आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 सितंबर 2010

कोटा में ऐतिहासिक अनंत चतुर्द्र्शी का जुलुस आज

कोटा में अनंत चतुर्दर्शी का ऐतिहासिक जुलुस आज धूम धाम और धार्मिक परम्पराओं के साथ निकाला जा रहा हे यहाँ गणपति की स्थापना के बाद आज ऐतिहासिक जुलुस के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन क्या जाता हे , आज के दिन कोटा में दूर दराज़ के अखाड़ेबाज़ और करतब बाज़ हजारों हजार की तादाद में अख्टते होकर इस जुलुस को निकालते हें इस दोरान कोटा की लाखों जनता इस प्रदर्शन को देखती हे करीब ६५ साल से निकाले जाने वाले इस जुलुस का मुस्लिम बस्तियों में अभूतपूर्व स्वागत हुआ करता था घंटाघर जो मुस्लिम सघन बस्ती हे वहां इस अवसर पर मुशायरा भी हुआ करताथा यह जुलुस कोटा में कोमी एकता और राजनितिक एकता की अनूठी मिसाल था १९८९ में बिगड़ी राजनितिक हवा के चलते कुछ नेताओं ने इसे कट्टरटा का प्रतीक बना लिया था , शुक्र हे खुदा का के आज फिर से इस जुलुस में और सद्भावना का माहोल लोट आया हे और मुस्लिम धर्म से जुड़े लोग जुलुस का स्वागत करने लगे हें कई स्थानों पर जुलुस में आने वालों को शरबत पलाने के इन्तिज़ाम हे तो कई जगह फुल बरसाने की व्यवस्था की गयी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में ऐतिहासिक अनन्तचतुर्दशी का जुलुस आज

कोटा में लगभग ६५ वर्षों से निकला जाने वाला ऐतिहासिक अनंत्चातुर्द्र्शी का जुलुस आज भव्य रूप में निकला जाने वाला हे इस जुलुस में कोटा सम्भाग और दूरदराज़ के हजारों हजार लोग शामिल होंगें जिसे कोटा के लाखों लोग देखेंगे , कोटा में गणपति की स्थापना के बाद आज के दिन भव्य जुलुस के रूप में अखाड़े और शोभायात्रा निकाल कर

ट्रेन हादसा फिर हो गया ममता जी

कल रात्रि में अचानक मध्यप्रदेश में दो ट्रेनों के टकरा जाने से ट्रेन हादसा फिर हो गया इस ट्रेन हादसे ने मध्य प्रदेश और राजस्थान को तो दहला दिया लेकिन निर्मम ममता जी के दिल के क्या हाल हे पता नहीं क्योंकि रेल मंत्री ममता जी अब सभी राज्यों में ट्रेन दुर्घटना कार्यकाल की पहली रेल मंत्री बन गयी हें इस रेल हादसे में सेकड़ों लोग अभी गम्भीर हें २५ लोगों की म़ोत हो गयी हे लेकिन ममता जी मंत्री जी हें के कुछ माने कहने और सुनने को तय्यार ही नहीं हे खुदा से यही दुआ हे के खुदा ममता जी को सोचने समझने की ताकत दे सीने में एक दिल दे ताकि वोह अब रेल हादसों की समीक्षा करें और फिर भविष्यमें ऐसे रेल हादसों से केसे बचें इसका कोई स्थायी समाधन निकला जा सके । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कर्नाटक के मंत्री क्या आत्महत्या करेंगे

कर्नाटक में सभी मान मर्यादाएं ताक में रख कर अल्मत सरकार को बचाने के लियें समर्थन देकर खुद युवा मामले के मंत्री बनने वाले निर्दलीय विधायक दी शेखर से सरकार नाराज़ हे उन्हें खतरा हे के अब उन्हें सरकार नये फेरबदल में मंत्रिमंडल से हटा देगी इस पर मंत्री जी भडक गये , मंत्री ने सार्वजनिक घोषणा कर दी हे के अगर उन्हें मत्री पद से हटाया गया तो वोह आत्महत्या कर लेंगे वेसे अल्पमत की सरकार अगर उन्हें हटाती हे तो कर्नाटक की सरकार भी अस्थिर हो जाती हे , कर्नाटक में पिछले दिनों खुला भ्रटाचार का आरोप लगा था यह भी सच हे के अगर सरकार ने मंत्री जी को हटाया तो सरकार खुद खतरे में पढ़ जायेगी अब जनता को इन्तिज़ार हे के सरकार इन जनाब मंत्री जी को हटाती हे या फिर खुद ही हट जाती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गहलोत सरकार में वसुंधरा क्षेत्र में गोली चली तीन मरे

राजस्थान की राजनीती भी कितनी अजब हे यहाँ पिछले दिनों सरपंचों के आन्दोलन के दोरान राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने भाजपा और वसुंधरा पर खुल कर आरोप लगाये थे के वसुंधरा और भाजपा राजस्थान में अस्थिरता पैदा करना चाहती हें सरकार का खुला आरोप था के भाजपा सरकार में लगातार गोलीबारी हुई कई निर्दोष लोगों की म़ोत हुई लेकिन गहलोत सरकार में कहीं भी गोली बारी नहीं हुई और हर आन्दोलन के वक्त सरकार ने समझदारी से काम लिया हे इससे लगने लगा हे के भाजपा किसी ना किसी तरह ओचे हथकंडे बताकर प्रदेश में अस्थिरता फेलाना चाहती हे , इस बयानबाजी के बाद वसुंधरा खुद के ग्रह जिले झालावाड में आयीं और वहां उनका ऐतिहासिक स्वागत हुआ बंदूकें चली भीड़ उमड़ी और इस उत्साह के बाद झालावाड के एक कस्बे मनोहर थाना में आदिवासियों का आन्दोलन हुआ जिसमें राजस्थान के बाहर मध्य प्रदेश से आदिवासियों की भीड़ आई उत्पात मचा भीड़ बेकाबू हुई और पुलिस को हालात काबू में करने के लियें गोली चलाना पढ़ी नतीजन तीन लोगों की अकाल म़ोत हो गयी , वसुंधरा बहुत खुश हुईं उन्होंने बयान दिया लो गहलोत सरकार लाठी गोली की सरकार न गयी हे , गहलोत सरकार ने मिर्तकों के परिजनों को पांच पांच लाख रूपये दिए और छेद छाड़ की शिकार भील युवती को पचास हजार का मुआवजा दिया मनोहर थाना में अभी भी स्थति तनाव पूर्ण बनी हुई हे । इस मामले में संयोग कहें या षड्यंत्र यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन एक राज्य में बाहर के दुसरे राज्य के लोग आकर उत्पात मचाएं गोली से उनकी म़ोत हो और ऐसे वक्त पर जब सरकार खुला आरोप लगाये के भाजपा और वसुंधरा सिंधिया अराजकता फेला कर गोली चलवाना चाहती हे इन परिस्थितियों में गोली भी वहां चले जहाँ भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्रीवसुंधरा सिंधिया काजबर्दस्त स्वागत हो रहा हो फिर भी इस मामले में जाँच तो होना ही चाहिए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

विश्व में भारत तीसरा शक्तिशाली देश

विश्व की कई संस्थाओं के सर्वे में भारत देश शक्तिशाली देशो की तीसरी उची में शामिल हो गया हे सर्वे संस्थानों ने भारत की इस प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए एक कमजोरी भी बताई हे जिसमें देश में आपदा से निपटने के साधन उपलब्ध नहीं होने पर चिंता प्रकट की गयी हे यह चिंता उस वक्त प्रकट की गयी हे जब देश में आपदा प्रबन्धन से निपटने के लियें एक कानून बनाया गया हे और देश अब इस मामले को गम्भीरता से ले रहा हे खेर फिलहाल हमारे लियें एक संतोष की बात हे के हमारा देश विश्व के तीन प्रमुख उन्नतिशील देशों में से एक हे और यह हमारे लियें गोरव की बात हे इलियें भाई में तो आज फुला नहीं समा रहा हूँ और बहुत खुश हूँ खुदा से मेरी यही दुआ हे के खुदा मेरे इस देश को मेरे इस भारत महान को विश्व का सबसे महान देश की गिनती में अव्वल नम्बर पर लाकर खड़ा कर दे और आप में सब लोग मिलकर इस के लियें प्रयास शुरू कर दें तो इंशा अल्लाह मेरा यह भारत महान सच में विश्व का पहला शक्तिशाली देश हो सकता हे बस इसके लियें मेरा तेरा छोड़ कर हमारा करना होगा और साम्प्रदायिकता फेलाने वाले हर समाज कंटक को मुंह तोड़ जवाब देना होगा क्योंकि साम्प्रदायिकता का ही एक ऐसा वायरस हमारे देश में हे जो इसे हेंग कर देता हे इसके लियें हमें हमेशा आप डेट रहने वाला एंटीवायरस बनना पढ़ेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

वकीलों की ऐ डी जे परीक्षा रद्द

हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट ने वकीलों की ऐ डी जे परीक्षा जो ली थी उसमे भ्रस्टाचार के आरोपों के बाद वकीलों की लम्बी हड़ताल और संघर्ष के चलते कल राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता में आयोजित फुल कोर्ट की मीटिंग में सर्वसम्मती से ऐ डी जे परीक्षा रद्द कर डी गयी हे इसी के साथ ही वकीलों ने भी उनकी हड़ताल खत्म कर काम पर वापस लोटने की घोषणा कर दी हे ।
विदित रहे की वकीलों के कोटे से ऐ डी जे पद पर नियुक्ति के मामले में पिछले दिनों राजस्थान हाईकोर्ट ने परीक्षा ली थी लेकिन उसके परिणाम के बाद जब ३६ पोस्टों के बदले केवल ३७ लोगों को साक्षात्कार के लियें बुलाया तो वकीलों ने इस मामले में खुल कर भ्रटाचार के आरोप लगाये और इसमें हाईकोर्ट की भर्ती प्रक्रिया की काफी फजीहत हुई इस मामले में वकीलों ने राजथान बंद भी किया था , ऐ डी जे भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद अब पिछले काफी दिनों से चल रहा गतिरोध खत्म हो गया हे और वकील जित का जश्न बना रहे हें लेकिन इस मामले में न्यायिक अधिकारियों की पदोन्नति परीक्षा मामले में अभी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका हे इसलियें अभी असमंजस बना हुआ हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बूंदी में भाजपा में घमासान

बूंदी भाजपा की कल आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने अभद्रता की हद कर दी हालत यह रही के भा ज पा जिला प्रमुख सहित कई भाजपा के पदाधिकारियों को धक्का मुक्की और लातों घुन्सोप्न का शिकार होना पढ़ा इस दोरान भाजपा के वरिष्ट नेता भी मोजूद थे इस अभद्रता की गूंज कल जब जयपुर में भाजपा हाईकमान के पास पहुंची तो भाजपा ने इसे गम्भीरता से लिया नतीजन भाजपा हाईकमान ने इस मामले में दोषी ९ कार्यकर्ताओं को भाजपा से निष्कासित करने के आदेश जारी कियें हें , भाजपा में इस तरह की अनुशासन हीनता अब कोटा झालावाड और बूंदी में भर गयी हे ऐसी हालत में भाजपा हाई कमान और वसुंधरा के बड़ते कदम से समर्थक दुखी हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...