आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 दिसंबर 2010

तेरे दर्द को सीने से लगाता हूँ

हर एक दर्द
जो तुने
मुझे दिया हे
वोह
रोज़ सीने से
में लगाता हूँ
यह वोह दोलत हे
जिसे में
जिंदगी भर
अपने साथ
जाने वाली
दोलत पाता हूँ ।
देख वोह सिसकियाँ
जो दी थीं तुने
तोहफे में मुझे
आज उन्हीं
सिसकियों को
ट्रोफियों की तरह
बाज़ार में सजा कर
जश्न में मनाता हूँ ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में अब चिकित्सा पर जजिया कर

कोटा में कोंग्रेस हमेशा चिकित्सा के नाम पर सरकारी चोथ वसूली का विरोध करती रही हे और जब जब भी भाजपा शासन में चिकित्सा सेवा शुल्क लगाने का प्रयास किया गया हे तब तब कोंग्रेस ने बढ़ा आन्दोलन कर उसे रोकने का प्रयास किया हे , कोटा में कोंग्रेस शासन में अब चोर दरवाज़े से भर्ती होने वाले मरीजों से २० रूपये और आउट डोर दिखाने वाले मरीजों से ३ रूपये लेना शुरू कर दिए गये हें इधर जे के लोन अस्पताल में दस रूपये प्रति प्रसूता लेना शुरू किया हुआ हे । कोटा के अस्पतालों में इस तरह की चोथ वसूली से अब भाजपा आहत हुई हे और भाजपा ने इस मामले में आन्दोलन की चेतावनी दी हे उसका आरोप हे के जिस कोंग्रेस ने हमेशा इस वसूली का विरोध किया हो आज वही पार्टी की सरकार हे और अब मरीजों को दोनों हाथों से लूटा जा रहा हे जो भाजपा को कतई बर्दाश्त नहीं हे कोटा में भाजपा शासन में जब यह शुल्क लगाया गया था तो कोंग्रेसी ने जबरन धरने प्रदर्शन कर इस वसूली को रुकवा दिया था और भाजपा को झुका दिया था अब कोटा में इस चोथ वसूली के मामले में भाजपा किस तरह का आन्दोलन कर लोगों को केसे राहत दिलाती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सुप्रीम कोर्ट की सरकारी सिस्टम को लताड़

देश में सभी कायदे कानून ताक में रख कर मन मानी करने वाले मंत्रियों और अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट ने लताड़ पिलाते हुए कहा हे यह सरकार हे या बिजनेस हाउस २ जी घोटाले मामले में सरकार के पक्ष की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ तोर पर कहा हे के जब प्रधान मंत्री ने स्पेक्ट्रम २ जी मामले में स्वीकृत नहीं दी थी तो भी मनमाने तोर पर इस सिस्टम को चालू क्यूँ रखा गया , सुप्रीम कोर्ट ने आश्चार्य व्यक्त करते हुए कहा हे की अजीब बात हे सरकारी सिस्टम में किसी तरह का कोई कायदा कानून नहीं हें और काम काज में मनमानी की गयी हे अब सरकारी सिस्टम में प्रधानमन्त्री के इनकार के बाद भी कोई विभाग कार्यवाही कर रहा हो और प्रधानमन्त्री सहित सभी लोग खामोश बेठे हो कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते हों तो यह तो सही हे के भ्रस्ताचार की बंदूक दुसरे के कंधे पर रख कर चलाई जा रही हे इसलियें चोर चोर मोसेरे भाई की तर्ज़ पर सभी लोग प्रधानमन्त्री से लेकर मंत्री संतरी तक इस भ्रस्तचार में शामिल हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में सब कुछ जोधपुर

राजस्थान में मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर और जोधपुर वासियों की बल्ले बल्ले हे सारे राज्थाना का अधिकार छीन कर किसी भी तरह से जोधपुर ले जाने के सफलप्रयास किये जा रहे हें कोटा की सभी महत्वपूर्ण योजनाये कोटा में प्रस्तावित आई आई टी सहित विकास योजनायें जोधपुर में ले जाई जा चुकी हें । मुख्यं मंत्री जोधपुर के हें इसलियें कई महत्वपूर्ण पदों पर राजनितिक नियुकित्यों की जो शुरुआत हुई हे उसमे भी जोधपुर सबसे आगे हे , हाल ही में जयपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद दंड प्रक्रिया संहिता और अन्य प्रावधानों के तहत जोधपुर को भी मेट्रोपोलिटन सिटी घोषित कर दिया गया हे , दंड प्रक्रिया संहिता की पालना में अगर मेट्रोपोलिटन सिटी की बाट करें तो कोटा सहित कई दुसरे शहर भी इस कसोटी पर नम्बर वन आते हें लेकिन कोटा राजनितिक तरीके से हमेशा उपेक्षित रही हे यहाँ धरने प्रदर्शन के बाद ही विकास योजनाओं की क्रियान्विति होती हे और यहाँ तक के यहाँ की योजनाओं को अगर जोधपुर ले जाया जाए तो राजनीतिचुप रहती हे कुल मिला कर गहलोत के काल में राजस्थान में जोधपुर नम्बर वन हे तो कोटा और कोटा के लोग सभी जिलों के मुकाबिल दुसरे दर्जे के नागरिक बन कर रह गये हें । कोटा के कोंग्रेस से जुड़े नेता कहने को तो बढ़ी बढ़ी चमचागिरी की बातें करते हें लेकिन कोटा से और कोटा के लोगों से उनका कोई लेना देना नहीं बचा हे बस क्या हुक्म हे मेरे आका की तर्ज़ पर कोटा को खोखला करने के प्रयासों में यह लोग जुट गये हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...