आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जनवरी 2011

जरूरत

संगीत की
जरूरत
महफिल में होती हे
इंसानियत की
जरूरत जिंदगी में होती हे
दुनिया ठीक से
तभी चलती हे
जब हर पल
इधर उधर
इंसानियत
होती हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

एक मासूम जिसे इलाज कराने की जगह बेड़ियाँ से जकड़ दिया


जी हाँ दोस्तों बेड़ियों से जकड़ा हुआ यह एक मासूम हे जिसे कोटा राजस्थान उद्योगनगर थाने की बोरखेडा चोकी में रहने वाले एक ग्रामीन ने बोझ समझ कर बेड़ियों और हथकड़ियों से जकड़ रखा हे इसकी खबर तीन जनवरी की राजस्थान पत्रिका कोटा में प्रकाशित हुई हे लेकिन अफ़सोस अब तक इस मामले में कोई भी समाज सेवक या प्रशासनिक अधिकारी इसका इलाज करवाने के लियें आगे नहीं आया हे , अफ़सोस तो इस बात का हे के कोटा में एक मेंटल दबाव में आने वाले लोगों के लियें एक सहायता ग्रुप बना हे उन्होंने भी इस बच्चे के इलाज में अब तक कोई मदद नहीं की हे हाँ पत्रिका अख़बार के संवाददाता को इन लोगों ने यह जरुर कहा हे के यह बीमारी ला इलाज नहीं हे और इलाज करवाने पर यह बच्चा ठीक हो सकता हे , इस बच्चे के बाप और परिजन इसका इलाज कराना चाहते हें लकिन उनके पास इलाज के लियें रूपये नहीं हे , इस मामले में कोटा जिला प्रशासन और समाज सेवी संस्थानों ने कोई मंद की पहल नहीं की हे , देखो मेने ह्यूमन रिलीफ सोसाइटी के जरिये इस ममाले की शिकायत राज्य मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजी तो हे और सरकारी स्तर पर इस बच्चे की हथकड़ियाँ खुलवाकर इलाज की प्रार्थना की हे देखे क्या होता हे , आप बन्धुओं से गुजारिश हे के आप भी इस मामले में अपने स्तर पर प्रयास करें अगर प्रयास नहीं कर सकें तो महरबानी करके कमसे कम दुआ तो करें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा मेले में भ्रस्टाचार के पुख्ता सुबूत

राजस्थान में कोंग्रेस नगर निगम बोर्ड का कोटा में आयोजित किया गया पहला राष्ट्रीय मेला दशहरा भ्रस्टाचार और अव्यवस्था की भेंट चढा हे और इस मामले में राजस्थान सरकार द्वारा कोटा कलेक्टर से करवाई गयी जांच में गम्भीर अनियमितताएं मानी गयी हें ।
कोटा मेले दशहरे के आयोजन के लियें विधि नियम बनाये गये हें और कार्यक्रम केसे तय होंगे इसके लियें आयोजन समिति बनाई गयी हे कितना बजट होगा और केसे बजट खर्च होगा इसके विशिष्ट प्रावधान निर्धारित किए गये हें इस मामले में महापोर रत्ना जेन और मेला आयोजन अध्यक्ष ने मिलकर मनमानी की इसकी काफी शिकायतें हुईं और अख़बारों में भी खबरें प्रकाशित हुई मजबूरी में राज्य सरकार को कोटा कलेक्टर से इसकी जाँच करवाना पढ़ी अब जांच रिपोर्ट जयपुर बंद लिफ़ाफ़े में भेज दी गयी हे लेकिन कोटा नगर निगम को इस मामले में गम्भीर अनियमितता का दोषी माना हे अब देखते हें किस अधिकारी और किस जनप्रतिनिधि के खिलाफ किया कार्यवाही होती हे या फिर लापरवाही हो जाती हे यह तो वक्त ही बताएगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अपना करियर ऐसे बनाओ

अपना केरियर बनाओ

लडकी से
नशा होता हे
नशे से
होता हे जूनून
और जूनून के बाद ही
होती हे महनत
महनत से होती हे
पढाई
और पढाई से
बनता हे केरियर
इसलियें दोस्तों
केरियर बनाने के लियें
लडकी
पटाना
अब तो बहुत
जरूरी हो गया हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

किसने कहा

किसने कहा
हमें
आपकी
याद नहीं आती ,
आपका ख्याल ना हो
ऐसी कोई
रात नहीं जाती ,
वक्त चाहे
कितना ही बदल जाए
जो आदत याद करने की
आपको पढ़ी
हे कमबख्त
हरगिज़ नहीं जाती
आप ही हें
हमारे खासम खास
यह बात
किसी से
कही नहीं जाती ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...