आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अक्तूबर 2010

जियें तो केसे जियें

जियें तो केसे जियें
जानवर तो खूब जीते हें
लेकिन इन्सान बन कर अगर जीना हे
तो बस एक फार्मूला जरुर ध्यान रखें
रात सोने से पहले
अपने आज और आज की
गतिविधियों की समिक्ष करें
आज अगर ठीक निकल गया
तो उसकी प्रशंसा कर
खुदा का शुक्रिया अदा करें
और अगर ग़लत हुआ हो
तो फिर उस पर अफ़सोस करो
उस गलती को फिर से नहीं करने
और भविष्य में सूधारने का संकल्प लो ।
आज की गलतियाँ सुधारने के लियें
कल का इन्तिज़ार करें
जिनके लियें आपने गलत किया
उनसे माफ़ी मांगें
जहां आपने रास्ते का पत्थर नहीं हटाया
वह जाकर पत्थर हटायें
ताकि किसी के ठोकर नहीं लगे
जहां गड्डा देखा हो
उसे कल जाकर समतल करें
जीने के लियें बस सोचें
आपका हर दिन नया जन्म हे
और रात नई म़ोत हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

प्यार व्यार में क्या रखा हे

प्यार व्यार में क्या रखा हे
यह तो एक बेवकूफ आदमी करता हे
क्योंकि इसमें वासना ही भरी होती हे
प्रीटी तो एक नारी की होती हे
क्योंकि उसमें कामना भरी होती हे
प्रेम अगर संत करे तो उसमें वासना नहीं साधना हे
इसीलियें कहते हें
प्रेम पवित्र हे ,पुण्य हे ,परमात्मा हे
दुनिया के सभी पाप
जहां प्रेम ,स्नेह नहीं होता
बस वहीं पैदा होते हें
बताओ क्या जिनसे तुम प्रेम करते हो
क्या तुम उनकी किसी बात का उलंघन कर सकते हो
क्या तुम उनकी हत्या कर सकते हो
क्या तुम उनका बुरा सोच सकते हो
क्या तुम उन्हें धोका दे सकते हो
इसीलियें तो कहते हें
बस प्रेम ही प्रेम करो
प्रेम से रहो
लोगों को प्रेम से रहने दो
क्योंकि प्रेम ही परमात्मा हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गढ़ बढ़ हुई तो कलेक्टर एस पी ज़िम्मेदार

राजस्थान में कलेक्टर एसपी के दो दिवसीय सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ़ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा हे के अब कानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी कलेक्टर और एसपी की व्यक्तिगत हे , मुख्यमंत्री का फरमान हे के अब अगर किसी भी जिले में गडबडी हुई या कानून व्यवस्था बिगड़ी तो स्थानीय कलेक्टर और एसपी इसके लियें ज़िम्मेदार होंगे । वेसे राजस्थान में यह नियम पहले से ही लागू हे लेकिन झालावाड के मनोहरथाना में एस डी एम जिसे झगड़े और भीलों के आक्रमण की वहां की जनता ने पूर्व में लिखित में सुचना दे दी थी और वोह व्यवस्था बने रखने में असफल रहे हें फिर भी उन्हें वहां से आज तक हटाया नहीं गया हे तो जनाब यह केसा दोहरा कानून हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अग्रसेन जयंती पर सभी अग्रवाल बन्धुओं को बधाई

सामाजिक
न्याय के
विश्व प्रसिद्ध
आस्थाओं के राजा
महराजा
अग्रसेन
की जयंती
पर सभी अग्रवाल बन्धुओं
अग्रवाल बहनों ,माताओं
को थे दिल से हार्दिक भदई ।
भाई
हमारे कोटा में तो
महाराजा अग्रसेन की मूर्ति
नयापुरा में स्थापित हे
जहाँ
आज के दिन
सामजिक कार्यक्रम होते हें ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

नवरात्रा घट स्थापना आज मुबारक हो

शारदीय नवरात्रा
आज शुक्रवार से शुरू हो रही हे
आजवैष्णव लोगों के घरों में
घट स्थापना की जाएगी
इस दिन पहले दिन शेल्पुत्री की अराधना
की जाती हे
जो सुख शांति,सम्रद्धि और आरोग्य के लियें महत्वपूर्ण होती हे
आज ११.५० बजे से १२.३८ बजे तक शुभ मुहर्त हे लेकिन इस बीच १२.१२ से १२.१६ तक घट स्थापना निषिद्ध रहेगी। अभी को बहुत बहुत बहुत बधाइयां मुबारकबाद , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

इंसान की जिंदगी केसी केसी

सुबह सवेरे
इन्सान का जन्म हे ,
सुबह
जब किकारती हें नदियाँ
चेह्चाती हें चिड़ियें
जब इंसान का बचपन होता हे ,
दोपहर जब तपता हे सूरज
तब इन्सान की जवानी हे
रात जब होने लगती हे
तो फिर वोह जवानी का उतार हे
अँधेरी रात हुई अगर
तो बस समझो वोह बुढापा हे
तो दोस्तों यही जिंदगी हे
नहीं नहीं यह जिंदगी नहीं हे
क्योंकि सूरज रोज़ निकलेगा
सुबह रोज़ होगी
रात रोज़ होगी
दोपहर रोज़ होगी
लेकिन हम होंगे या नहीं होंगे
यह कोई पक्का भरोसा नहीं हे
तो दोस्तों उठों
इस अनमोल अनिश्चित जिंदगी को
जब तक खुदा ने इसे हमें दी हे
हंस कर ,बोलकर,प्यार , भाई चारा बाँट कर
जी डालें क्यूंकि यही तो हे जिंदगी ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

निरक्षरों से नहीं साक्षरों से देश को खतरा

हमारे देश को
निरक्षरों से नहीं
साक्षरों से खतरा हे ,
अप सोचिये
जब हमारा देश
अधिकतम निरक्षर था
तब
हमारा यही देश
सोने की चिड़िया था
फिर जब यह देश गुलाम हुआ
तब निरक्षरता ही थी
जो सभी धर्म के लोगों ने
एकता से गुलामी के खिलाफ
आजादी की कामयाब जंग लड़ी।
देखो दोस्तों
देश साक्षर हुआ
घोटाले और अपराध बढ़े
आज देश में जो भी कुछ हो रहा हे
घोटाले ,भ्रस्ताचार आतंकवाद, गरीबी भुखमरी
लुट खसोट च्न्दाखोरी राजनितिक बिगाड़ महिलाओं का नग्न प्रदर्शन
सब कुछ साक्षरता का ही तो नतीजा हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राहुल.सिमी और संघ

राहुल गाँधी ने कोंग्रेस की बिसात पर संघ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हे , राहुल गाँधी ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में टिप्पणी की हे के संघ और सिमी दोनों एक जेसे कट्टर पंथी सन्गठन हें , राहुल का कहना हे के उनकी कोंग्रेस को कट्टर पंथी युवाओं की जरूरत नहीं हे। राहुल के संघ के खिलाफ इस बयान पर बावेला मचा हे लेकिन संघ के लोग राहुल के खिलाफ टिप्पणी करने से बच रहे हें वोह इसे अपरिपक्व नेता बता कर नजर अंदाज़ कर रहे हें । यह सही हे राहुल का यह बयान अपरिपक्वता का ही नमूना हे राहुल शायद इस बयान से उत्तरप्रदेश और बिहार में फायदा उठाना चाहें और खुद को मुस्लिमों का हमदर्द बताना चाहें लेकिन अब मुसलमान इतना बेवकूफ भी नहीं रहा जो इस राजनितिक खेल को समझ नहीं सके , अगर राहुल को यह लगता हे के सिम्मी और संघ एक जेसे सन्गठन हें तो फिर सिमी पर अगर प्रतिबन्ध हे तो फिर संघ पर प्रतिबन्ध आज तक क्यूँ नहीं लगाया केंद्र में सरकार भी राहुल की पार्टी की हे फिर आखिर आतंकवादी सन्गठन के मुकाबिल सन्गठन को प्रतिबंधित करने में पक्षपात केसा राहुल चाहे इस बयान को मुस्लिम संगठनों को कोंग्रेस और खुद की तरफ आकर्षित करने वाला समझें लेकिन एक सवाल जिसमे पक्षपात साफ नजर आता हो तो बात दोहरी नजर आती हे और इसीलियें वोट पक्के होने की जगह बिगड़ने के ज्यादा हालत बने हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...