आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 नवंबर 2010

ओबामा मार्केटिंग करने आ रहे हें

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी भारत यात्रा पर कोई संदेश देने या उपकार करने नहीं आ रहे हें बलके देश के नेता और मंत्रियों को अपने देश में बने हथियारों की मार्केटिंग करने आ रहे हें । ओबामा हमारे देश के नेताओं को पहले पाक और आतंकवादियों से खतरा बतायेंगे फिर उससे सुरक्षा के लियें हथियार खरीदने की पेशकश करेंगे । ओबामा हमारे देश को असुरक्षित बता कर यहाँ १२ अरब डोलर के हत्यारों की खरीद का कामयाब प्लान लेकर आये हें और निश्चित ही हमारा देश अमेरिका को किसी भी सरत में नाराज़ नहीं करेंगा और इन हथियारों की खरीद गरीबों का पेट काट कर और भरी टेक्स लगाकर सरकार हर हल में करेगी क्योंकि अल्पमत की यह सरकार अमेरिका के इशारे के बगेर एक मिनट भी महफूज़ नहीं हे ।
ओबामा का मानन हे के भारत में हथियारों की इस डीलिंग से अमेरिका के करीब ५० , ६० हजार अमेरिकन्स को रोज़गार मिलेगा देखिये एक तरफ ओबामा हे जो जबरन देश को हथियार खरीद को मजबूर कर अमेरिकन्स को रोज़गार दिलवा रहे हें और एक तरफ हमारा देश हे जहां पेट काट कर अनावश्यक हथियार की खरीद और लोगों को बेरोजगार क्या जा रहा हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पुलिस कर्मियों ने अपराधी भगाया

राजस्थान में बारां जिले के भंवर गढ़ थाने के दो पुलिसकर्मियों ने लोक अप में बंद खतरनाक डकेती के आरोपियों को उनके परिजनों से सांठ गाँठ कर फरार करवा दिया नतीजन पुलिस को काफी बदनाम और परेशान होना पढ़ा ,भंवर गढ़ पुलिस ने वेसे तो भाग्दोद कर इन फरार डकेतों को पकड़ लिया लेकिन जब उन्हें पुलिस कर्मियों के सहयोग का पता चला तो बस फिर पुलिस सकते में आ गयी और आस्तीन में पल रहे इन साँपों के खिलाफ खतरनाक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । कोटा सम्भाग में इसके पहले बूंदी कोटा में पुलिस कर्मियों द्वारा मदद कर कई अपराधियों को भगाया गया हे इसके मुकदमें यहा चल रहे हें । पुलिस में अपराधियों से सांठ गांठ और रिश्वतखोरी के कारण काफी लम्बे समय से यह गंदगी इस विभाग में फेल जाने से वरिष्ट पुलिस अधिकारी दुखी हें ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मंत्री भरत सिंह ने फिर मचाया बवाल

कोटा के पंचायत राज मंत्री भरत सिंह कोटा के ही गृह मंत्री शांति धारीवाल के विभागों के पर कतरने की खुली कार्यवाही में लगे हें कल उन्होंने अभेड़ा बाय्लोजिक्ल पार्क में नगर विकास न्यास को देने से इंकार क्या था , आह कोटा सी ऐ डी सम्भागीय आयुक्त कार्यालय में पुलिस उप अधीक्षक और महिला परामर्श केंद्र के कार्यालयों को सम्भागीय आयुक्त द्वारा विधिवत आवंटित कार्यालयों पर उन्होंने रोक लगवा दी हे , पुलिस विभाग शांति धारीवाल के पास हे इसीलियें मंत्री भरत सिंह ने शांति धारीवाल को नीचा दिखाने की गरज से यह निर्णय लिया हे , भरत सिंह के इस निर्णय में वोह इतने उतावले हुए के इससे उन्बके और भाजपा के जिला प्रमुख के सम्बन्ध भी उजागर हो गये हें कोटा में जिला परिषद में कोंग्रेस का स्पष्ट बहुमत था और इसी बहुमत के चलते यहाँ शांति धारीवाला ने अपने समर्थ नईमुद्दीन गुड्डू को जिला प्रमुख का टिकिट दिलवाया था लेकिन मंत्री भरत सिंह ने कोंग्रेसियों के वोटों की भाजपा के प्रत्याक्षी नन्दवाना के पक्ष में क्रोस वोटिंग करवाई और फिर नतीजन कोंग्रेस के प्रत्याक्षी बहुमत होते हुए भी हार गये उस वक्त तो भरत सिंह ने भाजपा से सम्बन्ध होने से इंकार क्या था लेकिन अब न्न्वना से उनके सम्बन्ध उजागर होने लगे हे और आज पुलिस विभाग को कमरे देने के सम्भागीय आयुक्त के निर्णयों को रुकवाकर तो उन्होंने अपनी खीज और धारीवाल से सीधी दुश्मनी उजागर कर दी हे लेकिन भरत सिंह अभी शायद लोह पुरुष और लोकप्रिय मंत्री शांति कुमार धारीवाल के जलवे को नहीं जानते उनके पास सो सुनार की और एक लुहार की कहावत वाली चले हें लेकिन वोह अभी सन्घठन की मां मर्यादाओं में बंधे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

खबरों का अब क्या करेंगे

दोस्तों चाय के साथ अख़बार का मजा दो दिन आप और हम नहीं ले सकेंगे क्यंकि अख़बार वाले भी अब दो दिन की दीपावली और भाई दूज के मजे लेंगे आज अख़बार में दो दिन के अवकाश की सुचना देखी तो समझ में आया के इन दो दिनों में खबरें कहाँ से मिलेंगी । लेकिन टीवी चेनलों की तो छुट्टी नहीं हे इसलियें खबरें थोड़ी बहुत तो वहां से मिल ही जायेंगी लेकिन टीवी की खबरों और अख़बार की खबरों में जमीन आसमान का फर्क होता हे इसलियें अब क्या कर सकते हें सब्र तो करना ही पढ़ेगा और इस बेचेनी से एक बात तो स्पष्ट हे इलेक्ट्रोनिक मिडिया चाहे जिस शिखर पर पहुंच जाए लेकिन देश में प्रिंट मिडिया की अहमियत कभी कम नहीं हो सकती और इसे बचाने के लियें सरकार को प्रेस कोंसिल कानून और प्रेस पुस्तक पंजीकरण कानून में संशोधन करना ज्रुरुई हो गया हे जिसमे प्रिंट मिडिया के मालिक और कर्मचारी भी पाबन्द हो लेकिन दुरी तरफ उनकी सुरक्षा और सुविधा के भी प्रावधान हों । अख्तर कहाँ अकेला कोटा राजस्थान

योन प्रताड़ना निरोधक बिल या तमाशा

केंद्र सरकार सरकारी द्वफ्त्रों या कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित करने के लियें योन प्रताड़ना निरोधक बिल पेश करने जा रही हे इसमें १९९७ में सुप्रीम कोर्ट द्वारा विशाखा मामले में दिए गये दिशा निर्देशों को आधार बनाया गया हे और कामकाजी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों को दंडित करने का प्रावधान भी हे ।
कोंग्रेस सरकार द्वारा यह बिल एक राजनितिक नोटंकी से अधिक नहीं हे सरकारी दफ्तरों में इस मामले में जो समितिया बनी हे वोह कोंग्रेस सरकार में कागज़ी हें और सही मायनों में देखा जाये तो महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक व्यवहार के लियें भारतीय दंड संहिता सहित दुसरे कानूनों में कार्यवाही का अप्राव्धन हे और महिलाओं को घर से लेकर बहर तक हर तरह की सुरक्षा के प्रावधान हे फिर यह इस कानून को पेश करने का ढकोसला क्यूँ क्या जा रहा हे , देस में महिला राष्ट्रपति हे यु पी ऐ की करता धर्ता सोनिया गाँधी हें सिर्फ इसिलिएँ महिला प्रेमी सरकार होने का संदेश देने और संसद में जो भी शोरशराबा हो उससे बचने के लियें यह प्र्प्नक रचा जा रहा हे सरकार ने अब तक जो भी कानून बनाये हें उनकी क्रियान्विति पूरी तरह से नहीं हुई हे दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम हे लेकिन कानून के तहत दहेज़ अधिकारी और समितिया गठित नहीं हे कानून की पालना नहीं हे , घरेलू हिंसा कानून हे लेकिन इसको लागू करने के लियें प्रोटेक्शन अधिकारी नहीं हे समितियां नहीं हे । पुलिस कानून हे लेकिन इसे लागु करने के लियें समितिया नहीं बनाई गयी हे अब देख लोग सरकार जब पुराण कानूनों को लागू करवा पाने में अक्षम हे तो फिर तो नये कानून जिसके प्रावधान पहले से ही स्पष्ट हें फिर उसकी पलना केसे होगी अब यह खेल तमाशा नहीं तो और क्या हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मरे हुए चूहों का दही बिकता रहा

दीपावली की पूर्व संध्या को शुद्ध के लियें युद्ध का कार्यक्रम चल रहा था नकली मावा और मिलावट की चीजों की धरपकड चल रही थी सभी व्यापारियों को जानकारी थी और वोह सावधान भी थे लेकिन इस जमाने में कुच्छ लोग ऐसे भी हे के सभी जांचों की कार्यवाही के बाद भी खतरा मोल ले रहे थे ,विज्ञान नगर कोटा में एक आदर्श दूध डेयरी पर सरकारी टीम जबवहां पहुंच तो पता चला के वहन मिलावट युक्त दही की बिक्री हो रही थी और दही को जब चेक क्या गया तो उसमे टीम मेरे हुए छुए पढ़े हुए थे चूहों की सडांध से सभी परेशान थे लेकिन फिर भी यह दही लोगों को बेचा जा रहा था खेर प्रशासन ने इस दही के सेम्पल लेकर मुकदमा तो दर्ज कर लिया हे लेकिन व्यापारियों का व्यापार देखिये के त्योहारों के शुभ मोके पर भी एक तो मिलावटी दही और फिर दही में भी मेरे हुए चूहे बेच कर लोगों को म़ोत की दावत दे रहे हें हे ना मजेदार बात व्यापारियों की इस लुट का तमाशा अजीब हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दिवाली की मुबारक से आज की शुरुआत

दोस्तों आज दिवाली हे
लेकिन क्या करें
मोसम से कोई नहीं जीत सकता
और कहते हें
के एक मच्छर
आदमी को जाने किया बना देता हे
इसलियें शायद मच्छर ने हमें प्यार कर लिया
और फिर वोह मच्छर मादा थी इसलियें मादा मच्छर के खतरे तो आप जानते ही हे
मच्छर ही क्यूँ मादा कोई भी हो होती तो खतरनाक ही हे
बस इसीलियें शायद हमे डेंगू या चिकन गुनिया हो गया हे
डॉक्टरों को तो काफी लम्बी जांचों के बाद ही पता चलेगा
लेकिन अब गोलियां खाली हे
बिस्तर पर पढ़े पढ़े जब बोर हो गये
तो दीपावली की इस खुशहाली पर हम आपके साथ जुड़ना चाहते हें
आपकी दुआएं फिर से हमें जल्दी स्वस्थ कर देंगी
इस लियें फिर से हेप्पी दिवाली के नारे के साथ
आज सुबह ९.३० बजे को अपनी सुबह मानकर
दिन की शुरुआत कर रहा हूँ
आप लोगों का प्यार हे इसलियें जनता हूँ
एक मच्छर तो क्या हजारों मच्छर और मच्छरनी
भी अपना कुछ नहीं बिगड़ सकते
तो दोस्तों ,बहनों,भाईयों आदर्नियों
एक बार फिर दीपावली मुबारक हो।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दीपावली का मुबारक हो त्यौहार

दीपावली में
दीपों का दीदार
खुशिया के साथ
मुबारक हो
तुम्हे
तुम्हारे परिवार को
यह त्यौहार
दिनों दिन बढ़े
आपका कारोबार
परिवार में
बना रहे
स्नेह और प्यार
होती रहे
सदा
चारों तरफ से अपर
धन लक्ष्मी
की बोछार
बस ऐसा ही हो
आपका दीपावली का
यह त्यौहार ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
भाई एक बार और सभी को दीपावली मुबारक हो
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...