आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 नवंबर 2010

कारों के काले शीशे सरकार के नहीं हटे

कोटा में आर टी ओ को करों के काले शीशे हटाने की सनक सवार हुई हे हालात यह हें के ओवर लोड,अवेध वाहनों की धरपकड बंद कर अब आर टी ओ लोगों की करों में से काले शीशे हटाने के कम पर जुट गया हे लेकिन एक अख़बार राजस्थान पत्रिका ने आज आर टी ओ विभाग को आयना दिखाया हे कोटा में काले कांचों की जांच के लियें लाइटों मीटर भी नहीं हे इतना ही नहीं खुद कलेक्टर,कमिश्नर,जिलाप्रमुख सहित सभी अधिकारीयों की कारों में काले शीशे लगे हें अब आर टी ओ विभाग क्या करे उसकी कुछ समझ में नहीं आ रहा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

संचार मंत्री ऐ राजा का बढ़ा घोटाला

संचार मंत्री ऐ राजा २ जी स्पेक्ट्रम घोटाले में फंस गये हें उन पर आरोप हे के उन्होंने १.७६ लाख करोड़ का घोटाला क्या हे इस मामले में कल संसद में काफी हंगामा हुआ विपक्ष की मांग थी के इस की जाँच के लियें संयुक्त जाँच समिति बनाई जाए लेकिन कोंग्रेस ने इस पर सहमती नहीं दी । घोटाले में फंसे ऐ राजा को हटाने के लियें जयललिता ने एक पासा फेंका हे उसका कहना हे के अगर कोंग्रेस ऐ राजा को हटाती हे तो वोह और उनके समर्थित १८ सांसद कोंग्रेस सरकार को बिना शर्त समर्थन देंगे फ़िलहाल कोंग्रेस के सहयोगी दलों में शरद पंवार के शक्कर घोटाले के बाद ऐ रजा का यह सबसे बढा घोटाला हे देखते हें कोंग्रेस इस दाग से खुद को और सरकार को केसे बचाती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

वोह कहते हें

हुस्न अपना
आयने में
बिखेर कर
वोह कहते हें
जरा इधर देखें तो
नजर चकाचोंध
होकर
पलट ना जाये
तो फिर कहना
राज़ उनके इश्क
का वोह अगर
छुपा सकें
तो फिर कहना ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

के सी सुदर्शन जी का सुदर्शन का कुचक्र

उम्र के आखरी पढाव पर आदमी बहक जाता हे बच्चों के तरह जिदें करता हे शेतानियाँ करता हे और किसी को भी कुछ भी कह देने का उसका मन करता हे बस इसी तरह से जनाब के सी सुदर्शन जी ने सोनिया गांधी के लियें बेसिर पैर की बातें कह डालीं भाई इसके पहले संघ संस्क्रती के गडकरी जी ने दिविजय सिंह ,राहुल गाँधी और मनमोहन सिंह के लियें उलजलूल टिप्पणियाँ की थीं तब कोंग्रेसी खामोश रहे आगे तब गडकरी का प्रतिकार होता तो उनके और उनके समर्थित संगठनों की यह समझ में आजाता के मर्यादित आचरण इस देश में रहने के लियें जरूरी हे , आज कोंग्रेसियों ने दिल्ली में संघ कार्यालय के बहर उग्र प्रदर्शन किया अरे भाई अगर कोई कुत्ता किसी के काट लेता हे तो हम खुद पलट कर उसे काटते थोड़ी हें फिर सुदर्शन जी का यह कथन तो अजीबो गरीब हे कानूनी रूप से भी अगर इस लड़ाई को लदी गयी तो सुदर्शन जी के खुद लेने के देने पढ़ जायेंगे , लेकिन जो हुआ गलत हुआ ओर अब कुछ गलत नहीं होना चाहिए कोंग्रेस को इस मामले को त्तुल देने की जगह कानूनी तोर पर सुदर्शन से निपटना चाहिए । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...