आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 दिसंबर 2010

शर्म से तार तार हुआ बाप

आज की इस
आधुनिक
दुनिया का एक बाप
जिसके पास सब कुछ हे
बस फिर भी
अय्याशी के लियें
वोह रोज़
नई नई बार गर्ल तलाश रहा हे
एक दिन
बहुत नई कमसिन बार गर्ल की
एक दलाल से उसने की डिमांड
बस फिर किया था
दलाल ने मनचाहे रूपये लियें
और दुसरे दिन
एक अँधेरे कमरे में जहां लाईट
थोड़ी देर पहले ही गयी थी
४ बेटियों के बाप को
साथ उस लडकी के
भेज दिया
हवस की आग में डूबा जब यह
बाप चेहरे से इस कमसिन लडकी के '
उठाया जब इसने नकाब
तो बस बिजली जो गुल हुई थी
एक फिर से आ गयी
कमरा हुआ रोशन
सामने जब
बेटी को
इस हाल में देखा
तो
शर्मिंदगी के
अँधेरे में
खो गया यह बाप ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मेरी झुर्रिया

देख
मेरी पेशानी की
यह झुर्रियां
देख
मेरे कपकपाते हुए
लाठी
सम्भाले यह हाथ
तू तो जवान हे
बहु भी हे
आज
तेरे साथ
फिर बता
क्यूँ लगाता हे
मेरे टूटे मकान
पर तू
कब्जा करने के लियें
घात
मेरी जिंदगी का तो अब
आखरी पढाव हे
फिर भी
में हर कदम पे
मेरी पेंशन से
देता हूँ
तेरा साथ
एक तू हे
जो
इस उम्र में
दे रहा हे
मुझे विश्वासघात
जो दिया हे
तुने
आज मुझे
देख लेना
गोद में जो उठा रखा हे तुने पोता मेरा
देखा हे इसने
करते हुए तुझे
जो मेरे साथ
एक दिन
वही करेगा
यह भी बुढापे में
तेरे साथ ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

थोड़े से उजाले का क्या हे

उजाले
अपनी
टिमटिमाती रौशनी के
थोड़े
तुम
दे भी दोगे तो क्या
अँधेरे
जिंदगी के मेरे
फिर भी
मेरे
कम नहीं होंगे ,
चरागों में
तुम्हारे
थोड़ा तो
मेरी चर्बी का तेल डालो
ताके
तुम भी
जिंदगी में
अपनी
उजाला कर सको ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कानून को लागू करने के लियें सुप्रीम कोर्ट ने कहा

देश में जनता को बेवकूफ बनाने के लियें कानून तो बना दिए जाते हें लेकिन पूंजीपतियों के दबाव में उसे लागू नहीं किया जाता हे हरे देश में शिक्षा की गारंटी कानून बनाया गया लेकिन आज तक उसे लागू नहीं किया गया सरकार ने इस कानून को लागु करने की तारीख आगे बढ़ा दी बस इसीलियें कल सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी हे के निजी स्कूलों में २५ फीसदी गरीबों के बच्चों को प्रवेश दिया जाए सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से मजे कर रही सरकार के कान खड़े हुए और सरकार के मंत्री कपिल सिब्बल ने सफाई देना शुरू करी के हमने तो नोव्म्बर में गाइड लाइन जारी कर दी थी और इस व्यस्था को लागू करने में हम पीछे नहीं हे सरकार खासकर निजी स्कूलों को नियंत्रित करने वाला केन्दिर शिक्षा बोर्ड और मानव संसाधन मंत्रालय तो लुट में नम्बर वन हे और इस स्थिति में अगर देश में शिक्षा में एक रूपता , कोर्स में एकरूपता , ड्रेस में एक रूपता हो जाए और सभी प्रवेश में सी बी एस इस को मेरिट का आधार बनाया जाए तो देश से स्कूलों की लुट खसोट भी खत्म होगी और साथ ही स्कूली शिक्षा का मान सम्मान भी बढ़ेगा लेकिन सरकार को फिर मजे करने के लियें लुटने का मोका खत्म हो जाएगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा जज की शानदार बिदाई

कोटा में नियुक्त जिला जज बनवारीला शर्मा का कार्यकलाप कोटा के वकीलों को इस कद्र भाया के वोह कोटा के वकीलों के दिलो दिमाग पर छा गये हालात यह रहे के कोटा के वकीलों ने कल जज साहब को ऐतिहासिक भावभीनी विदाई दी । कोटा में पिछले काफी लम्बे समय से वकीलों की हडताल चल रही हे लेकिन कोटा न्यायालय में जज बनवारी लाल के न्य्यैक कार्यों और व्किओं के साथ निष्पक्ष व्यवहार के चलते वकील उनके कार्यकलापों के मित्र हो गये कोटा में पहले कुछ जज ऐसे आये हें जिनकी वजह से वकील और जजों में कडवाहट भरे रिश्ते रहे हें और इसीलियें आज जब पहली बार कोटा के वकीलों ने जज साहब को भावभीनी विदाई दी तो राजस्थान के न्यायिक अधिकारीयों ने भी इस पर ताज्जुब किया , कोटा में इसके पूर्ण जस्टिस के के आचार्य का वकीलों ने ज़ोरदार विदाई समारोह किया था यह कोटा में किसी जज का पहला शानदार और भव्य विदाई समारोह रहा हे कोटा के जज बनवारी लाल यहाँ राजसमन्द से आये थे और यहाँ नियमित अदालतों में उपस्थिति देते हुए अपने त्वरित निर्णय और मृल व्यवहार से यह वकीलों और न्यायिक अधिकारीयों में लोकप्रिय हो गये इन्हें अभी जोधपुर हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार सतर्कता के पद पर लगाया गया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ख़ुशी ऐसी मनी के घर बेठ गये

जी हाँ दोस्तों एक थानेदार साहब को अपने एक अधिकारी के प्रमोशन पर ख़ुशी मनाना इतनी महंगी पढ़ी के उन्हें निलम्बित कर उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी हे । कोटा के पास स्थित बारां जिले में कल एक उप अधीक्षक का प्रमोशन होने पर बारां सदर के थानेदार साहब ने इन अधिकारी की शान में एक शानदार पार्टी दी और जब उन्हें विदा किया तो घोड़े पर बिठाकर उन्हें जुलुस निकला गया इस ख़ुशी में थानेदार जी सहित सभी पुलिस कर्मियों ने खूब शराब पी और सभी काम काज ताक में रख कर सडकों पर खूब नाच गाने कर जश्न मनाया इस मामले में अख़बार वालों ने रिकोर्डिंग की और वरिष्ट पुलिस अधिकारीयों को इसकी सुचना दे दी बस फिर किया था एस पी साहब गर्म गये और थानेदार जी को शराब के नशे में नाच गा कर ख़ुशी मनाने की सजा उन्हें निलम्बित कर सूना डाली अब बेचारे थानेदार जी नशा उतरने के बाद अपनी इस ख़ुशी को कोस रहे हें क्योंकि अब वोह जांच के घेरे में भी आ गये हें देखते हें के कभी ख़ुशी कभी गम की इस कहानी का अंत अब आगे क्या होता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा चम्बल को चुनरी उढाई

कोटा और हाडोती को विकसित करने वाली मां चर्म्नाय्वती यानी चम्बल नदी का कल कोटा में विशेष विध से धार्मिक अनुष्ठान कर मां चर्मण्यवती के मूर्ति स्थापित की गयी साथ हे नदी में नांव से लोगों ने उतर कर मां चम्बल नदी को करीब पांच सो मित्र की चुनरी को उधाई इस द्रश्य को देखने के लियें चारों तरफ से सभी लोग आकर्षित हुए और चम्बल का किनारा रंगपुर इलाके में चम्ब्लमय माहोल हो गया । कोटा राजस्थान के लियें चम्बल नदी वरदान साबित हुई हे और इसी लियें यहाँ के लोगों की इस नदी से धार्मिक भावनाए जुड़ गयी हें वेसे लोक कथा के रूप में यह मन जाता हे के जब ऋषि मुनि का मेनका मुनित्व भंग किया तो मेनका को पातळ में नदी की तरह बहने का श्राप दिया गया इस पर मेनका ऋषि मुनि के आगे खूब रोई और प्रार्थना की के अगर मुझे नदी का ही श्राप दिया हे तो अंधी गुमनाम नदी की जगह ऐसी नदी बनाओ जो में जहाँ जहां से निकलूं वहा वहां हरा भरा और खुश हाल माहोल कर दूँ और लोग मुझे इसी खुसी में आदर सम्मान से पूजने लगें बस इसीलियें चम्बल जिधर से बहती हे उधर हियाली और खुशहाली ही रहती हे इसीलियें लोग चम्बल की पूजा कर रहे हें और कोटा के अधिकारी तो बस चम्बल को भगवान मानने लगे हें क्योंकि चम्बल शुद्धिकरण , चम्बल विकास , स्चम्ब्ल सिंचित योजना सहित विभिन्न योजनाओं के नाम पर कोटा में तेनात अधिकारी कई हजार करोड़ रूपये डकार चुके हे और यह क्रम अभी भी लगातार जारी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अंकल जजों को हटाने का राजस्थान में संकल्प

सुप्रीम कोर्ट के जज काटजू ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के अंकल जजों को हटाने के मामले में अप्रत्यक्ष टिप्पणी की हे और इस टिप्पणी से प्रभावित हो कर कल राजस्थान बार कोंसिल ने जोधपुर में आयोजित प्रस्ताव में राजस्थान से अंकल जजों को यानी वकीलों के रिश्तेदारों के ट्रांसफर का प्रस्ताव तय्यार कर सुप्रीम कोर्ट में भेजा हे बात सही हे के अंकल जज या वकीलों के रिश्तेदार होने के कारण मामले तो प्रभावित होते ही हे और में खुद भी वकील होने के नाते जानता हूँ के यहाँ गंदगी खूब फेलती हे रेतें तय होती हे बोलियाँ लगती हे किस बेंच में कोन अंकल का भतीजा वकील पेश होता हे और उसे केसे क्या रिलीफ मिल जाता हे यह सब रिकोर्ड पर हे और राजस्थान में कई जजों के रिश्तेदार वकालत कर रहे हें इसी कारण राजस्थान के वकीलों ने यह प्रस्ताव पारित किया हे ।
एक अन्य प्रस्ताव में राजस्थान बार कोंसिल ने वकीलों के लियें अधिनियम २०१० की क्रियान्विति के विरोध में २० तारीख को राजस्थान भर में हड़ताल करने का निर्णय किया हे बैठक में गंगानगर के चोधरी साहब को बार कोंसिल का अध्यक्ष चुना गया साथ ही एडीजे की भर्ती वकील कोटे से शीघ्र ही भरने का प्रस्ताव रखा गया । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अंकल जजों को हटाने का राजस्थान में संकल्प

सुप्रीम कोर्ट के जज काटजू की इलाहाबाद के अंकल जजों के खिलाफ दी गयी टिप्पणी के मामले में राजस्थान बार कोंसिल ने कल एक प्रस्ताव पारित कर राजस्थान से भी अंकल जज यानी

राजस्थान दो वर्ष में टांय टांय फिस्स

राजस्थान सरकार में कोंग्रेस राज के दो साल टांय टांय फिस्स साबित हुए हें कल १३ तारीख को कोंग्रेस के दो साल पुरे हो रहे हें लेकिन कोंग्रेस ने इन दो सालों में क्या कुछ किया उसे पता ही नहीं हे पता नहीं हे क्योंकि वोह कुछ कर ही नहीं सकी हें , इस उहा पोह में कोंग्रेस सरकार के इस शासन काल में राजस्थान की विकास दर दो वर्ष पूर्व भाजपा शासन काल में जो ६.९९ प्रतिशत थी वोह अब घट कर २.५१ प्रतिशत रह गयी हे यानी कोंग्रेस शासन में राजस्थान की विकास दर आधी से भी कम रह गयी हे अब ऐसी स्थिति में कोंग्रेस का विकास किस हद तक पिछड़ा हे सोचने की बात हे , राजस्थान में सरकार ने वायदा किया था के ९० बी के नाम पर जनता और प्रोपर्टी डीलरों को फायदा पहुंचाया जायेगा वोह सारा वायदा धरा का धरा रह गया इसी तरह सरकार का पेट्रोल डीजल की कीमतें कम करने का वायदा धरा का धरा रह गया सरकार ने गुजर समाज हो चाहे वकील समाज हो चाहे पंच सरपंच हों चाहे कोई भी तबका हो सभी को ठगा हे कई कानून ऐसे हीं जिनको सरकार लागू तक नहीं कर सकी हे अब ऐसे में जब राजस्थान को कोंग्रेस ने दो साल पिछड़ा दिया हे तो राजस्थान सरकार की जय क्यूँ नहीं हो । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...