आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 जनवरी 2011

तुमसे नहीं मांगूंगा .............

आँखों में
मेरे लियें
प्यार लिए
तुम
मेरे सामने
यह सोच लिए
खड़े हो के में ,
तुम से
प्यार की भीख मांगूंगा ,
तो सुन लो
तुम भी
हम प्यार
करने वाले हें
कोई भिखारी नहीं
हम तुम्हें
और तुम्हारे प्यार को
भीख से नहीं
हक से
हांसिल करके
दिखायेंगे ।
प्यार क्या होता हे
प्यार की तडप
क्या होती हे
यह सब
हम तुम्हें
बतायेंगे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ऐ जिंदगी इधर आ ........

यूँ पस्त होसले वाले
जिंदगी तुझे छोड़ कर
यूँ ही आत्म हत्याएं
कर लेते हें
जिंदगी छोड़ उन्हें
यह पस्त होसले वाले
तेरा क्या साथ देंगे
आ जिंदगी इधर आ
तुझे हम जीकर दिखाएँगे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में बूचड़ खाने की राजनीति

कोटा में इन दिनों नगर निगम द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश और देश के कानून की पालना में अलग से बूचड़ खाना बनाने की राजनीति गरमा गयी हे इस मामले में जेन साधू भी सडकों पर आ गये हें और भाजपा इस पर हवा दे रही हे कल कोटा में इस मामले में रामपुर की एक सभा में बूचड़ खाना नहीं बनाने पर जोर दिया गया ।
कोटा में हजारों पशु रोज़ काटे जाते हें जिन्हें कोन खता हे सारा देश जानता हे देश में सबसे बढा म्शिनिक्र्ट कत्ल खाना अल कबीर की जेन साहब का हे सारा देश जानता हे , देश में सभी धर्मों को अपने तरीके से जीने का अधिकार हे यह कानून भी देश जानता हे , सब जानते हे के देश में कोई भी व्यक्ति अगर नंगा घूमता हे तो इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता हे इसे गंदगी और अश्लीलता माना जाता हे लेकिन यही कम अगर धार्मिक आस्था के साथ सडकों पर किसी साधू संत द्वारा किया जाता हे तो जय जय कार के साथ इस नग्नता की पूजा की जाती हे सरकार इसकी इजाजत देती हे लेकिन दोस्तों जब तुम अपने धर्म के नाम पर कानून की भावना के खिलाफ धर्म की स्वतन्त्रता के अधिकार के नाम पर दुसरे धर्म की मां बहनों के सामने नग्न निकलते हो तो फिर दुसरे के धर्म को भी उसकी आस्थाओं के हिसाब से जीने की छुट दिया जाना चाहिए यह बात कानून में तो लिखी हे सुप्रीम कोर्ट ने मानी हे लेकिन खुद अपने गिरेबान में नहीं झाँकने वाले कुछ कथी साधू संत और उनके राजनितिक पीछ लग्गू जो धर्म के नाम पर सिर्फ चंदा और राजनीति करते हें वोह कोटा में एके नया बखेड़ा खड़ा करना चाह रहे हें । कोटा में महापोर जेन हें स्वायत शासन मंत्री ओसवाल हें लेकिन देश का कानून कहता हे देश का सुप्रीम कोर्ट कहता हे के बूचड़ खाना विधि नियमों के तहत होना चाहिए और अगर इस विधि नियम की पालना किया जाना हे तो किसी के पेट में दर्द क्यूँ होता हे और अगर होता हे तो फिर ऐसे लोगों के खिलाफ कानून को अपना काम करना चाहिए क्योंकि अगर दुसरे समाजों ने धर्म के नाम पर अपनी माता बहनों के सामने लोगों के नग्न प्रदर्शन पर एतराज़ जताना शुरू कर दिया तो फिर अराजकता की स्थिति पैदा हो जाएगी इसलियें पहले लोग खुद अपने गिरेबान में झांके और अगर अज्ञानी हें तो देश के कानून और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को भी पढ़ लें ताके वोह इस तरह की गुस्ताखियाँ नहीं करें जिससे माहोल में कडुवाहट क्योंकि यह हमारा देश हे और यहाँ कनून विधान के दायरे में सभी लोगों को जीने का हक हे अगर इसके खिलाफ कोई माहोल बनाता हे तो यह देश की सरकार देश के कानून के साथ विद्रोह और युद्ध माना जाता हे जिसकी सजा राज द्रोह के अपराध में सिर्फ और सिर्फ म़ोत हे और ऐसे में कानून तोड़ने वाला कोई भी किसी भी धर्म का हो कानून को अपना काम करना चाहिए अगर कानून ने अपना शासन स्थापित कर दिया तो फिर फर्जी मोलाना,फर्जी साधू संतों का जीना हराम हो जाएगा लेकिन यह तो मेरा देश हे जहां वोह लोगों को भड़का कर उकसा कर अवेध धन अख्ट्टा कर देश को अपनी चारा गाह बना बेठे हें ...... । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में कागजों में पंचायती राज

राजस्थान में पिछले चार माह पूर्व पंचायतों को मजबूत करने के नाम पर यहाँ शिक्षा,पानी,बिजली,चिकित्सा सहित कई व्यवस्थाएं जिला पंचायतों के हवाले की गयी थीं और सरकार ने बढ़ चढ़ कर करोड़ों के विज्ञापनों के माध्यम से वाह वाही लुटी थी लेकिन अफ़सोस के यह सब कार्यवाही कागजं से बाहर नहीं निकल सकी हे ।
अभी हाल ही में कोटा में राजस्थान के पंचायत मंत्री भरत सिंह ने जब पंचायत संस्थाओं की बैठक ली तो पंचायत प्रतिनिधियों का सरकार की इस बेईमानी के प्रति जबर्दस्त आक्रोश फुट पढ़ा पंचायत प्रतिनिधियों का कहना था के भाई अगर सरकार को पंचायतों को अधिकार नहीं देना थे तो फिर कागज़ी घोषणा करने का क्या मतलब हे जन प्रतिनिधियों का आक्रोश देख कर खुद मंत्री भरत सिंह सकते में आ गये और फिर उन्होंने जानकारी प्राप्त कर यह स्वीकार किया के सच यही हे के राजस्थान सरकार ने पंचायतों को स्वीक्रत अधिकार शिक्षा,पानी,बिजली और चिकित्सा से सम्बन्धित कोई अधिकार नहीं दिया हे उन्होंने इस मामले मने सरकार से बात करने का आश्वासन दिया तब कहीं पंचायत के प्रतिनिधि शांत हुए । तो दोस्तों राजस्थान में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सोतेला व्यवहार देख कर वादा तेरा वादा झुन्ठा तेरा वादा के बोल याद आया जाते हें ...... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

भारतीय छात्रों के पेरों में अमेरिका की रेडियो बेडिया

जी हाँ दोस्त्यों विश्व भर में मानवाधिकारों का दम भरने वाला अमेरिका झना रोज़ लाखों मानवाधिकारों का हनन होता हे जहां ना कानून हे ना मान सम्मान जहां भारतीय राष्ट्रपति हो चाहे प्रधानमन्त्री चाहे एकत्र हो चाहे आम आदमी रोज़ तलाशी के नाम पर उनका अपमान होता हो , जिस अमेरिका को हम इराक को तबाह करने के लियें विधि विरूद्ध तरीके से मदद देते हों उसी अमेरिका में हमारे सपूत हमारे लालों का पेरों में बेडिया डाल कर जकड़ कर रखा हे ।
अमेरिका में आंध्र के कई छात्र पढने गये हें विधि अनुसार वीजा लेकर गये थे वहां स्थित यूनिवर्सिटी अगर निर्धारित नियमों के तहत नहीं निकली और उस यूनिवर्सिटी को अमेरिका ने नकली और फर्जी करार दिया हे तो इसमें छात्रों का क्या कुसूर हे अमेरिका सरकार ने भारत के इन सपूतों को पेरों में रेडियो कोलर जो जानवरों के पेरों में उनकी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने के लियें डाले जाते हें वोह कोलर इन छात्रों के पेरों में डाल दिए गये हें कई छात्र तो पुलिस हिरासत में हे और कई छात्रों को इस तरह की बे इज्जती की जिनगी जीना पढ़ रही हे देश ने अंगडाई ली बस अमेरिका को इस बारे में पत्र लिख दिया अरे हमारे देश में भी अमेरिकन हे हमारे देश में अमेरिकन राजदूत हें हम जब तक उन लोगों के मान समान को ठेस नहीं पहुंचाएंगे तब तक उन लोगों को यह पता नहीं चलेगा के किसी के मान सम्मान को ठेस पहुंचना किया होता हे , आज हमारा देश अमेरिका के इशारे पर चलता हे फिरता हे साँस लेता हे लेकिन इसका मतलब यह नहीं के कुच्छ नेता कुछ मंत्री अगर अमेरिका की गुलामी करते हें तो देश ही अमेरिका का गुलाम हो गया अगर अमेरिका ने यह ओछी हरकतें नहीं छोड़ीं तो उसे हमारे देश भक्तों के गुस्से से निपटना मुश्किल हो सकता हे इसलियें हमारी सरकार थोड़ी जागे उठे और अमेरिका से सख्ती से जवाब तलब करे और फिर भी अगर अमेरिका नहीं सुधरता हे तो फिर अमेरिकन देश में अगर आते हें तो उनके साथ भी वेसा ही सुलूक करे जेसा वहन भारतियों के साथ होता हे अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी तो देश खुद सक्षम हे देश ही कानून हाथ में लेकर ऐसा करने लगेगा ................ । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...