आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 जनवरी 2011

कितनी अजीब बात हे ...

कितनी
अजीब
बात हे
जिंदगी मेरी हे
फिर भी देख लो
यह जिंदगी
सिर्फ और सिर्फ
तुम्हारे साथ हे
मेरी
इस चाहत का
नतीजा यह फिर क्यूँ हे
हाथ फेलाता रहा में
तेरे साथ के लियें
फिर भी
किसी और का हाथ
तेरे हाथ में हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सीटी क्यूँ बजाता हे

एक गाँव वाला
शहर की एक
दूकान से
प्रेशर कुकर लेकर गया
दुसरे दिन
वापस
करने आ गया
दुकानदार ने जब
सवाल पूंछा
तो ग्रामीण ने कहा
के इसे रख लो
घर में
शादी के लायक
दो जवान बेटियाँ हे
और यह कुकर तो
सीटियाँ बजाता हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मताधिकार का सोलह साल एक मजाक

दोस्तों देश के चुनाव आयोग से जुड़े आयुक्त इन दिनों युवाओं को १८ साल की उम्र से घटा कर १६ साल करने की योजना बना रहे हैं । कल देश के तीनों चुनाव आयुक्तों ने इस मामले में बैठक आयोजित कर इस मामले में चर्चा की हे और अंतिम रूप देने का मानस बनाया हे ,दोस्तों देश में राजीव गाँधी ने १८ वर्ष के बच्चों को मताधिकार प्रयोग करने का अधिकार दिया आदेश दिशा हीन हो गया यहाँ ग्लेमर जिंदगी जीने वाले लोग और अपराधी प्रव्रत्ति के लोग युवाओं को प्रभावित कर चुनाव की हार जीत बदलने लगे ।
सब जानते हें १८ साल की उम्र के बच्चे और बच्चियां दिशा हीन होते हें और वोह खुद भी किसी तरह से निर्णय लेने में अक्षम हें फिर उन्हें देश की और राज्यों की बागडोर सम्भला देने की ताकत देने का निर्णय अकलमंदी का नहीं बेवकूफी का ही निर्णय था अब देश में बने इंडियन चिल्ड्रन एक्ट जिसमे १८ साल से कम उम्र के बच्चे को बालिग़ नहीं मन गया हे और ऐसी उम्र में अपराध करने पर उसे जेल भी नहीं भेजा जा सकता हे इसलियें देश में इस कानून के विरोधाभास में १६ साल के अपरिपक्व बुद्धि के बच्चों को अगर मताधिकार दिया जाता हे तो फिर देश को गर्क में लेजाने के अलावा और क्या हो सकता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गली गली में शोर हे अब तो सतर्कता आयुक्त थोमस चोर हे

देश के इतिहास में पहली बार केंद्र सरकार भ्रष्ट लोगों की शरण स्थली बन गयी हे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकारें हो कोंग्रेस हो या भाजपा या कोई और राजनितिक दल हो सभी भ्रष्ट लोगों के संरक्षक बन गये हें ।
हाल ही में सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह पर दबाव बनाकर देश भर के भ्रस्टाचार को उजागर करने और नियंत्रित करने के लियें दक्षिणी भारत के थोमस को केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के पद पर नियुक्त किया था देश के हर व्यक्ति हर अख़बार और सुप्रीम कोर्ट ने उनसे इस पद पर भ्रस्ताचार के आरोप होने के कारण नहीं रहने का सुझाव दिया लेकिन वोह नहीं माने सरकार ने उन्हें नहीं हटाया और नतीजा आज इस महत्वपूर्ण पद पर जो देश में भ्रस्टाचार नियंत्रित करने वाली संस्था का मुखिया हे ऐसा व्यक्ति हे जिसके लियें गली गली में शोर हे सतर्कता आयुक्त चोर हे का नारा लग रहा हे ।
कल सुप्रीम कोर्ट ने थोमस के खिलाफ दो करोड़ आठ लाख रूपये के घोटाले के मामले में नोटिस जारी किया हे और पोम ऑयल घोटाले के मामले में जवाब तलब किया हे अब सोचो जिस अधिकारी को देश की सर्वोच्च न्यायालय प्रथम द्रष्टया भ्रष्ट करार दे चुकी हो और वोह फिर भी इस शीर्ष पद पर जमा रहे तो इन की नेतिकता तो खत्म हो गयी हे लेकिन सरकार प्रधानमन्त्री राष्ट्रपति जो इन्हें बर्खास्त करने के लियें वचनबद्ध हे वोह भी अगर चुप बेठ जाएँ तो फिर देश का और देश की जनता का क्या होगा ...... । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

प्रणव और शरद में फिर घमासान

प्याज़ और चीनी के मूल्य नियन्त्रण के मामले में प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह के सामने ही जमाखोरों और मुनाफाखोरों से साठ गांठ करने वाले मंत्रियों में आपस में ठन गयी , कल जब प्रणव मुखर्जी ने अपना वित्त मंत्री होने का दम्भ भरते हुए देश से चीनी का निर्यात रोक कर मूल्य नियंत्रित करने की बात कही तो बस शरद पंवार जो पहले से ही चीनी निर्यातको से मोटी रकम लेकर बेठे हे वोह भी नाराज़ हो गये और एक दुसरे से वाद विवाद शुरू कर दिया हे इस विवाद को भांप कर प्रधानमन्त्री जी ने बैठक बे नतीजा होने पर स्थगित कर दी , इधर दिल्ली सरकार ने प्याज़ मूल्य को नियंत्रित करने के लियें सब्सिडी योजना जारी की हे और आज दिल्ली में प्याज ३५ रूपये किलो और राजस्थान में सब्सिडी नहीं होने से प्याज साथ रूपये किलो हे तो जनाब यह हे हमारी सरकार जहां देश के गरीबों को देश की जनता को महंगे दामों में शक्कर बेच कर दुसरे देशों को सस्ते दामों में शक्कर बेचीं जाती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

युवाओं की युवागिरी

दोस्तों आज स्वामी विवेकानन्द जयंती पर युवा दिवस हे देश में युवा दिवस का काल अभी युवा नहीं हुआ हे केवल १६ साल का युवा उत्सव अभी ना बालिग़ हे इसलियें इस अवसर पर देश की केंद्र और राज्यों की सरकारों ने कोई नया काम इस अवसर पर नहीं किया हे अब तो इस दिन को ज़िंदा रखने के लियें युवाओं को ही युवागिरी करना पढ़ेगी ।
देश में इंडियन चिल्ड्रन एक्ट बनाया गया हे इस कानून के तहत देश के१८ साल के बच्चे युवा हे और कोंग्रेस भाजपा या अन्य राजनितिक पार्टियों का संविधान देखो तो ३५ साल तक के व्यक्ति को युवा कहा हे आदि कल में २५ वर्ष तक के लगों को बल्याश्र्म में गिना जाता था लेकिन आज जिसका दिल जवान हे जिसके दिल में होसले हें बस वही युवा हे कहने को तो देश ने इस दिन की घोषणा की हे लेकिन देश के युवाओं को ना तो शिक्षा हे ना चिकित्सा हे ना ही कोई दूसरी सुविधाएँ हें नोकरियाँ उनसे दूर चली गयी हे नतीजा युवाओं में निराशा का दोर हे और इसे उबरने के लियें सरकार ने कोई कार योजना तय्यार नहीं की हे ।
सरकार ने देश के स्कूलों और निजी कोचिंगों को युवाओं के साथ लूट मचाने के लियें मनमाने कानून बनाये हें स्कूलों में एडमिशन में गडबडी मनमानी ,किताबों और कोर्स में कमिशन ,स्कुल युनिफोर्म में कमिशन और फिर पढाई में घटियापन स्कूलों के दबाव में नियमों में इतना बदलाव के देश में गधे घोड़े युवा एक समान हो गये हें जो बच्चे दिन रात एक कर पढ़ते हें और जो बच्चे मटर गश्ती करते हें उनका दर्जा बराबर करते हुए देश में स्कूली शिक्षा की हालत ही बदल दी हे पढो या नहीं पढो आप पास तो हो ही जाओगे और अगर ज्यादा पढ़ लिए तो फिर भी आप के नम्बर नहीं बताये जायेंगे खुद को किसी तकनीकी या व्यवसायिक शिक्षा के लियें निजी कोचिंगों में पढना पढ़ता हे युवा बच्चों का दोहरा शोषण आर्थिक मानसिक और शारीरिक इस शोषण को रोकने वाला कोई नहीं हे अगर स्कूली शिक्षा में अधिक नम्बर लाने वाले बच्चे को मेरिट के आधार पर चिकित्सा ,इंजीनियरिंग में प्रवेश दिया जाने लगे तो कोचिंग का भूत खत्म हो जाये और देश की स्कूली शिक्षा का स्तर जो कोचिंगों ने जीरों कर दिया हे फिर से हीरो बन कर उभर आये स्कूलों में बहार आ जाए और काबिल बच्चों की फिर से इज्जत होने लगे स्कूली शिक्षा में जो बच्चा सबसे ज्यादा नम्बर लाये उसे हे दुसरे प्रवेशों में मेरिट के आधार पर तरजीह दी जाए तब कहीं युवाओं को सही दिशा मिल सकेगी अभी स्कुल तो जीरों हें और कोचिंग हीरों हे सरकार का मानव संसाधन म्न्त्रार्ली दोनों हाथों से लुटने में लगा हे जबकि युवा मंत्रालय का तो कोई कार्यक्रम ही नहीं हे केवल नेहरु युवा केंद्र कागजों में चल रहे हें तो दोस्तों युवओं को झुंट बोलकर बढ़ी बातें बता कर भीड़ का हिस्सा बनाने कोंग्रेस भाजपा या किसी राजनितिक दल का गुलाम बनाने की जगह अगर सही दिशा दी जाए तो युवा वर्स की सार्थकता हे नहीं तो इस कागज़ी अल्प आयु वाले १६ साल के युवा महोत्सव का हम क्या करें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कभी किसी को ....

दोस्तों
कभी किसी को
यूँ
बेकार ना समझना
देखलो
घड़ी खराब हो
तब भी
दो वक्त तो
ही वक्त बताती हे
सरदार हें
जिनका दिन में
दो बार बारह बजने पर
दिमाग खराब होता हे
लेकिन एक पठान होता हे
जिसका दिमाग तो
चोबीस घंटे
खराब होता हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कभी किसी को ..

राष्ट्रीय युवा दिवस हे भाई राष्ट्रीयता से मनाओ

मेरे देश के युवाओं नोजवानों हम जानते हें के तुम अपनी जिंदगी के संघर्ष के दो रहे पर खड़े हो लेकिन जरा रुको सोचो आज १२ जनवरी को राह्स्त्रिय युवा दिवस हे भाइयों कहने को यह एक मात्र दिवस हे जो और दुसरे दिवसों की तरह रस्मन मनाया जाता हे और जितने भी दिवस हें इन दिवसों में यह उबाऊ दिवस माना गया हे जबकि युवा इस दिवस को सारी मर्यादाये ताक में रख कर वेलेंटाइन डे के दिन १४ फरवरी को मनाते हें मेरा मन्तव्य आप नहीं समझे हों तो में बताता हूँ देश के अधिकतम युवा वर्ग के लोग अपनी जिंदगी प्रेम प्यार में ही बर्बाद कर रहे हें जबकि देश उनकी तरफ नजरें गडाए उनसे बहुत कुछ उम्मीदें लगाये बेठा हे देश को आज युवाओं की सोच की जरुरुत हे और देश में आज राहुल गाँधी हो चाहे वरुण गाँधी हो चाहे जो भी हो युवाओं की पुकार हे जो देश का मुस्तकबिल हे ।
बस इसीलियें आज युवा वर्ष युवाओं के देश के लियें , देश के विकास ,देश की सुख शांति, देश के अमन चेन , देश की सुरक्षा मान सम्मान की कसोटी के लियें देश के युवाओं से संकल्प मांग रहा हे और देश चाहता हे के हमारे देश के नोजवान इस दिन को मात्र रस्मन नहीं मनाएं बलके जहां भी जाएँ वहां एक दिशा एक अपनापन एक तरक्की की सोच और देश के अमन के दुश्मनों को सबक सिखाने की ताकत लेकर जाएँ बस तब कहीं यह देश मेरा भारत महान बन सकेगा और देश के युवाओं के साथ देश के बुजुर्गों और बच्चों के सपने साकार हो सकेंगे देश को आज थ्री इडियट की नहीं बलके देश का हर युवा इन थ्री इडियट की तरह बने इडियट हे इडियट रहे ऐसे युवाओं की देश को जरूरत हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...