आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 जनवरी 2011

इज़हार होना चाहिए

इश्क हे तो
छुपाओ ना कभी
इसका
इज़हार होना चाहिए
आराम के लिएँ
एक दिन
आदमी को
बीमार भी
होना चाहिए
ऐ यादों
तुम भी सुन लो
एक दिन की
छुट्टी दे दो
इश्क हो चाहे हो प्यार
इसमें भी
कमसे कम
एक तो इतवार
होना चाहिए
और प्यार को
देना हे
अगर लम्बी
जिंदगी
तो फिर
एक दुसरे पर
एक दुसरे का
एतेबार भी होना चाहिए ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सोचा था ....

सोचा था
अब बहुत हो गयी
अब तो उनको
हर तरह से
भूल जायेंगे
सामने आये भी वोह अगर
तो उनको देख कर भी
उन्हें अनदेखा कर जायेंगे
लेकिन
सामने आया
जब चेहरा उनका
दिल कमबख्त चीख पढ़ा
बोला इस बार तो
जी भर कर देख लो
मोका मिला तो
अगली बार जरुर भूल जायेंगे
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

एक बार मुस्कुराओ जरा

एक बार मुस्कुरा दो .....

फुल को देखो
वोह खिल कर भी
उदास हे
कल टूट जाएगा
माली के हाथों
उसे
इसका
एहसास हे
समुन्द्र को देखो
कितनी नदिया
गिरती हें
उसमें
खुद का
खरा पानी होने से
फिर भी उसे
मीठे पानी की प्यास हे
इस खुबसुरत चेहरे पर
नाज़ुक से इन होंटों से
जरा थोड़ा सा
मुस्कुरा दो
क्योंकि
कहते हें
के खुदा को
इस दुनिया में
सबसे
प्यारी हंसी की
तलाश हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

इस बार मकर सक्रांति भी दो दिन मनाई जाएगी

देश में मकर सक्रांति का त्यौहार इस बार दो दिनों तक याने १४ और १५ जनवरी को मनाया जाएगा लोग दो दिन पूजा पाठ तिल चट्टे और पतंगबाजी का मजा ले सकेंगे , सूरज मकर सक्रांति के दिन ६.१४ बजे राशि में प्रवेश करेंगा और इसी के साथ ही सूरज जो प्रथ्वी से काफी दूर चला गया था अब प्रथ्वी के नजदीक आ जायेगा ,इस दिन सूरज दक्षिण से उत्तर के तरफ आता हे जिसे धार्मिक रूप से सूरज को देवलोक की तरफ आना कहते हें और इसी के साथ एक माह से रुके पढ़े सभी शुभ कार्य लोग करना शुर कर देते हें । दुसरे शब्दों में कुछ लोग सूरज को बाल्यावस्था से व्र्द्धाव्स्था की तरफ भी जाना कहते हें और इसीलियें इस दिन से ही ठंड की कमी और गर्मी की शुरुआत सी होने लगती हे । दिन बढ़े रातें छोटी होने लगती हे, धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन सूर्य स्नान स्वास्थ के लियें लाभदायक हे और आँखों की रौशनी के लियें भी ठीक रहता हे इसीलियें इस दिन पतंगबाजी होती हे ताके आसमां पर पतंग के नाम पर लोगों की निगाहें सूरज के सामने हों और आँखों को फायदा पहुंचे इस लियें दो दिन की मकर सक्रांति पर सभी को अग्रिम हार्दिक बधाई ...... । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...