आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 दिसंबर 2010

पप्पू पास हो गया .....

इश्क के स्कुल में
पप्पू की प्रेमिका ने
पप्पू को तो छोड़ दिया
और इससे साली क्लास को
प्यार हो गया
अपनी प्रेमिका की
यह बेवफाई देख कर
पप्पू उदास हो गया
स्कुल का रिजल्ट
जब आया
तो सारी क्लास फेल
और पप्पू पास हो गया ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अलविदा कहा उसने

रोज़ जो मिलते थे
तपाक से मुझ से
आज मेरे घर आकर
हाल जब मेरे
घर का देखा
तो अलविदा
उसने मुझ से कह दिया दोस्तों
क्योंकि
उसने सोचा हे
के में एक गरीब हूँ
मोहब्बत के सिवा
क्या दे सकूंगा उसे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

झुकना सीखो ...

जीवन में
आगे बढने के लियें
कभी
समझोते करना पढ़ें
तो इसे अपनी
हार मत समझो
क्योंकि
झुकता वही हे
जिसमें
जिंदगी होती हे
वरना
अकड़ने
वाले तो
मुर्दा कहलाते हें ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

परमाणु बम से खतरनाक हथियार

दुनिया का
एक बहुत
बढा सच
परमाणु बम से भी
कुछ बढ़े हथियार हें
एक
लडकी की मुस्कुराहट
दुसरे लडकी के आंसू
जो दुनिया में
किसी से
कुछ भी
करवा सकते हें ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आखिर थोमस को बाहर का रास्ता दिखाया

देश के भ्रष्ट केन्द्रीय प्रवर्तन निदेशक जे वी थोमस को सुप्रीम कोर्ट और विपक्ष के दबाव के चलते आखिर पद से हटाना ही पढ़ा कल विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने इस मामले को हटाया और प्रधामंत्री ने इस मामले में अचानक थोमस को हटाने और इस पद पर नये आयुक्त सत्यानन्द मिश्र को नियुक्त करने की घोषणा की ।
देश में इस पद पर गम्भीर भ्रटाचार के आरोपी थोमस की नियुक्ति का देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजाक उढ़ाया जा रहा था और इसीलियें सुप्रीम कोर्ट तक ने केंद्र सरकार और खुद थोमस को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था लेकिन थोमस और केंद्र सरकार इस मामले में अपने अडियल रुख पर अडिग थी और इस फेसले को बदलने का नाम नहीं ले रही थी कल अचानक प्रधानमन्त्री ने जब इस फेसले की घोषणा की तो विपक्ष ने इसे जनता की जीत बताते हुए इस घोषणा का स्वागत किया । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राहुल के निकटतम जितेन्द्र के दादा गांधी की हत्या में शामिल थे

देश के कोंग्रेस के युवा सम्राट के निकटतम मित्र और विशेष सलाहकार अलवर के महाराजा डोक्टर जितेन्द्र सिंह के दादा अलवर के पूर्व महाराजा तेजसिंह गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के सहयोगी थे और उन्हें इस मामले में नजर बंद भी किया गया था । अलवर के महाराजा का यह सच किसी विपक्ष में बेठे व्यक्ति ने नहीं बताया हे बलके राजस्थान सरकार के दो वर्ष की उपलब्धी मामले में प्रकाशित पुस्तक अलवर जिला दिग्दर्शन में इस मामले का रहस्योद्घाटन किया गया हे ।
कल अलवर में प्रभारी मंत्री और यातायात मंत्री ब्रिज किशोर शर्मा ने जब इस पुस्तिका का विमोचन किया और अलवर के पूर्व महाराजा जो कोंग्रेस सांसद और राहुल गाँधी के अति विश्वसनीय निकटतम डोक्टर जितेन्द्र सिंह के दादा स्वर्गीय तेज सिंह के इस प्रकाशित रस्योद्घाटन जिसमे महाराजा तेजसिंह और अलवर के प्रधान मंत्री ऍन वी खरे को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के षड्यंत्र में शामिल होना बताया गया हे और इस आरोप में इन दोनों को नजरबंद भी किया गया था के बारे में जब प्रभारी मंत्री जी से पूंछा गया तो मंत्री जी ने अलवर की भूमि पर ही सीधे जवाब दिया के किताब में छपा हे तो सच ही होगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मेरा जीवन कोरा कागज़ .....

राजस्थान में कोंग्रेस सरकार के दो वर्ष पुरे होने पर भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा ने टिप्पणी की हे के कोंग्रेस सरकार ने पुरे दो साल कुछ नहीं किया और हालत यह रही के कोंग्रेस का कार्यकाल एक कोरे कागज़ की तरह बन कर रह गया हे इस टिप्पणी से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आपा खो बेठे और जवाब में तिलमिला कर उन्होंने भी वसुंधरा के निजी जीवन पर टिप्पणी दे मारी उन्होंने वसुंधरा के लियें कहा के वसुंधरा की जिंदगी , मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया की तर्ज़ पर रह गयी हे अब उनकी निजी पारिवारिक पति पत्नी के vइवाद मामले में यह टिप्पणी मर्यादित हे या नहीं राजनीति में काम काज और पार्टी नीतियों पर तो टिप्पणी होती हे लेकिन प्ररिवारिक मामलों को बीच में लेकर एक दुसरे का उपहास और मजाक उढ़ाया जाने लगेगा तो फिर तो राजनीती की कोई मर्यादा ही नहीं रह जायेगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

meraa

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...