आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अक्तूबर 2010

ओबामा की सुरक्षा पर १५० करोड़ खर्च

हमारे देश के प्रधान मंत्री और दुसरे मंत्रियों को सुरक्षा तलाशी के नाम पर पूरा नंगा कर तलाशी लेने वाले देश अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा भारत के दोरे पर आ रहे हें इनकी सुरक्षा पर देश में वेसे तो करोड़ों करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे हें लेकिन अब तो हमारी भारत सरकार ने हद ही पार कर दी अपने देश में हमारे देश को नंगा कर बे इज्जत कर तमाशा बनाने वाले इस अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा की सुरक्षा के लियें हमारे देश ने हल ही में उनके इशारे पर इजरायल से १५० करोड़ रूपये का एक यंत्र खरीदा हे जो आधुनिक केमरों और यंत्रों से सुसज्जित हे और अब यह यंत्र ओबामा की सुरक्षा करेगा हे ना मेरा भारत महान जो देश मेरे इस महान देश के नेताओं को नंगा और बेईज्जत के विश्व में तमाशा देखता हे उसी देश के नेता इस देश के राष्ट्रपति के आगे हाथ बंधे खड़े हें और खुद अपनी मान मर्यादाएं ताक में रख कर स्वागत में जुटे हें साथ ही एक तरफ गरीब जनता भूख और गरीबी से मर रही हे दूसरी तरफ करोड़ों रूपये पानी की तरह से इन जनाब के स्वागत में भा रहे हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में घोटाले बाज़ अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही नहीं

कोटा में नगर निगम के घोटालेबाज अधिकारीयों के खिलाफ जाँच साबित होने पर भी अब तक भ्रस्ताचार निरोधक विभाग ने मुकदमा दर्ज कर कोई कार्यवाही नहीं की हे निगम के यह अधिकारी इन दिनों सरकार के खासम खास हें ,
निगम के पिछले बोर्ड में महापोर मोहन लाला महावर ने निगम की सीमा में विज्ञापन बोर्ड लगाकर नियमों का उल्न्न्घं कर निगम को लग भग ४.५ करोड़ रूपये का घोटाला करने वाले अधिकारीयों के खिलाफ जाँच करवाई थी । जो जाँच अब पूरी हुई हे और जांच में भ्रस्ताचार निरोधक पुलिस ने कोटा के निगम आयुक्त सतीश बारुपाल और कई अधिकारीयों के खिलाफ ७५ लाख का घोटाला साबित माना हे ऐसे में इस घोटाले के साबित होने पर भी ना तो अधिकारी महोदय को हटाया गया हे न ही निलम्बित क्या गया हे और ना ही इन अधिकारी महोदय के खिलाफ आज तक कोई एफ आई आर ही दर्ज हुई हे यह पहला मामले हे जब साबित घोटाले में पुलिस को एफ आई आर दर्ज करने को लेकर सोचना पढ़ रहा हे । इतना ही नहीं पुलिस की हालत देखो पुलिस कानून की दुहाई देकर इस मामले में सरकार से अनुमति के बाद ही कोई कार्यवाही की बात कर रही हे , हे न मजेदार बाद हे न मजेदार भ्रस्ताचार निरोधक कानून के साबित भ्रस्ताचार के मामले में भी पुलिस चाहे जेसी कार्यवाही करने और सरकार भर्स्ट के खिलाफ अगर मुकदमा दर्ज करने की इजाजत नहीं दे तो भ्रष्ट अधिकारी को बचाने के पुरे साधन हें जय भ्रटाचार जय भ्रस्ताचार सांठ गाँठ । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ओक्तोपस बाबा की म़ोत

फुटबाल मेच में लगातार सात वर्षों से हार जीत की भविष्यवाणी कर विश्व भर में ओक्तोपस बाबा की उपाधि प्राप्त एक जीव की कल म़ोत हो गयी । जर्मनी में पिछले फुटबाल मेच के दोरान हार जीत की भविष्यवाणी कर विश्व भर में तहलका मचा देने वाले इस ओक्तोपस जीव का विश्व में एक आम आदमी से भी ज्यादा नाम हो गया था और कई लोग इसे अरबों रूपये में खरीदने को तय्यार थे , इस ओक्तोपस बाबा के नाम से प्रसिद्ध हुए भविष्यवक्ता को विश्व में जो नामा मिला हे वोह शायद जीव जन्तुओं में पहला नाम हे , ओक्तोपस की म़ोत के बाद से ही जर्मिनी सहित विश्व में फुटबाल मेच में हार जीत की भविष्य वाणी करने वाले का नाम खत्म हो गया हे अब फ़ुटबाल के मेच में सट्टा लगाने वाले सट्टेबाज़ इस म़ोत से काफी परेशान नजर आ रहे हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सुनामी में फिर तबाही

इंडोनेशिया में सुनामी तूफ़ान ने फिर से तबाही मचा दी हे पहले हमारे देश में इस तबाही से मुंबई तबाह और बर्बाद हो गया था , इंडोनेशिया में सुनामी की दस फिट ऊँची उठी समुंदरी लहरों से करीब १३० लोगों की म़ोत की खबर हे , इंडोनेशिया की इस खबर के बाद तबाही के बाद मदद करने वाले लोगों के हाथ बढ़ गये हें ।
विश्व में पिछले कई सालों से सुनामी नाम का तुफान तबाही मचाये हुए हे लेकिन आज तक कोई भी वैज्ञानिक इस मामले में इसके कारण और निवारण के मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर पाया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कम्प्यूटर लोटरी में घोटाले

क्रिकेट में मेच फिक्सिंग की तर्ज़ पर कोटा राजस्थान के दलाल मुकेश गुप्ता मोती रकम लेकर इंजीनियरों से सांठ गाँठ कर पहले कम्प्यूटर लोटरी सोफ्टवेयर में गडबडी करवाता था और फिर जिसको चाहता था उसका नाम लोटरी में निकलवा देता था । पिछले दिनों कोटा की पुलिस ने भ्रस्ताचार मामले में और दलाली करने के आरोप में मुकेश को गिरफ्तार कर दलाली की मोटी रकम बरामद की हे ।
कोटा में इस कम्प्यूटर लोटरी घोटाले का पर्दा फाश होने के बाद अब कम्प्यूटर लोटरी की किसी भी प्रणाली पर जनता को भरोसा नहीं रहेगा । मुकेसे ने करीब १३३ मकान ऐसे ही रिश्वत देकर लोटरी में नाम डलवाने और निकालने की कार्यवाही कर लोगों को आवंटित करवाए हें कोटा की भ्रस्ताचार पुलिस ने अभी तक इस मामले में मुकेश दलाल से सांठ गांठ रखने को लेकर किसी भी आवासन मंडल के अभियंता या अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया हे वेसे आवासन मंत्रालय शहरी विकास में आता हे और यह मंत्रालय सीधे खुद मुख्यम्न्त्रुई अशोक गहलोत के पास हे जिसका अतिरिक्त काम गृहमंत्री शान्ति कुमार धारीवाल जी देख रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

भीड़ तन्त्र से लोकतंत्र को बचा लो यारों

देश में
लोकतंत्र के नाम पर
लगातार
हो रहे
भीड़ तन्त्र के कब्जे से
मेरे इस देश को
छुड़ा दो यारों ,
या तो देश को साक्षर करो
देश को
स्वावलम्बी करो
नहीं तो फिर
देश के निरक्षर लोगों को
वोट डालने का अधिकार
लोक तन्त्र बचाने के लियें
छीन लो यारों
मतदाता अग्रत
शिक्षित समझदार हुआ
तो बस
फिर वोह
सुयोग्य
जन प्रतिनिधि चुनेगा
और इसी से
देश का उद्धार होगा
जेसे बच्चों की संख्या का कानून बना हे
वेसे अगर
मिडिल तक पढाई का
कानून बने
तो देश सुधर जाएगा
केसा लगा दोस्तों मेरा यह मजाक
क्योंकि पढ़े लिखे लोग
संसद और विधानसभा में
केसे जूतम पैजार करते हें
इन सब नज़रों को देख कर
हम और आप खुद को
बेज़ार करते हें
पढ़े लिखे लोगों की जमात के चुनाव
जेसे पत्रकार सन्गठन और वकीलों का संगठन
इन के चुनाव भी हम देखते हें
और केसे गधों को यह चुनते हें
जब यह सामने आता हे
तो फिर हम यही कहते हें
के पढ़े लिखों का चुनाव यह हे
तो बस फिर तो निरक्षरता ही अच्छी हे
क्योंकि निरक्षरों को वोट का धिकार नहीं दिया
तो बस उनकी फिर कोन सुनेगा
इसलियें दोस्तों
मेरा देश भवन भरोसे चल रहा हे
बस इसे यूँ ही चलने दो
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...