आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 सितंबर 2010

ममता के रेलवे में ५००० करोड़ का घोटाला

रेल मंत्री ममता बनर्जी की रेलों में लगातार रेल दुर्घटनाओं और सरकारी खर्च पर लुभावने विज्ञापनों के आरोपों के बाद अब ५०० करोड़ रूपये का घोटाला सामने आया हे , रेल मंत्री ममता बनर्जी के रेल प्रबन्धन के चलते उनके ही एक स्तरों कर्मचारी अतुल कुमार ने उनके विभाग में चल रहे घोटाले का पर्दा फाश क्या हे उसका आरोप हे के रेलवे हर वर्ष १७००० करोड़ रूपये के सामान खरीदती हे लेकिन इन दिनों रेलवे के कुछ अधिकारीयों से ठेकेदारों ने संथ्गंथ कर अधिकतम तीस प्रतिशत तक अतिरिक्त राशी देना शुरू कर दी हे जो ऐ सी कोचों का कित सस्ता आता हे उसे बिना किसी वजह के महंगे दामों में खरीदा जा रहा हे उसने कहा हे के रेलवे में करीब ऐसी खरीदों से ५००० करोड़ रूपये का घोटाला हुआ हे , फिलहाल इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त ने इस मामले में जवाब तलब कर जांच शुरू कर दी हे लेकिन इस मामले में अभी तक मंत्रालय और प्रधान मंत्री स्तर पर कोई कार्यवाही शुरू नहीं की गयी हे क्योंकि वहां तो चोर चोर मोसेरे भाई की तरह से तू मेरी मत कह मेर तेरी नहीं कहूँ वाली कहावत चरितार्थ हो रही हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जज परीक्षा घोटाला मामले में राजस्थान बंद १७ को

राजस्थान में पिछले दिनों राजस्थान है कोर्ट ने सेठी आयोग की रिपोर्ट के तहत अपर जिला जज की परीक्षा के लियें कानून बनाया और फिर परीक्षाएं आयोजित कर नमाना पेपर तय्यार के मनमाने तोर पर परिणाम घोषित कर अपने चहेतों को पूर्व मेच फिक्सिंग कार्यवाही के तहत जितने पद इतने लोग के सिद्धांत के तहत पास कर दिए हाईकोर्ट ने जब साक्षात्कार की तिथि घोषित की तो वकीलों ने उक्त आरोप लगते हुए राजस्थान भर में हडताल कर दी और हंगामा खड़ा कर दिया , वकील इस परीक्षा में घोटाले के आरोप लगा कर इसे निरस्त करने और इस सारे मामले की जाँच सी बी आई से करवाने की मांग कर रहे हे , हाईकोर्ट ने दो कदम पीछे हटते हुए फेल वकीलों को मार्क शीटें भेज दीं और साक्षात्कार की तिथियाँ जो घोषित की गयी थीं उन्हें अनिश्चित काल के लियें स्थगित कर दिया गया , लेकिन वकीलों को इससे संतुष्टि नहीं हे वोह तो चाहते हें परीक्षाएं निरस्त हों और पुरे परीक्षा घोटाले की जाँच सी बी आई से हो करीब १५ दिनों से चल रहे इस आन्दोलन में जब केंद्र या राज्य सरकार ने ओई कदम नहीं उठाया और हाईकोर्ट प्रशासन ने इस मामले में अब तक सी बी आई से जाँच करवाने का प्रस्ताव रख कर कोई पहल नहीं की तो फिर वकील और उत्तेजित हो गये अब वकील अपनी मांगों के समर्थन में १५ सितम्बर को राजस्थान भर में अपने अपने जिलों में वाहन रेली निकल कर प्रदर्शन करेंगे और फिर भी अगर उनकी आंगे पूरी नहीं हुईं तो जिस कोर्ट ने बंद के मामल में अनुकरणीय फेसले और आवश्यक मार्गनिर्देशन दिए हें उसी हाईकोर्ट के खिलाफ वकील १७ सितम्बर को राजस्थान बंद करेंगे । वकीलों के इस राजस्थान बंद में सरकार के कुछ अधिकारियों की बचकानी हरकतों के चलते टकराव की स्थिति भी पैदा हो सकती हे और अगर वक्त रहते सरकार ने अपने न्यू सेन्स करने वाले कारिंदों को बस में नहीं करा तो राजस्थान में यह लड़ाई अपना रूप और उग्र ले सकती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

प्रेस क्लब कोटा के ऑडिटोरियम का लोकार्पण आज

कोटा में आज दिन में प्रेस क्लब में नव निर्मित ऑडिटोरियम का लोकार्पण हो रहा हे यहाँ प्रेस क्लब अध्यक्ष धीरज गुप्ता तेज और महासचिव हरिमोहन शर्मा ने पूर्व अध्यक्ष प्रदुम्न शर्मा के साथ मिलकर पूर्व राज्यसभा सदस्य ललित किशोर चतुर्वेदी के सांसद कोष से राशी प्राप्त कर यह ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया हे।
कोटा प्रेस क्लब करीब ३४ साल पुराना हे इसका अपना भवन नहीं था किन्तु नगर विकास न्यास कोटा ने रियायती दर पर इस भूखंड को आवंटित किया जब पूर्व केन्द्रीय मंत्री भुवनेश चतुर्वेदी , जननायक के पूर्व मालिक भंवर शर्मा अटल और आकाशवाणी के मुनीश जोशी सहित कई सदस्यों ने इसके लियें प्रयास किये थे फिर प्रद्युम्न शर्मा के अध्यक्ष बनने पर उन्होंने पहले नगर निगम से एक भवन कुछ दिनों के लियें आवंटित करवाया फिर इस भूखंड की बकाया राशि जमा करवाकर इसकी रजिस्ट्री करवाई और आपसी गुटबाजी के साथ विरोध के चलते प्रद्युम्न शर्मा और धीरज गुप्ता तेज ने अपनी टीम के साथ मिलकर प्रेस क्लब का वर्मान भवन केनाल रोड गुमानपुरा कोटा में बनवाया जिसमे मुख्यमंत्री अश्सोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया सहित कई सांसद कई मंत्री कई पत्रकार फिल्म कलाकार मीट द प्रेस कार्यक्रम में आये और यहाँ तक के विभिन्न कोषों से मदद लेकर इस भवन के सुवधाओं से सुसज्जित क्या अब प्रद्युम्न शर्मा ने खुद इस बार चुनाव नहीं लड़ कर अपने समर्थकों को मैदान में उतारा और उन्हें जित्वा कर लाये अब उनकी टीम के धीरज गुप्ता,हरिमोहन शर्मा,के एल जेन सहित सभी आथियों ने मिलकर दूसरी मंजिल पर इस ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया हे जो वास्तव कोटा के पत्रकारों के लियें एक बहूत बहूत महत्वपूर्ण उपलब्धी हे।
दोस्तों में खुद प्रेस क्लब का सदस्य होने के नाते वैचारिक रूप से प्रद्युम्न शर्मा का विरोधी रहा हूँ लेकिन इन उपलब्धियों के बाद मेरे पास उनके खिलाफ बोलने के लियें कुछ नहीं बचा हे , मेरे भाई हरी मोहन शर्मा और धीरज गुप्ता के काल में यह निर्माण मुझे और प्रफुल्लित कर रहा हे . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में आवारा मवेशियों के मामले में नगर निगम असफल

कोटा में सडकों पर रोज़ दुर्घटना करने वाले आवारा मवेशियों के मामले में कोटा के न्यायालय के आदेशों के बावजूद भी नगर निगम गम्भीर नहीं हे जबकि पिछले दिनों राजस्थान सरकार के मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कोटा शहर की सडकों पर निरिक्षण के दोरान महापोर को साफ़ शब्दों में कहा था के ऐसे नहीं चलेगा और चेतावनी देते हुए ३० सितम्बर तक कोटा की सडकों से आवारा जानवरों को हटाने की डेड लाइन दी थी । इन सब के बावजूद भी कोटा नगर निगम में करीब सो से भी अधिक कर्मचारी आवारा जानवरों को पकड़ने के लियें नियुक्त हें लेकिन यहाँ जानवर पकड़ने के लियें एक मात्र काऊ केचर हे जिससे आवारा जानवरों को पकड़ने के लियें इसे निजी ठेकेदार को देने के बाद निगम के पास कुछ साधन नहीं हे , निगम के पास खुद के कर्मचारी वाहन और साधन होने के बाद भी ठेकेदार को एक जानवर पकड़ने के लियें १६१ रूपये दिए जाने का अनुबंध किया गया हे , ताज्जुब इस बात पर हे के इतना सब कच होने पर भी कोटा निगम की महापोर इस मामले में गम्भीर नहीं हें और शहर के हालत दिन बा दिन बिगड़ते जा रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

झारखंड में अर्जुन ने तीर मारा

झारखंड में आज भाजपा के अर्जुन मुंडे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली हे अर्जुन मुंडे के इस निर्णय का भाजपा के कई नेताओं ने बहिष्कार क्या हे कारण बताया गया हे के आज ईद और गणेश चतुर्थी की वजह से नेता नहीं आये हें , अर्जुन मंदा वेसे तो झारखंड के मुख्यमंत्री तीसरी बार बने हें लेकिन इस तरह से झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन को झुका कर जो उन्होंने पद प्राप्त क्या हे उसका भविष्य ठीक नहीं हे उसें भाजपा की आगे जाकर किरकिरी होने की पूरी सम्भावना हे ,वेसे भाजपा हाईकमान की नजर में पड़ोसी राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में इसका थोड़ा बहुत तो फायदा जरुर मिलेगा और फिर आने वाले कल में झारखंड का भविष्य बिहार के चुनाव परिणामों पर निर्भर होग़ा , हेर अर्जुन मुंडा के इस तीर से कमसे कम दुबारा चुना नहीं होने के कारण जनता के तो करोड़ों रूपये बच ही गये । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...