आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 नवंबर 2010

ओबामा के सामने मेरा देश ज़िंदा हे

विश्व के सबसे ताकतवर और आतंकवादी देश के सामने भी मेरा भारत महान हे बराक ओबामा ने मेरे इस देश का और इस देश के नेताओं और बच्चों का लोहा मान लिया हे ओबामा की भारत यात्रा के दोरान दीपावली का जश्न मनाया जा रहा था सारा देश भाई चारे सद्भावना और प्यार के तराने गा रहा था देश में आतिशबाजी छोड़ कर खुशियाँ मनायी जा रही थीं और दूसरी तरफ विश्व का सबसे ताकतवर देश हमारे देश के गुण गान गा रहा था , अख़बार बंद थे टी वि पर केवल ओबामा ही ओबामा और उनके मुंह से मेरे देश की प्रशंसा ही प्रशंसा सुनाई दे रही थी। यह सब मेरे देश और देशवासियों के लियें गोरव की बात हे । ओबामा को जब मेरे इस महान देश के बच्चों ने हर सवाल पर लाजवाब क्या तो बस उनकी हालत देखने जेसी थी , ओबामा ने दिल्ली में जब प्रधानमन्त्री भवन में खुद जा कर भोजन क्या तो मेरे इस देश का सर गर्व से उंचा हो गया इसके पहले जहाँ अमेरिका के रास्त्रपति ठरते थे वहीं यहाँ के प्रधानमन्त्री उनसे मिलते थे इतना हीं नहीं उन्हें अपने ही देश में अमेरिकी सेनिकों को तलाशी देना पढती थी लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ भारत ने अपनी आन बान शान अमेरिका के आगे बरकरार रखी इसलियें मेरे इस देश और इस देश के सिस्टम को मेरा सलाम , ओबामा ने भारत को नमस्ते क्या राम राम क्या उसने यहाँ अपना बडप्पन दिखाया इसलियें उनको भी मेरा प्रणाम । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मेरे देश के बचपन ने किया ओबामा को लाजवाब

जी हाँ दोस्तों जिस अमेरिका से सारा विश्व डरता हे जिस अमेरिका के खिलाफ बोलने की हिम्मत हमारे देश के नेताओं की नहीं हे जिस अमेरिका के आगे हमारे नेता नतमस्तक हें उसी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को मेरे इस देश के बच्चों ने ला जवाब कर दिया और जो जवाब ओबामा ने दिए उससे खुद ओबामा परेशान हें क्योंकि वोह मेरे भारत महान में जो संदेश देना चाहते थे ठीक उसके विपरीत पाकिस्तान की तारीफ आखिर उन्होंने यहाँ कर के अपनी साडी नीतियों पर पानी फेर दिया ।
ओबामा कल भारत आये उनकी पत्नी ने बच्चों के साथ डांस कर लुत्फ़ उठाया उन्होंने उद्योगपतियों से निवेश और रोज़गार की बढ़ी बढ़ी बातें कहीं लेकिन उस वक्त उन्हें पता नहीं था के मुम्बे सेंट जेवियर स्कुल के बच्चे उनकी बोलती बंद कर देंगे और उन्हें वोह सब उगलना पढ़ेगा जो उन्होंने अपने सीने में छिपा रखा हे आज ओबामा से सेंट जेवियर स्कुल के बच्चों ने जब जेहाद क्या हटा हे पूंछा तो ओबामा सकपका गये और नपे तुले अंदाज़ में बयान देकर पीछा छुडाया अकहिर फिर दूसरा सवाल पाकिस्तान के बारे में सुन कर ओबामा लाजवाब हो गये और फिर पाकिस्तान के बारे में जो कुछ भी उनके दिल और दिमाग में था वोह उन्हें उगलना पढ़ा उन्होंने पकिस्तान को भारत में आतंकवाद के लियें ज़िम्मेदार नहीं बताया उन्होंने ताज हमले और कश्मीर समस्या के लियें भी पाकिस्तान को ज़िम्मेदार नहीं बताया बलके उन्होंने पकिस्तान की अस्थिरता के लियें कुछ दुसरे कट्टर पंथियों को ज़िम्मेदार बताया इतना ही नहीं उन्होंने तो पाकिस्तान के लियें यह तक कह डाला की पाकिस्तान की अस्थिरता से पुआ विश्व ही प्रभावित हो जाएगा कुल मिला कर उन्होंने हमारे देश में हमारे देश में महमान बन कर हमारे देश के लीयें खुली मुसीबतें पैदा करने वाले नापाक पाकिस्तान का बचाव क्या और उसके बारे में उस देश को मजबूत बनाने की सलाह दे डाली । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

इन्तिज़ार

ना तुने
मुझ से
कोई वादा क्या
ना मुझे
तेरे
आने की
उम्मीद
बस
फिर भी
देख ले
ना जाने क्यूँ
में तेरा
इन्तिज़ार
किये जा रहा हूँ ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

किसपर में मरता हूँ

मत पूंछों
के में कमबख्त
किस पर मरता हूँ
वोह हसीना
जो मुझ से
मुंह फेर कर
बेठी हे
बस
उसी पर
में अपनी
जान देता हूँ ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...