आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 दिसंबर 2010

फ्रांस के सरकोजी का भारत को समर्थन

फ़्रांस के राष्ट्राध्यक्ष सरकोजी ने भारत यात्रा के दोरान संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्यता दावा मामले में भारत का पुरजोर खुला समर्थन किया हे और सरकोजी ने कोई दबे छुपे अल्फाजों में अमेरिका की तरह समर्थन नहीं किया बलके आंकड़ों के हिसाब से अन्तर्रष्ट्रीय स्तर पर देश को आइना भी दिखाया हे इतना ही नहीं कल तो सरकोजी ने हमारे देश के पुराने जख्मों को मरहम लगाने का भी काम किया हे इसी मुम्बई में अमेरिका के ओबामा भी आये थे लेकिन उनके मुंह से आतंकवादी देश पाकिस्तान के खिलाफ भात में एक शब्द नहीं निकला उलटे वोह पाकिस्तान के लियें बचाव की मुद्रा में वकालत करते देखे गये लेकिन जनाब सरकोजी ने कल आतंकवाद की घटना के लियें खुले शब्दों में पाकिस्तान को ज़िम्मेदार बता कर ऐसी कार्यवाही में भविष्य में बाज़ रहने को कहा हे और यह एक साहसिक कदम हे जो भारत की कुटनीतिक जीत का एक हिस्सा कहा जा सकता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव को जेल

उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मुख्यसचिव के पद पर रहीं वरिष्ट आई ऐ एस अधिकारी श्रीमती नीरा यादव को नॉएडा भ्रस्ताचार मामले में ४ साला की सजा सुना कर जेल भेज दिया गया हे , नोयडा की सी बी आयी अदालत ने इन महिला अधिकारी को सजा सुन्ताते हुए कहा के देश में इस तरह का भी इस वरिष्टता पर बेठे लोग भ्रस्ताचार करते हें यह सर चकरा देने वाली बात हे , श्रीमती नीरा यादव पर आरोप हें के जब यह नोयडा में अधिकारी थी तब इन्होने प्राधिकरण के गरीबों को दिए जाने वाले भूखंड आपसी बन्दर बाँट करते हुए खुद अपने परिजनों और मित्रों के नाम कर दिए थे जबकि कई प्लाट बढ़े बढ़े उद्योगपतियों को दे दिए गये थे इस मामले में अरबों रूपये की बन्दर बाँट हुई थी और सी बी आई ने मामला दर्ज कर नीरा यादव के खिलाफ चलन पेश किया था नीरा यादव इस मामले में एक छोटी से कड़ी हे जबकि मुख्यमंत्री और उद्योगमंत्री के बगेर यह घोटाले किसी भी सुरत में सम्भव नहीं हो सकते हें और इस मामले में यदि पत्रावलियां खंगालेंगे तो तात्कालिक मुख्यमंत्री और मंत्री के खिलाफ भी पुख्ता सुबूत मिल जायेंगे अभी हल ही में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अमर सिंह ने बयान जारी किया था के वोह अगर चाहे तो मुलायम सिंह को जेल करवा सकते हें और इसीलियें इस मामले को इस बयान से भी जोड़ कर देखना चाहिए खेर कोई बात नहीं अब अधिकारयों को भ्रस्ताचार के मामले में सज़ा देकर जनता को राहत देने का जो कार्य शुरू हुआ हे वोह प्र्श्नस्नीय और स्वागत योग्य कदम हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजा की जज को धमकी की पोल खुली

देश के सबसे बढ़े टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले के राजा ऐ राजा के खिलाफ जज को धमकी देकर जमानत का दबाव डालने की पोल खुल गयी हे तमिलनाडू के जस्टिस खालिकुल्ला ने एक जांच में यह खुलासा किया हे इस मामले में तमिलनाडू बार कोंसिल के चेयरमेन को निलम्बित कर दिया गया हे , तमिलनाडू में एक डोक्टर और उसके पुत्र के खिलाफ फर्जी मार्कशीट का प्रकरण विचाराधीन था जिसमें इन मत्री ऐ राजा जी ने जज पर सभी मर्यादाएं त्याग कर जमानत लेने का दबाव बनाया था अब इस मामले में मंत्री जी का नाम उजागर होने के बाद उनके खिलाफ क्न्तेम्प्त और कोर्ट सहित दुसरे कानूनों में भी कार्यवाही होना जरूरी हो गयी हे लेकिन अब तक ना जाने किन दबावों के चलते ऐ राजा के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी हे किसी जज को किसी मंत्री द्वारा पद पर रहते हुए किसी प्रभावशी अपराधी की जमानत करवाने के लियें दबाव डालने का यह पहला मामला हे जिसमे स्पष्ट साक्ष्य हें लेकिन कार्यवाही कुछ भी नहीं हुई हे जबके एक मामले में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आर के आनन्द के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने कठोर कार्यवाही की थी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

प्लास्टिक पाउच गुटके पर प्रतिबन्ध

देश की सुप्रीम कोर्ट ने गुटके को अब प्लास्टिक के पाउचों में बेचने पर रोक लगा दी हे सुप्रीम कोर्ट ने कल एक जनहित याचिका में कहा हे के देश में अस्थमा और दूसरी बीमारियों की सम्भावनाओं को देखते हुए २०११ मार्च से प्लास्टिक के पाउचों में जर्दा गुटका नहीं बिकेगा इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग और पर्यावरण विभाग को भी आवश्यक निर्देश जारी किये हें , दोस्तों राजस्थान एक पहला ऐसा राज्य हे जहां कानूनी तोर पर प्लास्टिक के बेग पर प्रतिबन्ध लगाया गया हे और चलन बना कर सजा के प्रावधान बनाये गये हें लेकिन अकेले राजस्थान के ऐसे प्रतिबन्ध से कोई काम नहीं होता देश को इस बारे में सोचना होगा और केवल जर्दा गुटका पाउच ही प्लास्टिक में नहीं आते आज हर छोटे बढ़े पेकिंग में देश के सभी उत्पादक अपने उत्पाद को पेक कर बेच रहे हें और ऐसे में केवल गुटका पाउच पर रोक देश के साथ देश की जनता के साथ न इंसाफी होगी देश में तो अब प्लास्टिक के पेकिगं पर आजीवन रोक का कानून बनना ही चाहिए और इसके विकल्प पर विचार किया जाना जरूरी हो गया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पवित्र गंगा किनारे अपवित्र आतंक का खेल

दोस्तों देश में आस्थाओं की गंगा और गंगा के पवित्र किनारे जब श्रद्धालु स्नान कर अपने पाप और पुन्य का हिसाब कर रहे हों और राक्षसों का राक्षसी कृत्य इस सुख शांति को हा हां कार में बदल दे तो सोचो क्या विहंगम और द्र्नाक द्रश्य होगा जी हाँ दोस्तों हमारे देश ने कल रात यह दर्द भोगा हे यहाँ शेतानी ताकतों ने केवल एक घटना का बहाना बनाकर निर्दोष लोगों को एक बार फिर गेर इस्लामिक तरीके से अपना निशाना बनाया हे वोह तो शुक्र हे खुदा का के बढा हादसा होने से बच गया दूध के डिब्बे में रखे बम के विस्फोट से इस गंगा किनारे दो लोंगों की म़ोत और २७ लोगों का घायल होना कोई मामूली बात नहीं हे देश की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर अपनी करतूतें दिखाने वाले बड़ी बेशर्मी से इस अपराध का कुबुल्नमा पेश कर रहें हें छुप कर पर्दे में रहकर धोके से निर्दोष मासूमों की हत्या करना किसी भी धर्म का हिस्सा नहीं हे और जिस इस्लाम धर्म की वोह बात करते हें उसका तो एलान हे के तुम किसी भी निर्दोष का अगर खून बहाते हो तो तुम मुसलमान नहीं हो ऐसे राक्षस जिसका कोई धर्म ईमान नहीं हे उनकी सारा देश मजम्मत करता हे और खुदा से दुआ करता हे के वोह जल्द पकड़े जाएँ और उन्हें हमारा देश देश का कानून जनता के सामने फंसी पर लटकाए साथ ही देश यह भी दुआ करता हे के जो लोग घायल हुए हे वोह जल्द स्वस्थ हों और जिन की दर्दनाक म़ोत हुई हे इश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे और परिजनों को इस दुःख की घड़ी से उबरने की शक्ति दे जय भारत जय हिंद ............... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मुबारक हो मोहर्रम का इस्लामिक नया साल

ब्लोगर दोस्तों भाइयों बुजुर्गों माताओं और बहनों साथ ही थोड़े बहुत दुश्मनों सभी को इस्लामिक नये साल का नमस्कार , नये साल की मुबारकबाद । दोस्तों इस्लाम की तारीख चाँद उगने से यानि सांय काल जिसे मगरिब कहा जाता हे से शुरू होती हे जबकि सनातन और अंग्रेजी पद्धति में सुबह सूरज उगने से दिन की शुरुआत होती हे और इस हिसाब से कल मगरिब को बाद ही इस्लामिक हिजरी सन १४३२ की शुरुआत हो गयी हे दोस्तों कहने को तो यह महीना मुसलमानों के लियें गम और गुस्से का होता हे इस माह में इस्लाम के अलम बरदारों ने अपनी जान की बजी लगाकर इस्लामिक मूल्यों और सिद्धांतों की रक्षा की थी , वेसे तो यह इस्लामिक साल का पहला महीना हे लेकिन मैदाने कर्बला के इतिहास ने इसे क़ुरबानी का महिना बना दिया और दस दिन बाद यानि १७ दिसम्बर को मोहर्रम मनाये जायेगे इस दिन यज़ीद नामक शासक ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के वंशजों और इस्लाम के अलमबरदारों को धोखे से बुला आकर घेर लिया और उन पर गुलामी की पेश कश की जिसे स्वीकार नहीं किया गया और विश्व की सबसे खतरनाक यातना का दोर चलाया गया जिसमें एक एक को गिन गिन कर भूखा प्यासा रख कर तडपा तदपा कर मारा गया लेकिन इस्लाम की ताकत थी के हर एक छोटा बढ़ा बच्चा और बूढा इस युद्ध में अपनी क़ुरबानी देना चाहता था सभी लोग नदी के किनारे थे लेकिन उन्हें पानी नहीं पीने दिया जाता था उस मंजर उस हाल के बारे में सोच कर भी रोंगटे खड़े हो जाते हें और इसी लियें मोहर्रम के महीने में सबीलें लगाकर लोगों को शरबत पिलाया जाता हे जबकि सभी लोगों के लियें हलीम एक विशेष भोजन बनाकर लगों को खिलाया जाता हे इस दिन कुछ लोग मोहर्रम प्रतीकात्मक रूप में निकालते हें और महिलाएं बच्चे मन्नतें भी मांगते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

नादाँ नहीं बेबस हूँ में ..........

में इतना
नादान नहीं
जो खुद को
करूं रुसवा
वोह तो बस
उनकी कशिश हे
जो लाख कोशिश
के बाद भी
दिल हे के
बस में ही नहीं रहता
इसमें
मेरी नादानी क्या
मेरी रुसवाई क्या
उनको देखते ही
उन को चाहने के लियें
मेरा मचल जाना
मेरी नादानी नहीं
मेरी बेबसी हे ........?
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

में इंसान नहीं ......


लोग कहते हें
बे इश्क
इंसान की
क्या शान हे
जिसे इश्क नहीं
वोह भी क्या
इंसान हे
में कहता हूँ
मुझे
किसी से
इश्क नहीं
क्योंकि इश्क धोखा हे
इश्क बेईमान हे
अब बताओ
मुझे इश्क नहीं
तो क्या में
इंसान नहीं ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गुजरात के नरेंद्र मोदी फिर मुसीबत में

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दंगों में शामिल नहीं होने के मामले में एस आई टी ने जाँच के बाद खुले तोर पर दंगों में शामिल नहीं होने के मामले में क्लीन चिट दे दी थी ,इस क्लीन चिट के बाद गुजरात भाजपा और रेन्द्र मोदी की बल्ले बल्ले थी , लेकिन इस क्लीन चिट मामले में गुजरात के पूर्व महानिदेशक ने सवालिया निशान लगा दिए हें । पूर्व महानिदेशक का आरोप हे के एस आई टी ने इस जांच में पक्षपात किया हे और पुरे देश को धोखा देकर ईमानदार अधिकारीयों का मनोबल गिराया हे उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी जाने की धमकी दी हे आज एक टी वी चेनल के साक्षात्कार में गुजरात के पूर्व महानिदेशक ने साफ़ तोर पर कहा हे के उन्होंने जांच के दोरान एस आई टी टीम को सरकारी मशीनरी और अधिकारीयों के दंगे में शामिल होने के स्पष्ट प्रमाण जुटा कर दिए थे लोगों के बयान कराए थे और ६ शपथ पत्र इस मामले में एस आई टी को सोंपे थे लेकिन एस आई टी ने इन शपथ पत्रों और स्पष्ट साक्ष्य को नजर अंदाज़ कर दिया हे बस इसी बात से जांच में तथ्य जुटा कर देने वाले पूर्व पुलिस महानिदेशक महोदय गुजरात सरकार और एस आई टी से नाराज़ हो गये हें और सुप्रीम कोर्ट में जाने की धमकी दे रहे हें देखना हे के अब इस मामले में आगे क्या नया मोड़ आता हे फिलहाल तो गुजरात दंगे जाँच मामले में जिंदा मक्खी निगली गयी हे बात साफ़ हो गयी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

फिर भी क्या मुझ से प्यार हे ....

में तेरे लियें
ना तारे तोडूंगा
ना ही में
तेरे लियें
चाँद लाऊंगा ,
में तुझ से
तुझ पर जान देने
और तेरे लियें
किसी की
जाना लेने का
वायदा भी
नहीं करूंगा
में तू जो हे
तेरे लियें बस
यही सच कहूंगा
मुझ से
तुझे उम्मीद हो अगर
के में तुझे
दुनिया की सबसे खुबसुरत कहूँ तो
तो यह भी
में ना कर सकूंगा
में तेरे लियें
तख्त ओ ताज ठुकरा दूँ
ऐसा भी नहीं कहूंगा
बस इतना सा हे
के जो दुसरा तुझ से
करेगा प्यार
उसे कई गुना प्यार में तुझ से करूंगा
क्योंकि में ऐसा ही हूँ
बोल क्या
तुझे इन शर्तों पर भी
हे मुझ से प्यार ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...