आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 जनवरी 2011

में माफ़ी नहीं मांगूंगा --- भूषण

सुप्रीम कोर्ट के जज एच सी कपाडिया के मामले में सुप्रीम कोर्ट के वकील और समाज सेवक प्रशांत भूषण ने कल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन एक अवमानना याचिका के दोरान माफ़ी मांगने से इंकार कर दिया हे सुप्रीम कोर्ट ने भूषण को माफ़ी मांगने के लियें कहा था ।
कल सुप्रीम कोर्ट में भूषण के वकील राम जेठमलानी ने कहा के उनके पक्षकार ने कोई गलत बात नहीं की हे इसलियें माफ़ी नहीं मांगेंगे पिछले दिनों आउट लुक पत्रिका में भूषण ने अपने साक्षात्कार में सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ टिप्पणी की थी उनका कहना हे के सुप्रीम कोर्ट और न्याय क्षेत्र में दो वर्षों से किया हो रहा हे देश देख रहा हे देश जानता हे और अगर सच कहना अवमानना का अपराध हे तो फिर देश इस मामले में जेल जाने को तय्यार हे । भूषण के इस रवय्ये से अब देश में न्यायालयों को मिला मनमाना तुगलकी अधिकार अवमानना कानून पुन विचारणीय विषय बन गया हे देश में अदालतें कुछ भी करें कुछ कहो तो अपराध हे इसलियें इसे इस आज़ाद देश में कला कानून माना जाता रहा हे अगर किसी ने कोई आरोप लगाया हे तो पहले उन आरोपों की तो जाँच हो तब कहीं अवमानना की बात की जाना चाहिए राजस्थान में ऐ डी जे भर्ती घोटाला न्यायालयों में महा भ्रष्टाचार का एक महत्वपूर्ण उदाहरन हे / अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दुर्घटना या पुलिस का अपराध

कोटा में कल रात उद्योगनगर थाना इलाके में एक पुल से तीन मोटर साइकल सवारों की एक ट्रोले से भिडंत हो जाने के बाद दो नो निहालों की अकाल म़ोत हो गयी तीसरा युवक जो बचा था उसने पहले तो उपचार के दोरान अपने बयान में ट्रोले के अचानक मुड जाने से हादसा होना बताया फिर जब परिजन और आम जनता के लोग आये तो इस नोजवान ने अपने बयान में पुलिसकर्मियों द्वारा तलाशी के नाम पर खेंच तान करने के कारण बेलेंस बिगड़ जाने से ट्रोले में मोटर साइकल घुस जाने से यह हादसा होना कहा बस इस बयान के बाद तो कोटा में बवाल खड़ा हो गया और लोगों का हुजूम और नेता अस्पताल में एकत्रित हो गये कोंग्रेस और भाजपा दोनों में राजनीति शुरू हुई कोंग्रेस के नेता और भाजपा के विधायक अस्पताल पहुंच कर पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग और म्र्त्क के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे पुलिस और जनता में भी झडप हुई अब आज इस हादसे में मरे दो बच्चों का पोस्टमार्टम किया जाकर शव परिजनों को सोंपे जाने हें देखते हें आज शुक्रवार हे मकर सक्रांति हे मरने वाले एक हिन्दू भाई का और दुसरा मुस्लिम भाई का लाल हे इसलियें इस मामले में क्या राजनीती होती हे यह तो अब उनके अंतिम संस्कार के पूर्व की राजनीती से ही पता चल पायेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मकर सक्रांति की शुभ कामनाएं

ब्लोगर दोस्तों ,बहनों,भाइयों ,माताओं,पिता तुल्य अंकलों आदाब अर्ज़ हे , मकर सक्रांति और पोंगल की आज आप सभी भाइयों को हार्दिक मुबारक बाद । आने वाला कल और आज दो दिन मकर सक्रांति का पर्व देश भर में मनाया जा रहा हे य्हना देश भर में आज लोग सूरज से नजरें मिलायेंगे और इसके लियें माध्यम होगी पतंगबाज़ी देश में पतंगों के नाम पर यह काटा यह लुटा और फिर लड़ाई झगड़े दुर्घटनाएं होंगी लेकिन इश्वर करे के इस बार कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो और लड़ाई झगड़ा भी नहीं हो यह पर्व वेसे तो पतंगबाज़ी और गिल्ली डंडे के नाम पर भाई चारा और सदभावना फेलाने वाला पर्व हे इस दिन तिल पट्टी एक दुसरे को खिला कर लोग प्यार बांटते हें और इसी प्यार में देश के अरमान देश का भविष्य देश का मान सम्मान सुरक्षित हे ।
आज देश में त्यौहार पर्व एक दुसरे को बधाईया देने तक ही सिमित रह गये हें और हालात यह हें के इन दिनों का वैज्ञानिक और धार्मिक प्रभाव लोग भूलते जा रहे हें इस दिन सूर्य देवता को प्रभावित करने के लियें लोग दान पुन्य करते हें और इसी में देश का भविष्य सुरक्षित मानते हें । दोस्तों इस दिन इस पर्व पर आप सभी को मकर सक्रांति की एक बार फिर हार्दिक बधाई मुबारक बाद । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में पिछड़ों का सर्वे या अपमान

गुर्जरों को आरक्षण मामले में राजस्थान में पिछड़ी जातियों के पिछड़ा आयोग सर्वेक्षण की प्रक्रिया को लेकर यहाँ इन जातियों का अपमान करने के आरोपों को लेकर नई बहस छिड़ गयी हे और इन जातियों ने इस अपमान को नहीं रोका तो आन्दोलन की चेतावनी दी हे ।
राजस्थान में हाल ही में राजस्था हाईकोर्ट ने पिछड़ी जातियों के सर्वे के निर्देश दिए थे इस मामले में राजस्थान सरकार के पिछड़ा आयोग के सदस्य सचिव एक के हेमकार ने एक सर्वे आवेदन पत्र छपवाया हे जिसमे उन्होंने पिछड़ी जातियों के लियें अटपटे सवाल बनाए हें जातियों के पिछड़ेपन के सर्वे के मामले में उनके आर्थिक आधार की जानकारी का तो कोई कोलम नहीं रखा हे लेकिन इन जातियों को समाज क्या नीच मानता हे क्या यह जातियां भीक मांगती हें क्या यह जातियां अपराधिक परवर्ती की हें इस तरह के बेतुके अपमानकारी सवालों से राजपूत सहित अन्य सर्वेक्षित जातिया भडक गयी हे इन जातियों का कहना हे के आरक्षण चाहे मत दो लेकिन कम से कम जातियों का अपमान तो मत करो लेकिन पिछड़ा आयोग के सदस्य सचिव इस बात को मानने को तय्यार नहीं हे और वोह उनके द्वारा प्रकाशित आवेदन पत्र में छपे गये प्रश्नों को सही ठहरा रहे हें राजस्थान में पिछड़ों को आरक्षण देने की मांग की गयी हें नाकि उन्हें छुआ छुट से बचाने की सरकार को हाईकोर्ट के निर्देशानुसार इन जातियों के आर्थिक पिछड़ेपन का सर्वे करना हे ना की इनकी आपराधिक प्रव्रत्ति और भीक मांगने की प्रव्रत्ति से उन्हें कोई लेना देना हे अब सरकार और इन जातियों में इस सर्वे के तोर तरीकों को लेकर जो जंग छिड़ी हे देखते हें यह लड़ाई कहां तक पहुंचती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अजीब हे ना .....

अजीब
बहुत अजीब
हे ना ,
एक सो का नोट
लेकिन बहुत
ज्यादा लगता हे
जब
किसी भूखे
या गरीब को देना हो ,
लेकिन
होटल में तो
यही सो का नोट
बहुत छोटा सा लगता हे
खुदा को
तीन मिनट
या करना मुश्किल हे
लेकिन तीन घंटे
फिल्म देखना
अच्छा बहुत अच्छा लगता हे
पुरे दिन महनत करने के बाद
जिम जाने से
जरा अभी नहीं थकते
लेकिन
थोड़ा मां बाप के पास
बेठने और उनके
हाथ पाँव दाबने में थक जाते हो
ऐसा आज होता हे
क्योंकि
इस कलियुग में
असा ही अजब होता हे
वेलेंटाइन के दिन
दो सो का पेक
प्रेमिका को
दे आयेंगे
लेकिन पेरेंट्स डे और मदर डे
पर मां बाप के लियें
एक गुलाब भी
ना लाया जाएगा ,
दोस्तों यह कलियुग हे
इसलियें इस सच को
अपने ब्लॉग पर
सीधा लिंक करना
आपके लियें
बहुत बहुत
मुश्किल हे
जबकि
फ़िज़ूल की पोस्ट तो
लिंक करना
दुबारा प्रकाशित करना
हम अपना फर्ज़ समझते हें
क्यूँ दोस्तों सही कहा ना
कितनी अजीब बात
कितनी अजीब जिंदगी हे ये ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मेरी हिम्मत तो देख .....?

एक चुहिया ने
शेरनी को
जंगल में
निहार कर कहा
ऐ शेरनी
आई लव यु
मुझ से शादी करोगी
शेरनी
चुहिया को देख ब्द्ब्दायी
कहा
शक्ल देखी हे आईने में
चुहिया ने कहा
ऐ शेरनी
शक्ल पर तू क्यूँ जाती हे
तू तो मेरी हिम्मत देख
और मेरी तरफ
तेरा दिल फेंक ..... ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...