आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 दिसंबर 2010

मिलावट खोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो

राजस्थान के खाध्य मंत्री बाबूलाल नागर ने कल एक आयोजित बैठक में अधिकारीयों को निर्देश दिए हें के कहीं भी कोई भी मिलावटखोर अगर पकड़ा जाये तो नमूना फेल होने पर उसके खिलाफ चालान पेश किया जाये उसका लाइसेंस निरस्त किया जाये साथ ही तुरंत उस मिलावट खोर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा भी दर्ज करवाया जाए . मंत्री बाबूलाल नागर कल कोटा में अधिकारीयों की बैठक ले रहे थे उन्होंने विधायक भवानी सिंह का गुस्सा अधिकारीयों पर उतारा , बैठक में बरान के रसद अधिकारी और छबडा के विधायक कारन सिंह राठोर के बीच काफी नोक झोक भी हुई इसी बीच कोटा डायरी के महा प्रबन्धक और चेयरमेन रामलाल गुंजल आपस में भीड़ गये महा प्रबधक ने चेयरमेन पर गम्भीर आरोप लगाये तो चेयरमेन ने तुरंत महा प्रबन्धक को हटाने केमांग की जिसे मंत्री जी ने स्वीकार किया । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

खाध्य मंत्री और विधायक में तकरार

कोटा में खाध्य मंत्री बाबूलाल नागर जब राजस्थान के हाडोती मामलों की समीक्षा कर रहे थे बैठक में हाडोती के सभी विधायक और सभी रसद अधिकारीयों सहित पार्टी के वरिष्ट अधिकारी मोजूद थे के अचानक भाजपा के विधायक भवानी सिंह राजावत ने राजस्थान के खाध्य मंत्री बाबूलाल नागर से सवाल किया के कोटा के बी पी एल गेहूं की पिसाई का ठेका किसे दिया हे इस पर बाबूलाल नागर ने पहले तो अगल बगल झाँका और फिर कहा के यह तो में पत्रावली देख कर ही बता सकता हूँ भवानी सिंह विधायक ने दुसरा सवाल दागा और पूंछा के अधिकारी सभी यहाँ मोजूद हें उनसे पूंछ कर बता दो लेकिन सभी लोग निरुत्तर थे , दर असल भाजपा के विधायक ओम बिरला के निकटतम पार्टनर कोटा डाल मिल के पास यह ठेका हे और इसीलियें ओम बिरला को बेनकाब करने के लियें भवानी सिंह यह सवाल करना चाहते थे के भाजपा के विधायक की कोंग्रेस से व्यवसायिक सांठ गांठ हे मंत्री बाबूलाल नागर ने जब बात को टालते हुए कहा के इसका जवाब तो आपके भाजपा विधायक ओम बिरला जी ही दे देंगे तो बस भवानी सिंह विधायक जी फिर बिफर गये उन्होंने कहा के मंत्री जी जिस दाल मिल को अपने यह ठेका दिया हे उसके खिलाफ कोटा के थाने में बी पी एल गेहूं बेचने का मुकदमा दर्ज हे और आप खुद पर भ्रस्ताचार के गम्भीर आरोप हे भवानी सिंह ने कहा जब आपके खिलाफ भ्रस्ताचार की शिकायतें दर्ज हें तो फिर आप इस तरह की बैठकें भी नहीं ले सकते हो यह कहकर मंत्री जी से नाराज़ होकर भवानी सिंह बहर निकल गये वहां उपस्थित सभी अधिकारीयों ने दिल में सोचा के विधायक जी का अर्रोप भी सही हे और उनका यह कथन भी सही हे के ऐसे मंत्री को किसी भी बैठक लेने का हक नहीं जिसके खिलाफ उसी की सरकार में भ्रस्ताचार की जाँच विचाराधीन हो । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मीडिया ने कराया देश का टू जी स्पेक्ट्रम घोटाला

देश में डंके की चोट पर किया गया टू जी स्पेक्ट्रम घोटाला अकेले प्रधानमन्त्री या फिरपूर्व संचार मंत्री ऐ राजा ने नहीं किया हे इसमें देश का मिडिया भी बराबर का हिस्सेदार हे और देश के मिडिया का नाम इस मामले में प्रमुखता से उजागर होने पर देश के मीडिया की नंगी तस्वीर जनता के सामने खुल गयी हे ।
भरत में पत्रकार आज तक सम्मान के काम करने के लियें याद किया जाता रहा हे लेकिन उद्योगपतियों के इस पत्रकारिता में आजाने से इन लोगों ने पत्रकारिता को मिशन से हटा कर व्यवसाय बना दिया हे हालात यह हें के खबरें छापने नहीं छापने के रूपये खुले आम लिए जा रहे हें विज्ञापनों के नाम पर खुली ब्लेकमेलिंग हे जनता का आधे से ज्यादा रुपया भ्रष्ट सरकार द्वारा विज्ञापनों के नाम पर रिश्वत देकर बांटा जा रहा हे टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले में ४५ मिनट में इस भ्रस्ताचार की जो कहानी जो सच देनिक भास्कर ने उजागर किया हे उससे तो लगता हे के जो मिडिया भ्रस्ताचार उजागर करने के लियें अपनी पहचान बनाये हुए हे वही मिडिया आज देश के सबसे बढ़े संचार घोटाले का मददगार बना हे और देश में एक सच जो कडवा सच हे सामने आ गया हे के देश के अधिकतम घोटाले के पीछे मिद्या हे जो या तो चुप होने की वजह से हे या फिर मिडिया के इस में शामिल होने के कारण भ्रस्ताचार हो रहा हे बात सच हे के अगर देश में मिडिया अपनी आधी ज़िम्मेदारी भी निभाए तो भ्रष्टाचार जद से खत्म हो जाएगा लेकिन मिडिया तो अब खुद को तीसरी शक्ति बनाने की कोशिशो में सभी मां मर्यादाएं भूल गया हे इसलिए ब्लोगर्स को ही अब देश को बचाने के लियें आगे आना होगा ताकि कुछ तो हो जो देश को बचाया जा सके । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में इसाई प्रचारक थोमस नहीं रहे

कोटा में इसाई प्रचारक एम ऐ थोमस का कल अचानक निधन हो गया , थोमस कोटा में १९६० में आये थे और इन्होने आते ही जब ईसाई धर्म का प्रचार किया तो इन्हें यहाँ काफी लगों से अपमाना सहना पढ़ा इन पर हमले हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया बाद में थोमस ने पहले इमान्युल स्न्श्ता बनाकर एक स्कुल खोला फिर लगातार स्कुल खोलते रहे और अब मेडिकल कोलेज भी खोला हे , थोमस समाज सेवा क्षेत्र में भी आ गये थे थोमस को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था क्यूंकि थोमस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवक मन गया था , भाजपा ने थोमस को यह अवार्ड देने पर ऐतराज जताया था उनका आरोप था के थोमस के खिलाफ राष्ट्रीय पक्षी मोर मारने और नकली कब्रें बना कर सरकारी जमीनों पर कब्जे करने के आरोप हें जबकि बच्चों को जबरन ध्र्मान्तार्ण करने का इन पर प्रमुख आरोप रहा हे पिछले दिनों कोटा में इन्होने एक पुस्तक लिखी थी जिससे हिन्दू धर्म की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया गया था और मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया गया था । थोमस के अचानक निधन से य्हना इसाई समाज में शोक की लहर दोड गयी हे जबकि कई थोमस की वजह से ही मासिक चोथ्व्सुली कर पल रहे थे उन्हें भी इस निधन से क्षति पहुंची हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में हेलमेट और बाइकर्स से लूट की पुलिस योजना

कोटा में हेलमेट नियम लागू होने और बाइकर्स की अनावश्यक रोक कर जांच के नाम पर रोज़ रोज़ अवेध चोथ वसूली की शिकायतों से तंग आकर पुलिस महा निरीक्षक राजिव दसोस्त ने कोटा में हेलमेट नियम को रोक दिया था साथ ही अनावश्यक तंग करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ सख्ती की कार्यवाही भी की थी । यातायात पुलिस जिनका अगुजारा इन बाइकर्स से अवेध चोथ वसूली से चलता रहा हे और बाइकर्स कोटा में एजुकेशन सिटी होने से लडकों के पास अधिकतम बाइक होने से उनसे हजारों रूपये प्रतिदिन वसूल कर खुद का और कुछ चहेते पुलिस अधिकारीयों और अखबार वालों का काम चलते रहे हें इसलियें इन अधिकारीयों ने पहले तो अखबारों में बाइकर्स के हेलमेट नियम को दुबारा लागू करने और फिर उनके कागज़ात के नाम पर उन्हें परेशान करने के प्रावधानों को फिर से लागू कर छुट देने की खबरें छपवायीं और कोटा के गृहमंत्री जी से इसकी छुट देने को कहा लेकिन आई जी राजिव दासोत अवेध चोथ वसूली करने वाले पुलिस कर्मियों अधिकारीयों और अख़बार वालों की योजना को समझ गये थे और उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया नतीजन जनता लुटने से बच गयी अब जब आई जी राजिव दासोत का ट्रांसफर हो गया हे और नये आई जी दलपत सिंह जी दिनकर कार्यभार सम्भालने वाले हें तो अवेध चोथ वसूली करने वाले कोटा के हिस्सा लेने वाले अख़बारों के रिपोर्टर्स को ऐसी खबरें छपवाने का माहोल बना रहे हें जिससे वोह भावुकता में आकर कोटा यातायात पुलिस को बाइकर्स की हेलमेट चेकिंग और दूसरी अनावश्यक चेकिंगों की छुट दे दें क्योंकि इस अवेध चोथ वसूली का काफी हिस्सा इन अख़बार वालों के पास भी जाता हे और इसीलियें अब यह लोग मिल जुल कर कोटा की जनता को लूटने के लियें नये आई जी को कार्यभार सम्भालने के पहले ही गुमराह कर फर्जी खबरें छाप कर माहोल बना रहे हें और शायद यह इस व्यवस्था को लागू करने के लियें अभी और खबरे प्रकाशित करेंगे हे ना मजेदार बात पुलिस और अख़बार का गठजोड़ अधिकारीयों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दस हजार पेढ़ काट कर बनेगा कोटा फॉर लेन

कोटा से देवली तक फॉर लेन सडक यहाँ करीब दस हजार पेड़ों को काट कर बनाई जायेगी , इस फॉर लेन निर्माण में सडकों के चारों तरफ करीब दस हजार ऐसे पेढ़ हें जो वर्षों से स्थानीयलोगों के लियें वरदान बने हें लेकिन यह पेढ़ अब शीघ्र ही मार दिए जायेंगे , देश की एक पर्यावरण विद संस्था ने इन पेड़ों की कीमत १६ लाख रूपये प्रति पेढ़ आंकी हे और इसीलियें अब पर्यावरण विद इस मामले में इन हरे भरे पेढों के बचाव में आ गये हें देखना हे के अब पर्यावरण विदों और विकासवादियों के इस झगड़े में जीत किसकी होती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मुख्यमंत्री गहलोत की जान जोखिम में डालने वाले इंजीनियर हटाए

कोटा में पंचायत शिविरों में अचानक निरिक्षण करने आये मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत की जान जोखिम में डालने वाले दो इंजीनियरों को कोटा से हटा कर जयपुर ऐ पी ओ किया गया हे , कोटा के ग्राम ब्पाव्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जाना था और वहां मुख्यमंत्री जी के आने की सुचना मिलने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता ने जगह चयनित कर मुख्यमंत्री जी का हेलिकोप्टर उतरने के लियें हेलीपेड बना दिया लेकिन यह हेलीपेड बिजली के तारों के बिलकुल नजदीक था और इसीलियें इस लापरवाही से अधनिय मुख्यमंत्री जी की जान को जोखिम हो सकता था बस इसी मामले में प्रारम्भिक जनच के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के मत्री प्रमोद भाया ने इस व्यवस्था में लगे अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को तुरंत पद से हटा कर जयपुर ऐ पी ओ कर बुला लिया हे केवल ऐ पी ओ करना इस बात का सबूत हे के खुद मंत्री जी इन लोगों की गलती को गंभीरता से नहीं ले रहे हें उन्हें यह पता नहीं के अगर इन अभियंताओं की लापरवाही से हेलिकोप्टर बिजली के तारों को छु जाता तो फिर तो इस प्रदेश में बहुत बढ़ा जानलेवा हादसा हो सकता था इस मामले में इलाके के पुलिस अधिकारीयों के खिलाफ अभी कोई कार्यवाही नहीं की गयी हे और ना ही उप जिला कलेक्टर के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई हे देखते हें इन लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही होती भी हे या नहीं । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गर्म कपड़ों का कपड़ा बेंक

कोटा में भाजपा के विधायक ओम कृष्ण बिरला इन दिनों गरीब निर्धन सर्दी से ठिठुरते लोगों के लियें घर घर फेरी लगाकर गर्म कपड़े एकत्रित करने में जमे हें और उन्होंने इस काम में काफी कामयाबी भी हांसिल की हे । ओम बिरला वेसे तो भाजपा के विधायक हें लेकिन जनता से किसी ना किसी रूप में हमेशां जुड़े रहने के लियें वोह कुछ ना कुछ जनता के लियें सेवा भाव से कार्य करते रहे हें और इसीलिए सर्दी में ठिठुरते गरीबों की ठंड मिटाने के लिए वोह अब तक हजारों की तादाद में गर्म कपड़े एकत्रित कर लोगों को बाँट चुके हें , ओम बिरला ने पहले हर साल नंगे पैर घूमते लोगों को चप्पलें बांटते हें , सर्दी में ठिठुरते लोगों को कपड़े और कम्बल बांटते हें । भूखों को दो वक्त का नियमित खाना प्रसादी के नाम पर खिलाते हें बीमारों को यह दवा और इलाज की सुविधाएं दिलवाते हें, जो लोग खून की जरूरत पूरी नहीं होने पर मरनासन्न हो जाते हें उन्हें खून दिलवाते हें इतना ही नहीं कोटा में एक मात्र शमशान किशोरपुरा मुक्तिधाम को इन विधायक ओम बिरला जी ने रमणीक स्थल बना दिया हे झना भी श्मशान में जाने वाले इनका गुणगान करते हें अब जनता जब इन ओम बिरला जी की जय जय कार करती हे तो फिर कोंग्रेस के मठाधीशों में जो लोग सत्ता में बेठे हें उनके पेट में दर्द क्यूँ उठता हे ओह खुद इस बारीक़ सच्चाई को नहीं समझ पाते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...