आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 नवंबर 2010

रामायण का सार

रामायण का सार
दोस्तों
पूरी रामायण
बीवियों की कहानी हे
लक्ष्मण अपनी बीवी को
घर छोड़ कर चला गया
रावण दुसरे की बीवी उठा कर
फंस गया
सुग्रीव ने राम का साथ इसलिए दिया
क्योंकि
उसे अपनी बीवी
बाली से वापस चाहिए थी
हनुमान की
अपनी थी ही नहीं
लेकिन दुसरे की ढूंढने में
उसने लंका जला डाली
राम को अपनी लाने के लियें
दस दिन तक युद्ध करना पढ़ा
लेकिन राम जी को अपनी वापस ला कर भी क्या मिला
एक धोबी ने अपनी बीवी को
वापस घर में नहीं लिया
तो रामजी ने भी अपनी वाली को आउट कर दिया
जिस बीवी के लियें
इतनी बड़ी रामायण रची गयी
अंत में वोह बीवी अंडर ग्राउंड चली गयी
सोचो किसने क्या खोया
इतना झमेला हुआ क्यूँ
क्यूंकि राजा दशरथ की
तीन बीवियां थी
और पूरी रामायण का कारण
मंथरा और केकयी की कुटिलता थी
सो दोस्तों एक बीवी पर ही सबर करो ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आतंकवाद ..............

इंसान कभी
आतंकवादी नहीं
हो सकता
और आतंकवादी
कभी इन्सान
नहीं हो सकता
सोचो
रौशनी में जीने वाले
चिरागों को
क्यूँ बुझाएंगे
जो मुर्दों तक को
नहीं जलाते
वोह
जिदों को क्यूँ जलाएंगे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

स्विस बेंक को मालामाल करने वाला भारतीय गरीब हे

दोस्तों भारतीय गरीब हे
लेकिन भारत गरीब नहीं हे
स्विस बेंक के
एक डायरेक्टर का कहना हे
के स्विस बेंक में
भारत वासियों की
२८० लाख करोड़ की राशि जमा हे
यह राशी स्विस में तीस वर्षों के लिय्ने
कर रहित बजट के काम में आती हे
दोस्तों आप जानते हे इतनी राशि से
देश में साथ करोड़ रोज़गार के अवसर पैदा किये जा सकते हें
देश के किसी भी गाँव से
दिल्ली तक फॉर लेन रोड बनाया जा सकता हे
इस राशि से आजीवन मुफ्त बिजली देश को मिल सकती हे
और इस राशि से ५०० समाज सुधार के कार्यक्रम चलाए जा सकते हें
प्रत्येक भारतीय इस राशि से
२००० रूपये प्रति माह प्राप्त कर सकता हे
तो फिर दोस्तों अब बताओ हम गरीब कहां हे
अगर नहीं तो फिर हमारा रुपया कहां हे
इसलियें उठो जागो और अभियान चलाओं
भ्रष्ट नेताओं और अधिकारीयों को पकड़ो
देश का रुपया देश में आये
इसका अभियान चलाओ । उठों ना प्लीज़
आपसे जो भी जेसे भी बन पढ़े
कर के दिखाओ ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा छत्र विलास होगा चमन

कोटा में एके मात्र छत्र विलास उद्यान के पास स्थित किशोरसागर तालाब अब ७५ करोड़ के बजट से सजेगा संवरेगा , राजस्थान सरकार पहले भी इस पर १५ करोड़ रूपये खर्च कर चुकी हे लेकिन नतीजा सिफर रहा हे अब सरकार ने नगरविकास न्यास के जरिये एक योजना तय्यार करवाई फिर उसे ताक में रख दी फिर महंगी डरूं पर कार्य योजना एक निजी सलाहकार से तय्यार करवाई अब दक्षिणी भारत की एक संस्था किशोरसागर का काया कल्प करेगी कोटा में शहर के बीचों बीच स्थित इस किशोर सागर में जग मन्दिर बना हे और यह लोगों के लियें खूबसूरती का इज़हार करता हे . कहने को तो यह योजना तीन वर्षों में पूरी होने का संकल्प लिया गया हे लेकिन अब निरंतर चल रहे घोटाले और भ्रटाचार के बाद इस योजना के निरिक्षण के लियें जिला स्तर पर निगरानी समिति बनाई जाना आवश्यक हे तब कहीं जाकर कोटा को सुंदर बनाने का यह सपना पूरा हो पायेगा नहीं तो गयी भेंस हमेशां की तरह पानी में । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सीकर का लाल लाया सोना

राजस्थान में सीकर का लाल बजरंग लाल नोकायन तेराकी प्रतियोगिता में एशियाड गेम में स्वर्ण पदक जीत कर ला रहे हें सीकर की छोटी मोती वितरिकाएं जहां बजरंग लाल लकड़ी की बनी देशी नोका यानि नाव से प्रेक्टिस किया करते थे और बस फिर सिंगल स्क्ल्स रोइंग प्रियोगिता में एशियाड के लियें चयनित हुए वहन बजरंगलाल ने ऐसा हुनर दिखाया के राजस्थान ही नहीं ,देश ही नहीं पूरा विश्व अचम्भित हो उठा लोग देखते रहे के एक छोटे से शहर जहां नदी और नहरों का अभाव हे वहां के इस देसी आदमी ने केसे यह प्रतियोगिता जीती बजरंग की इस जीत पर आज राजस्थान और खासकर सीकर रोशन हे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सीना चोडा हो गया हे और उन्होंने सीकर के इस नोजवान को एक फ्लेट १५ लाख नकद और पुलिस में उप अधीक्षक की नोकरी देने की घोषणा की हे , सीकर के इस नोजवान बजरंग को सभी का सलाम । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में १७ हजार नोकरियां अटकी

राजस्थान सरकार के अधिकारी कर्मचारी भी अजीब हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नोकरियों की घोषणा करते हें और कर्मचारी सो जाते हें मुख्यमंत्री जी फिर चालु वर्ष में बेरोजगारों को १७ हजार शिक्षक,पी टी आई ,कनिष्क लेखाकार की नियुक्ति का एलान करते हें तो बस कर्मचारी घबराहट में एक चिट्ठी जारी कर राजस्थान लोकसेवा आयोग को चेताते हें बाद में पता चलता हे के अधिकारीयों ने नियुक्ति के मामले में आयोग को उलटी चिट्ठी जारी कर दी हे और बस राजथान लोक सेवा आयोग नियुक्तियों के लियें कोई कार्यवाही नही करती हे वक्त निकलने के बाद जब मुख्यमंत्री कार्यालय से स्पष्टीकरण माँगा जाता हे तो बस फिर पता चलता हे के अब तक तो नियुक्तियों के मामले में कोई पहल नहीं की गयी हे और फिर मुख्यमंत्री की घोषणा अटक कर रह जाती हे , हे ना मजेदार बात यहाँ कर्मचारी अधिकारी मुख्यमंत्री के निर्देशों की भी पलना नहीं करते तो फिर आम जनता की फरियाद को तो क्या कहना । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ब्लोगर भाई ललित जी राजस्थान से रवाना

टॉप ब्लोगर ललित जी पिछले कुछ दिनों से राजस्थान यात्रा पर थे कुछ लम्हों के दोरान कोटा में अपनी सुगंध बिखेरने के बाद ललित जी चित्तोड़ के लियें रवाना हो गये थे और फिर वोह वहां सीमेंट फेक्ट्री की एक कोलोनी में जाकर केद हो गये राजस्थान में उनका बी एस ऍन एल मोबाइल था के भाई साहब नहीं लगेगा की तर्ज़ पर लगने का नाम ही नहीं ले रहा था यह तो इस पर था के भाई ललित शर्मा जी के दोस्त खुद बी एस ऍन एल में महा प्रबन्धक पद पर तेनात थे उन्होंने बहुत प्रयास किये बाद में दुसरे आइडिया मोबाइल से अपना काम चलाते रहे , आज में भाई ललित जी को याद कर रहा था क्योंकि उनसे मुझे ब्लोगर की दुनिया की खोजबीन कर बहुत कुछ गुर चोरी करना हे मदद भी लेना हे इसी बीच मोबाईल की घंटी बजी देखा तो भाई ललित जी का खुद का फोन था में खुश हो गया और फिर बात जब हुई तो बस ब्लोगर पावला जी की माता के निधन और एक भाई ब्लोगर के पिता के निधन के गम में वोह खो गये उन्हें बेहद अफ़सोस था की वोह इस दुःख की घड़ी में उनके सबसे प्रिय पावला जी के साथ नही हें मेरा मन उनसे बहुत बहुत बात करने का था लेकिन वोह ट्रेन में बेठ चुके थे दिल्ली के लियें उन्होंने रवानगी ले ली हे अफ़सोस इस बात का हे के यहाँ भी नेटवर्क बेरी हो गया और फिर नेटवर्क ग्द्ब्दाने की वजह से कनेक्शन गोल हो गया लेकिन में सोचता रहा के एक बार मिलन होने के बाद ललित जी की शख्सियत उनके रिश्तों की महक ऐसी हे के अगर नेटवर्क या कोई भी वर्क कनेक्शन काटने की तय्यारी कर ले लेकिन मन का कनेक्शन और प्यार तो बस बना ही रहेगा बस अब ललित जी अपने सफर के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचें तो उनसे काई गुर लेते रहेंगे इश्वर उनकी यात्रा सुखद और सफल करे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

यूँ न मचलो अभी

यूँ
ना मचलो
अभी
रहने दो
मेरे पास
अभी दिल मेरा
तुम कमसिन हो
ना सम्भालोगी
अभी तुम दिल मेरा
रखा हे इसे
सिर्फ
तुम्हारे लियें
थोडा बढ़े हो जाओ
बस फिर तुम्हारा हे
यह दिल
इसे तुम ही लेलेना ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मुझे नसीहत ना दो ..

मुझे
नसीहत ना दो
नसीहत देने वालों
तुहें तो पता हे
मोहब्बत होती नहीं
हो जाती हे
यह तो मोहब्बत हे
न किसी के कहने से
आती हे
न किसी के कहने से
जाती हे
बस इसलियें
ऐ नसीहत देने वालों
मुझे नसीहत न दो यारों ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

हर साँस में तुम हो फिर भी ...

हर सांस में
एहसास तेरा
हर धडकन में
वुजूद तेरा
फिर भी
क्यूँ
तुझे
खो देने का
डर मुझे
सताता हे
तेरा यूँ
रूठ जाना
तेरा यूँ
मुझ से
अलग हो जाना
तुझ से
अलग
होने के बारे में
मुझे
न जाने क्यूँ
चेताता हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...