आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 सितंबर 2010

इंजीनियरिंग में १६ हजार एडमिशन नहीं हुए

राजस्थान में आर पी इ टी की गलत निति के चलते यहाँ कोंसिलिंग अव्यवस्था से निजी और सरकारी इंजीनियरिंग कोलेजों में १६ हजार सीटें खाली पढ़ी हे जबके इंजीनियरिंग के छात्र आज भी एडमिशन के लिएयें इधर उधर भटक रहे हें , राजस्थान में इस मामले में अब नई एडमिशन निति बनाई हे इस नीति के तहत अब इंजीनियरिंग कोलेजों को सीधे एडमिशन की छुट दी गयी हे । राजस्थान में वेसे तो कोटा में आई आई टी और ऐ आई ट्रिपल इ का ज्यादा क्रेज हे लेकिन अधिकतम बच्चे बी एस सी से ज्यादा इंजीनियरिंग की तरफ दोड रहे हें सरकार की इस नीति से राजस्थान और बाहर के हजारों छात्रों को फायदा मिलेगा जबकि बंद होने के कगार पर चल रहे इंजीनियरिंग कोलेजों का भ आर्थिक उत्थान होगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

वोह आये क्या बस मुसीबत आ गयी

देखो
आज फिर
वोह
दिल दुखाने
आ गये हें
खेर
ख़ुशी
उनकी इसमें
हे तो कोई बात नहीं
चाह लें
जितना दिल
दुखा लें
बस
ख़ुशी उनकी
हो
वही बात
आज हम कहेंगे।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जेलर की निर्मम हत्या

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ग्रह जिले जोधपुर में नरेंद्र सिंग नामक एक केडी ने कल
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...