आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 दिसंबर 2010

देश के गृह मत्री की पुकार प्लीज़ हेडली से मिला दो

दोस्तों विश्व की परमाणु शक्ति कहे जाने वाले मेरे भारत देश की शक्ति विश्व स्तर पर मेरे देश के नेता ओर खासकर गृहमंत्री किस तरह से विदेशी ताकतों के आगे अपने अधिकार के लियें गिडगिडा कर कम कर रहे हें इसका खुलासा विक्लिंक्स वेबसाईट ने किया हे ।
विक्लिंक्स वेबसाईट ने कहा हे के देश में मुंबई हमले के लियें ज़िम्मेदार और देश में हुई कई आतंकवादी घटनाओं का सूत्रधार हेडली जब अमेरिका में पकड़ा गया तो सभी तथ्य होने के बाद भी देश के गृह मंत्री उसे देश में सजा देने के लियें लाने में ना कामयाब रहे और आखिर में गृहमंत्री ने सभी मान मर्यादाएं त्याग कर राजनितिक स्टंट के चलते अमेरिका के आगे घुटने टेक कर गिडगिडाना शुरू कर दिया के हमें हेडली दे दो प्लीज़ हेडली नहीं दो तो बात करा दो प्लीज़ गृह मंत्री ने तो यहाँ तक कहा के बस हमे तो बात करा दो चाहे हेडली कुछ कहे या नहीं कहे , दोस्तों एक हमारे भारत के गृह मंत्री ने गिडगिडा कर देश के आतंकवादी को माँगा हे और नहीं देने पर कोई कार्यवाही नहीं की उलटे अमेरिका के राष्ट्रपति को देश में बुला कर ससम्मान जाने दिया एक अमेरिका था जिसने अफगानिस्तान से पहले ओबामा माँगा और नहीं देने पर अमेरिका ने अफगानिस्तान और इराक को ठस नहस कर दिया ताकतवर देश इसे कहते हें अब आप खुद ही सोचें हमारी परमाणु शक्ति होने के बाद भी अगर हमें हमारे वाजिब हक के लियें अमेरिका के आगे गिडगिडाना पढ़े , कुत्ते की तरह दुम हिलाना पढ़े तो फिर हमारी देश की जनता और सेना का मनोबल केसे बढ़ सकेगा क्या देश के मान सम्मान को अमेरिका के आगे गिरवी रखें वाले नेताओं को पद पर रहें का हक हे आब तो आप ही बताये प्लीज़ के देश को क्या करना चाहिए । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गांधी की हत्या का सच छापना महंगा पढ़ा

भारत के राष्ट्रपति महात्मा गाँधी की हत्या में शामिल रहे अलवर महाराजा तेजसिंह और प्रधानमन्त्री को महात्मा गाँधी की हत्या के मामले में सहयोगी होने के कारण उन्हें नजरबंद रखा गया था इस सच को पिछले दिनों कोंग्रेस के दो वर्ष पुरे होने पर अलवर प्रशासन ने एक पुस्तिका में प्रकाशन किया था जिसे अलवर के ऐ डी एम ने सम्पादित किया था वर्तमान में अलवर के सांसद जितेन्द्र सिंह राहुल गाँधी के निकटतम होने से राजस्थान सरकार पर हावी हे और अलवर के आरोपित महाराजा के पोते भी हे , बस इसी लियें इस सच को जिसे कोंग्रेस के मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने पत्रकारों के सामने स्वीकार था और एतिहसिकी तथ्य कहा था उसे तुरंत पलट दिया गया यह सच दूर तक नहीं पहुंचे इसलियें प्रकाशित किताब को प्रतिबंधित कर दिया गया और इस पुस्तक को प्रकाशित करने वाले ऐ डी एम को अलवर से हटा कर सज़ा के तोर पर ऐ पी ओ कर दिया गया अब हुई ना मजेदार बात किसी शायर ने कहा हे के : यह झुन्ठों और मक्कारों की महफिल हे , सच बोले तो तुम भी निकाले जाओगे अगर जितेन्द्र सिंह राहुल के नजदीक नहीं हते तो आज उनके दादा का सच जनता के सामने होता और गाँधी के हत्यारे के सहयोगी नहीं होते तो भाजपा अब तक ना जाने क्या क्या बखेड़ा कर देती । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ठेकेदार के स्टिंग की भेंट तीन इंजीनियर चढ़े

कोटा के एक ठेकेदार जिसने कोटा नगर विकास न्यास के इंजीनियरों द्वारा काम करने के बाद भुगतान नहीं करने और भुगतान के लियें रिश्वत लेने का खुला स्टिंग किया और विडियोग्राफी में रिश्वतखोरी के खुले सबूत देने के बाद जब भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की तो दिल्ली में इस ठेकेदार की संदिग्ध म़ोत हो गयी जिसे आत्महत्या का नाम दिया जा रहा हे ।
ठेकेदार की आत्महत्या को दिल्ली पुलिस ने नाले में लाश मिलने के कारण पहले हत्या माना था और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था लेकिन जाँच के दोरान लेब्टोप में भ्रस्ताचार की यह कहानी सामने आई जिसमे कोटा के इंजीनियर सी पी विजय वर्गीय , वी के गोलछा , और जे पी शर्मा को रिश्वत मामले में बातचीत करते और रिश्वत लेते हुए दिखाया गया जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने कोटा पुलिस को दी तो फिर भ्रस्ताचार निरोधक विभाग ज़िंदा मक्खी नहीं निगल सका और इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करना उसकी मजबूरी बन गया अब कोटा भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने मुकदमा दर्ज कर लिया हे और इन तीनों इंजीनियरों में स संविदा पर रखे गये एक इंजीनियर सी पी विजय को हटाया गया हे जबकि दो इंजीनियर गोलछा और शर्मा को ऐ पी ओ कर दिया गया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राहुल के आतंकवाद बयान पर हंगामा

विक्लिंक्स वेबसाईट पर अमेरिका के राजदूत से हुई बात में राहुल गाँधी द्वारा भारत के आतंकवाद में मुस्लिम आतंकवाद के साथ हिन्दू आतंकवाद का ज़िक्र करने का खुलासा करने पर कथित हिंदूवादी लोग इस पर राजनीती करने लगे हें और मीडिया मेनेजमेट कर राहुल के बढ़ते कदमों को रोकने के प्रयासों में जुट गये हें ।
भारत में अमेरिका के राजदूत की यात्रा के दोरान राहुल गाँधी ने चर्चा के दोरान बयान देने का आरोप हे के राहुल ने कहा था के भारत देश को आन मुस्लिम आतंकवाद से ज्यादा हिन्दू आतंकवाद से खतरा हे जो मुस्लिमों को भडका कर साम्प्रदायिक तनाव पैदा करना चाहते हे इस बयान के खुलासे के बाद भाजपा,संघ सहित सभी हिन्दू वादी संगठनों ने हंगामा खड़ा कर दिया हे और हिन्दू आतंकवाद के मामले में दिए गये बयान को बुरा माँ रहे हें राहुल गांधी को बेचारे को किया पता के देश के अधिकतम लोग ऐसे हें के सच कहोगे तो बुरा मान जायेंगे , राहुल ने अब अपने बयान को फिर स्पष्ट किया हे और कहा हे के उन्होंने कहा था के सभी प्रकार के आतंकवाद और साम्प्रदायिकता से देश को खतरा हे बात सही भी हे के आतंकवाद का जवाब आतंकवाद से देने के लियें अगर भडकाऊ कार्यवाही होगी तो फिर देश में मारकाट और जिस की लाठी उसी की भेंस का कानून बन जाएगा ।
फिलहाल देश के राहुल विरोधी लोगों को एक जुट होकर राहुल के बढ़ते कदम रोकने के लियें लामबंद होने का मोका मिल गया हे कोंग्रेस इस मामले में बचाव की मुद्रा में हे और अगल बगल स्पष्टीकरण के बयान दे रही हे वेसे माले गाँव, हेदराबाद और अजमेर के विस्फोटों के साथ अगर म्हाआत्मा गांधी की हत्या को जोड़ कर देखनें तो कोन कितना आतंकवादी हे पता चल जायेगा ,सब जानते हें के देश में आतंकवाद से सभी को खतरा हे और अमन पसंद लोग इससे चिंतित भी हें लेकिन इसके लियें देश और देश के हम लोग पूरी तरह से ज़िम्मेदार हें हमारी चुप्पी इसके लियें प्रमुख रूप से ज़िम्मेदार हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

उदास क्यूँ होते हो ...

क्यूँ
क्सिके लियें
उदास
होते हो
कोन था
तुम्हारा अपना
जो छुट गया हे
जिसे तुम
अपना समझे थे
वोह तो
पहले से ही
किसी और का
हो लिया था
जो ना था
कभी
तुम्हारा
उसके बिछड़ने पर
यह उदासी यह बेबसी
यह आंसू यह पछतावा केसा
उठो
समुन्द्र बनो
खुद बा खुद
नदिया कई
तुममे समा जाने को
बेचेन हो जायेंगी
कह दो उनसे
तू नहीं तो कोई बात नहीं
अब तो बस
हमारे लियें
यही सच रहा हे
को तू नहीं तो
और सही
और नहीं तो और सही
फिर उदासी
मेरे नहीं
तेरे चेहरे पर आएगी
मेरी उदासी तो सच में
चली जाएगी
लेकिन
तेरे चेहरे पर बस
अब उदासी चली आएगी ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कह दो तूफ़ान से

ऐ समुन्द्र
तूफ़ान और लहरों से
कह दो
के
हो लिया उत्पात
जितना होना था
कश्ती अपनी लेकर
मैदान में
अब हम आ गये हें ,
मचा ली तबाही
जितनी तुम
मचा सकते थे
बस अब भाग जाओ
लोगों के
जख्मों पर
मलहम लगाने
अब हम फिर आ गये हें ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...