आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 अक्तूबर 2010

अयोध्या में फेसले की नाफरमानी

अयोध्या में रामजन्म भूमि पर अलाहाबाद हाईकोर्ट के फेसले का स्वागत करने वाले हिन्दू महासभा के लोग अब अपनी बात से पीछे हट गये हें उन्होंने निर्मोही अखाड़े की मुहीम समझोते की जो चल रही हे उसे नकार दिया हे और एलान कर दिया हे के हमें अयोध्या मामले में किसी भी सुरत पर म्झोता मंजूर नहीं हे और ज़मीं का बटवारा हम नहीं होने देंगे , ध्यान रहे जब यह फेसला आया था तो इसे बिना पढ़े सोचे समझे इनके वकील और नेताओं ने बहुत खुशियाँ मनाई थीं और बाबरी एक्शन कमेटी के जफर जिलानी के अपील में जाने की घोषणा पर आपत्ति की थी लेकिन आज यही लोग अपनी खुद की बात से मुकर कर इस फेसले और समझोते की प्रक्रिया पर ऊँगली उठा रहे हे ऐसे में अब क्या कहिये ऐसे लोंगो को जिनकी फितरत छुपी रहे नकली चेहरे सामने आयें अस्ल्ली सुरत छुपी रहे वाला गाना याद आता हे खेर यह देश बहुत मजबूत हे न तो बाबरी एक्शन कमेटी से और न ही किसी हिन्दू महा सभी से इसे और इस देश की सुख हन्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

संघ के सुदर्शन २२ को कोटा में

राष्ट्रिय स्वयम सेवक संघ के के सी सुदर्शन आगामी २२ तारीख को अपनी एक दिवसीय संघ प्रचार यात्रा पर कोटा आ रहे हें वोह यहाँ कई कार्यक्रमों में भाग लेंगें उनकी कोटा यात्रा को लेकर कोटा के संघ कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत और बैठकों की तय्यरियाँ शुरू कर दी हें । कोटा राष्ट्रिय स्वयम सेवक संघ का गढ़ हे और यहाँ संघ की स्थिति बहुत मजबूत हे इस कर्ण कोटा में संघ के बेनर तले और इसके अग्रिम संगठनों के तहत अस्पताल,स्कुल,समाजसेवा सन्गठन चल रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आस्ट्रेलिया में भारतियों से नस्ल भेद

आस्ट्रेलिया में भारतियों से नस्ल भेद क्या जा रहा हे पहले हमारे देश के पढने गये छात्रों को ढूंढ़ ढूंढ़ कर पिता गया हत्या की गयी अब नस्ल के आधार पर उनके साथ भेदभाव और मारपिटाई की जा रही हे । पिछले दिनों एक पुलिस अधिकारी ने एक भारतीय के करंट लग जाने और फिर म्रत्यु हो जाने की घटना की फिल्म बनाई और फिर उसका मजाक उड़ाया इस मामले को भारत देश ने गम्भीरता से लिया हे कल भारत ने आस्ट्रलिया के राजदूत वर्गीज़ को बुला कर इस मामले में लताड़ पिलाई और जवाब तलब किया , जवाब में आस्ट्रेलिया के राजदूत ने माफ़ी मांगी और फिर आगे से ऐसी हरकतें नहीं किये जाने का आश्वासन दिया लेकिन सही बात तो यह हे के आस्ट्रेलिया पिछले कई सालों से ना जाने किन देशों के बहकावे में हे और वोह भारत की चुप्पी को कमजोरी समझ रहा हे ऐसे में भारत को अब इसे गम्भीरता से लेकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़े कदम उठाना पढ़ेंगे क्यूंकि भारत आस्ट्रेलिया से किसी तरह से कमजोर नहीं हे और आस्ट्रेलिया से ही क्यूँ यह मेरा देश हे विश्व के किसी भी देश से कमजोर नहीं यहाँ देश की आन बान शान पर मर मिटने वाले हम तुम जो बेठे हें लेकिन पालिसी तो सरकार ही तय करेगी जो उसे जल्दी करना चाहिए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राज्यपाल ,पायलेट और कोटा पुलिस

कोटा में आज महामहिम राज्यपाल जनाब शिवराज जी पाटिल के कोटा आगमन पर जब उनके राजकीय वायुयान के पायलेट विधि अनुसार सर्किट हाउस फ्रेश होने के लियें गये और वापसी में राज्यपाल के आने के आधे घंटे पूर्व आपात वाहन में सर्किट हाउस से वापस एयरपोर्ट जाना चाहा तो उन्हें गेट पर ही सुरक्षा को नाम पर एसपी इंटेलिजेंस और थानाधिकारी गुमानपुरा ने रोक दिया , वाहन में बेठे महामहिम राज्यपाल के पायलेट जी से खा गया के आप सामान चेक कराओ और फिर यहाँ से पैदल रवाना हो जाओ जबकि महामहिम के पायलेटों के लियें ऐसा नियम नहीं हे वोह महामहिम के आने के आधे घंटे पूर्व ही वायुयान के इंजन को स्टार्ट कर बेठ जाते हें इसलियें पायलेटों ने एसपी इंटेलिजेंस और थानाधिकारी गुमानपुरा को समझाना चाहा तो वोह नहीं समझे और जिद पर अध् गये बस फिर क्या था पायलेट लोग अपनी गाडी घुमा कर एयरपोर्ट के बाहर ले गये और दूर जाकर साइड में खड़े हो गये उन्होंने अपने अधिकारीयों को इसकी सुचना दी तो फिर आई जी कोटा रेंज ने हस्तक्षेप क्या तो पायलेट तस से मस नहीं हुए बार बार उन्हें अंदर लेजाने का प्रयास क्या लेकिन पायलेट नहीं मने इस बीच महामहिम महोदय कोटा आ गये और वायुयान का इंजन वक्त के पहले चालु नहीं होने पर उन्हें सारा मामला समझ में आया और काफी देर बाद यह मामला ठंडा हुआ , अब हालत यह हें के पुलिस पायलेट को और पायलेट पुलिस को निशाना बनाने के प्रयासों में जूते हें लकिन अभी तक सरकार ने इस घटना को गम्भीरता से नहीं लिया हे और कोई जाँच कार्यवाही नहीं की हे जबकि पुलिस प्रशासनिक और पायलेट तालमेल नहीं होने से कभी भी बड़ा बखेड़ा खड़ा हो सकता हे जो किसी भी वी आई पी की सुरक्षा के लियें नुकसानदायक हो सकता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तुम्हारे हाथ में कुछ नहीं हे .......?

तुम सोचते हो
जो कुछ हे
तुम्हारे हाथ में हे
तुम सोचते हो
में चाहूँगा जो होगा
लेकिन सच यह हे
के होता वोह हे जो
खुदा करता हे
तुम्हारे सोचने से कुछ नहीं होता हे
रावण को देखो
उसने सोचा था
समुन्द्र का जल
वोह मीठा कर देगा
रावण ने सोचा था
चन्द्रमा का कलंक निकल देगा
स्वर्ग तक सिड़ी लगा देगा
लेकिन जरा सोचो क्या वोह कुछ ऐसा कर सका
उसके पास तुम हम से कहीं अधिक
शक्ति थी ,सम्पत्ति थी , बुद्धि थी सब कुछ था
लेकिन सोचो
उसके पास मानवता नहीं थी
उसके पास त्याग नहीं था
उसके पास समर्पण नहीं था
और इसीलियें उसके पास सब कुछ होने के बाद भी
कुछ नहीं था
वोह अकेला था
लंका जल गयी
वोह तडप तडप कर मरा
तो फिर हम क्यूँ और किस बात का घमंड करते हें
क्या हम रावण की तरह विद्वान हें
क्या हम उसकी तरह वीर हें
क्या हम उसकी तरह धनी हें
अगर नहीं तो फिर
आज ही अपना गुरुर घमंड त्यागें
भाईचारा ,सद्भावना अपनाएँ और सोचें
कोई हे जो इस दुनिया को चला रहा हे
इसीलियें करो वोह जो इश्वर चाहता हे
फिर वोह होगा जो तुम चाहते हो ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मुख्यमंत्री पुत्र वैभव गहलोत जिंदाबाद

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत अब राजस्थान में जिंदाबाद होने लगे हें वकालत का व्यवसाय शुरू कर वापस राजनीती में आने वाले वैभव गहलोत की राजनीति में दखल अंदाजी कम थी लेकिन पहले लोकसभा चुनाव में टोंक या फिर कोटा से सांसद का चुनाव लड़ने की कोशिशें की गयीं लेकिन एक दम इस पद पर नेताओं ने जब उन्हें कुबूल नहीं क्या तो फिर अशोक गहलोत ने अपने बेटे को अब कोंग्रेस का प्रदेश कोंग्रेस का सदस्य बनाया हे और आज वोह कोटा में जिंदाबाद के नारे लगवा रहे हें , आज वैभव गहलोत अशोक गहलोत के पुत्र हे यानी वोह मुख्य मत्री पुत्र हें इसके अलावा उनके पास प्रदेश कोंग्रेस का सदस्य होने के आलावा कोई दूसरी कोलिटी नहीं हे लेकिन वैभव का वैभव हे इसीलियें आज कोटा में उनका भव्य स्वागत हुआ उन्हें कोटा मके महत्वपूर्ण समरोह में बुलाया गया और फिर खुद वैभव का कार्यक्रम जिला कोंग्रेस कार्यालय में रखा गया यह कोटा में वैभव गहलोत के राजनितिक दिशा में बढ़ते कदम हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा विश्व विद्ध्याल्य का दीक्षांत समारोह

कोटा विश्विद्द्याल्य का दीक्षांत समारोह आज यहाँ सम्पन्न हुआ इस समारोह में राजस्थान के राज्यपाल शिवराज पाटिल,इसरो के राधाक्रष्ण सहित देश के जाने माने लोग शामिल थे । समारोह में साथ से भी अधिक लोगों को दूर दराज़ से बुलाकर डिग्रियों का वितरण क्या गया , राज्यपाल ने इस अवसर पर कोटा के शेक्षणिक माहोल की सराहना की और इसमें सरकार को सहयोग देने की भी बात कही , कोटा में शेक्षणिक माहोल होने के बाद से ही यहाँ से अनेक सुविधाएं छीनी जाने लगी हे कोटा से आई आई टी को जोधपुर भेजा गया , कोटा से कई विभाग चले गये इतना ही नहीं कोटा में आई आई टी और ऐ आई ट्रिपल इ के सेंटर भी हटा दिए गये हें इस कारण कोटा के छात्रों को अब परेशानी होने लगी हे लेकिन किसी भी राजनेता ने इस मामले में राज्यपाल महोदय से शिकायत नहीं की । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान के मुख्यसचिव ने सहरिया का हाल जाना

राज्थाना के मुख्य सचिव सलाउद्दीन अहमद अचानक सहरिया जाती के गाँव बारां जिले के शाहाबाद में रात गुज़ारने गये और उन्होंने इलाके के व्र्सिह्त अधिकारीयों के साथ गाँव और सहरियाओं के हाल जाने , मुख्य सचिव कोअचानक सहरिया इलाके का दोरा अशोक गहलोत सरकार पर राहुल गाँधी का प्रभाव बताता हे क्योंकि पिछले दिनों अचानक राहुल गाँधी कोटा निजिविमान से आये और अचानक बारां जाकर सहरिया के गाँव में रात गुजारी , और इसी रात को राहुल गाँधी ने गाँव का हाल जाना और सहरियाओं के उत्थान के लियें अनेक घोषणाएं की थी लेकिन किसी वजह से यह सम्भव नहीं हो सका अब राजस्थान सरकार कर मुख्य सचिव का यह बांरां का दोरा राहुल गांधी के वायदों को पूरा करने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान के सरपंचों को ताकतवर बनाया

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने सरपंचों को सच का सरपंच बना दिया हे ,गहलोत सरकार ने पंचायतों को मजबूती देने के लियें जो शिक्षा और चिकित्सा के अधिकार दिए हे उसके बाद अब गाँव की नर्सों को अबकाश लेने के लियें सरपंचों को अर्जी देना होगी और उनकी अनुमति के बगेर वोह गाँव नहीं छोड़ सकेंगी , इस आदेश के बाद सरपंच खुद को मजबूत समझने लगे हें अभी पिछले दिनों सरपंचों ने खुद को मजबूत करने और अधिक अधिकार देने की मांग को लेकर जयपुर में प्रदर्शन किया था जिस के बाद राजथान में भाजपा कोंग्रेस और किरोड़ी मीणा ने जम कर राजनीती की थी लेकिन बाद में गहलोत सरकार ने २ अक्तूबर को पंचायतों को अधिकार देने की बात कही थी जो वायदा सरकार ने पूरी तरह से निभाया हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...