिखित में हे जिसकी पलना जरूरी हे अब देखना हे के सी बी आई के बारूद घोटाला मामलों में किन किन अधिकारीयों और सफेद पोश लोगो तक हाथ पहुंचते हें लेकिन जो भी होगा वोह देश को चोंकाने के लियें काफी होगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...