आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 सितंबर 2010

फिर कल के लियें साँसें थम गयीं

एक रुका हुआ फेसला जिसे रोकने की सभी कोशिशें एक बार फिर नाकाम हो गयीं और इस फेसले को फिरस इ ३० सितम्बर को ३.३० बजे तक सुनाने का एलान क्या गया हे ,देश में इस फेसले का कोई असर हो या ना हो लेकिन फिर भी इस घोषणा और सम्भावित प्रतिक्रिया के डर से आम लोगों की साँसे थम गयी हें उनका दिन का चेन और रातों का आराम खत्म हो गया हे अनजाने खोफ से वोह परेशान हें एजुकेशन सिटी कोटा में भी यही हालात देखने को मिले हें यहाँ के लोग डरे सहमे इधर उधर भटक रहे हें लेकिन एक ताकत हे के वोह इन्हें लगातार हिम्मत दे रही हे यहाँ प्रशासन पूरी तरह सतर्क हे जबकि बुद्धिजीवी किसी भी समाजकंटक के मंसूबे फेल कर देने के प्रयासों में एक जुट हो गये हें लेकिन फिर भी तूफ़ान के पहले की इस खामोशी के पहले ही तूफ़ान रोकने के लियें अगर मिलेट्री का भी फ्लेग मार्च करवाकर उसे अलर्ट कर दिया जाए तो शायद बहुत कुछ अनहोनी को रोका जा सकेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा अस्पताल में रेन बसेरे के ताले खुले

हाडोती यानी कोटा सम्भाग कुल चार जिलों का सबसे बढ़ा अस्पताल कोटा महाराव भीमसिंह चिकित्सालय में पिछले दिनों कोटा जिला कलेक्टर ने अचानक निरिक्षण कर डॉक्टरों को मानवता का पथ पढाया था और हालत सूधारने की चेतावनी दी थी इसी कर्म में अतिरिक्त नगर दंडनायक कोठारी ने कल कोटा अस्पताल का फिर से फोलोअप निरिक्षण क्या जिसके तहत वहां परिसर का इस्तेमाल सही नही होने की शिकायत पर पूर्व में मरीजों के तीमारदारों के लियें चालु किये गये रेनबसेरे को खुलवाया गया , यह रेन बसेरा पहले भी आल्ट के आदेशों से खोला गया था लेकिन अस्पताल प्रशासन और नगर निगम कोटा ने बिना अदालत की अनुमति के यह रेंब्सेरा बंद कर दिया था इसके खुलने से मरीजों के तीमारदारों को काफी सुविधाएँ मिलेंगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अर्जुन देव चड्ढा होलेन्ड में आर्यसमाज का प्रचार कर रहे हें

कोटा ही नहीं राजस्थान के ही नहीं बल्कि देश भर में आर्यसमाज के विचारों के प्रचारक समाजसेवी,मुखर पत्रकार, जनसेवक और श्रमिक नेता अर्जुन देव चड्डा आर्य समाज के प्रचार के लियें अपने साथियों के साथ होलेन्ड यात्रा पर गये हें । अर्जुन देव चड्ढा कहने को तो भारत देश से दूर हे लेकिन भारत देश की माटी की याद उन्हें लगातार सता रही हे वोह होलेन्ड में आर्य समाज के प्रचार के साथ साथ रोज़ दिन प्रति दिन कोटा के लोगों से लगातार सम्पर्क बनाये हुए हें । अर्जुन देव चड्डा जिन्होंने हजारों हजार लोगों को एड्स से मुक्ति दिलाई हे और यह लगातार गुब्बारे वाए अंकल के नाम से वेश्याओं में मशहूर रहे हें जनाब चड्डा ऐसी शख्सियत हें जिन्होंने अपने साथियों के साथ लगातार एड्स को नियंत्रित करने इससे बचने के लियें हर क्षेत्र में काम क्या हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

फेसला हो गया

जिंदगी की राह में
वोह दो कदम भी
ना चल सका मेरे साथ ,
बेवफा कोन हे
देखो फेसला हो गया आज ,
नफरत कल जो
फेला रहा था
मेरे खिलाफ
वोह देखो
लोगों को दिखाने के लियें
मिला रहा हे
मुझ से दोस्ती का हाथ। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तकलीफ मेरे भाइयों उठा लो

गिरता हुआ
मेरे इस देश का किरदार
तुम उठा लो
ऐ मेरे देश के लोगों
बस तुम
तकलीफ
यह एक बार
और उठा लो ,
नफरत के बदले
प्यार बांटते चलो
जो भड़काएं आपको
बस सरे राह
उन्हें डांटते चलो।
में अमन की बात
तुम से कहता हूँ
ज़ालिम कुर्सी और धर्मा के नाम पर
चंदे के लालचियों की तरह
नहीं कहता हूँ
तुम से
के अमन खत्म करने के लियें
साम्प्रदायिकता की तलवार उठा लो
अपना किरदार
थोडा तो उठाओं
अमन के दुश्मन
जो छुपे बेठे हें नकाबों में
उनके चेहरे से
इस देश को बचाने के लियें
एक बार फिर से
नकाब तो उठा लो ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...