आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 दिसंबर 2010

कोटा में आवारा जानवरों के मालिकों की ठेकेदार से जंग

कोटा की सडकों पर आवारा जानवरों के उत्पात से रोज़ मर्रा दुर्घटनाएं हो रही हें वाहन चालकों को दिक्क्क्तें हो रही हें और इन जानवरों के सडक पर मचाये जाने वाले उत्पात से जनता दुखी हो चली हे लोग गिरकर या टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हेंकोटा के अधिकारी और मंत्री जी भी आवारा जानवरों के इस उत्पात से दुखी हे
हाल ही में पिछले दिनों ह्यूमन रिलीफ सोसाइटी के डोक्टर सुधीर और नईमुद्दीन एडवोकेट की एक जनहित याचिका की सुनवाई के दोरान जब अदालत ने इस कार्य के लियें नगर निगम कोटा और पुलिस अधीक्षक कोटा को पाबन्द किया तो दोनों में विवाद हो गया नगर निगम का तो आरोप था के हम कम करना चाहते हें लेकिन आवारा जानवरों के मालिक हम पर हमला करते हें और पुलिस हमारी सुनवाई नहीं करती इधर पुलिस ने इसे गम्भीरता से लिया और कलेक्टर पर दबाव डाला कर जवाब देने वाले अधिकारी को सस्पेंड करवा दिया गयाइधर अदालत के आदेश के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो राजस्थान के केबिनेट मंत्री भरतसिंह और शान्ति धारीवाल ने इस मामलें में अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए और बड़ी मुश्किलों में एक हफ्ते पूर्व आवारा जानवरों के मामल में कार्यवाही शुरू हुई तो आवारा जानवर के मालिक लामबंद हो गये भाजपा इनके बचाव में गयी और पकड़े गये जानवरों को ठेकेदार के कर्मचारियों पर हमला कर छुडवाने लगे भी बात जो निगम अधिकारी ने अदालत से खी थी उसकी पुनराव्रत्ति हुई पुलिस ने इस मामले में अभी तक ना तो कोई मुकदमा दर्ज किया हे और ही कोई कार्यवाही कर ऐसे कर्मचारियों को सुरक्षा उपलब्ध कराई हे बस फिर क्या हे सडकों पर खुलेआम आवारा जानवरों का उत्पात और राहगीरों की जान को खतरा बना हुआ हे .... । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा जेल में मोबाइलों की तलाशी

कोटा अजेल से अस्पताल जाते वक्त एक केदी की तलाशी के दोरान जब कमरे और दो सिम वाला मोबाइल जब्त किया गया तो जेल प्रशासन और कोटा पुलिस के कान खड़े हो गये इस ज़िम्मेदारी से बचने के लियें पहले तो जेल और कोटा पुलिस में जंग छिड़ी जिसमें कोटा पुलिस ने केदी से मोबाइल तलाशी के दोरान खुद जब्त करने का दावा किया जबकि जेल प्रशासन ने केदी को पुलिस गार्ड को देते वक्त तलाशी के दोरान खुद जेल प्रहरियों द्वारा मोबाइल जब्त करने का दावा किया , जेल प्रशासन को कोटा पुलिस के आरोप प्रत्यारोप के चलते पुलिस और जेल प्रशासन ने इस मामले में विभिन्न बिन्दुओं पर जांच शुरू कर दी हे ।
कोटा जेल प्रशासन का दावा हे के इस मामले में कोटा जेल में सभी बैरकों की तलाशी ली गयी हे और सिम की कोल डिटेल निकालने के लियें कोटा पुलिस को पत्र लिखा गया हे मुकेश योगी जिस केदी से यह मोबाईल मिला हे उससे पुन्छ्ह्तान्छ कर एक विस्तृत रिपोर्ट जेल आई जी को भी भेजी गयी हे कोटा जेल में वर्तमान में मोबैअल,स्मेक और जेल से अवेध चोथ वसूली की शिकायतें आम हें हम अपराधिक मामलों के वकील हें हम खुद जेल से केदी पक्षकारों के आने वाले मोबाईल फ़ोनों से परेशान हें इसकी जानकारी हमने सभी को दी हे लेकिन एक मोबाईल जब्त होता हे तो दुसरा चालू हो जाता हे और फिर सब एक दुसरे पर डाल कर मामले को रफा दफा कर देते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

लियाकत अली राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमेन

दोस्तों राजस्थान सरकार के खिलाफ अल्पसंख्यकों के संवेधानिक इदारों में चुनाव नहीं करवाने का कलंक अबा धुलने लगा हे दो वर्ष में पहली बार हज कमेटी,मदरसा बोर्ड,वित्त विकास निगम,अल्पसंख्यक मामलात , मेवात बोर्ड , अल्पसंख्यक आयोग और वक्फ बोर्ड में से वक्फ बोर्ड के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने जा आरही हे और इन चनाव में पूर्व आई पी एस लियाकत अली को आज दिन में ११ बजे राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमेन के पद पर चुन लिया जाएगा , कल पूर्व वक्फ बोर्ड चेयरमेन नासिर अली नकवी के निवास पर सभी वक्फ बोर्ड के सदस्य एत्रित हुए और आदरणीय मुख्यमंत्री जी के इशारे पर लियाकत अली को चेयरमेन पद पर निर्वाचन की सहमती बनाई ।
राजस्थान वक्फ बोर्ड के ओपचारिक चुनाव आज दिन के ११ बजे जयपुर में होने जा रहे हें जो केवल ओपचारिक मात्र ही होंगे वेसे लियाकत अली का कई कोंग्रेसी कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे उनका कहना था के सेवानिव्रत्त अधिकारीयों को अगर इस तरह से महत्वपूर्ण पदों पर उनका हक छीन कर बिठाया जाता रहा तो फिर समर्पित कोंग्रेसियों की तो कोई अहमियत ही नहीं रह जायेगी । वक्फ बोर्ड राजस्थान में वर्तमान में भयंकर घपले घोटाले हे लेकिन पुराने चेयरमेन ने नये सम्भावित चेयरमेन के यहाँ चक्कर लगाने शुरू कर दिए हें के वोह इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं करें और पुराने करोड़ों के घपलों पर पर्दा डाले रखें खेर अभी तो लियाकत ली वक बोर्ड राजस्थान के चेयरमेन बनने जा रहे हें और आज ११ बजे बाद निर्वाचित भी हो जायेंगे इसलियें उनेहं बधाई। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ओटो के मीटर नहीं लेकिन मीटर किराया लागू

कोटा में ओटो चालकों की लुट के चलते और मनमाना किराया वसूली की शिकायतों के बाद ओटो चालकों पर आर टी ओ विग्भाग ने शिकंजा कसा और ओटो चालकों को ओटो मीटर की दर से किराया वसूलने के लियें पाबन्द किया इस समझोते में जनता को एक बार फिर ओतोत चालकों से लुटने के लियें छोड़ दिया गया हे , कोटा जो शेक्षणिक नगरी हे यहाँ कोटा के बाहर से आने वाले अधिकतम लोग ओटो चालकों की लुट का शिकार होते हें और इसीलियें पिछले दिनों ह्युमन रिलीफ सोसाइटी के नईमुद्दीन एडवोकेट और न्विन्श्र्मा एडवोकेट की तरफ से सरकार और अधिकारीयों को २ माह मने व्यवस्था सूधारने का विधिक नोटिस ८० सी पी सी के प्रावधानों के तहत एडवोकेट आबिद अब्बासी और राजा महोबिया एडवोकेट ने दिया था इस नोटिस के बाद प्रशासन और परिवहन अधिकारी हरकत में आये उन्होंने सरकार के ओटो मीटर किराए के मामले में परिपत्र निकले और फिर ओटो वालों पर दबाव बनाया लेकिन किराए की दरें समझोते में मनमानी पारित कर दिन जबकि अधिकारीयों को कोटा में सभी ओतोत चालकों के दस्तावेज मंगा कर ओटो का भोतिक सत्यापन कर उसमे लगे मीटरों को देखना हे के वोह चालू भी हें या नहीं कई ओटो में तो आज भी मीटर नहीं लगे हें ऐसे में यह दर और यह आदेश केसे लागू होगा जनता भ्रम में हे आगर अधिकारीयों ने ओटो चालकों का ओटो का मीटर मामले में भोतिक सत्यापन नहीं किया तो फिर तो जनता और लुटेगी खेर देख लेते हें ह्यूमन रिलीफ सोसाइटी जिंदाबाद हे अगर यात्री लूटे तो फिर तो सरकार का दिमाग मुकदमा कर अदालत से आदेश लेकर सरकार की अक्ल ठिकाने लगाना होगी जिसमे आप ब्लोगर भाइयों का प्रेम,आशीर्वाद और सहयोग तो मिलेगा ही । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

देसी पेक में नकली घी रसद विभाग नदारद

कोटा में देसी घी के पेक में नकली घी बनाकर पेकिंग कर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हे यहाँ कोटा की पुलिस ने दादाबाड़ी इलाके में मुखबिर की सुचना पर अचानक छापा मारा और नक्कली घी सहित दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया , पुलिस ने घी की जांच के लियें तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाने के प्रयास किये लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी अस्वस्थ हो कर मोबाईल बंद कर लापता थे जबकि बार बार फोन पर जानकारी देने के बाद शुद्ध के लियें युद्ध की बात करने वाले रसद अधिकारी जी टालमटोल करते रहे कोटा पुलिस अपराधियों को पकड़े नकली सामान के नमूने और विधिक कार्यवाही के लियें इन्तिज़ार करती रही लेकिन सम्बन्धित विभाग नहीं आये ना कोई कर्मचारी और न ही कोई अधिकारी इस मामले में आगे आया बस पुलिस की टीम ने ही फिर जान्च पदतल की तो पेकिंग जिसपर आई एस आई मार्के के डिब्बे के रेपर छपे थे और महावीर नगर में उसमें नकली घी पेक किया जा रहा था पुलिस ने फ़िलहाल इन लोगों को पकड़ कर बेइमनिपुर्व्क कम करने और धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हे अब देखते हें आज अख़बारों में रसद अधिकारी और स्वस्थ अधिकारी क्या करते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षाएं अस्त व्यस्त

राजस्थान में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के चयन के लियें मुख्य परीक्षा आज हो रही हे और सरकार गुर्जरों को ट्रेक और हाइवे से हटाने में नाकामयाब हे नतीजा सामने हे करीब १४००० परीक्षार्थियों में से यह परीक्षा कुछ दे पायेंगे और कुछ नहीं दे पाएंगे , सरकार जानती हे अख़बार चिल्ला रहे हें मिडिया चिल्ला रहा हे के राजस्थान का माहोल अभी कहीं आने जाने का नहीं हे अगर कोई आदमी आना जाना भी चाहे तो वोह सिर्फ अपने इलाके में ही नजरबंद यानी केद में हे और राजस्थान की यह खुली जेल बनाई हे गुर्जरों ने जिसके जेलर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रहे हें ऐसे माहोल में राजस्थान प्रशासन के सर्वोच्च पद के लियें परीक्षाएं क्या यहाँ के परिशार्थियों के साथ इन्साफ हे ।
कोटा सहित सभी सम्भागों में गुर्जरों के उत्पात से जनता और सरकार दोनों दुखी हे यहाँ सुकून नाम की चीज़ नहीं हे आने जाने के रास्ते बंद हे रेलवे की ट्रेकें मोड़ दी गयी हें तोड़ दी गयी हें लेकिन सरकार की परीक्षा कराने की जिद इस परीक्षा को एक बार फिर हाईकोर्ट की भूल भुलय्या में उलझा कर रख देगी गुर्जरों का क्या वोह तो ट्रेक पर सडक पर हाइवे पर मन मर्जी खाना कहा रहे हें उत्पात मचा रहे हें नाच गा कर मनोरंजन कर रहे हें लेकिन सरकार जनता को शिकार और गुर्जरों को शिकारी बना कर लगे छू का खेल खेल रही हे खेर इस परीक्षा में बेठने वाले सभी भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं देखते हें कितने लोग केसे परीक्षाएं देते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मेरा पढने में नहीं लागे दिल

मेरा पढने में
नहीं लागे
अब दिल ,
मेरे लियें
अब
पढाई हुई मुश्किल ,
क्यूंकि
पहले तो
मुन्नी
बदनाम हुई थी
और अब
खुद ही देख लो
शीला
जवान हो गयी हे ।
इसलियें छोड़ों
किताबें
उठो
मेरे साथ
और कहो
एक साथ
मेरा पढने में
नहीं लागे दिल ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...