आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जनवरी 2011

सब कुछ तुम्हारा लेकिन तुम मेरे हो

जिंदगी की
हर ख़ुशी
सिर्फ
तुम्हारे लियें
म़ोत अगर कहीं हो
तो वोह मेरे लियें
जिंदगी की
जो भी खुशिया हों
वोह सब
तुम्हारे लियें
तुम्हारे हिस्से के
जो भी गम हों
वोह सब
मेरे लियें
यह खुश हाली , यह नामवरी
सब कुछ
तुम्हारे लियें
कोई तकलीफ
कोई अकेलापन हो
तो वोह सिर्फ मेरे लियें
दुनिया का जो कुछ भी
अच्छा हे
वोह सब तुम्हारे लियें
दुनिया तुम्हारे लियें हे
लेकिन
तुम हो बस मेरे लियें
तुम हो बस मेरे लियें ..... ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अमेरिका में जनता की बगावत

दोस्तों विश्व का सबसे बढा आतंकवादी देश , विश्व का सबसे ताकतवर देश अमेरिका में अमेरिका की जनता ने सिस्टम से बगावत शुरू कर दी हे और वहां सिस्टम से नाराज़ एक नागरिक ने हाथ में बंदूक उठाई और एक जज सहित ६ लोगों को गोलियों से भुन डाला इस हमले में एक जज भी घायल हे ।
घटना के अनुसार कल अमेरिका में जेड ली लान्ग्क्र नाम के एक नागरिक ने एक सार्वजनिक समारोह में बंदूक उठाई और वहन उपस्थित वी आई पी लोगों को निशाना बना डाला जिसमे एक जज सहित ६ लोग मोके पर ही मारे गये फील हाल पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया हे अमेरिका पुलिस का कहना हे के यह व्यक्ति विक्षिप्त दिमाग का हे और अपनी वेबसाईट पर अमेरिका सिस्टम के खिलाफ में लिखता रहा हे अमेरिका प्रशासन ने इस मामले को आतंकवादी घटना होने से इनकार किया हे । अमेरिका में इस तरह की घटना से स्पष्ट हे के यहाँ लोग सरकार से और सरकार की कार्यवाहियों से संतुष्ट नहीं हे इसीलियें बगावत पर उतर आये हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सरपंच पति बनाम लखपति

दोस्तों राजस्थान में एक सरपंच के पति अपनी सरपंच पत्नी की उदारता के कारण कुछ दिनों में ही लखपति बन सकते हें इसका उदाहरण सिरोही जिले में शिवगंज ग्राम पंचायत के ग्राम जेतपुरा में देखने को मिला हे यहाँ सरपंच पत्नी ने अपने पति को ९५ लाख का भुगतान निजी तोर पर कर दिया हे और उसे लखपति बना दिया हे ।
दोस्तों हे ना आश्चर्यजनक घटना इस ग्राम जेतपुरा में नरेगा कार्यों की जब समीक्षा और ओदित करवाई गयी तो इस तथ्य के उजागर होने से प्रशासन और अधिकारी जन प्रतिनिधि सकते में आ गये वहन डेढ़ करोड़ रूपये की अनियमितता पाई गयी हे ,सरकार अगर नरेगा कानून के तहत समितियों का गठन कर देती तो शायद यह गड़बड़ियां नहीं होती अब सरपंच जी कहती हें के में क्या जानू काम में थोड़ी करती थी काम तो मेरे पति ही करते थे और वोह अमुक नेता के चमचे थे इसलियें उन्होंने सब अमुक नेता के कहने से किया खेर इस मामले की जाँच चल रही हे अब देखते हें क्या होता हे लेकिन कानून के दायरे में अगर नरेगा निगरानी समिति नहीं बनी तो ऐसे घोटाले रज़ होते रहेंगे जिसे कोई नहीं रोक सकता ....................... । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दुबई में ऊँगली दिखाई तो खेर नहीं

दोस्तों विश्व में आतंकवादियों और अपराधियों की शरण स्थली बने दुबई में कहने को कानून आज़ादी का आहे लेकिन वहन किसी को ऊँगली दिखाना बहुत महंगा पढ़ता हे । दर असल दुबई के कानून में किसी के साथ अभद्रता करना किसी को अपमानित करना कठोर दंडनीय अपराध हे और यह अपराध एक पाकिस्तानी ने एक व्यक्ति को दुबई में ऊँगली और वोह भी बीच की ऊँगली दिखा कर कर डाला था ,पाकिस्तानी तो अपराधी आतंकवादी होते हें इसलियें उनके लियें तो किसी का भी अपमान करना मामूली बात थी इनके लियें पीठ पर छुरा घोंपना दूसरों की सुख शांति बर्बाद करना मिशन हे इस लियें दुबई में रह रहे पाकिस्तानी ने अपनी आदत के मुताबिक ऊँगली दिखने का अपराध कर डाला लेकिन दुबई सरकार ने इस पाकिस्तानी को पकड़ा इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया मुकदमे की सुनवाई हुई और फिर मुकदमें में इस पाकिस्तानी को जब बीच की ऊँगली दिखा कर अभद्रता का दोषी माना गया तो बस इन जनाब पाकिस्तानी जी के पसीने छुट गये अब इन्हें या तो एक महीने जेल रहना हे या फिर दुबै छोड़ कर वापस पाकिस्तान जाना हे काश ऐसे कानून और कानून की क्रियान्विति हमारे इस महान देश में भी होती ताकि गद्दारों को अपराधियों को यहाँ जल्द सजा मिलती। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

लाल लोहरी पर सिन्धी भाईयों को बधाई

दोस्तों
यह मेरा महान देश
त्योहारों ,जाती,धर्मों का संगम देश
यहाँ सभी लोग हजारो जुबानें बोल कर भी
एक जुबां भारत मामता की जय बोलते हें
मेरे इस त्योहारों के देश में आगामी १३ जनवरी को
मेरे सिन्धी भाइयों का पर्व लाल लोहरी मनाया जाने वाला हे
जिसकी सिन्धी समाज में तय्यरियाँ ज़ोरों पर हें
मेरी तरफ से और सभी ब्लोगर भाइयों बहनों की तरफ से
सभी सिन्धी भाइयों को लाला लोहरी पर मुबारक बाद
इस दिन सिन्धी भाई देश की सुख सम्रद्धि के लियें दुआ मांगते हें
और ऍम लोगों के लियें सबील लगाकर उन्हें शरबत और लंगर लगा कर
खाना खिलाते हें एक बार भाई चारा सद्भावना के इस त्यौहार पर
फिर मुबारकबाद । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आप बहुत खुबसुरत और स्मार्ट हो सकते हें

जनाब
आप
बहुत खुबसुरत और स्मार्ट
लगते हें
जब आप
मेरा
ब्लॉग पढ़ते हें
और
उससे भी ज्यादा खुबसुरत
जब लगते हें
तब आप उसे
पढ़ कर हंसते हें
और सबसे ज्यादा
स्मार्ट और खुबसुरत जब लगते हें
तब आप मेरे ब्लॉग
को पढ़ कर
कोई ना कोई टिप्पणी देते हें
तो जनाब
स्मार्ट और खुबसुरत रहने
का फार्मूला समझ गये ना ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

एक रहस्य ........

एक रहस्य
जिसकी खोज
नये बाबा ने की हे
लडके
अधिकतम
मन्दिर में
क्यूँ जाते हें
क्योंकि
मन्दिर में
पूजा
अर्चना
आरती
और दीपा मिलती हें ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में अल्पसंख्यकों को एक जुट करने का प्रयास शुरू

कोटा में वर्षों से फिरकों और राजनितिक दलों में बटे मुसलमानों को अल्पसंख्यक राजनीति के नाम पर एक ही झंडे के नीचे लाने का प्रयास आज फिर शुरू किया गया । कोटा की लाडपुरा विधानसभा से हाल ही में गिनती के वोटों से हारे कोंग्रेस के जिला परिषद सदस्य नईमुद्दीन गुड्डू ने आज कोटा के सभी इलाकों से दलगत राजनीति से अलग हट कर अल्पसंख्यकों को बुलाया था कार्यक्रम तो केवल नये साला की मेल मुलाक़ात का था लेकिन हजारों लोग एक ही छत के नीचे अख्त्ते हों और राजनीती की बात नहीं की जाए तो अजीब सा लगता हे इसलियें इस मंच पर भी गेर राजनितिक तरीके से आम मुसलमानों की समस्याओं को गिनाया गया एक जुट होकर केसे उनकी समस्याओं के लियें संघर्ष किया जा सकता हे इधर उधर देखने की जगह खुद का नेता केसे तय्यार किया जाये इस पर विचार विमर्श किया गया और हजारों हजार लोगों ने आज कोटा हाडोती के मुस्लिम नेता के रूप में नईमुद्दीन गुड्डू को नेता कर रूप में मानयता दे डाली ।
नईमुद्दीन गुड्डू के इस सकारात्मक माहोल से राजनीति से जुड़े कई लोग ऐसे हें जो आज भी गुड्डू को जिला परिषद में जिला प्रमुख का चुनाव बेईमानी से हराने के बाद भी खामोश नहीं बेठे हे और उन्होंने इस मामले को आगे बढ़ते हुए राजनीति शुरू कर दी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...