आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 अक्तूबर 2010

हमें एक होना हे

हमें केवल तख्त पर एक नहीं होना हे ,
अपितु वक्त पर भी एक होना हे ,
अक्सर हम तख्त पर तो एक हो जाते हें ,
लेकिन जब वक्त आता हे ,
तो धीरे से खिसक लेते हें,
यदि देश के संत मुनि-आचार्य
तख्त और वक्त पर एक हो जाएँ
तो साज और देश का काय कल्प हो जाए ।
मुनि तरुण सागर जी के भाषणों का अंश।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोंग्रेस भाजपा में साइबर जंग शुरू

देश की दो बड़ी पारियां कोंग्रेस भाजपा में वेबसाईट हेक कर जानकारियाँ चोरी करने के मामले में अब शीतयुद्ध चालू हो गया हे , भाजपा का आरोप हे के कोंग्रेस ने भजपा की सभी जानकारियां हेक कर अपनी वेबसाईट पर ट्रांसफर कर ली हे और भाजपा का हर संदेश कोंग्रेस अपनी वेबसाईट पर पढ़ रही हे इस मामले में भाजपा ने कोंग्रेस को २४ घंटे का अल्टीमेटम भी दिया हे , कोंग्रेस और भाजपा के बीच छिड़ी इस साइबर जंग से अब लगने लगा हे के किसिस भी व्यवसाय या राजनितिक से सम्बन्धित कोई भी किसी की भी जानकारी सुरक्षित नहीं हे , देखा अब यह लड़ाई कहां और किस जगह पार्टियों को ले जाती हे अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मंत्री जी को सडकों पर आवारा जानवर नहीं दिखे इसके लियें कड़ी चोकसी

कोटा में सडकों से आवारा जानवरों को हटाने के मामले में अदालती आदेशों के बाद भी नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की , इसके बाद इस मामले में कलेक्टर क्मिश्ने ने आदेश दियें लेकिन कोई कार्यवाहीं नहीं हुई , जब सडकों पर आवारा जानवरों का उत्पात बढ़ गया तो फिर कोटा के पंचायत मंत्री भरत सिंह ने इस मामले में लोगों को जम कर लताड़ पिलाई कलक्टर से लेकर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सख्त निर्देश दियें लेकिन हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज़ पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी , जब पानी हद से उपर गुजर गया तो खुद स्वायत शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने एक माह के भीतर भीतर सडकों से आवारा जानवरों को हटाने के एहिकारिक निर्देश और आदेश दिए लेकिन महापोर तो इन आदेशों को ताक में रखकर फ्रांस चली गयीं और अधिकारी कान में रुई डाल कर सो गये , खुद मंत्री जी जब दो माह बाद कार्यवाही नहीं हुई तो सडकों पर आवारा जानवर अधिक संख्या में देख कर भोचाक्के रह गये , मंत्री जी का मुड देकेह कर निगम के अधिकार्रियों ने मंत्री जी को बेवकूफ बनाने का प्लान बना डाला और उनसे सच छुपाने के लियें मंत्री जी की कोटा यात्रा के दोरान उनके आने जाने वाले रूट पर करीब ४० निगम कर्मियों को लगा दिया उनको निर्देश दिए गये के मंत्री जी जिस मार्ग पर जाएँ व्हाना सडक पर आवारा जानवर नजर नहीं आयें इसकी व्यवस्था की जाए बस फिर क्या था कर्मचारी इस मामल में जुट गये और मंत्री जी जब सडक पर निकले तो जानवर गायब जब वोह उधर से चले जाएँ तो जानवर फिर से सडकों पर यह तमाशा कोटा में दो दिन से लगातार चलता रहा अब देखियें मंत्री जी के लियें तो आवारा जानवर हट रहे हें लेकिन जनता के लियें यह जानवर फिर से सडकों पर हें , निगम के लोग यह जानते हें के मंत्री जी से अगर इस मामले में जनता का कोई आदमी या उनका खुद का कार्यकर्ता चुगली भी करेगा तो वोह अधिकारीयों के आगे कार्युक्र्ता की बात नहीं मनेगने बस मंत्री जी की इसी आदत का फायदा उठा कर अधिकारीयों ने यह बेवकूफी भरा प्लान बनाया हे और वोह इसमें सफल भी हो गये इस मामले में आज खबर से अख़बार भरे पड़े हें लेकिन मंत्री जी ने अब तक किसी भी अधिकारी को तलब कर कोई चेतावनी नहीं दी हे मतलब साफ़ हे जो मर्जी पड़े कुछ भी करो में हूँ ना ......................... । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में सरेआम गोली मारकर बाइक छीनी

कोटा के व्यस्तम इलाके रास्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अनन्तपुरा इलाके में कल कुछ समाज कंटकों ने एक लडके को रोक कर उसकी बाइक छीनने की कोशिश की और जब बाइक सवार ने बाइक सवार ने बाइक नहीं दी और संघर्ष किया तो समाजकंटकों ने पिस्तोल निकाल कर फायर किया जिससे बाइक सवार के पाँव में लगी और वोह घायल हो गया फिर समाजकंटक उसकी बाइक लेकर फरार हो गये , दोस्तों यह शरीफों की दुनिया हे भरे बाज़ार यह सब करीब १५ मिनट तक होता रहा सडक पर भीड़ लगी रही लेकिन हजारों की भीड़ ने भी इन दो तीन समाज कंटकों को रोकने की कोशिश नहीं की ना ही इस बाइक सवार को किसी ने बहने का प्रयास किया अब देखिये ऐसे में देश को यह लोग दुश्मन से केसे बचायेंगे ।फिलहाल इस मामले में कोटा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हे देखें किसके हाथ में क्या आता हे . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा झालावाड मार्ग पर सोना ही सोना

जी हाँ मेरे ब्लोगर भाइयों यह सच हे कोटा में आज एक अजब दास्ताँ हुई यहाँ कोटा झालावाड मार्ग पर स्थित कसार गाँव के यहाँ एक तर्क में से कुछ बोरे नीचे गिरे और उसमें से सुनहरे रंग की छड़ें नीचे बिखर गयीं फिर क्या था लोगों ने रुक कर इन छड़ों को सोने की मानकर उठाना शुरू कर दिया थोड़ी देर में यह खबर जंगल में आग की तरह फेल गयी और इलाके में एकत्रित भीड़ से सडक जाम हो गयी थोड़ी देर में प्रशासन और पुलिस ने जाकर मोर्चा संभाला , इस बीच सेकड़ों लोग सुनहरी छड़ों को सोने की छड़ें समझकर लेकर भागने लगे थे पुलिस और प्रशासन ने भी इन छड़ों को देखा जब इन सुनहरी छड़ों का विशेषग्य परिक्षण करवाया तो पता चला की यह सोने की छड़ें नहीं बलके पीतल की छड़ें हें जो किसी ट्रक से जाते वक्त बिखर कर नीचे गिर गयी थीं अब पुलिस प्रशासन उस ट्रक की तलाश में हे जिससे यह पीतल की छड़ें गिरी हें , लेकिन आज दिन भर कोटा , झालावाड और दूरदराज़ के इलाकों में यह घटना चर्चा का विषय बनी रही और लोग कहते रहे की खोदा पहाड़ और निकली चुहिया । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में अंसारी समाज का सबसे बढ़ा सामूहिक विवाह सम्मेलन

कोटा में अंसारी समाज की तरफ से यहाँ गुमानपुरा स्थित मल्टीपर्पस स्कुल में सबसे बढा सामूहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा हे , कोटा में इस सम्मेलन में सभी मुस्लिम जाती के लोगों के जोड़ों का अविवाह हो रहा हे इस सम्मेलन में करीब २३६ जोड़े यानि ४७२ परिवारों की शादी हे जिसमें प्रति व्यक्ति ५० आदमियों का निमन्त्रण था इस सम्मेलन में खाटा पूरी जो यहाँ की स्वादिष्ट डिश मानी जाती हे खूब खायी गयी , सम्मेलन में आयोजकों ने सभी जोड़ों को अच्छा दहेज़ का सामान भी दिया हे , कल इस आयोजन में शादी के जोड़ों की आयु और कानूनी वेद्धता का जब भोतिक सत्यापन क्या गया तो दो जोड़े ऐसे थे जिनकी आयु कम थी और इसीलियें उनको विवाह करने से रोक दिया गया , राजस्थान सरकार ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में आयोजकों को प्रति जोड़ा १५ हजार की आर्थिक मदद देने का कानून बनाया हे जिसमे से ७५०० रूपये तो जोड़ों को दिए जाने हे जबकि इतनी ही राशी आयोजकों को आयोजन खर्च के नाम पर दी जायेगी इसके लियें यहा प्रथक से बढ़ा कानून बनाया गया हे , कोटा में इस सम्मेलन का राजनीति रूप भी देखने को मिला हे य्हना गृह मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल सहित सेकड़ों राजनेता कोंग्रेस भाजपा से जुड़े लोग इसमें शामिल हुए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राहुल गाँधी कल कोटा में

कोंग्रेस के राष्ट्रिय महासचिव और देश के युवाओं के दिल की धडकन बने राहुल गांधी कल ४ अक्तूबर को कोटा में आ रहे हें , राहुल गाँधी कल निजी विमान से कोटा आयेंगे फिर वोह यहाँ से श्योपुर मध्य प्रदेश जायेंगे , राहुल गाँधी की कोटा यात्रा को देखते हुए यहाँ सभी तय्यरियाँ पूरी कर ली गयी हें पार्टी स्तर पर इस मामले में अब तक कोई अधिक्रत घोषणा नहीं की गयी हे लेकिन प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षात्मक तय्यरियाँ पूरी हें अब देखना हे के राहुल गाँधी कोटा पहुंच कर कोटा और कोटा वासियों के लियें क्या घोषणा करते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में पंचायतों को अधिकार ही अधिकार

राजस्थान में सरकार ने पंचायतों को मजबूत करने के लियें पंचायत विभाग को विभिन्न विभागों के अधिकार दिए हें , सरकार ने राजस्थान में वर्षों से चली आ रही ग्राम सेवकों की मांगें मान ली हें और अस्थायी ग्रामसेवकों को स्थायी कर दिया हे इससे राजस्थान के ग्रामसेवकों की पुरानी चली आ रही सभी मांगें पूरी हो गयी हें ।
राजस्थान में प्राथमिक शिक्षा , चिकित्सा, क्रषि,बालविकास, सामजिक न्याय के समस्त कार्य पंचायत को सोंप दिए गये हें राजस्थान में पूर्व में ही पंचायत कानून बना हे जिसमें सुविधाओं का ज़िक्र हे लेकिन अब तक यह कागज़ी सुविधाएं थीं राजस्थान में सरकार ने वायदे के मुताबिक गांधी जयंती के मोके पर पंचायतों को यह अधिकार देकर उपहार दिया हे , पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी ने इस मामले में ७२वे संशोधन के बाद पंचायतों और पालिकाओं को मजबूत बनाने का सपना दिखाया था जिसके तहत सत्ता का विकेंद्रीकरण कर सत्ता गाँव गाँव तक पहुंचाना थी अब जाकर राजस्थान में यह सपना पूरा हुआ हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...