आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 नवंबर 2010

प्यार और मजनू

प्यार हो
या हो मजनू
दोनों
नाम
हम एक दुसरे के
पर्यायवाची को कहते हें
मजनू भी
अजीब दीवाना था
लेला का दीवाना था
इसीलियें
आँखों का अँधा
और दिमाग का दिवालिया
उसे कहते हें
बस आप लोग
इस बीमारी से बचो .................
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बहुत बचता हूँ हसीनाओं से ....

ऐ दोस्त
में बहुत
बचता हूँ
इन हसीनाओं से
पर क्या करूं
इन हसीनाओं से
टकराहट
हो ही जाती हे
में फरिश्ता नहीं
केवल इंसान हूँ
इसलियें
जब कोई
हसीना
मुझे देख कर
इठलाती हे
तो कमबख्त
उस पर
मेरे तबियत
आ ही जाती हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

देश में इंटरनेट पर सख्ती जरूरी

हमारे देश में हाल ही में पिछले दिनों सेना को इंटरनेट एलर्ट क्या गया कहा गया के सेना की महत्वपूर्ण और गुप्त फायलें और आंकड़े जो इंटरनेट पर डाले हें उन्हें तुरंत हटा लें क्योंकि उसे हेक करने की कोशिशें जारी हे , हे ना अजीब बात देश में सेना के महत्वपूर्ण आंकड़े और लगातार इंटरनेट की हेकिंग के बाद भी यहाँ इंटरनेट पर सेना के आंकड़े डाले जाना बचकानी हरकत ही कही जाएगी ऐसे अधिकारी जिन्होंने गुप्त फायलों का आदान प्रदान खतरा उठा कर इंटरनेट से क्या हे उनकी समझ और प्रशासनिक क्षमता की भी जाँच परख होना चाहिए ।
दूसरी महत्वपूर्ण बात यह हे के अब इस देश में इंटरनेट पर जो गंदगी फेलाई जा रही हे उसे साफ करने के लियें सरकार को एक जुट होकर विशिष्ट विभाग स्थापित कर एक बार सभी ऐसे गंदे और आपराधिक विचारधारा वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाये सरकार को ऐसे गंदी विचारधारा वाले लोगों को यह संदेश देना जरूरी हे के छदम नामों से जो लोग फर्जी आई डी बनाकर इंटरनेट की दुनिया में गंदगी फेला रहे हें उनका बेसिक नम्बर जो भी होता हे उस तक पहुंच कर इस नम्बर से मुताल्लिक लोगों को नामजद कर गिरफ्तार करना चाहिए इस देश में अब यह वक्त आगया हे के ऐसे लोगों को बेनकाब कर ऐसी गंदगी फेलाने की कार्यवाही को विराम दिया जाये इसके लियें सरकार जल्दी ही एक विशिष्ट सेल स्थापित कर तुरंत कार्यवाही करे नहीं तो देश के नोजवानों की अन्सिकता बिगडती जाएगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जिन्हें मिल गयी तू ...........

जिन्हें
मिल गयी तू
वोह
पाकर तुझे
खुश किस्मत सही
लेकिन तुझे
पाने की
हसरत का
दर्द तो
सिर्फ और सिर्फ
मेने ही पाया हे।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

न घबरा तू अभी ..........

ना घबरा तू
अभी
यह सोच कर
के खून
तुम अब
किसकी दिलों की
आरजू का करोगे
ज़िंदा हूँ
में अभी
तेरे हर ज़ुल्म
सहने को।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बदकिस्मती देखो

मेरी
बदकिस्मती
तो देखो
दिल की आरजू
जो कहने के लियें
मुझे
इन्तिज़ार था उनका
वोह आये
और चले गये
लेकिन
दिल की बात
बस दिल में ही
घुट कर रह गयी ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कातिल के हवाले जिंदगी

तेरी अदाओं से
देख
कत्ल मेरा
रोज़
हो रहा हे
बस
इसीलियें
सोचता हूँ
तू क़ातिल हे मेरा
बस
मेरी जिंदगी
अब में
तेरे
हवाले कर दूँ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तेरे दिए हुए जख्म हें सीने से लगाता हूँ

तेरे दिए हुए
हे एक
जख्म को
सीने से
लगाता हूँ
यह
तेरी दी हुई
दोलत हे
इसलियें
इसे सम्भाल कर
रखने के लियें
सीने से
अपने
लगता हूँ ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अमन वफा

कुछ यूँ चले
मेरे इस देश में
अमन और वफा की
ताज़ा हवा
शाम और सहर ,
लहरायें फसले
खशीयों की
बिखरे हवाएं
प्यार मोहब्बत अपनेपन की
मेरे इस
देश का इतिहास
बयाना करें
आएज और कल
कुछ ऐसा हो
के लोग यहाँ के
बस खुश ही खुश रहें
शाम और सहर ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ओबामा जी की सुरक्षा में परिंदा पर मार गया

भारत देश में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा पर ९०० करोड़ रूपये प्रतिदिन खर्च करने और सुरक्षा में कोई परिंदा पर नहीं मार सकता का नारा देने वाले अमेरिका के सुरक्षा कर्मियों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने प्रोटोकोल तोड़ कर मुंह तोड़ जवाब दे दिया । हमारे देश में ओबामा के मुस्लिम विरोधी होने के स्वर तेज़ होने पर देश को और अमेरिका को यह संदेश देने के लियें के भारत के मुसलमान अमेरिका के खिलाफ नहीं हे उनके स्वागत के लियें केन्द्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मामलात सलमान खुर्शीद को आगे क्या गया ताके देश भर के मुसलमानों की तरफ से यह स्वागत मना जाए लेकिन या तो सलमान खुर्शीद लखनऊ के मुसलमानों के दबाव में आगये और वोह जाना पूंछ कर पीछे हो गये इसके बाद प्रोटोकोल कार्यक्रम के खिलाफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हान आगे हो गये और सलमान खुर्शीद पीछे लाइन में लगे रहे अशोक चव्हान ने ओबामा का स्वागत क्या और एक किताब भेंट की यह देख सुरक्षा कर्मी जो परिंदा भी पर नहीं मार सकता का दावा कर रहे थे इस बदलाव को देख भोच्क्के रह गये और उनकी समझ में कुछ नहीं आ पाया । खेर बात कुछ भी रही हो लेकिन यह सच हे के बराक ओबामा का भारत में स्वागत जो एक मुसलमान मंत्री से करवाना था वोह प्लानिग फेल हो गयी और कोई भी व्यक्ति बराक ओबामा की सुरक्षा कार्यक्रम में अचानक बदलाव कर सकता हे दो बातें सामने आ गयी तीसरी बात और यह खास रही के ओबामा के स्वागत के नाम पर कुछ लोगों ने अनोख़ा विरोध प्रदर्शन क्या जिन प्रदर्शनकारियों को पुलिस को रोक कर ग्रिफ्तार करना पढ़ा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...