आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 अक्तूबर 2010

पेट्रोल की कीमतों में व्रद्धी आखिर कब तक

अंतर राष्ट्रीय स्तर हमारे देश की आर्थिक गुलामी के बाद लगातार पेट्रोल की कीमतों में व्रद्धी से देश की ऍम जनता अब दुखी हो चली हे हालत यह हें के सरकार कभी भी किसी भी वक्त चोरी चुपके वित्तीय नियमों के विपरीत बिना लोकसभा की अनुमति के पेट्रोल की कीमतों में व्रद्धी करती हे और विपक्ष और कोंग्रेस के भी कई लोग चुपचाप तमाशा देखते रहते हें इस मूल्य व्रद्धी से देश में आम जनता की कमर टूटने लगी हे हमारे देश में रावण आज महंगाई बन गयी हे और इस विजयदशमी के अवसर इस महंगाई से लड़ने और इसे जीतने के लियें कोई राम बन कर नहीं आया हे , महंगाई के इस रावण का कुम्भकर्ण और मेघनाद शरद पंवार , मनमोहन सिंह बन गये हें अब तो हमें इन्तिज़ार हे एक राम की एक विभिष्ण की जो इस देश के इस रावण रूपी महंगाई कालाबाजारी जमाखोरी की हत्या कर दे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

रावण वध की रस्म आज

देश भर की तरह कोटा में भी आज विजय दशमी के अवसर पर रावण दहन की रस्म अदायगी होगी , विजय दशमी के अवसर पर सभी ब्लोगर भाईयों को बधाई , बुराई पर जीत के इस त्यौहार पर खुदा से यही कामना हे के मेरे देश वासी सभी बुराइयों पर जीत हांसिल करें और नेकियों के रस्ते पर चलें , लेकिन यहाँ हालत कुछ ऐसे हें के एक रावण मरता हे सो रावण पैदा होते हें हम खुद ही देखलें हमारे नेता इस बात का सबूत हें हम चुनाव में लोकत्रं की प्रक्रिया से एक प्रत्याक्षी को हराते हें दुसरे को अच्छा समझ कर जिताते हें लेकिन यतो वोह सत्ता सुख में मतदाताओं की भावना के खिलाफ दूसरी पार्टी में जाकर मिल जाता हे सरकार म,एन बेठ जाता हे या फिर वोह भी रावण की तरह जनता को दुत्कारने फटकारने लगता हे और भ्रस्ताचार को बढ़ावा देता हे कम से कम इस रावण को मरने के लियें तो हम हर सल जीत का जश्न मनाते हें लेकिन इन राजनितिक रावणों को अर्ने के लियें हमें हर बार पंक साल इन्तिज़ार करना पढ़ता हे और इन सालों में यह रावण इतना मजबूत ह्जो जता हे के इसे हरा पाना हजारों राम के लियें भी मुश्किल कम हो जाता हे आज सत्य अहिंसा की बात एक मजाक हे जो जितना बढ़ा बेईमान हे वही बड़ा आदमी हे वरना इमानदार हे रामजी के रस्ते पर चलने वाला हे तो बेचारा,बेवकूफ,नासमझ के नामा से उसे जाना जाता हे कई लोग तो उसे नई नई गलियों से भी नवाज़ देते हे तो दोस्तों वक्त के साथ बदलों रावण को मरने के लियें अब राम नहीं रावण बनों और रावण को जीत कर फिर से राम जी क्रस्ते पर चल निकलो जो तकलीफ आपने सही हे वोह किसी और को मत सहने दो बस यही फार्मूला बुराई पर अच्छाई की जीत का हे ।
खेर आज कोटा में इस अवसर पर टिपता गढ़ पेलेस से रामजी की सवारी निकलेगी पहले पूजा होगी फिर सवारी निकल कर दशहरा स्थल पर रावण का वध होगा कोटा में ७२ फुट का आकर्षक रावण बनाया गया हे , पहले यहा रावण जलाया नहीं जाता था क्योंकि रावण को अग्नि नहीं दी गयी थी यहाँ रावण को पत्थर से बना कर ठस नहस क्या जाता था अब यह प्र्म्र बदल गयी हे और रावण जलाया जाने लगा हे देश भर में इस बुराई पर अच्छाई की जीत का सबक देशवासियों को सिखाने के लियें अरबों रूपये के रावण बना कर जलाए जाते हें लेकिन इन अरबों रुपयों के खर्च के बाद भी देश सुधर नहीं रहा हे कर्ण साफ़ हे हम बहर के रावण को तो मर देते हें लेकिन हमारे मन में जो रावण बता हे उसे हम पलते रहते हें उसे हम कभी नहीं मरते और बस इसीलियें रावण अजर अमर हो गया हे और हम रावण के इशारों पर रामजी के सभी सिद्धांतों को ताक में रख कर डिस्को डांस कर रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कहां हिन्दू कहां मुसलमान

कहां हिन्दू
कहां मुसलमान
दोनों ने
बस बना लिया हे
अपना अपना स्थान ,
कहां हिन्दू
कहां मुसलमान
बस हिन्दू हो
चाहे हो मुसलमान
इसको ही
अंतिम सत्य रहा हे मान
मेरा ही स्थान
हे सम्पूर्ण
अंतिम रूप से
यही सोचता हे मुसलमान
हिन्दू सोचता हे
किसी का नहीं
सिर्फ मेरा ही हे
सारा ब्रह्माण
यहे अर्ध सत्य हे
पूर्ण सत्य तो सागर हे
जहां हिन्दू हे
ना हे मुसलमान
सागर बनो
तुम हिन्दू हो
चाहे हो मुसलमान
अपने में समा लो
सभी विचारधाराएँ
चाहे हो तुम हिन्दू
चाहे हो मुसलमान
मगर खुदा के लियें
बस बन जाओ इंसान
दिल में तुम चाहे जो रखो
वोह फिर चाहे राम हो चाहे रहमान ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

में तुम्हें सिर्फ दुआ दता हूँ

अगर किसी के पास
सब कुछ हो
तो
दुनिया जलती हे
किसी के पास
कुछ ना हो
तो
दुनिया हंसती हे
मेरे पास
आपके लियें
सिर्फ दुआ हे
जिसके लियें
यह ज़ालिम दुनिया
तरसती हे
सो गोड ब्लेस यु ,
खुदा आपकी हर ख्वाहिश
पूरी करे , लम्बी उम्र दे
आपको सह्त्याब करे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मुझ पर पड़ी तो में सबसे बड़ा कायर निकला

मेरे भाइयों मेरे बुजुर्गों मेरे दोस्तों मेरी बहनों मेरे दुश्मनों एक बहुत बड़ा सच यह हे के मुझ पर पड़ी तो में विश्व का सबसे बड़ा कायर निकला , जी हाँ यह सच हे और इस सच को स्वीकारने में मुझे गर्व हो रहा हे हो सकता हे इस सच से कुछ लोग मेरी तरह कायर बनने से बच जाएँ , मेने महसूस किया के इंसान की सोच और हालात ही उसे हिम्मत दिलाते हें और उसे कायर बनाते हें , में खुद को हमेशां तीस मारखां समझता रहा हूँ , हर मुसीबत हर परेशानी को में विश्व की सबसे बड़ी ताकत से मुकाबला कर सकता हूँ में इस गलत फहमी में रहा हूँ किसी भी व्यक्ति को जब मेने परेशानी में उदास देखा हे या उसे बीमारी में परेशान देखा हे तो बड़ी बड़ी बातें करके मेने उन्हें हिम्मत दिलाये हे बड़े बड़े उपदेश दिए हें और उन्हें कमजोर डरपोक कायर के खिताबों से नवाज़ कर उनमें जान फूंकने की कोशिश की हे आप यकीन मानिये मेरी यह कोशिश कामयाब भी हुई हे और जिंदगी हरे हुए लोग आज जिंदगी को जीत कर बेठे हे , बिमारियों से तंग लोग आज स्वस्थ बेठे हें वोह इसके लियें डोक्टर और इश्वर के बाद इसका श्रय मुझे देने में भी नहीं चुकते हें ।
कुछ दिनों से मेरी दाड में तकलीफ थी मेने दांत के डॉक्टरों को दिखाया एक ने कहा दाड निकल दो एक ने कहा दाड की नसें खराब हे रूट केनाल ट्रीटमेंट कर देते हें सब ठीक हो जायेगा , मेने रूट केनाल ट्रीटमेंट करवाना मुनासिब समझा डोक्टर से टाइम लिया डोक्टर के पास गया डोक्टर ने कहा आप अकेले कोई साथ नहीं हे क्या मेने कहा किसी के साथ की क्या जरूरत हे मामूली सी तो बात हे डोक्टर ने कहा के ठीक हे में दाड सुन कर देता हूँ उसने इंजक्शन लगाये दाड सुन हुई सुइयें चुभाई गयी तकलीफ हुई लेकिन उस दिन इलाज नहीं हो सका डोक्टर ने दुबारा बुलाया और कहा के अभी सीधे घर जाना और दिन भर घर पर ही आराम करना मेने कहा नहीं में तो अदालत जा रहा हूँ क्या फर्क पढ़ता हे यह तो छोटी सी बात हे में इतना कमजोर नहीं मेरे लियें तो यह रूटीन की बात हे यह कहकर में सुन दाड से अदालत आ गया सुन दाड का असर घंटे दो घंटे में खत्म हुआ में नोर्मल हो गया , कुछ दिनों बाद दुबारा डोक्टर के पास गया डोक्टर ने सुन क्या लेकिन उसके इंजक्शन बेकार हुए उसें हेवी डोज़ लगे लेकिन फिर भी दाड सुन नहीं हुई डोक्टर ने कुछ दिनों बाद फिर बुलाया , मेरा और डोक्टर का आने जाने और ड्रेसिंग का सम्बन्ध हो गया में भी रूट केनाल ट्रीटमेंट केसे होता हे इस सिस्टम को थोडा समझ गया दुसरे जो लोग अपने घर परिवार के लोगों को साथ लाकर परेशान करते थे में उनका दिल ही दिल में मजाक उड़ाने लगा और खुद को खुदा का डर दिल में से निकल कर तीस मारखां समझने लगा बस इसीलियें मेरा खुदा मुझ से नाराज़ हो गया और एक किस्सा मुझे कायर बना गया ,
दोस्तों में वकालत का व्यवसाय करता हूँ और मेडिकल नेग्लीजेंसी के मामलों का गलती से लोग मुझे एक्सपर्ट समझने लगे हें इसलियें इन दिनों दो मेडिकल नेग्लीजेंसी के मुकदमें मेरे पास आये इत्ताज़ की बात थी की दोनों मामलों में अलग अलग मरीजों की दाड में दर्द हुआ और उनका यही मेरी बीमारी रूट केनाल ट्रीटमेंट का इलाज हुआ और केस बिगड़ जाने पर इन्फेक्शन से और न्यूरो प्रोब्लम हो जाने से इन दोनों लोगो की म़ोत हो गयी , बस मेने यह डोक्टर के पर्चे और पोस्ट मोरटम रिपोर्टें देखीं और मेरे खुद के भी यही इलाज चलने से पेरों तले ज़मीं निकल गयी मेरी सोच डगमगा गयी में कमजोर हो गया और मुझे भी म़ोत दिखने लगी में जीवन में पहली बार घबराया और ऐसा घबराया के बस कमोर होता चला गया चेहरे पर बहादुरी की हंसी और दिल म़ोत का खोफ मुझे कायर बनता रहा कल में डोक्टर के पास अपने सभी रिश्तेदार मित्रों से अनहोनी को लेकर मिलकर गया मेरा डिप्रेशन इतना था के डोक्टर जो मेरे चेहरे पर हमेशां हिम्मत की हंसी देखता था मुर्दनी देख घबरा गया उसने ब्लड प्रेशर चेक क्या तो उपर नीचे ब्लड प्रेशर देख उसने मुझे घर वापस पहुंचा दिया , म़ोत के डर से मुझे खुदा यद् आया और मेने रत भर अपनी जिंदगी की कायरों की तरह से खुदा से दुआ की आज फिर में डोक्टर के पास गया हिम्मत का दिखावा क्या सोचा जब ओखली में सर ही दिया हे तो मुसल से क्या डरना इसलियें डोक्टर से आज ही ट्रीटमेंट करवाने की जिद की डोक्टर ने सुन्न क्या इंजक्शन लगाये ट्रीटमेंट क्या मेरी धडकनें और सांसें नीचे उपर होती रहीं आँखों के नीचे अन्धेरा आता रहा , दिल डूबता रहा लेकिन एक अद्रश्य शक्ति थी जिसने मुझे ताकत दी और कुछ देर में ही सब कुछ नोर्मल था , बस मेने ठंडी सांस ली और खुदा का शुक्रिया अदा क्या , लेकिन आज मुझे पहली बार एहसास हुआ के तीसमारखां बनना अलग बात हे और जब खुद पर गुज़रे तो दूसरी बात हे , इतना ही नहीं मेरा सब कुछ नोर्मल था लेकिन जब मेरे पास दाड के दर्द और इसीस ट्रीटमेंट से मरने वाले दो मुकदमें आये तो में इसे दिल से लगा बता और कायर हो गया तो दोस्तों कभी अंदर से किसी की हालत देख कर अपने से उसे जोड़ कर कमजोर मत बनो वरना मेरी तरह कायराना हरकत के सिवा कुछ नहीं रहेगा आज में खुद अपने आप में खुद के सामने मजाक बन गया , मेने बहुत सोचा के मेरी इस कमजोरी को में किसी को न बताऊं लेकिन ना जाने क्यूँ इस कमजोरी को पहले मेने अपने परिवार से शेयर करना और फिर आप लोगो से शेयर करना मुनासिब समझा टेक आगे से मेरी जेसी बेवकूफी भरे कायरता के विचार आप में से किसी के मन में आये तो आप मेरी इस बेवकूफी भरे डर की घटना से सबक लें और हिम्मत जुटाएं और हर मुसीबत हर बीमारी को जीत लें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान शिक्षा बोर्ड के हसीन सपने

राजथान शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों की व्यवस्था सूधारने के लियें मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने देखे हें , राजस्थान के शिक्षा बोर्ड के अधिकारीयों ने ६५० करोड़ की एक योजना बनाई हे जिसमे उनका कहना हे के सभी स्कूलों को सेटेलाईट से जोड़ा जाएगा और इसीस माध्यम से स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति और अध्ययन पर नजर रखी जा सकेगी , आप खुद ही सोचिएं ६५० करोड़ के इस प्लान में क्या यह सम्भव हे , क्योंकि कई स्कूलों की भोगोलिक स्थित आज भी ऐसी बनी हे के वहां पहुंचने के लियें पक्की सडक नहीं हे फिर इंटरनेट , सेटेलाईट से उस पर नियन्त्रण कितनी हंसी की बात हे , कहने को तो चुटकुले के बतोर स्कूलों में स्टूडियों स्कुल से ही सवाल जवाब पुन्च्ने और लिखवाने की व्यवस्था का सपना देखा गया हे लेकिन इस सरकार और भर्स्ट सरकारी तन्त्र में यह असम्भव सा हे । कोटा में दूरस्थ शिक्षा के नाम पर कोटा खुला विश्व विद्यालय में करोड़ों करोड़ रूपये के सिस्टम आज भी सड रहे हें और उन्हें मजबूरी में कबाड़े के भाव बेच कर अधिकारीयों ने लाखों करोड़ों के वारे न्यारे किये हें ऐसे में राजस्थान शिक्षा बोर्ड का यह सपना मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह ही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...