आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 अक्तूबर 2010

क्या मानव की खाल बेचोगे

शेर चीतों की खाल बेचने वाले
संसार चंद की एक
याचिका पर सुनवाई के दोरान
सुप्रीम कोर्ट के जजों ने
संसार चंद से कहा के
अभी जानवरों की खाल बेच कर पैसा कमा रहे हो
जानवर खत्म हो गये तो क्या पेसे कमाने के लियें
इन्सान की खाल बेचोगे ।
सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी
यूँ तो सामान्य सी लगती हे लेकिन
व्यवस्था में मिलावट और अराजकता का जो माहोल हे
और चारों तरफ लुट भ्रस्ताचार का जो बोलबाला हे
उससे ऍम आदमी तो खिन्न हे ही
लेकिन सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले में अब खिन्नता से
अछूती नहीं हे
सुप्रीम कोर्ट कहने के अलावा अगर इस मामले में कुछ करे भी तो फिर तो बस इस देश का भविष्य ही सुधर जाएगा सुप्रीमकोर्ट अगर जो आदेश दस सालों में सुप्रीम कोर्ट ने दिए हें अगर उन्हें निकल कर उनकी पालना सुनिश्चित करवाले तो देशखुद बा खुद सुधर जायेगा लेकिन अफ़सोस इस बात पर हे के सुप्रीम कोर्ट ने खुद के आदेशों की पालना के लियें कोई भोतिक सत्यापन की सेल गठित नहीं की हे और यही वजह हे के सुप्रीम कोर्ट अगर आदेश कर भी दे तो उसकी पालना नहीं होती हे फिर आदेशों का क्या फायदा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान शिक्षकों के तबादलों में घमासान

राजस्थान शिक्षकों के तबादलों में मनमानी और बेईमानी की कार्यवाही को लेकर मंत्रियों और कार्यकर्ताओं में घमासान छिड़ा हे ,राजस्थान में शिक्षा मंत्री भंवर लाल मेघवाल तबादलों के बाद विदेश चले गये हें उनके जने के बाद उनके ही विभाग के राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने शिक्षा विभाग में अनियमित तबादलों के खुलकर आरोप लगाये हालत यह रहे के हाल ही में पंचायतों को ट्रांसफर की गयी शिक्षा विभाग की प्रक्रिया मामले में खुद भरत सिंह पंचायत मंत्री ने इसे गम्भीरता से लिया हे और कहा हे के अनियमित ट्रांसफर के मामले में संभावित कार्यवाही की जायेगी , राजस्थान में चोर दरवाजे से हुए ट्रांस्फरों के मामले में शिक्षक संघ भी नाराज़ हे और कई मामले हाईकोर्ट में विचाराधीन हें । कोटा की एक महिला शिक्षिका रुखसाना तो जयपुर में खूब रोई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राहुल गांधी का कोटा में स्वागत

कोंग्रेस के राष्ट्रिय महासचिव राहुल गाँधी का कल कोटा एयरपोर्ट पर कोंग्रेसी नेताओं ने स्वागत क्या किसी ने उन्हें टोपी पहनाई तो किसी ने उन्हें सूत की माला पहनाकर स्वागत किया , राहुल गांधी को कोटा एयर पोर्ट पर आम लोगों और खास कार्यकर्ताओं से भी दूर रखा गया ,कोटा के सांसद इजयराज सिंह ने जब राहुल गाँधी को कोटा के बंद पढ़ी विमान सेवा चालू करने के बारे में कहा तो राहुल गाँधी ने इसे गम्भीरता से लिया और इस मामले में सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
कोटा में वेसे तो बहुत बहुत समस्याएं हे लेकिन विमान सेवा चालू नहीं होने से यहाँ कोटा राष्ट्रिय स्तर पर कता हुआ हे इस लियें यहाँ हर बार यह प्रयास रहा हे के विमान सेवा शुरू हो जाये लेकिन कोई सी भी सरकार हो वोह कोटा की इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं देती हे अब देखना हे के राहुल गाँधी का कोटा एयरपोर्ट खोलने का वायदा कितने दिनों में पूरा हो सकता हे क्योंकि यह विभाग कोंग्रेस के खाते में नहीं हे । राहुल गाँधी कोटा से फिर श्योपुर मध्यप्रदेश गये जहां उन्होंने कोंग्रेस कार्यकर्ताओं को चमचागिरी से बचने का पाठ पढ़ाया । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कलेक्टर एस पी की गहलोत क्लास लेंगे

राजस्थान के मुख्यमंत्री पुरे राजस्थान और दूरदराज़ के मामल में पुलिस और प्रशासनिक नजरिये से कलेक्टर और एस पी के जरिये राजस्थान के हलचल पूंछेंगे , आज और कल जयपुर में इस मामले में कलेक्टर और एस पी कोंफ्रेंस रखी गयी हे । वेसे हर जिले की अपने कानून व्यस्था और प्रशासनिक समस्या हे जिसका समाधान सरकार की मदद के बगेर सम्भव नहीं हे अगर कलेक्टर और एसपी इमानदारी से इस बैठक में मुख्यमंत्री को स्थिति का सही फीडबेक दें तो मुख्यमंत्रीजी स्टाफ,नये थाने,चोकी खोलने और प्रशासनिक स्तर पर क्या सुधार किये जा सकते हें इस मामले में गम्भीर कार्यवाही करने में सक्षम हें लेकिन पता चला हे के स्थानीय मंत्रियों के प्रभाव के कारण राजस्थान के कलेक्टर और एसपी राजनितिक दबाव में हें और उन्होंने आज तक भी इस मामले में कोई महत्वपूर्ण रिपोर्ट तय्यार नहीं की हे , खेर देखते हें के इस मामल में अब सरकार क्या करती हे वेसे तो खुद मुख्यमंत्री के सोर्स उन तक सारी जानकारी पहुंचाते हें जिसे वोह कचरे की टोकरी में दल रहे हें इसीलिए राजस्थान की स्थिति बहुत कुछ ठीक नहीं हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सत्ता और सत्य का अंतर

जो दूसरों को
सता सता कर मिले उसे सत्ता कहते हें
जो खुद को
तपा तपा कर मिले
उसे सत्य कहते हें
सत्ता के लियें
मिटाते हें लोग दूसरों को
सत्य हे
जिसके लियें खुद को
मिटाना पढ़ता हे ,
आओ देखो फर्क
सत्ता और सत्य का
बताओ मुझे
दोनों में से
तुम्हें क्या चाहिए
सत्य या सत्ता
बस मिटाना तो फिर भी पढ़ता हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अर्थी किसी की देखो तो

अर्थी किसी की
बीच सडक से
गुजरते देखो तो
बेचारा चला गया
यह कभी मत कहना ,
बस सोचना
और अपने दिल से कहना
एक दिन ऐसे ही
गुजरेगी
अर्थी मेरी भी
बीच सडक पर
लोग खड़े होंगे इधर उधर
किनारों पर
बस सोच लेना
यही हे जिंदगी
और फिर जो भी कर रहे हो तुम
कहना खुद से
जो भी किया हे तुमने
जो कर रहे हो तुम
क्या यह सच हे
अगर नहीं तो फिर
बस तुम भी थोडा सा तो खुद को बदल लेना ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

में क्या मांगने आया हूँ

जेम मुनि
तरुण सागर जी ने कहा हे
में तुमसे
नोट मांगने नहीं आया हूँ
वोट और सपोर्ट भी
मांगने नहीं आया हूँ
में सिर्फ तुमसे
तुम्हारी खोट
मांगने आया हूँ
वोह खोट जो तुम्हें
रात को सोने नहीं देती
वोह खोट जो तुम्हे
दीन हीन दरिद्र बनाये हुए हे
में तुम्हारे द्वार पर
झोली फेलाए खड़ा हूँ
इस झोली में डाल दो
जीवन की तमाम बुराइयाँ
बस यही मेरी
गुरु दक्षिणा होगी।
संकलन अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...