आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 अक्तूबर 2010

प्रीटी जिंटा आज देश का संविधान तोड़ेंगी

मुम्बई की फिल्म स्टार प्रीटी जिंटा आज लन्दन में हमारे भारत देश के संविधान का उल्न्ग्घं करेंगी , हमारे देश के संविधान में स्पष्ट रूप से पाबंदी हे की कोई भी व्यक्ति विदेश से किसी भी तरह की उपाधि नहीं लेगा लेकिन इस नियम को तोड़ कर हमारे देश में पहले भी कई राजनेता विदेशों से उपाधियाँ लेते रहे हें और इसी कदम पर अब फिल्म अभिनेत्री प्रीती जिंटा निकल पढ़ी हें प्रीटी जिंटा को युनिवर्सटी ऑफ़ ईस्ट लन्दन से आज डॉक्टरेट की उपाधि मिलेगी जिसे वोह स्वीकार करने वाली हें , जिंटा ने इस उपाधि को प्राप्त करने के लियें देश की सरकार से भी अनुमति प्राप्त हीं की हे और यह संविधान की भावना के खिलाफ होने से देश के कानून का उल्न्न्घं हे देखते हें इस मामले में देश का कानून और देश के कानूनविद क्या कुछ कर पाते हें वेसे मेरे इस देश में अमीर और गरीब के लियें दो कानून हे गरीब कानून का उल्न्न्घं करेगा तो वोह अपराधी हे और अगर अमीर किसी भी देश के कोई भी कानून का उलंग्घन करता हे तो वोह कोई अपराध नहीं हे हे ना मजेदार बात फर्क अमीरी गरीबी का और कानून तोड़ने का। अकह्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बड़े चोरों को छोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज़

सरकारों द्वारा बड़े चोरों को छोडकर छोटे चोरों को फंसाने और खासकर बड़े अपराधियों को बचाने के लियें छोटे अपराधियों को बचाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के प्रति नाराज़गी जताई हे । सुप्रीमकोर्ट ने कल आंध्रप्रदेश के भ्रस्ताचार मामले की सुनवाई के दोरान अपराधियों को बरी करते हुए सरकार के खिलाफ टिप्पणी की के सरकारे बड़ी शार्क मछलियों और मगरमच्छों को तो छोड़ देती हे और छोटी मछलियों को पकड़ लेती हे । कहने को तो सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी सरकार के मामले में भ्रस्ताचार मेंस्र्कारों के शामिल होने की बात कहना चाहती हे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपनी तल्ख टिप्पणी के साथ इस मामले में कोन दोषी हे यह नहीं बताया हे क्या सुझाव हें यह नहीं दर्शाया हे केवल एक नोसिखिये नेता की तरह अपनी टिप्पणी कर डाली हे ऐसे में सुप्रीम कोर्ट कानून का उल्न्न्घं करने की दोषी हे कानून हे की कोई भी जज अपने फेसले में निजी टिप्पणी नहीं करेगा और किसी भी तरह पत्रावली के बाहर कोई टिप्पणी नहीं करेगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

देश का सोना बाज़ार से गायब

देश का सोना जमाखोरों की जमाखोरी और सट्टेबाजों की सट्टेबाजी के कारण बाज़ार से गायब हो गया हे हालत यह हें के शदी ब्याह के लियें अब सोना नहीं मिल रहा हे और अगर मिल रहा हे तो उसकी मनमानी कीमत वसूलने की कोशिशें हें , देश में कहने को तो गोल्ड कंट्रोल कानून बना हुआ हे जिसमे इस कानून के माध्यम से सोने की आवक और आपूर्ति को नियंत्रित करने , कीमतों का नियन्त्रण करने , स्टोक नियम सीमित करने का विशिष्ट प्रावधान हे लेकिन सरकार हे के मानती ही नहीं उसने जमाखोरों,मुनाफाखोरों,कालाबाजारियों के सामने अपने हथियार डाल दिए हें । हाल ही में देश में शादी ब्याह का माहोल शुरू होने वाला दूसरी तरफ देश में दीवाली की धनतेरस पर अनेक लोग सोना खरीदते हें ऐसी स्थिति में देश में सोने की खरीद और बढ़ जायेगी अगर वक्त रहते सरकार ने मुनाफाखोरों और जमाखोरों ,सट्टेबाजों की नकेल नहीं कसी तो वोह दीन दूर नहीं जब सोना एक आम आदमी के लियें सपना बन जाएगा । देखते हें सरकार जो खुद को विश्व की सबसे बड़ी अर्थशास्त्री मानती हे और उसके कारण हमारे देश के गरीब और आम आदमी का अर्थशास्त्र गडबडा गया हे वोह अब इस मामले में आगे क्या रुख अपनाती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जख्मी जिगर

मेरे जख्मी जिगर को
यूँ हंस कर सिया मेने
मानो जीत की ख़ुशी का
जाम पिया हो तुने
तेरी इस अदा पर
लोग यूँ सोचने लगे हें
जेसे कभी मुझ से
प्यार क्या हो तुने ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पड़ोसन जल जाए ऐसी साडी देना

साडी की
एक दूकान पर
एक महिला पहुंची
महिला ने दुकानदार से कहा
भाई जरा मुझे
ऐसी साडी दिखाओ
जिसे देख कर
मेरी पड़ोसन जल भुन कर
ख़ाक हो जाए
महिला की बात सुनकर
दुकानदार बोला
बहनजी ऐसी तो एक ही साडी थी
जो आपकी पड़ोसन ले गयी ,
दोस्तों यह सच हे
बहुत कुछ खुद अपने लियें नहीं करते हें
हम सोचते हें हमने यह पहना तो लोग क्या कहेंगे
हमने यह क्या
तो लोग क्या कहेंगे
हमें खुद से ज्यादा दूसरों की फ़िक्र होती हे
इसलियें दोस्तों दूसरों की फ़िक्र छोड़ो
खुद की फ़िक्र करो
सब ठीक और बहुत ठीक हो जाएगा ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...