आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 अक्तूबर 2010

कोटा में मिसा बंदी लामबंद हुए

आपात काल के दोरान सरकार का कानून तोड़ने वाले लोगों को सरकार ने गिरफ्रतार किया था और सभी गिरफ्तार शुदा लोगों के लियें राजस्थान में भाजपा सरकार ने मिसा बंदी पेंशन योजना का कानून बना कर प्रति माह पेंशन देने का कानून पारित क्या था लेकिन कोंग्रेस सरकार आ जाने के बाद सरकार ने इस योजना पर रोक लगा दी हे गेर कोंग्रेसी सरकार के राज्यों में पेंशन योजना लागु हे ।
राजस्थान में मिसा बंदियों को पेंशन मिले इसके लियें मिसा बंदी फरीदुल्ला प्रारम्भ से ही प्रयासों में जुटे हें उसी संघर्ष का नतीजा हे के सभी मिसा बंदी कोटा में एकत्रित हुए और यहाँ एक पड़े आयोजन में पूर्व कनून मंत्री शांति भूषण के पुत्र वरिष्ट वकील अशोक भूषण इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे , पिछले दिनों फरीदुल्ला ने सुचना के अधिकार के तहत सभी कांग्रेस भाजपा के नेताओं की आपातकाल के पूर्व की स्थिति और आपातकाल के बाद उनकी अचानक बढ़ी आर्थिक स्थिति का ब्यौरा माँगा था जिसके बाद से ही कुछ दिनों में बने करोडपति अरबपति नेताओं के पेरों तले जमीन खिसक गयी खेर मिसा बंदियों के लियें गेर कोंग्रेसी लोग तो लामबंध हे लेकिन कोंग्रेस कहती हे के कोंग्रेस के खिलाफ काम करने वाले लोगों को केसे पेंशन पुरस्कार दे दें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

भ्रस्ताचार जड से खत्म करना अशोक गहलोत का मकसद

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आपने राजनितिक जीवन काल से ही सियासत,समाज और सरकार से भ्रस्ताचार खत्म करने का संकल्प लेकर कम कर रहे हें , उनकी पिछले सरकार में उनके इस कदम से उमके मंत्री और सरकार के कर्मचारी भयंकर नाराज़ थे और इसका खिमियाज़ा उन्हें सरकार गवा कर उठाना भी पढ़ा लेकिन गहलोत इस मामले में जिद्दी हें और कहावत हे के दिल हे के मानता ही नहीं और इसी तर्ज़ पर वोह कमसे कम उनकी सरकार में तो भ्रस्टाचार जड से खत्म करने का संकल्प पूरा करना चाहते हें ।
गहलोत इस मामले में निर्भीक ,निष्पक्ष और पारदर्शी सरकार चलाने के प्रयासों में जुटे हें उन्हें इस मामले में कई दुश्वारियां भी आती हें लेकिन वोह इसे सह कर भी शासन चला रहे हें , गहलोत ने अब भविष्य में राजस्थान में इस भ्रस्टाचार को काबू में करने और जनता को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लियें राईट तो हियरिंग कानून बनाने का प्रावधान रखा हे इसी कानून के प्रावधान के तहत सरकारी अधिकारी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को जन सुनवाई के लियें पाबन्द क्या जायेगा और इस कानून के माध्यम से जनता को जाग्रत कर भ्र्स्थाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास भी क्या जायेगा , गहलोत की इस घोषणा से राजस्थान सरकार में बेठें निकम्मे मंत्री और जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अधिकारीयों में हडकम्प मच गया हे और जनता को इन्तिज़ार हे के प्रदेश में गहलोत जी का राम राज कब आयेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में म़ोत का कुआँ मेले में बंद करवाया

कोटा मेले में भ्रस्टाचार और आपसी बन्दर बाँट के चलते कोटा मेले दशहरे में हरबार चलने वाले म़ोत के कुओ को प्रशासन ने बंद करवा दिया हे कोटा मेले दशहरे में करीब तीन म़ोत के कुँए लगे हुए थे जिसकी अनुमति निगम और पुलिस तथा जिला प्रशासन से नहीं ली गयी थी ।
मेले दशहरे में भूमि आवंटन को लेकर कल मेला समिति के अध्यक्ष ने एक सुशील नामक व्यापारी का गिरेबान पकड़ कर गिरा दिया था जब पता चला के मेले के तीन म़ोत के कुओं की पुलिस अधिनियम, ड्रामेटिक परफोर्मेंस एक्ट और अन्य कानूनों के तहत स्वीक्रति प्राप्त नहीं की हे फिर प्रशासन हरकत में आया और तुरंत प्रभाव से बिना स्वीक्रति के म़ोत बाँटने की कोशिश कर रहे म़ोत के कुओं का प्रदर्शन बंद कर दिया गया , प्रशासन और निगम की इस कार्यवाही से कोटा में बहर से आये म़ोत के कुए के संचालकों को करीब तिस लाख का सीधा नुकसान हुआ हे और उनके द्वारा कमाया जाने वाला मुनाफा उन्हें नहीं मिला वोह अलग ही । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

डिप्थीरिया से राजस्थान में बच्चों की म़ोत

राजस्थान में डिप्थीरिया से जयपुर सम्भाग में २९ बच्चों की म़ोत हो गयी हे , इन बच्चों की राजधानी के बढ़े अस्ताल में अकाल म़ोत से राजस्थान में खलबली मच गयी हे , जयपुर के डोक्टर इस मामले में लगातार चिंता कर रहे हें के इस बिमारी का जयपुर सम्भाग में मुख्य कर्ण क्या हे इसीलियें सरकार और चिकित्सक इस बीमारी से बच्चों को तुरंत बचाने के लियें सजग व् सतर्क हें , राजस्थान के चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री इस मामले में गम्भीर हें और उन्होंने सभी चिकित्सकों को इस मामले में गभीर निर्देश दिए हें जबकि कलेक्टरों को इस बीमारी के लक्ष्ण और बचाव की पूर्व जानकारी जनता तक पहुँचाने के लियें कहा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जो शुभ हे कर डाल

हे भाई जरा सुन,
जो शुभ हे पुण्य हे करने जेसा हे
वेह आज
अभी इसी वक्त कर ले
उसे कल या परसों पर मत टाल
क्योंकि
जिंदगी का
पल का भी तो भरोसा नहीं हे
पता नहीं कल तू रहे ना रहे
इसलियें जो सोचा हे
अच्छा हे वोह
आज अभी
इसी वक्त कर ले ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

प्रेस क्लब के वरिष्ट सदस्यों का सम्मान

कोटा प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव में नव निर्वाचित कार्यकारिणी और वरिष्ट पत्रकारों के सम्मान समारोह में बोलते हुए राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने कहा हे के पत्रकार चोथे स्तम्भ होते हें और इनकी मजबूती से ही देश के तीनों लोकतंत्र निष्पक्ष और सक्रिय रह सकेंगे। मंत्री प्रसादीलाल मीणा ने कहा के पत्रकार छोटे बड़े नहीं होते वोह काम से बड़े होते हें उन्हें निष्पक्षता से अपना काम करना चाहिए ताकि देश से भ्रस्ताचार हट सके और सामजिक न्याय लोगों को मिल सके।
प्रेस क्लब कोटा के चुनाव में निर्वाचित लोगों और वरिष्ट जनों के सम्मान समारोह का आयोजन राधिका सेवा संस्थान के अध्यक्ष धनेश अग्रवाल और ह्यूमन रिलीफ सोसाइटी के अध्यक्ष आबिद अब्बासी ने क्या था इस समारोह एन आज साठ वर्ष की उम्र पर कर चुके वरिष्ट पत्रकारों और प्रेस क्लब सहित पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने के लियें विशिष्ट पत्रकारों को सम्मानित क्या गया । समानित हुए पत्रकारों में साप्ताहिक मजदूर चेतना के पत्रकार जयनारायण सक्सेना ,एकात्म के गजेन्द्र सिंह सोलंकी,आग के अक्षर के अजित सिंह मधुकर ,ओद्योगिक क्रषि के भंवर सिंह सोलंकी ,प्रेस क्लब के स्थापक और कोटा से पहले देनिक का प्रकाशन करने वाले पत्रकार भंवर शर्मा अटल देश की धरती के हुक्म चंद जेन , जाग्रति के इन्द्र्नाराय्न सक्सेना, कोटा रिपोर्टर के माल सिंह शेखावत ,किसान संदेश के चन्द्रवीर सिंह शेखावत ,आज का भारत के महेंद्र नाथ चतुर्वेदी,शम्भु लड्पुरी ,नवज्योति के जगेन्द्र भटनागर, अरुण सक्सेना, मदन गोपाल जी शर्मा, सजग सिपाही के कमल सिंह गहलोत,स्वतन्त्रता सेनानी आनन्द लक्ष्मण खांडेकर , बी एम बांठिया, विजय माथुर ,नरेश विजयवर्गीय,रिछपाल पारिक,रशीद पेपर वाला ,मुनीश जोशी ,राम रमण शर्मा, गया प्रसाद जी बंसल,मदन मदिर, दुर्गा शंकर जी गहलोत
को शाल उड़ा कर और श्रीफल भेंट कर सम्मानित क्या गया ।
पत्रकारों में विशेष सेवाओं के लियें के एल जेन अधिकार , जी डी पटेल, रफीक पठान,योगेश जोशी,प्रद्युम्न शर्मा कुंवर जावेद, अर्जुन दास दयानी, मुकेश गालव रिन्द्र शर्मा, संजीव सक्सेना, रजत खन्ना, मनोहर पारिक, कय्यूम अली,बद्रीप्रसाद गोतम , सुनील माथुर ,गजेन्द्र व्यास, सुधीन्द्र गोड, ऐ एच जेदी,ऐ डी चड्डा, विजय नारायण सक्सेना, ॐ नारायण सक्सेना श्रीमती हेमलता शर्मा का विशेष कार्यो के लियें समान में नाम था जबकि नव निर्वाचित कार्यकारिणी में धीरज गुप्ता तेज ,नीरज गुप्ता,ओमेन्द्र सक्सेना,हरिमोहन शर्मा,पवन पारिक,मालसिंह शेखावत,चन्द्र प्रकाश चंदु,अख्तर खान अकेला,गिरीश गुप्ता,लोकेश जोशी,संजय शर्मा के नाम शामिल थे ।
कार्यक्रम में राधिका सेवा संस्थान के धनेश अग्रवाल और श्रीमती इंदिरा अग्रवाल ने मंत्री प्रसादीलाल मीणा को प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...