आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 सितंबर 2010

प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति जी पर आठ अरब बकाया

हमारे देश के प्रधामंत्री और राष्ट्रपति कार्यालयों पर इंडियन एयर्लाइन्स का ८ अरब रूपये बकाया हे बात अटपटी जरुर लगेगी लेकिन यह एक कडवी सच्चाई हे अभी पीछे दिनों हमारे देश में इस मनमोहन सरकार ने पूर्व प्रधानमन्त्री देवगोडा को बकाया वसूली के लियें नोटिस दिलवाया था जो देश के लियें एक अच्छी परम्परा नहीं थी लेकिन आज उसी बात से इंडियन एयर्लाइन्स ने अपने होसले भाये और उसने देश के प्रधानमन्त्रियों और राष्ट्रपतियों की पोल खोलते हुए घोषणा की हे के इन लोगों पर विभाग के ८ अरब रूपये बकाया चल रहे हें खेर इस बकाया को अब एयर लाइंस वसूल कर सके या नहीं लेकिन बकाया मामले की तो पोल खुल ही गयी और इससे देश में प्र्दान्मन्त्री और राष्ट्रपति के पद की गरिमा को भी ठेस पहुंची । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जयपुर को महानगर का दर्जा मिला

राजस्थानी की राजधानी पिंक सिटी जयपुर को कल महानगर का दर्जा दे दिया गया हे जयपुर को मेट्रो सिटी बनार मेट्रो सुविधाएँ लेने के लियें यह जरूरी भी हो गया था कहने ओ तो जयपुर राजस्थान की ही नहीं पुरे भारत की नक् मन जाता हे यहा पर्यटक लुभावने सपने लेकर आते हें इन दिनों जयपुर फिल्म स्टारों की भी नगरी बनता जा रहा हे बस इसीलियें जयपुर का हो रहा तेज़ी से विकास इसे महानगर बनाने की मजबूरी हो गया था , जयपुर में कमिश्नर प्रणाली लागु किया जाना हे वहीं दंड प्रक्रिया संहिता के तहत महानगर मजिस्ट्रेट नियुक्त होंगे और जयपुर के प्रशासनिक अधिकारीयों का पेटर्न भी बदलना होगा , जयपुर के महानगर बनने से चाहे राजस्थान को फायदा मिले लेकिन जयपुर की जनता को तो परेशानी उठाना ही पढ़ेगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जो दूसरों को कहते थे भ्रष्ट आज वोह खुद महा भ्रष्ट हें

राजस्थान सरकार में सर्वर्श्रेष्ट महा भ्रष्ट मंत्री बाबूलाल नागर जो सारी दुनिया को भ्रष्ट भ्रष्ट कह कर रिश्वत बटोरते रहे हें आज खुद ही भ्रष्टाचार के घेरे में हें एक अकेले बाबूलाल नगर ऐसे मंत्री हे जो खुद और इनके रिश्तेदारों के साथ मिलकर गहलोत मंत्रिमंडल के लियें मुसीबतें खड़ी करते रहे हें , इनके कार्यकाल में सरकारी सप्लाई गड़बड़ाई ,दूध डेयरी झालावाड में कोटा में मिलावटी दूध पकड़ा गया जयपुर के गोदामों में शराब भरवा दी गयी कुल मिलाकर बाबूलाल नागर कदम कदम पर भ्रस्ताचार की मिसाल बन गये मुझे कोटा के एक रसद इंस्पेक्टर इरफ़ान का किस्सा याद आ रहा हे यह इंस्पेक्टर कोटा में तेनात हें लेकिन इनकी पकड़ से कोई भ्रष्ट व्यापारी नहीं बच पाया हे जिधर देखो रोज़ काला बाजारी व्यापारियों पर छापे बस इन जनाब बाबूलाल जी ने अपनी चोट वसूली में फर्क पढने पर इंस्पेक्टर इरफ़ान का ट्रांसफर कोटा से बाहर कर दिया कुछ लोग इस मामले में कोटा के विधायक गृह मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल जी के पास गये तो बस उन्होंने भी इरफ़ान को भ्रष्ट कहकर दन्त कर भगा दिया इस घटना से कोटा के बुद्धिजीवी और मुसलमान एक हो गये उनका कहना था के इरफ़ान अगर भ्रष्ट हे तो आरोप बताओ और उसे निलम्बित करो या बर्खास्त करो सभी लोगों का कहना था के अगर इरफ़ान भ्रष्ट नहीं हे तो फिर मंत्रीजी माफ़ी मांगें , बस क्या था बात बिगडती देख गृह मंत्री शान्ति धारीवाल ने कुछ मुस्लिमों को साथ इंस्पेक्टर इरफ़ान को जयपुर बुलाया और उससे उसे भ्रष्ट कहने पर हाथ जोड़ कर माफ़ी मांगते हुए कहा के भाई मुझ से गलती हो गयी में अपने शब्द वापस लेता हूँ लेकिन यह शब्द मेरे नहीं बलके मंत्री बाबूलाल नागर के हें धारीवाल जी ने मंत्री बाबूलाल जी से इरफ़ान के ट्रांसफर को केंसिल करने की प्रार्थना की लेकिन कुछ देर बाद खुद बाबूलाल नागर मंत्री धारीवाल जी के घर आ गये और फिर इरफ़ान के भ्रष्ट होने का रोना रोने लगे इस पर बाबूलाल नागर से साफ़ कह दिया गया के अगर भ्रष्ट हे तो तुरंत जांच बता कर निलम्बित क्या जाये अन्यथा माफ़ी मांगी जाए बस बाबूलाल; घबरा गये और चुपचाप खिसक लियें लेकिन कुदरत की मर देखो चोरी और सीना जोरी की कहावत साबित करने वाले महा भ्रष्ट मंत्री आज खुद भ्रस्ताचार के घेरे में हे लेकिन अभी कमजोर गहलोत सरकार ने आज तक उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया हे देखना हे के अब आगे क्या होता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

इधर हे गणेश की पूजा उधर हो रही हे ईद की नमाज़

देखो झूम उठा हे आज
मेरा हिन्दुस्तान
क्योंकि यह हे मेरा देश महान ,
गंगा जमुना की इस तहज़ीब में
देखो यारों
इधर हे गणपति की पूजा
उदर हो रही हे नमाज़े ईद
दोस्तों खुश आमदीद खुश आमदीद
इधर हे भगवान गणपति की मोदक
तो उधर हें ईद की सिवइयां
दोनों में हे मिठास ,सद्भाव ,प्यार
यह सब मिलकर
ईद हो चाहे हो गणेश चतुर्थी
जिधर देखो उधर
भाई चारे का
रस घोल रही हे
इधर देखों ईद की ख़ुशी की बोछार
उधर हे गणेश जी के जन्म का त्यौहार
इधर घुल रही हे मिठास
उधर घुल रहे हें इंद्र धनुषी रंग
बस यही हे मेरा हिन्दुस्तान
इसी लियें देखों
विश्व भर में एक मेरा ही देश ऐसा हे
जहां गर्व से कहते हें मेरा भारत महान ।
क्यूंकि आज
शुक्र का
चाँद से भी हे मिलान
ईद और गणेश उत्सव की बहुत बहुत मुबारक हो .............. अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ईद और गणेश चतुर्थी मुबारक हो

मेरे प्यारे प्यारे
ब्लोगर भाइयों.बहनों
दोस्तों ,माताओं , दुश्मनों
मार्ग दर्शकों,प्रेरकों
हमेशां मुझे याद आने वालों
में जिंदगी मेरा प्यार
बस मुझे था इसी दिन का इन्तिज़ार
क्यूंकि आज आप सबको
मेरी तरफ से
ईद मुबारक हो
मेरी तरफ से ही
गणेश चतुर्थी की भी मुबारकबाद हो
ईद हो चाहे हो गणेश उत्सव
सभी में मिठास और प्यार हे हेना बोलो बोलो
आपको मुझसे मुझे आप से प्यार हे , प्यार हे,
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

चाँद केसा केसा

किसी शायर ने कहा हे
ऐ चाँद
इतना ना शर्मा
हमने भी चाँद देखे हें
तुझ में तो दाग हे
हमने बेदाग़ देखे हें ।
लेकिन मेने कल और आज के चाँद में जो फर्क देखा हे वोह अर्श से फर्श तक का यानी ज़मीं से आसमां तक का फर्क हे कल चाँद दिखने के वक्त देश भर की हिला कमेटियां ,मीडिया , केमरे पूरी दुनिया पूरा हिन्दुस्तान टकटकी लगाये चाँद की तरफ निगाहें गडाए इस इन्तिज़ार में था के ईद के चाँद की एक झलक सिर्फ एक झलक दिख जाये लेकिन चाँद भाई थे के एक के लियें भी उन्होंने दर्शन नहीं दिए , निराश हताश लोग जिन में कुछ पल पहले चाँद देखने का उत्साह था छतों से नीचे उतर आये और फिर आज दुसरे दिन उसी चाँद को देखने के लियें ना तो हिलाल कमेटिया उत्सुक थीं नाही आम लोग इस चाँद को देखने के लियें आतुर थे केवल एक रस्म के चान्द आज दिखेगा इस नजर से वोह चाँद को देख रहे थे ना तो मीडिया को इस चाँद की फ़िक्र थी ना ही जनता प्रशासन बच्चों को इस चाँद के बारे में कुछ उत्सुकता थी अब देखों कल के चाँद और आज के चाँद में कितना फर्क हो गया हे इसलियें कहते हें के भाई हर चीज़ की कीमत सिर्फ सही वक्त पर ही होती हे वना तो फिर वोह कबाड़े में रखे रहने लायक भी नहीं रहती । । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...