आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अक्तूबर 2010

राहुल को गंगा में फेंक दो पर हंगामा

बिहार चुनाव में राहुल गांधी की शानदार परफोर्मेंस से नाराज़ होकर भाजपा से मिलकर चुनाव लड़ रहे शरद यादव ने भाजपा और संघ की भाषा बोलना शुरू कर दी हे गाँधी के हथियारों के समर्थक पार्टी से जुड़ कर शरद इतना आप खो बेठे के उन्होंने नाथू राम गोडसे की तरह एक फरमान जारी कर डाला उन्होंने हुक्म दिया हे के राहुल गाँधी को गंगा में फेंक दो । शरद यादव के इस बयान से बिहार सहित सारे देश में खलबली मची हे । शरद यादव कई दिनों से भाजपा की गोद में बेठे हें और उनकी भाषा उन्हें बोलना जरूरी हो गया हे लेकिन राहुल के लियें इनता हिंसक बयान अब शरद यादव को मुसीबत में डाल सकता हे , वेसे भी चुनाव आयोग में इसकी शिकायत हो गयी हे लेकिन ऐसी पार्टी से जुड़े लगों की तो पार्टी की भी मान्यता चुनाव आयोग को रद्द कर देना चाहिए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा मेले में भ्रस्ताचार के आरोपों से सरकार दुखी

कोटा मेले में अव्यवस्था और भ्रस्ताचार की लगातार प्रकाशित खबरों से राजस्थान सरकार आहत हे और सरकार ने इस मामले में अख़बार की सभी कतरनें जयपुर मंगाई हे ताकि सरकार अपने स्तर पर इसकी जाँच करवा सके ।
कल शांति कुमार धारीवाल स्वायत शासन मंत्री ने भास्कर अख़बार से बातचीत में यह खुलासा किया , कोटा में इस बार मेले में भ्रस्ताचार की शिकायतें आम हें और इसकी कोई खास जाँच स्थानीय स्तर पर महापोर महोदया ने करवाई भी नहीं हे देखते हें इस जाँच में सरकार क्या सच उजागर करती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दरगाह बम कांड धमाके पर धमाका

अजमेर दरगाह बम काण्ड में आरोपियों की धरपकड से लेकर चार्ज शीट पेश होने तक ऐ टी एस पुलिस के धमाके ही धमाके हें । पहले ऐ टी एस ने नार्को टेस्ट में महत्वपूर्ण तथ्य जुटाने के प्रयास किये फिर ऐसे चेहरे गिरफ्तार कर बेनकाब किये जो खुद को हमेशां शांति के अलमबरदार और राष्ट्रवादी बताते रहे हें अब इस चार्ज शीट में पहले देश भर में मुस्लिमों को भाजपा और आर एस एस से जोड़ने के लियें निकले इन्द्रेश जी का नाम इसमें सरे फहरिस्त हे जबकि चलन डायरी में जो दस्तावेज पेश हें उसमें कनेक्शन आर एस एस के प्रवक्ता राम माधव और सांसद आधिनाथ सहित कई अन्य से भी जोड़ा गया हे वेसे तो विधि विरुद्ध क्रिया कलाप अधिनियम बना हे और इस कानून के तहत पिछले दिनों कोटा के कुछ लोगों को गिरफ्तार क्या था जिसमें पहले अख़बारों में ख़बरें फिर हिरासत और ई दिनों बाद गिरफ्तारियां की गयी थीं लेकिन इस जनकः में इस कानून के तहत अभी कोई खास कार्यवाही अन्य लोगों के खिलाफ नहीं की गयी हे यहाँ तक के चेहरे उजागर होने के बाद भी सरकार ने और जाँच एजेंसियों ने इससे जुड़े संगठनों को प्रतिबंधित करने के लियें अधिसूचना जारी नहीं की हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पकड़े गये हाउसिंग बोर्ड के दलाल

जी हाँ राजस्थान के कोटा शहर जहां के शान्ति धारीवाल के पास हाउसिंग बोर्ड का भी मंत्रालय हे उन्हीं के कार्यक्षेत्र में एक दलाल मुकेश गुप्ता अपने एक साथी के साथ मिलकर पिछले काफी लम्बे वक्त से हाउसिंग बोर्ड के अधिकारीयों से सांठ गांठ कर लोगों का आवेदन भरने से लेकर मकान दिलवाने तक की दलाली कर रहा था । कल भ्रस्ताचार निरोधक ब्यूरों के अधिकारीयों ने एक सुचना पर अदालत से सर्च वारंट लेकर एक दलाल मुकेश गुप्ता के घर छापा मारा जिसके घर से आवासन मंडल के कई दस्तावेज और आठ लाख रूपये से भी अधिक दलाली के रूपये मिले हें यह दलाल हाउसिंग बोर्ड के अधिकारीयों से सांठ गांठ कर कई लोगों को ठगता भी था और इसने अपना जाल जयपुर सहित कई अन्य जिलों में भी फेला रखा था । कोटा भ्रटाचार पुलिस ने अभी इन दलाल साहब को गिरफ्तार क्या हे और इनसे अभी अधिकारीयों की पोल खुलना बाक़ी हे लेकिन कोटा में इस तरह की कार्यवाही से सभी लोग अचम्भित हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान पंचायतों को अधिकार ही अधिकार

राजस्थान पंचायतों को मजबूती देने के लियें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब अधिकार ही अधिकार दे रहे हें पहले चिकित्सा,प्राथमिक शिक्षा और अन्य प्रशासनिक अधिकार दिए अब कल हुए सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने पंचायतों की आर्थिक मजबूती के लियें टेक्स केअधिकार देने का भी एलान क्या हे ,इधर पंचायतों में अब खली पड़े पदों की भर्ती शीघ्र पंचायतों के माध्यम से की जाना हे । अशोक गहलोत ने कल यहाँ जिला परिषदों के सम्मेलन में घोषणा की के पंचायतों में करीब २८ हजार रिक्त पढ़े पदों पर अब पंचायत स्तर पर ही भर्ती की जाएगी । राजस्थान में पंचायतों को लगातार मजबूती देने का कार्यक्रम चल रहा हे पिछले दिनों राजस्थान के सरपंचों ने जयपुर में पंचायतों को अधिकार देने के लियें एक बड़ा आन्दोलन छेड़ा था जिसकी कमान भाजपा के हाथ माँ आने के बाद लाथिवर और फिर हंगामा हुआ था लेकिन अब सभी पंचायत से जुड़े जन प्रतिनिधि गहलोत की इस निति से खुश हे और उनकी बल्ले बल्ले हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

चाँद फिर चाँद हो गया

करवा चोथ पर
बहनों ,माताओं ,
भाभियों,साँसों ,ननदों
अपने अपने पति की पत्नियों
को हार्दिक बधाई ।


चाँद फिर
चाँद हो गया
कभी चंदा मामा
तो कभी
चाँद सा
मुखड़ा हो गया
चाँद फिर
चाँद हो गया
रोज़ निकलने वाला
यह चाँद
देखो आज
चोहद्वीं का
चाँद हो गया
देखो आज हे
करवा चोथ
बाद्ल में छुपकर
भूखा हमें
रख रहा हे
यह चाँद
आज केसे शेतान हो गया ,
पति की लम्बी उम्र
के लियें रखा गया हे
आज व्रत
अब देखो
यह चाँद
करवा चोथ का
चाँद हो गया
चाँद फिर चाँद हो गया ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...