आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 दिसंबर 2010

जिन्हें हमेशां याद रखो ..

कुछ लोग
ऐसे होते हें
जिन्हें
हमेशां याद रखने से
कई मुसीबतों से हम
बच जाते हें
एक वोह
जिसने तुम्हें जिताया हे
एक वोह
जो तुम्हारे साथ
उसका सब कुछ हर कर आया हे
एक वोह जिसने
तुम्हें धोखा देकर
मूर्ख बनाया हे
एक वोह जो कहता हे
अंदर में तुम्हारे साथ हूँ
बाहर से में साथ नहीं दे सकूंगा
जीवन
इन को याद रखा
तो बस दुनिया में
तुम्हें ना कोई धोखा दे सकेगा
ना ही तुम्हारा साथ छोड़ कर
जा सकेगा
तो जीवन का यह
मन्त्र याद रखोगे ना ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आई मिस यु ......

जरा सोचो
रोज़ हम
एक दुसरे से
कहते हें
आई मिस यु
लेकिन
अल्लाह, भगवान को
हम लगातार मिस करते हें
जबकि
हमारी कब्र और शमशान
रोज़ हमारे लियें
कहते हे
आई मिस यु
इसलियें जरा सोचो
अपने जीवन में
आप रोज़
इश्वर के कितने संदेशों को
मिस करते हें
बस
हम फिर किसी को भी
मिस नहीं करेंगे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सरिस्का मामले में केंद्र को राज्य को निर्देश

अलवर के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में बाघों की निरंतर घट रही संख्या से चिंतित केंद्र सरकार ने इस इलाके के गाँव को तहस नहस कर दूसरी जगह पुनर्वसित किया हे और इसका कार्य अभी जारी हे सरिस्का में आबादी के होने से बाघों के प्रजनन और रहन सहन पर फर्क पढ़ रहा हे इतना ही नहीं ग्रामीणों की आढ़ में शिकारी इन बाघों की हत्या भी कर रहे हें बस इसीलियें केंद्र ने यहाँ आबादी को हटा दिया हे लेकिन ठीक इसके विपरीत राजस्थान सरकार इस इलाके में बनी एक पुरानी हवेली को पर्यटकों के ठहराने के लियें सजा संवर रही हे बस इसकी शिकायत जब केन्द्रीय मंत्री जय राम रमेश के पहुंची तो वोह आग बबूला हो गये और राजस्थान सरकार को तुरंत इस कार्यवाही को रोक देने के निर्देश दे डाले अब राजस्थान सरकार इस कार्यवाही से केद्र के सामने चोर साबित तो हो गयी लेकिन अपनी टांग ऊँची रखने के लियें सरकार अधिकारीयों के माध्यम से सफाई देती फिर रही हे लेकिन केन्द्रीय वन मंत्री अब इस मामले में कोई सफाई सुनने को तय्यार नहीं हे उन्हें तो बस सरिस्का अभ्यारण्य आबादी विहीन पूरा जंगल चाहिए । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

संचार घोटाले की जाँच अब सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में

देश के सबसे बढ़े संचार घोटाले की जाँच अब सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करवाई जायेगी इस जाँच का दायरा बढ़ेगा और वर्ष २००१ यानी भाजपा के शासन काल से ही शुरू होगी अब कोंग्रेस और भाजपा दोनों की चुप्पी से डाला में कला नजर आ रहा हे लेकिन इस जाँच के आलावा कोंग्रेस सरकार का इंस्ट्रूमेंट सी बी आई खुद अपने स्तर पर छापे डाल कर कार्यवाही कर रही हे और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जप्त कर रही हे इन दस्तावेजों में सी बी आई सुप्रीम कोर्ट की जाँच के चलते कोनसे दस्तावेज तलाशना चाहती हे इस मामले में कार्यवाही से सरकार की बेचेनी साफ देखी जा सकती हे बात साफ़ हे करुना निधि के राजा जी नहीं तो मनमोहन भी नही की तर्ज़ पर कुछ काम किया जा रहा हे और करुना निधि के पास कोई ऐसा दस्तावेज जरुर हे जो कोंग्रेस सरकार के मुख पर पुती कालिख को और गहरा कर सकता हे बस इसलियें सी बी आई बेचेनी से बिना किसी को गिरफ्तार किये भाग दोद कर रही हे और भाजपा की जे पी सी की मांग के पीछे भी उसकी मंशा साफ़ नहीं हे क्योंकि इस तरह की जांच से यह लोग सी बी आई की जांच के दायरे से बाहर हो जाते हें और फिर मजे करते हें कुल मिला कर कोंग्रेस और भाजपा चोर चोर मोसेरे भाई हो गये हें और उद्योगपति देश को लुटने में लगे हें इसी लियें कल तरकीब से ताता की ३ जी वीडियो सेवा बंद की गयी हे देखते हे इस घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के जजों की निगरानी के बाद देश के सामने क्या सच आता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अब फिर शक्कर मुट्ठी भर

केंद्र सरकार द्वारा चीनी व्यापारियों के दबाव और घोटाले के चलते एक बार फिर चीनी निर्यात की इजाजत दे दी हे इससे शक्कर व्यापारियों यानी केन्द्रीय मंत्री शरद पंवार और सहयोगियों की तो तिजोरियां फिर भर जायेंगी लेकिन जनता की जेबें एक बार फिर से खली होने लगेंगी , देश में एक दिन की निर्यात छुट में चीनी का मूल्य एक से दो रूपये प्रति किलो बढा दिया गया हे , देश के माल को आखिर देश से बहर भेजने के पीछे सरकार की क्या मंशा हे कहावत हे घर में नहीं खाने को अम्मा चली भुनाने को हमारी सरकार भी यही कुछ कर रही हे जब देश में खुद चीनी का उत्पादन सिमित हे और खपत अधिक हे तो फिर क्यूँ देश की चीनी बाहर बेचने की अनुमति दी जा रही हे सरकार के हर मामले में चल रहे घोटालों के बाद तो अब सरकार की हर कार्यवाही पर जाँच और निगरानी जरूरी हो गयी हे पेट्रोल की कीमतों में व्रद्धी सोना चांदी बाज़ारों में व्रद्धी , बिग बाज़ारों और थोक बाजारों को अनुमति, देश में लाइसेंस से अधिक गोदामों के स्टोक मामले में सरकार की ख़ामोशी जमीन घोटाले , रक्षा घोटाले विदेशियों की यात्राएं सभी ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे हें जिनकी जाँच होना जरूरी हे अब देश में शिक्षा और चिकित्सा के नाम पर विश्व के सबसे बढ़े घोटाले चल रहे हें इन घोटालों की जाँच ना तो कोंग्रेस चाहती हे और नाही भाजपा इन घोटालों की मांग करती हे क्योंकि दोनों ही इस मामले में भारत और भारत माता की गोद में पलने बढने वाली जनता को लुटने में लगे हें और जय भ्रस्ताचार का नारा दे रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कामयाबी का राज़

लोग कहते हें
कामयाबी का राज़
खुद के अंदर ही छुपा हे
कामयाब आदमी
दो चीजें
अपने साथ रखते हें
और भाई
द्विवेदी जी के आरोपित
अवसाद से
निजात रखते हें
दोस्तों
चेहरे पर मुस्कान
खामोश जुबान
बस
कामयाबी के यही
दो हथियार हें
जो सदा
आपके होंटों पर
रहना चाहिए
चेहरे की मुस्कान
समस्या का समाधान करती हे
तो होंटों की खामोशी
आपको आने वाली
मुसीबत से बचाती हे
बस अवसाद से
दूर बहुत दूर
कामयाब रहने का
यही एक
फार्मूला हे
जो हर वक्त
मेरे साथ हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दिल की गहराई से पढो

मेरी बात
जरा
दिल की गहराई
से पढो
और एक
हकीकत को
दिल से
जान लो
ना कोई किसी से
दूर होता हे
ना कोई
किसी के
करीब होता हे
जिंदगी किसी को
किसी के
खुद ही
नजदीक ला देती हे
जब कोई
किसी के
नसीब में होता हे
कुछ लोग
मेरी तरह भी होते हें
जिन्हें कोई मिलता नही
बस अकेलापन और अकेलापन
उनका नसीब होता हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...