आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अक्तूबर 2010

कीचड़ में कमल बनो

लोग कहते हें
भारतीय संस्क्रती
कीचड़ हे
में कहता हूँ हां कीचड़ हे
लेकिन
इस कीचड़ में
भारतियों की
कमल की तरह जीने की
संस्क्रती हें
मेरा देश कीचड़ हे
तो मेरे देश के लोग
इसका कमल हें
जो इस देश की
खूबसूरती को
चार चाँद लगा रहे हें
दोस्तों कीचड़ और दलदल में फर्क हे
दल दल आदमी को समो लेता हे
कीचड़ कमल पैदा करता हे
कीचड़ में कीड़ों की तरह से
तुम मत जियो
कमल बनो और सोना बनकर जियो ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में वाहनों की भरमार

राजस्तान की ओद्योगिक और शेक्षणिक नगरी कोटा में इन दिनों तिन लाख से भी अधिक वहन हे और इस साल ६० हजार से भी अधिक नये वाहन खरीदे जाना हे ऐसे में यहाँ की सडकों और पार्किंग की हालत बद से बदतर हो चली हे कोटा में इन वाहनों के धुंए और वायु प्र्दुष्ण से लोगों का जीना मुहल हो गया हे हर शख्स चेहरे पर कपड़ा ढके निकलता हे फिर भी वोह अस्थमा और चर्म रोग की बिमारियों से पीड़ित हे , ट्रेफिक को कंट्रोल करने के लियें ट्रेफिक पुलिस ने मोटर वाहन कानून का उल्न्न्घन कर मनमाने उबड खाबड़ स्पीड ब्रेकर लगाये हें सडकें पहले ही माशाल्लाह हें ऐसे में हर व्यक्ति के सर्वाइकल कंधे और गले का दर्द तथा डिस्क स्लिप होने की बीमारी फेल गयी इ यहाँ देखते ही देखते हड्डी और न्यूरोसर्जन की चढ़ बनी हे इन सभी डॉक्टरों ने सडकों के इसी हाल से बीमार लोगों से करोड़ों नहीं अरबों रूपये कमा लिए हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

इराक में अमेरिका का राक्षसी चेहरा

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति और अमन की बात करने वाले काले चेहरे अमेरिका की पोल एक सर्वेक्षण में उसके सेनिक दस्तावेजों के उजागर होने से हुई हे इन दस्तावेजों में इराक में युद्ध के दोरान और बाद में मरे गये १लाख दस हजार लोगों में से ६६००० हजार लोग आम नागरिक और निर्दोष थे जिन्हें अमेरिका सरकार के सेनिकों ने यातनाएं दे दे कर मार डाला हे , अमेरिका का इतना बढा राक्षसी पहलु उजागर होने के बाद भी कोई उससे नफरत नहीं करे उस पर पत्थर और जुटा नहीं फेके यह सम्भव नहीं हे , अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युद्ध निति टी करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की भी इस मामले इमं पोल खुल गयी हे क्योंकि उसने आज तक अमेरिका की इस राक्षसी परवर्ती के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया हे बाकी देशों की तो खेर अमेरिका से पंगा लेने की हिम्मत ही कहां हे , यह तो एक इराक की कहानी हे अफगानिस्तान का तो इससे भी बढ़ा काला सच सामने आएगा अमेरिका भारत पकिस्तान और विश्व की सुख शांति के लियें खतरा बना हुआ हे इसलियें समूचे विश्व के देशों को मिलकर एक बार अमेरिका को द्वितीय विश्व युद्ध की तरह हिरोशिमा नागासाकी की तर्ज़ पर तबाही फेलाना होगी तब कहीं जाकर विश्व की शांति स्थिर रह सकेगी वरना अमेरिका विश्व के सभी छोटे बढ़े देशों को गुलाब बनाकर अपने तरीके से उनसे साँस लेने और जीने के लियें कहता रहेगा। सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र संघ और रेड्क्रोस को भी भंग कर देणा चाहिए जब कमजोर संयुक्त राष्ट्र संघ हो या किसी ऐसे देश का गुलाम हो जो विश्व में तबाही और आतंकवाद फेलाने निकला हो तो फिर ऐसे तटस्थ संघ की ओपचारिकता की क्या जरूरत हे विश्व का हर देश अपने तरीके से निपट लेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गरीबों की अनाज वितरण प्रणाली बदलेगी

देश में गरीबों की कट्टर दुश्मन केंद्र सरकार अब गरीबों से बी पी एल का हक छीनने पर जुटी हे सरकार ने कल आयोजित बैठक में देश की अस्सी फीसदी जनता को अनाज देने का झांसा देकर तरकीब से बी पी एल सिस्टम को खत्म करने की कोशिशें तेज़ कर दी हें , सरकार का मानना हे के सामान्य प्रथम और द्वितीय श्रेणी में पहली श्रेणी को ३५ किलो प्रति राशन और दूसरी श्रेणी में २० किलो प्रति राशन गेहूं दिया जाएगा चावल वगेरा अलग हे । सरकार की इस सिफारिश से सम्बन्धित समिति के कई सदस्य ना खुश हें और वोह इस शोषक निति के खिलाफ जाकर समिति से इस्तीफा देने की कोशिशो में हें । गरीबों की खून चूस सरकार ने पहले तो पेट्रोल फिर दूसरी चीजों के साथ जरूरी उपयोगी चीजों के दाम बढाये अब वोह गरीबों से जीने का हक भी छीनने जा रही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजथान

खेल दोस्तों के

खेलदोस्तों के
बन गये निराले
खुद अपनों से
सवाला करते हें
देखो ना दोस्त भी
कमाल करते हें
नाम लिखते हें दुश्मनों में मेरा
और कहने को
दोस्ती का ख्याल
रखते हें ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अकड़ा तो भी मिटटी में नहीं अकडा तो भी मिटटी में

ऐ दोस्त
तू अकड़ा
तो भी मिटटी में
नहीं अकड़ा तो
भी मिटटी में
मिल जायेगा
फर्क जब अकड कर
मिटटी में मिलेगा
तब तू रोयेगा चीखेगा
और प्यार से मिटटी में मिला तो
बस तू हंसेगा मुस्कुराएगा
सोच
रावण और सिकन्दर
क्या थे
अकड कर
वोह भी इसी मिटटी पर
चलते थे
उनके अहंकार से
हिलती प्रथ्वी को देख कर
लोग कहते
इनके चलने से
प्रथ्वी चल रही हे
मिटटी उड़ रही हे
लेकिन ना प्रथ्वी हिलती थी
न मिटटी उडती थी
यह ओ बस रावण और सिकन्दर
की नादानी पर
हंसती थीं
और देख लो
अजर अमर रावण
और अजय सिकन्दर
आज इसी मिटटी में मिल गये हें
इसलिए दोस्तों अकड कर मत चलो
झुको प्यार करो बस
यही मिटटी तुम्हें यहीं
स्वर्ग दिखा देगी ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दुखुराम का दुःख

छत्तीस गढ़ के एक व्यक्ति न्याय की तलाश में तारीखों पर आते आते इस हद तक बोखला गया के उसने डाय्ज़ पर बेठे जज साहब की टेबल पर ३०० रूपये रख दिए और जल्दी ही फेसला कर देने की गुहार लगा डाली । तारीखों पर फेसले के इन्तिज़ार में आते आते पागल होने वालों की यह कोई नई दास्ताँ नहीं हे हमारे कोटा में भी कई दर्जन लोग तारीख भुगतते भुगतते पागल जेसे हो गये हें , एक होटल मल्लिक ने तो उपभोक्ता जज को तारीख देने वाला बाबु समझ कर मनचाही तारीख देने के लियें जबरन दस रूपये हाथ में पकड़ा दिए थे तो दुसरे वकील पक्षकार ने खुद के मामले में बार बार तारीख मिलने से तंग आकर मजिस्ट्रेट के थप्पड़ मर दिया था , देश में इन दिनों तारीख पेशी के नाम पर और दुसरे मामलों में कर्मचारियों की श्थिति बहुत बहुत खराब हे वोह बिना फिल गुड के फाईल आगे नहीं सरकाते इस मामले में विजिलेंस को खुद अचानक छापामार कार्यवाही करवाकर ऐसे लोगों को बेनकाब करना चाहिए क्योंकि अधिकतम रीडर बाबु तो जज साहब की ऑंखें बचा कर उनकी उपस्थिति में ही रिश्वत लेते हें और इसीलियें जनता पक्षकार इस मामले में न्यायिक अधिकारीयों को भी इन सब से जोड़ कर देखने लगी हे जबकि अभी न्यायिक अधिकारी रिश्वत खोरी से कोसों दूर हें बस मेले ठेले और दुसरे मनोरंजन खान पण की म्ह्माना नवाजी का मजा मुफ्त में जरुर लेते हें आने जाने के लियें पेट्रोल डीजल गाड़ी ले लेते हें । अख्तर खान अकाल कोटा राजस्थान

चीन में इन्सान जानवर बने

एक इन्सान अपनी जिंदगी बचाने के लियें दुसरे इन्सान की हत्या कर जानवर बन जाता हे यही सब चीन में हो रहा हे चीन में जनसंख्या के बोझ के दबने से बचने के लियें १९७९ में एकल सन्तान यानि केवल एक सन्तान ही पैदा करने का कानून हे और इसका उल्न्ग्घं करने वालों पर १७.५० लाख रूपये का जुर्माना हे लेकिन इसके बाद भी वहन दो संताने कई लोगों ने चुप कर पैदा कर लीं और जुर्माना दे दिया , ऐसी स्थिति में चीन ने अब दूसरी सन्तान पर सख्ती शुरू कर दी हे और इस सख्ती की हद देखिये के जब एक महिला के पेट में दूसरी सन्तान के रूप में आठ माह का बच्चा पल रहा था तो इस माँ का पता लगते ही चीन सरकार के आदेश पर करीब बीस पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और हालत यह रही के उस महिला को घर में से घसीट कर जबरन उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या कर दी , अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग इस मामले में अब खामोश हे के वोह बच्चों को बचाने वाली संवेदना पर बोले या फिर देश को बचाने वाली मजबूरी पर वोह अपनी टिप्पणी दे यह सब कुदरत के आगे की बेबसी ही खी जाएगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

शेरनी के लियें शेर की हत्या

जी हाँ दोस्तों बात बड़ी अजीब हे लेकिन यह सच हे के इंसानों की तरह ही स्त्रीलिंग जानवरों में भी झगड़े का मूल कारण होती हे और अपनी मादा को हांसिल करने के लियें यह जानवर एक दुसरे की हत्या भी कर सकते हें ।
राजस्थान के सवाई माधोपुर के रन थ्म्बोर में कल ऐसा ही हुआ वहा जंगल में पर्यटकों का आकर्षक बने टी ३६ को एक शेरनी से प्यार हो गया लेकिन उस शेरनी से दुसरे शेर टी ४२ पहले से ही प्यार करते थे बस इसीलियें इस शेर ने दुसरे शेर पर हमला कर दिया और एक शेरनी के पीछे दोनों शेर इस हद तक लड़ते रहे के शेर टी ४२ ने दुसरे शेर टी ३६ की हत्या कर डाली। यह एक अजीबो गरीब घटना हे लेकिन शेर्नुई के लियें लदे शेरोन की इस घटना को जंगल के सभी अधिकारी एक मत होकर प्रचारित कर रहे हें हे न मजेदार बात मादा मानव जाती में हो चाहे जानवर जाती में सभी जगह झगड़े का कारण बनी हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मुस्लिमों के पक्षधर इन्द्रेश जी का असली चेहरा

कोटा में पूर्व सर संघ संचालक श्री के सी सुदर्शन का जहां कोटा के मुसलमानों द्वारा सम्मान क्या जा रहा था वहीं अजमेर बम ब्लास्ट मामले में संघ से जुड़े पदाधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश हो रही थी , चार्जशीट में आर एस एस के संचालक इन्द्रेश जी जो मुसलमानों को भाजपा और संघ से जोड़ने के लियें निकले थे और राष्ट्रवादी मुस्लिम मंच और माये हिंदुस्तान के सन्गठन बनाये थे उनका नाम देख कर सब चोंक गये और अजमेर में प्रज्ञा ठाकुर सहित कई लोगों के खिलाफ चार्ज सहित पेश हुई कई लोगों की पुलिस को अभी भी तलाश हे , संघ के इन्द्रेश जी पर भी बम विस्फोट के पूर्व हुई मीटिंग में हिस्सा लेने का आरोप हे ।
इन्द्रेश जी देश भर में मुसल्मानों को अपनाने की बात करते हुए उन्हें भाजपा से जोड़ने की कोशिशों में जुट गये थे इन पर इनकी कथित पुत्री की शादी में राजस्थान के मुसलमानों से महंगी गिफ्तें लेने के गम्भीर आरोप लगाये गये थे लेकिन यह सच हे के पिछली सरकार में जो मुस्लिम इन इन्द्रेश जी से जुड़ा था उसके मदरसे और दूसरी गतिविधियों को काफी मदद दी गयी आज ऐसे सभी मोलाना मुफ्ती मजे में हे जो इन्द्रेश जी के चमचे मने जाते थे वोह बात अलग हे के कम आमदनी के बाद भी लाखों करोड़ो के मदरसे और मकान बना कर रहने वाले यह मोलवी मोलाना आज कोटा सहित राजस्थान और देश भर में मुसलमानों को सुन्नी,तबलीगी,जमती,वगेरा फिरकों में बाँटने के प्रयासों एन जुट गये हें शायद यह मोलाना इन्द्रेश जी से जुड़े होने के कारण अपने मिशन पर हें और मुसलमानों को फिरकों में बाँट कर उन्हें कमजोर कर रहे हें । इन सब के बजूद भी इन्द्रेश जी का नाम अजमेर बम कांड की चार्जशीट में आने से उनसे जुड़े मुसलमानों के गले से यह बात नहीं उतर रही हे और अब सभी उनसे जुड़े मुसलमान अपने मुंह छिपाते फिर रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में ठेकेदारों की लुट पर अंकुश

कोटा में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष का काम देख रहे कलेक्टर टी रविकांत ने ठेकेदारों द्वारा पुल बना कर महंगे दामों में न्यास के निर्माण कार्यों को लेने की प्रक्रिया की जाँच के बाद करीब एक करोड़ अट्ठावन लाख रूपये के टेंडर निरस्त कर दिए हें । पिछले दिनों कोटा में नगर विकास न्यास ने शहर के छुट पुट कामो के लियें टेंडर दवाये थे जिसमे सभी ठेकेदारों ने पुल बना कर पहले मीटिंग की और फिर टेंडर डालने में मुनाफा आपस में बाँटने का समझोता कर महंगी दरों पर टेंडर डाले जिस कर्ण नगर विकास न्यास को लाखों का चुना लग रहा था यह देख कर कलेक्टर टी रविकांत ने इसे गम्भीरता से लिया और फिर नतीजन यह सभी टेंडर निरस्त कर दिए गये और इस तरह नगर विकास न्यास के रूपये बचाए जा सके । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...