आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 जनवरी 2011

कोटा से दिल्ली जनसम्पर्क कटा रहा

कोटा से दिल्ली तक का जनसंपर्क निरस्त ट्रेनें अब तक शरू नहीं होने से अस्त व्यस्त हे , कोटा में गुर्जर आन्दोलन को देखते हुए रेलवे विभाग ने कोटा से निकलने वाली देहरादून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को १५ दिसम्बर तक निरस्त कर दिया था अब गुर्जर आन्दोलन एक सप्ताह पूर्व ही खत्म हो गया हे और रेलवे ट्रेक आज़ाद हे लेकिन फिर भी इस रेल मार्ग पर देहरादून सहित दूसरी निलम्बित ट्रेनें लागू नहीं की गयी हें ।
देहरादून सहित इन ट्रेनों से कोटा से दिल्ली और मुंबई तक रोज़ हजारों यात्री सफर करते हें लेकिन इस ट्रेन के चालु नहीं होने से हजारों हजार यात्री अनावश्यक परेशान हो रहे हें इस मामले में कोटा की जनता ने आन्दोलन भी किया लेकिन रेलवे प्रशासन हे के निर्धारित वक्त से पहले ट्रेन चालु करना ही नहीं चाह रहा हे और रेलवे की इस बेवकूफी से रेलवे को लाखों रूपये प्रतिदिन का आर्थिक नुकसान भी हो रहा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अब विज्ञान नगर शमशान की कायाकल्प होगी

कोटा में भाजपा विधायक ओम कृष्ण बिरला के विधायक कोष से किशोरपुरा मुक्तिधाम की काया कल्प करने के बाद अब उनकी नजर विज्ञानं नगर के शमशान को सूधारने की तरफ हे इसके लियें उन्होंने दस लाख रूपये दिए हें ।
कोटा दक्षिण से भाजपा के विधायक ओम कृष्ण बिरला ने किशोरपुरा मुक्तिधाम श्मशान को अपने परिवार और मित्रों की मदद से इतना सुंदर और सुविधायुक्त कर दिया हे के इस शमशान को देखने लोग रमणीक स्थल समझ कर आने लगे हें और मुक्तिधाम स्थल की सभी कोटावासी सराहना करते हुए नहीं थक रहे हें ।
कोटा दक्षिण के विधायक ओम कृष्ण बिरला विज्ञान नगर के शमशान के रख रखाव और सुख सुविधाओं के लियें दस लाख रूपये की आर्थिक मदद खुद के विधायक कोष से दी हे और इस मदद से अब वर्षों से उजड़ रहे विज्ञानं नगर शमशान की भी काय कल्प होगी विदित रहे की कोटा में किशोरपुरा मुक्तिधाम की सुन्दरता को देख कर ही यहाँ कई परिवार अब अपने कार्यक्रम जेसे जन्मोत्सव वगेरा इस शमशान मुक्तिधाम में मनाने लगे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा के जनसम्पर्क अधिकारी सिंघल को अनावश्यक हटाया

राजस्थान सरकार के जनसम्पर्क मंत्री अशोक बेरवा ने मनमाने तरीके से कोटा के हर दिल अज़ीज़ जनसम्पर्क अधिकारी प्रभात कुमार सिंघल को अनावश्क रूप से हटा कर उनका उदयपुर तबादला कर दिया हे कल कोटा में जनसम्पर्क मंत्री अशोक बेरवा इस मामले में बगलें झांकते देखे गये सरकार के इस रवय्ये से कोटा के मिडिया कर्मी सख्त नाराज़ हें ।
अशोक बेरवा जनसम्पर्क मंत्री को पता हे के कोटा सुचना केंद्र जनसम्पर्क विभाग में न तो ड्राइवर हे ना टाइपिस्ट हे ना ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हें फिर भी सरकार की सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार प्रभात कुमार सिंघल ब्द्खुबी कते रहे थे इतना ही नहीं सिंघल ने सभी अधिकारीयों की सकारात्मक कार्यवाहियों का प्रचार प्रसार कर सरकार की साख को मजबूत करने का प्रयास किया था लेकिन अचानक सिंघल का अशोक बेरवा ने राजनितिक कारणों से तबादला कर दिया और इस तबादले से अब कोटा में सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लियें संकट खड़ा हो गया हे वेसे सिंघल एक काबिल अधिकारी हें और वोह शायद पारिवारिक परिस्थितियों के कारण स्वेच्छिक सेवाद्निर्त्ति लेने का मानस बना रहे हें अगर ऐसा हुआ तो राजस्थान सरकार एक अनुभवी उपयोगी अधिकारी को खो देगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राहुल ने महंगाई को गठ्बन्धन की मजबूरी बताया

देश में कोंग्रेस सरकार के युवराज राहुल गाँधी ने देश में बढ़ रही बे हिसाब महंगाई को नियंत्रित करने के मामले में खुद और सरकार को असहाय साबित कर दिया हे उन्होंने साफ़ शब्दों में कल स्वीकार किया हे के महंगाई हमारी गठ्बन्धन सरकार की मजबूरी हे इस पर भाजपा ने राहुल को इस मामले में इटली गठ्बन्धन से सिखने की सलाह दी हे ।
राहुल गाँधी ने ११ जनवरी को महंगाई की बैठक बेनतीजा निकलने और वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी क्रषि मंत्री शरद पंवार की नोक झोंक के बाद अनियंत्रित महंगाई को नियन्त्रण करने की अक्षमता पर पूंछे गये सवाल के जवाब में यह बचकाना स्पष्टीकरण दिया राहुल बालपन में सच तो कह गये लेकिन उनके इस सच ने कोंग्रेस और कोंग्रेस की गठ्बन्धन मजबूरियों को उजागर कर दिया देश को यह पता हे के कोंग्रेस सत्ता में बने रहने के लियें गठ्बन्धन पार्टियों से जनहित के खिलाफ कितने जनविरोधी समझोते कर रही हे और इससे कोंग्रेस के प्रशासन के साथ साथ कोंग्रेस का राजनितिक भविष्य संकट में आ गया हे अभी भी अगर कोंग्रेस ने गठ्बन्धन और खुद कोंग्रेस का शुद्धिक्र्ण नहीं किया तो बस ढूंढते रह जाओगे के कभी देश में कोंग्रेस नाम की पार्टी हुआ करती थी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान पालिका कानून की तानाशाही पर रोक

राजथान में वर्ष २००९ में नगरपालिका कानून संशोधित किया गया था और इसी तर्ज़ पर यहाँ नगरपालिका चुनाव सम्पन्न हुए थे नये पालिका चुनाव में पालिका अध्यक्षों के जनता ने सीधे वोट देकर चुनाव किये हें जबकि पार्षद और कोर्पेटर अलग से चुने गये हें पालिका कानून की धारा ५३ में तानाशाह या विधि विरुद्ध काम करने वाले बोर्ड अध्यक्ष को अविश्स्वस प्रस्ताव से हटाने का प्रावधान हे लेकिन सरकार ने कुछ बोर्डों में कोंग्रेस का अध्यक्ष और पालिका में पार्षद अल्पमत में होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव के डर से एक अध्यादेश निकाल कर इस प्रावधान को रोक दिया था जिसे राजस्तान हाई कोर्ट ने तानाशाही मान कर इसे रोक दिया हे और अविश्वास प्रावधान को यथावत रखा हे ।
राजस्थान में जयपुर सहित कई स्थानों पर कोंग्रेस का अध्यक्ष तो हे लेकिन कोंग्रेस के पार्षद अल्पमत में हें और ऐसी स्थिति में वोह घबरा रहे थे लेकिन उन्हें तानाशाह बनाने के लियें सरकार ने यह अस्न्वेधानिक प्रक्रिया अपनाई थी बस इस मामले में डूंगरपुर के उपाध्यक्ष राजस्थान हाईकोर्ट में फरियाद लेकर पहुंचे थे और इसी मामले की सुनवाई के बाद राजस्थान हाईकोर्ट के जज ने इसी अस्न्वेधानिक करार देते हुए इस अध्यादेश पर रोक लगा दी हे हाई कोर्ट ने कहा के जब प्रधानमन्त्री राष्ट्रपति के खिलाफ भी यह कार्यवाही होती हे तो पलिका अध्यक्षों के लियें बने कानून में इस प्रावधान को रोक देना अस्वेधानिक हे राजस्थान में कोंग्रेस सरकार की कानून के मामले में यह लगातार हार हे पहले वसुंधरा भ्रष्टाचार मामले में माथुर आयोग जांच प्रक्रिया को हाई कोर्ट ने निरस्त किया फिर पालिका कानून में आरक्षण प्रक्रिया को हाईकोर्ट ने अस्वेधानिक बताया फिर गुर्जर आरक्षण के कानून को निरस्त किया अब इस संशोधन को निरस्त करने के बाद राजस्थान में सरकार के बनाये हुए कानूनों की लगातार हार से स्पष्ट हे के सरकार का विधि विभाग सही काम नहीं कर रहा हे लेकिन पालिका कानून में इस अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया को भला करने के बाद जयपुर नगर निगम सहित कई पालिकाओं पर अविश्वास की तलवार लटक गयी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ना समझ हें हम ...

ना समझ हें हम
क्यूंकि
हम किसी की
नहीं सुनते
हम तो
प्यार के
नशे में चूर हें
बस अब
सब कुछ लुटाने के बाद
समझ में आया हे
जिन पर
लुटाते रहे
हम अपनी जान
वोह तो
यूँ ही
लोगों का
दिल तोड़ने के लियें
मशहूर हें
देख लो
आज
कमबख्त
दिल हमारा
इसीलियें चकनाचूर हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...