आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 नवंबर 2010

काश में नकाब होता

यूँ
नकाब में
वोह
ऐसे जा रहे थे
मानो
अँधेरे में
चिराग
रोशन हो
में सोचता हूँ
काश
में भी
नकाब होता
खुबसुरत
इस चेहरे से
कस कर
बेशर्मी से
लिपटा होता ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दलित की घोड़ी पे बारात पुलिस पहरे में निकलेगी

राजस्थान में आज भी कुछ गावों की परम्परा के अनुसार किसी दलित को अपनी बारात घोड़ी पर बेठ कर बंद बाजे से निकालें की इजाजत नहीं हे , कोटा के पास स्थित बूंदी के तालेडा कस्बे के गाँव में कल इसी बाद को लेकर कुछ सवर्णों ने एतराज़ जताया तो वहां माहोल गर्म गया । राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गृह मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल के सख्त निर्देश हें के अगर राजस्थान में दलितों पर अत्याचार हो तो उन्हें न्याय दिलवाने और सुरक्षा देने के मामले में कड़े कदम उठायें बस इसीलियें तालेडा के थानाधिकारी नीरज गुप्ता ने सुरेश बेरवा नाम के इस परिवार को पूरी सुरक्षा दी और स्वर्ण वर्ग के करीब ९ लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया । अब तालेडा में सुरेश बेरवा के यहाँ आज कड़ी पुलिस सुरक्षा में धूम धाम से घोड़ी पर बंद बजे से बारात निकलने को तय्यरियाँ चल रही हें और दलितों को भी अब उनके दिलों के अरमान निकालने का अवसर मिला हे कहते हें सरकार मजबूत हो और पुलिस की मदद हो तो फिर सभी को न्याय आसानी से मिल जाता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मजनू हाय राम

मोहब्बत और मजनू
हाय राम
इसे क्या कहते हें
कुछ लोग
इन्हें पागल तो कुछ लोग
इन्हें दीवाना कहते हें
लेला भी क्या थी
जिसने
मजनू को
कर दिया
अपने प्यार में अँधा
बस इसीलियें
शायद मजनू को
मोहब्बत का खुदा कहते हें ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

उद्योगपतियों ने रिश्वत की पोल खोली

देश के बढ़े उद्योगपति घरानों ने अब नेताओं की रिश्वतखोरी की पोलें खोलना शुरू कर दी हें कल उद्योग पीटीआई रतन ताता ने खुल कर खा अथा के वोह निजी विमान सेवा शुरू करना चाहते थे लेकिन उनसे एक मंत्री ने करोड़ों की रिश्वत की मांग की थी और वोह रिश्वत देकर इस काम को नहीं करना चाहते थे इसीलियें वोह निजी विमा सेवा शुरू नहीं कर सके उद्योगपति रतन टाटा ने इस आरोप में किसी मंत्री का नाम नहीं लिया था लेकिन इस आरोप के लगते हें देवगोडा मंत्री मंडल में विमान मंत्री रहे सी एम इब्राहीम के पेट में दर्द हुआ और वोह नाराज़ हो गये उन्होंने कहा के रतन टाटा को मंत्री के नाम का खुलासा करना चाहिए , इन आरोपों के बाद आज दुसरे उद्योगपति राहुल बजाज ने कहा के हम भी कम करते हें लेकिन हम रिश्वत नहीं देते अब दोनों उद्योग पतियों में विवाद शुरू हो गया हे लेकिन एक बात तो सच हे के नेता और उद्योगपति कितने भ्रष्ट हें यह सारा हिंदुस्तान जानता हे फिर भी यह सहित युद्ध आरोप प्र्यरोप चलवा मात्र ही लगता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में भ्रष्ट लोकसेवक के खिलाफ कार्यवाही हीं

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दर्ज मुकदमों में पुलिस १८२ घोषित भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ अदालत में कार्यवाही पेश नहीं कर पा रही हे , राजस्थान में इन दिनों राज्यसरकार के पास विभिन्न विभागों के १८२ अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश करने के मामले में अनुमति मानगने बाबत प्रार्थना पत्र लम्बित हें , देश में इन दिनों भ्रस्ताचार की शिकायतें आम हो गयी हें लेकिन अधिकारी और नेता सभी भ्रष्ट लोगों को बचाने की होड़ में लग गये हें राजस्थान सरकार जो खुद को संवेदनशील सरकार कहती हे अगर उस सरकार के दफ्तरों में भ्रष्ट अधिकारीयों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लियें पत्रावली लम्बित हों तो फिर भ्र्स्ताचारियों का क्या आलम होगा खुद ही सोचने की बाट हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...