आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जनवरी 2011

में रोता रहूँ

में रोता रहूँ
तुम हंसते रहो
यह तो
कोई बात नहीं
मेरे तो दो आंसू हें
जो बह जायेंगे
लेकिन तुम जरा सोचों
कुदरत के कहर
जब तुम्हारे उपर
आयेंगे
तो तुम्हारे यह बत्तीस दांत
टूट कर बिखर जायेंगे
इसलियें सोच लो समझ लो
खुद को टटोल लो
ना रोओं ना रुलाओं
ना रोतों हों पर हंसों
अरे किसी के
आंसू तो पोंछ कर देखों
खुद धरती पर ही
तुम्हें भगवान मिल जाएगा
लेकिन तुम ऐसा कर रहे हो
शायद तुम्हें
शेतान की तलाश हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा रस्ज्थान

ऐ मेरे साजन

ऐ मेरे साजन
कल तुम
मेरे थे
मेरे घर के
आँगन थे
आज तुम
कहां हो
ऐ मेरे साजन
तुम ही तो थे
जो मुझे पुकार कर
सुबह
जगा देते थे
सूरज की
सुनहरी रौशनी में
अपनी मीठी
मुस्कान के साथ
मुझे नेहला देते थे
ऐ मेरे साजन
आज तुम कहां हो
तुम ही तो थे
जिन्हें देख कर
में रोता हुआ भी
मुस्कुरा देता था
बीमार भी था अगर
तो खुद
बिस्तर से
उठा देता था
अब तुम कहां हो
मुझे पता नहीं
लेकिन
तुम्हें ढूंढते ढूंढते
थक गया हूँ में
सडकों की खाक छान छान कर
तुम्हारी याद में भडक गया हूँ में
तो रुकों कहां हो तुम खाना हो तुम ..........
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में सडक सुरक्षा की शुरुआत

कोटा में एक पुलिस कर्मी ने एक मोटर साइकल को पकड़ने के चक्कर में धक्का दिया मोटर साइकल ट्रोले में घुसी दो लोग मारे गये एक गम्भीर घायल हे ,दुसरे दिन मोटर साइकल स्वर को पुलिस कर्मी ने रोक कर चबिओ छिनने का प्रयास किया मोटर साइकल स्वर मुंह कर बल गिरा गम्भीर घायल होकर अस्पताल में भर्ती हे एक ट्रेक्टर ने स्कूटी स्वर को गिराया महिला को कुचल दिया नतीजन कोटा में बेहिसाब मोतों और पुलिस पर गम्भीर आरोपों के साथ कोटा में सडक सुरक्षा सप्ताह के शुरुआत की रस्म पूरी हुई लेकिन सडकें आज भी पूरी तरह से असुरक्षित हें ।
सडक सुरक्षा सप्ताह यानि साल में एक सप्ताह ऐसा जिस समय प्रशासन और सभी विभाग मिलकर सडकों को आम आदमी की आवाजाही के लियें सुरक्षित करें और इसके लियें जिला प्रशासन में नेत्रत्व में एक सडक सुरक्षा समिति के गठन का भी प्रावधान हे जिसमें जनता के प्रतिनिधि भी सदस्य होते हें लेकिन कोटा और राजस्थान में अभी तक ऐसी समिति गठित नहीं की गयी हें सडकों के किनारे द्रस्ती भ्रम वाले विज्ञापनों की भरमार हे जबकि सडकों पर आवारा जानवरों का जमावड़ा हे सडकों पर अतिक्रमण से रास्ते रुके पड़े हें नालियाँ और सडकें टूटी पढ़ी हें सडकों पर आवारा जानवरों का उत्पात हे तो खुद पुलिस ने स्पीड ब्रेकर के नामा पर मनमाने विधि विरुद्ध अवरोध लगाये हें लाइटें ठीक नहीं हे चोराहों पर पुलिस तेनात नहीं हे कुल मिला कर सडकें तो ठीक नहीं हें लेकिन सरकार सडकों की सुरक्षा का सप्ताह बना रही हे सरकार और इसके अधिकारी सडक सुरक्षा करने में अक्षम हें और यातायात सुरक्षा के नाम पर जनता को परेशान कर रहे हें सरकार और यातायात पुलिस कर्मी छोटे वाहनों को तो रोकते हें लेकिन बड़े वाहन के खिलाफ कोई कर्युवाही नहीं हे इधर सडकों पर विधि विरुद्ध तरीके से परमिट की शर्तों का उल्न्न्घं कर अवेध वाहन चल रहे हें लेकिन कोई रोकने वाला नहीं हे ट्रेक्टर ट्रोलियें सडकों पर म़ोत बाँट रही हे जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं हे तो भाइयों ऐसा हे सडक सुरक्षा सप्ताह कोटा में जहां न तो जनता सुरक्षित हे और ना ही सडकें सुरक्षित की जा रही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मेना से गाली बकवाना महंगा पढ़ा

दोस्तों आपने तोता मेना की कहानी तो बहुत सुनी होगी लेकिन मेना और मालिक की खाने आपको में सुनाता हूँ एक मालिक ने मेना को पाल कर उसे गालियाँ सिखायीं और पड़ोसी को खूब गालियाँ बक्वायीं यह सब हमारे देश में होता तो सालों मामला चलता और अपराधी को सजा मिलती या नहीं कोई गारंटी नहीं थी लेकिन ताइवान में एक सज्जन इस मामले में दंडित किये गये हें ।
ताइवान में इलेक्त्रीशियाँ वांग हान चिन ने अपने पड़ोसी पर एक मुकदमा इन आरोपों के साथ ही पेश किया जिसमें उसें पड़ोसी द्वारा इरादतन एक मेना पाल कर उसे गालियाँ सिखाना और फिर उससे गालियाँ बकवा कर उसका अपमान करने के गम्भीर आरोप लगाये और अदालत में मुकदमा ठोक दिया अदालत मेना भी कम नहीं पढ़ी उसे पेश करने पर उसने बोलना ही बंद कर दिया और गालियाँ नहीं बकीं बस मेना द्वारा गालियाँ नहीं बकने और सबूत पेश नहीं होने के कारण यह सज्जन वेसे तो बरी हो गये लेकिन उन्हें फिर भी प्रताड़ना का प्रयास का दोषी मान कर दंडित किया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अब कार की तरह चाइनीज जूते

दोस्तों सब जानते हें जनसंख्या की समस्या से जूझता आदेश चाइना खुद एक अकेला ऐसा देश हे जो विश्व में चीन की दीवार की तरह से तन कर खड़ा हे हालत यह हें के आज चीन विज्ञान के साथ साथ अपने उत्पादों की बिक्री में भी विशिष्ट स्थान प्राप्त कर चुका हे हालात यह हे के विश्व में एक अकेला ऐसा देश हे जो अमेरिका की आँखों में आँखे डाल कर बात करता हे और अमेरिका साइड लाइन होकर चल देता हे चीन से टक्कर लेने का साहस भी अमेरिका नहीं कर पा रहा हे ।
इसी चाइना ने देश में एक जूता जो पहन कर खड़े खड़े बिना थके लोगों को एक स्थान से दुसरे स्थान पर लेजाने का काम करेगा वोह जूता बनाया हे , दोसोत्न चाइना मेड यह जूता पहन कर कोई भी व्यक्ति इसमें लगी बेटरी से २४ किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेगा और करीब एक बेटरी से यह जूता १६० किलो मीटर तक चल सकेगा इसमें नियन्त्रण के लियें कर की तरह ब्रेक,स्टेरिंग और सारी सुविधाएँ भी लगाई गयी हें इस इलक्ट्रोनिक जूते का निर्माण झाओ ज्युचिन ने किया हे जिसने इन जूतों में लाईट इन्दिगेत्र सहित सभी सुविधाएँ लगाई हें यह चीन में ग्रामीण इलाके के पैदल चलने वाले बच्चों के लियें बहुत उपयोगी मन जा रहा हे तो दोस्तों समस्या से जूझते चीन ने कभी हार नहीं मानी और आज वोह विश्व के सामने सीना तन कर इसलियें खड़ा हे क्योंकि वहन भ्रस्ताचार की कम से कम सजा म़ोत हे और हमारे यहाँ भ्रस्ताचार करने पर सज़ा नहीं इनाम दिया जाता हे राजनीती की जाती हे और सजा के नाम पर केवल रस्म अदायगी की जाती हे वोह भी बरसों जाँच के बाद बरसों मुकदमें की सुनवाई केनाम पर अपराधी को बचाने का प्रयास पूरा होता हे ऐसे में हम क्या चीन की तरह विश्व में सीना तान कर खड़ा होने की स्थिति में हें या यूँ ही बस देश के हालातों पर गली,मोहल्लों चोपालों पर बेठ कर अपना टाइम खराब करते रहेंगे इसलिए दोस्तों उठो और इस देश को बचाने की लियें जो जिस तरह से जेसा कम कर सकता हो आज से ही शुरू कर दे और भ्रष्ट नेताओं को गद्दी से नीचे उतार कर उनका मुंह काला कर बेनकाब करना शुरू कर दें क्या आप मेरे साथ इस मुहीम में साथ देंगे अगर हाँ तो में इन्तिज़ार कर रहा हूँ । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...