आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 सितंबर 2010

राम रहीम पास पास तो हो गया भारत भी पास

देश के रुके हुए अनोखे फेसले में राम रहीम के पास पास होने के निर्णय से कुछ लोग आहत अलबत्ता हुए होंगे कुछ लोगों ने सोचा होगा के तथ्यों और विधि के विपरीत यह फेसला केसा , कुछ लोगों ने सोचा होगा के अदालतें अंदाज़े और जज्बात पर नहीं बलके हकीकत और बयान और कागजों पर चलती हें लेकिन यह फेसला केसा , दोस्तों फेसला केसा भी हो कानून सम्मत हो या कानून के खिलाफ इसका फेसला सुप्रीम कोर्ट अपील में कर देगी लेकिन कुदरत ने इस देश की भलाई के लियें शायद यही फेसला लिखा था इसीलियें इन जजों के जरिये उसने अपनी कुदरत बिखेर दी हें , फेसले में राम रहीम को पास पास रखा गया हे हिन्दू हो चाहे हो मुस्लिम उसका सम्मान करने का प्रयास किया हे राम रहीम पास पास क्या हुए हमारा देश जिसकी सांसें करीब एक सप्ताह से थमी थीं देश की सुख शांति के प्रति सब आशंकित थे आज देश में प्यार सदभाव और शांति के आगे मेरा भारत पास हो गया हे और बस मेरा भारत एक बार फिर से महान साबित हो गया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

थाने में महिला पुलिस कर्मी के साथ बलात्कार के बाद हत्या

कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के कार्यक्षेत्र थाना चेचट के अंदर स्थित पुलिस क्वार्टरों में कल एक पुलिस कर्मी और लांगरी ने वहां निवासित महिला पुलिसकर्मी के साथ पहले तो बलात्कार किया और फिर महिला पुलिस कर्मी थाने में रिपोर्ट नहीं इस डर से उसकी पहले गला दबाकर और फिर चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी ।
यह घटना थाने के अंदर क्वार्टर की होने से चेचट के ग्रामीण इससे भडक गये और उन्होंने पुलिस कर्मी और लांगरी के खिलाफ कार्यवाही करने की माग को लेकर पहे प्रदर्शन क्या फिर पथराव करने लगे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लांगरी और पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया हे ,कोटा ग्रामीण थाने के परिसर में स्थित इस तरह की क्रूरतम घटना अपने आप में शर्मिंदा कर देने वाली हे जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो फिर क्या करें भाई। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

शुक्र हे खुदा का

जी हाँ दोस्तों फेसला आ गया और हमारे देश के लोगों ने तमाम भ्रांतियों को अमन सुकून कायम रख झुटला दिया हे देश फेसले से स्तब्ध और प्रफुल्लित हो सकता हे क्योंकि यह एक सतत मनोवेग्यानिक प्रक्रिया हे लेकिन इस माहोल में जो देश से क्या वादा सभी पक्षों ने निभाया हे इसके लियें खुदा का जितना शुक्र अदा क्या जाए हट कम हे खुदा से आगे भी यही इल्तिजा हे के फेसले आते जाते रहें ईंट कंक्रीट के भवन बनते गिरते रहे लेकिन मानवता के मन्दिर इंसानियत की मस्जिद इस देश में हमेशा ता कयामत आबाद रहे और हेम खुदा इतनी ताकत दे के इन हालातों से हम मुकाबला कर सकें हमें खुदा इतनी अक्ल दे के हम इन मामलों को लेकर हमें बहकाने बरगलाने वालों को बेनकाब कर उनका गिरेबान पकड़ सकें । देश में अमन कायम हे इसलिए खुदा का बहुत बहुत शुक्र हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मेरी खुदा से एक ही दुआ हे

मेरी खुदा से
एक ही दुआ हे
के वोह
मनमोहन सिंह जेसे
प्रधानमन्त्री
विश्व के
सभी देशों को दे
क्यूंकि
इस अराजकता
और महंगाई को
एकला
मेरा देश ही
क्यूँ भुगते ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ना जाने क्या फेसला होगा

कल ना हम होंगे
ना कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई
यादों का
सिलसिला होगा
जो लम्हें हें
चलो
हंस कर बिता लें
जाने कल
क्या
जिंदगी का फेसला होगा ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बाहर क्या देखते हो

एक स्टुडेंट
क्लासरूम से बार बार
बाहर बन्दर को झाँक रहा था
अध्यापक जी ने कहा
बाहर क्या देख रहे हो
स्टुडेंट ने बाहर झांकते हुए कहा
सर में बाहर बन्दर को देख रहा हूँ
अधायपक ने स्टुडेंट के कान उमेठे और कहा
जब में क्लासरूम में हूँ
तो फिर
तुम मेरे होते हुए बाहर
बन्दर को क्यूँ देख रहे हो।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

इस प्यार में

इस प्यार में
बेवफाई का
झरोका
नहीं होता
हर रिश्ता
इतना अनोखा
नहीं होता
फना करदो
जिंदगी
मां बाप
के कदमों में
क्यूँ की
यही वोह
प्यार हे
जिसमे
धोखा नहीं होता ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

काबे से बेहतर ... एक हदीस

काबे से
बेहतर
इंसान की
जिंदगी हे ।
दोस्तों यह एक इस्लामिक शरीयत की हदीस हे इसलियें मुसलमान भाई इस पर अम्ल करें।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अयोध्या फेसला आखिर आ ही गया

वर्षों से अयोध्या मामले में रुका हुआ फेसला आखिर आज आ हिग्या फेसले में राम लला की मूर्ति स्थापित स्थान पर रामजी का जन्म स्थान माना गया हे जबकि यह स्थान तीन भागों में बाँट कर हिदू महा सभा , निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड को देने का हुक्म दिया गया हे , फेसला जो भी हो बहुपक्षीय होने के कर्ण सभी वर्गों को इसका सम्मान करना हे लेकिन भाजपा के परकता और वकील रविशंकर ने इस मामले में देश से फेसले पर टिप्पणी नहीं करने का क्या गया वायदा तोड़ा हे इसमें उन्होंने कहा हे के फेसला आगया हे और मुस्लिम पक्ष से अपील करता हूँ के वोह इसे हिन्दुओं को सोंप दे रविशंकर को अभी जब फेसला पूरा नहीं पढ़ा गया हे फेसले की अपील होना और फिर अंतिम फेसला होना बाक़ी हे ऐसे में अपनी तरफ से आम मुसलमानों से अपील ठीक नहीं हे , खेर जो भी हो एक फेसला हुआ और देश के आगे एक संकट टल गया सभी पक्ष इस फेसले को माने अदालत का सम्मान करें और देश को देश के अमन चेन को बरकरार रखें फेसला जो भी होगा अपील में हो जाएगा लेकिन हमारा भाई चारा सद्भावना तो हम बनाकर रख ही सकते हें आज देश को हमारी जरूरत हें इसलियें अपने जज्बात से अलग हट कर हम इस देश के लियें निजी जज्बात को क़ुरबानी दें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...