आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जनवरी 2011

कोटा की सडक को भ्रष्टाचार की ठंड

दोस्तों कोटा में नगर निगम के साथ वार्डों में १५ करोड़ के काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये और नगर विकास न्यास द्वारा करवाए गये इस काम पर पर्दा डालने के लियें कल तो इस घटिया निर्माण का कारण मोसम को बताया और ठंड लग जाने से सडकें और निम्न उखड़ जाने की अधिक्रत बात कही जो अख़बारों में भी प्रकाशित हुई ।
कल कोटा में जब स्वायत शासन मंत्री आये और उन्होंने इस कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का निरिक्षण किया तो नगर विकास सचिव की स्थिति हास्यास्पद सी बन गयी सभी की जुबान पर एक ही सवाल था के सर्दी से केसे सडकें और निर्माण टूट सकती हें आखिर न्यास सचिव को आज अपने बयान से पलटना पढ़ा और कहा के यह तो मेने मोखिक रिपोर्ट के आधार पर कह दिया था अब विशेषज्ञों से इस मामले में बात की जायेगी और फिर तब कहीं इसकी जानकारी मिल पाएगी वोह अभी भी १५ करोड़ के इस घटिया निर्माण में ठेकेदार और इंजीनियरों की सांठ गाँठ के भ्रस्ताचार को स्वीकार नहीं कर रहे हें और कोटा के दुसरे अधिकारी मंत्री विपक्ष इस मामले में ऑंखें मुंड कर बता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पेट्रोल का जिन्न फिर महगाई बन कर बाहर निकला

देश में सरकार की गलत नीतियों और गठ्बन्धन भ्रस्ताचार के चलते एक महीने में दूसरी बार पेट्रोल की महंगाई का जिन्न फिर बाहर निकल गया हे और पेट्रोल पाने तीन रूपये लिटर महंगा हो गया हे इससे जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त होने की सम्भावना हे ।
देश में पहली सरकार हे जो अपने पाप को छिपाने के लियें उल जलूल बकवास बाज़ी कर रही हे महंगाई का कारण लोगों की करी शक्ति बढ़ जाना, लोगों का सुखी और समर्द्ध होना, लोगों द्वारा क्रय आवश्यकता से अधिक सामान खरीदना बताया जा रहा हे और गरीबों का मजाक उढ़ाया जा रहा हे। देश में पेट्रोल को अलग कर सरकार द्वारा अरबों रूपये कमाए जा रहे हें पेट्रोल की कीमत व्रद्धी का कारण अमेरिका में महंगाई बताई जा रही हे कुतर्क यह हे के पड़ोसी देशों की हालत तो हमसे भी खराब हे पड़ोसी देश बंगाल, पाकिस्तान से हमारा मुकाबला हमारा और हमारे देश वासियों का अपमान ही कहा जा सकता हे जो पेट्रोल अरब में ४० पेसे लीटर मिलता हे और फुल टेंक भरवाने पर वहन लोगों को स्कीम में दो पानी की बोतलें मुफ्त दी जाती हे वही पेट्रोल हमें हमारे देश में दस रूपये लिटर का पहुँचाने पर भी ६२ रूपये प्रति लिटर बेचा जा रहा हे यह दस रूपये से ६२ रूपये तक पेट्रोल की कीमत का सफर केसे और कहाँ पूरा होता हे कोई बताता क्यूँ नहीं हे देखते हें देश में अब महंगाई भ्रष्टाचार और उस पर नियन्त्रण के लियें कोन गुरु हनुमान बन कर आता हे और कोन राम बन कर आता हे जो महंगाई के रावण का अन्त करे और महंगाई की लंका को जला कर राख करे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

प्राथमिक स्कूलों से ९५ हजार बच्चे गायब

राजस्थान के प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने वाले अचानक ९५ हजार बच्चे कम हो गये हें और मिड दे मिल , सर्व शिक्षा अभियान ,शिक्षा रोज़गार गारंटी के अधिकार कानून के बाद भी राजस्थान राज्य के बच्चों को शिक्षा का अधिकार देने में अक्षम साबित हुआ हे।
राजस्थान में मदरसे से लेकर राजिव गाँधी पाठशाला और प्रारम्भिक शिक्षा स्कूलों में बच्चों को मिड डे मिल स्कूली बच्चों को ड्रेस , किताबें बस्ते देकर पढने बुलाने का लालच देने के बाद भी यहाँ बच्चों की संख्या में ९५ हजार के नामांकन की कमी आई हे जबकि इसी आयु वर्ग के बच्चे अब अपराध की तरफ बढ़ रहे हे और बाल अपराधियों कीसंख्या में बढ़ोत्तरी हुई हे , राजस्थान में दो वर्षों से मदरसा बोर्ड का गठन नहीं हुआ , अल्प संख्यक छात्रों को छात्रव्रत्ति नहीं मिली, बाल अधिकार आयोग का गठन नहीं हुआ , शिक्षा जाग्रति में कोई कार्यवाही नहीं हुई गाँव के कई स्कुल बंद कर दिए गये वर्ष भर शिक्षकों के ट्रांसफर का काम चला मिड डे मिल में भ्रस्ताचार रहा अब ऐसे में प्राथमिक शिक्षा का काम प्राथमिकता के आधार पर केसे हो सकता हे ऐसे में नामांकन और बच्चों की स्कूलों में प्रवेश की संख्या तो घटेगी ही सही लेकिन स्कूलों में बच्चों की निरंतर घट रही संख्या देश , राज्य समाज के लियें खतरनाक संकेत हें क्योंकि य इन बच्चों में से कई बच्चे अपराध की तरफ अपना रुख कर रहे हें । आखर खान अकेला कोटा राजस्थान

हाई वे के नाम पर हाई लूट

देश में हाई वे के नाम पर हाई लूट की जा रही हे राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा सडक निर्माण में सो दिन चले ढाई कोस की तर्ज़ पर धीमी गति से सडकें बनाई जा रही हें और वोह भी टूटी फूटी सडकें जिनका घटिया निर्माण हे सरकार की स्थिति यह हे के इन सडकों और भ्रस्ताचार की जनाच की कोई व्यवस्था नहीं हे उलटे जनता से टोल टेक्स के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही हे हालत यह हें के सुचना के अधिकार के तहत इन निर्माण की जनकारी भी किसी को नहीं दी जा रही हे ।
देश में एक पड़ताल के दोरान जो तथ्य आये हें वोह चोकने वाले हें यहाँ राष्ट्रिय राज मार्ग विभाग द्वारा सडक निर्माण की जो योजना बनाई जाती हे उसमें योजना बनाने ,सलाहकार की नियुक्ति करने से लेकर टेंडर और घटिया निर्माण तक धीमी गति से काम कर ठेकेदार और अधिकारीयों द्वारा करोड़ों का नहीं बलके अरबों का घोटाला कर रहे हें मामला यह हे के माले मुफ्त दिले बे रहम हे क्योंकि इन राष्ट्रीय मार्गों में जो भी रुपया लगता हे वोह चाहे सरकार ठेकेदार का हो लेकिन इस रूपये को वसूल तो जनता से किया जाता हे तो कुल मिला कर अप्रत्यक्ष रूप से जो सडकें जो पुल जनता की सुविधा के लियें जनता के रुपयों से बनाई जा रही हे उस के मामले में जनता को जान्ने का धिकार हे के इस सडक निरान में कितने रूपये खर्च हुए कब टेंडर हुआ किस इस मद में कितना खर्च हुआ और टोल टेक्स के ठेके की शर्तें क्या हें कितने रूपये प्रति वर्ष वसूली की जा रही हे और कब तक वसूली पूरी हो जाएगी इस जानकारी को सार्वजनिक करने के साथ साथ अगर सडकों और पुल की गुणवत्ता और उस के निर्माण में भ्रस्ताचार और अनावश्यक खर्च की जांच होती रहे जनता को जानकारी मिलती रहे तो करोड़ों की सडक लाखों में ही तय्यार हो सकती हे लेकिन यहाँ तो ऐसा होता ही नहीं अब देखते हें सरकार इस मामले में जनता को अधिकार देती हे या नहीं और सरकार का विभाग इस मंत्रालय पर भ्रस्ताचार रोकने के लियें अंकुश लगता हे या नहीं क्योंकि इस विभाग में लगे सभी अधिकारी यहाँ व्याप्त भ्रस्ताचार से दुखी हें और वक्त पर वोह इसकी सुचना सरकार को देते रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क्रिकेट रणजी ट्राफी राजस्थान में

दोस्तों आज राजस्थान में क्रिकेट का ऐतिहासिक गोरव का दिन रहा हे राजस्थान क्रिकेट से मोदी की विदाई के बाद जब क्रिकेट पर केन्द्रीय मंत्री सी पी जोशी ने कब्जा जमाया तो मोदी के बुरे दिन शुरू हो गये लेकिन राजस्थान क्रिकेट के लियें तो जेसे चमत्कारिक दिनों की शुरुआत हुई और इसी क्रम में रणजी क्रिकेट ट्रोफी में राजस्थान ने ऐतिहासिक शानदार जीत हांसिल कर राजस्थान का सर गर्व से ऊँचा कर दिया हे ।
राजस्थान इस लड़ाई में करीब आठ सालों से लगातार संघर्ष कर रहा था लेकिन इस बार राजस्थान ने लगातार हार का मून देखने के बाद जेसे ट्रोफी पर कब्जा जमाने की कमर कस ली थी और इसीलियें क्प्तान्र ऋषिकेश की टीम ने अपने जोहर दिखाए और इनके चोके चक्कों से राजस्थान के मजे हो गये आज पुरे राजस्थान में इस जीत का जश्न मनाया जा रहा हे राजस्थान की इस कामयाबी के लियें आर सी ऐ अध्यक्ष केन्द्रीय भी श्री दिया जा रहा भी श्रेय दिया जा रहा हे और बात सही भी हे इसलियें दोस्तों जय राजस्थान जय भारत जय हिंदुस्तान .......... । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जीने का मन्त्र

जो जिंदगी को
अपनी शर्तों पर
जीते हें
उन्हें कभी
ख़ुशी नहीं
मिलती ,
सच्ची ख़ुशी
सिर्फ
उन्हें ही मिलती हे
जो दूसरों के लियें
अपनी शर्तों को
अपने तरीकों को
बदल कर
जिया करते हें ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...