आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 फ़रवरी 2011

कोटा कलेक्टर को स्काउट सम्मान

कोटा कलेक्टर जी एल गुप्ता को राजस्थान में स्काउट सम्मान के लियें चयनित किया गया हे राजस्थान में स्काउट भावना को बढ़ावा देने के लियें उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा हे ।
राजस्थान के राज्यपाल कोटा कलेक्टर को शीघ्र ही जयपुर में यह सम्मान देंगे कोटा कलेक्टर ने पिछले दिनों कोटा में भी कर्मचारियों के साथ निजी पारिवारिक मामलों में सहयोगात्मक रुख अपना कर अपने स्काउट स्वभाव का अपरिचय भी दिया हे अभी हाल ही में कोटा में कर्मचारियों के रामगंज्मंदी में खेल कूद हुए इनकी भूमिका वहन मित्रवत सहयोगी की रही इतना ही नहीं कुछ दिनों पूर्व कोटा कलेक्ट्रेट में कार्यालय अधीक्षक श्री भास्कर के परिवार के सदस्य एक सडक दुर्घटना में घायल हो गये उनके इलाज के लियें सभी परेशान थे लेकिन कोटा कलेक्टर जी एल गुप्ता ने खुद को कलेक्ट्रेट परिवार का मुखिया होने का फर्ज़ निभाया और खुद ने निजी अस्पताल में भिजवा कर उन्हें भर्ती कराया और अब वोह लगातार फोलोअप कर रहे हें तो जिस कलेक्टर के मन में अपने साथी कर्मचारियों के मन में सेवा भाव तो फिर इसी भाव को तो स्काउट भाव कहते हें और इसीलियें कोटा कलेक्टर को इस चयन पर बधाई सलाम ............ । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

नेतिकता और भाजपा

हाल ही में भाजपा के राजस्थान प्रदश अध्यक्ष कोटा से रामगंज मंडी जा रहे थे कोटा प्रवास के दोरान उन्होंने राजस्थान के गृह मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल के लियें कहा के कारतूस प्रकरण के बाद उन्हें नेतिकता के नाम पर इस्तीफा दे देना चाहिए ।
दोस्तों भाजपा के नेता के मुख से यह चुटकुला हंसी का र्स्गुला आपको केसा लगा यह तो में नहीं कह सकता लेकिन में अपनी हंसी नहीं दबा सका अरे भाई अरुण जी खुद जरा अपने गिरेबान में तो झांको दो साल में विधानसभा में विपक्ष का नेता नहीं दुसरे येदियुरप्पा की सीना जोरी टू जी स्पेक्ट्रम में अरुण शोरी , नरेंद्र मोदी और ना जाने क्या क्या अभी हाल ही में सुशिल मोदी बिहार के उप मुख्यमंत्री का मामला देख लो क्या उनमें नेतिकता नहीं हे और अगर उनमें नेतिकता नहीं हे तो फिर उन्हें पार्टी से क्यूँ नहीं निकाला हे जनाब धारीवाला गृह मन्त्री की सद्भाविक भूल हे और कानून इस मामले में उनके खिलाफ नहीं हे उन्हें विधि सम्मत प्रक्रिया से आरोप मुखत किया गया हे लेकिन यह सब तो अब तक अपराध से सने पढ़े हें उन्हें किसी भी संस्था ने क्लीन चीत नहीं दी हे तो ऐसे में उनकी नेतिकता कहां हे और फिर जनाब आप भी तो इसी पार्टी में हें आपकी नेतिकता कहां हे आप तो पार्टी के केवट हे आपके दम पर राजस्थान में पार्टी बुलंदियों पर हे फिर ऐसी छोटी बात कमसे कम आप जेसे भले और विकास की बात करने वाले रचनात्मक सोच वाले नेता के मुंह से तो अच्छी नहीं लगती । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में उड़द के नकली बीज से फसल बर्बाद

राजस्थान में कोटा सहित सभी जिलों में उड़द की फसल बिगड़ गयी हे इस मामले में जांच में भी इसकी पुष्ठी हो गयी हे , बीज और क्रषि विभाग की संयुक्त जाँच में यह सत्य सामने आया हे ।
जाँच में पता चला हे के राजस्थान के ६२२६ किसानों को उड़द के एक हजार क्विंटल बीज विक्रय किया गये थे और बाद में पता चला के इसमें से ७५ प्रतिशत बीज नकली था इस कारण उड़द की बसल राजस्थान में कम हुई हे और भी कई स्थानों पर नकली बीज की शिकायत आई हे जिसकी जाँच की जा रही हे राजस्थान में एक तरफ तो ओलों और बारिश के बाद पला पढने से फसल खराब हो गयी हे दूसरी तरफ क्र्श्कों को नकली खाद नकली बीज और सिंचाई के पानी के नाम पर ठगा जा रहा हे ऐसे में यहा के किसानों के पास अब भविष्य में घटे की क्रषि के अलावा कुछ नहीं हे अगर वक्त रहते सरकार ने इस व्यवस्था पर रोक लगा कर कोई सहायता पैकेज जारी नहीं किया तो बाज़ार की स्थिति बिगड़ जाएगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अडवानी जी डर गये या फिर ......

हाल ही में लाल कृष्ण अडवानी और विपक्ष ने कोग्रेस के गाँधी परिवार का कला धन स्विस बेंकों में होने के गम्भीर आरोप लगाये थे और इन आरोपों के बाद कई वर्षों से ठंडे बसते में पढ़ी अयोध्या मामले की फ़ाइल कोंग्रेस ने उठाई और अडवानी सहित कुछ लोगों के खिलाफ बाबरी मामले में बरी होने के बाद अपील की सुगबुगाहट शुरू की इसी के बाद अडवानी जी ने सोनिया जी और कोंग्रेस के हाथ जोड़ कर पूर्व में जारी वक्तव्य जिसमें गाँधी परिवार का काला धन स्विस बेंक में होने की बात कही थी इसके लियें खेद जताया ।
कहने को तो अडवानी ने कहा हे के नेतिकता के नाते गलत आरोप लग जाने पर खुद आगे रह कर खेद जता रहे हें लेकिन एक तरफ जब बाबरी मस्जिद के मुकदमें में बरी होने के बाद सी बी आई अपील की तलवार लटकती दिखी तब ही यह पलटी कई नेतिकता नहीं राजनीति हे और वोह भी दब्बू राजनीति डर और खोफ के मारे विपक्ष और ऐसे नेता सत्ता पक्ष के कई ऐसे मामले दबा कर रख देते हें जिससे देश बर्बाद हो रहा हे और पक्ष विपक्ष के देश को बर्बाद करने में इन दिनों सांठ गाँठ की बढ़ी भूमिका चल रही हे ।
अडवानी जी सहित कई भाजपा नेता आज कोंग्रेस से किसी ना किसी रूप में ब्लेकमेल हो रहे हें और देश की नंगी तस्वीर आज सबके सामने हें कुछ मुद्दे जिन पर विपक्ष को जनहित में बोलना चाहिए विपक्ष चबा जाता हे कुछ मुद्दे केवल रस्मन दिखावे के लियें ही संसद में विधान स्बाओं में उठाये जाते हें तब बेचारी जनता क्या कर सकती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

देश का सत्यानास कर सरकार लाइन पर आई

देश के सबसे बढ़े तू जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में दोषियों का पता लगाने के लियें विपक्ष जे पि सी की मनाग पर अढा था लेकिन कोंग्रेस और सहयोगी अपराधियों की करतूतों पर पर्दा डालने के लियें लाख हंगामे और विरोध के बाद भी इस जांच के लियें तय्यार नहीं थी कोंग्रेस ने पिछली लोकसभा में नक्तेपने की सारी हदें पार कर दिन लेकिन अब कोंग्रेस ने जब सभी सुबत ठिकाने लगादिये हें तब वोह नई संसद काल के पूर्व जे पी सी के लियें तय्यार हुई हे ।
वेसे तो इन सभी मामलों में कोई भ्रष्ट प्रधानमन्त्री ही संसद में अपनी शक्ल दिखने का दुस्साहस कर सकता हे अगर थोड़ी भी नेतिकता वाला कोई प्रधानमन्त्री होता तो वोह इन हालातों में संसद के सदस्यों को अपनी शक्ल तक दिखाना पसंद नहीं करता और इस्तीफा दे देता लेकिन यह तो भ्रस्टाचार ही नहीं महा भ्रष्टाचार का संगम हो गया यहाँ विश्व के सबसे भ्रष्ट और निकम्मे प्रधामंत्री का मेडल जीतने की होड़ लग गयी इसीलियें प्रधानमन्त्री जी ने पहले तो मजबूर और बेबसी का रोना रोया जब जनता इनके इस झांसे में नहीं आई विरोध हुआ तो पहले विपक्ष को काले धन की सूचि दिखा कर ब्लेकमेल किया तब भी बात नहीं बनी तो बस फिर कथित रूप से जे पी सी को तय्यार हुए और अब संसद में २० लोकसभा और १० विधानसभा के सदस्यों की जे पी सी बनेगी वोह क्या करेगी यह तो वक्त ही बतायेगा लेकिन इस नाम पर केवल फोर्मलिटी जांच एक तरफ सी बी आई से दूसरी तरफ जे पी सी दस्तावेज कोन खाना से केसे प्राप्त करेगा प्रधानमन्त्री जी की पत्रावलियों का क्या होगा रिकोर्ड में जो हेरा फेरी खुद प्रधानमन्त्री जी ने खुद को बचाने के लियें की हे उसे केसे पकड़ा जाएगा यह समझ में नहीं आता ।
खेर देर आयद दुरुस्त आयद लेकिन अब जे पी सी की सदस्यों की नियुक्ति को लेकर हंगामा होगा देखते हें अब आने वाला कल इस देश को क्या नया दिखाता हे ... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कार तोड़ बाईकर्स की पुलिस को तलाश

कोटा में इनदिनों कार तोड़ बाइकर्स से शहर के निवासी तंग आ गये हें रोज़ नियमित हर मोहल्ले में कहीं ना कहीं किसी तरह से अज्ञात लोग नई कारों के शीशे तोड़ कर जा रहे हें पिछले दिनों पुलिस ने इस मामले में चार लडकों को गिरफ्तार किया था जो शोकिया ही बस आते जाते पत्थर मार कर कर के शीशे तोड़ा करते थें ।
लेकिन इस गिरफ्तारी के बाद भी यह कर के शीशे तोड़ने का सिलसिला थमा नहीं हे क्यंकि कोटा में रात को गलियों और मकानों के आगे पुलिस गश्त धीमी रहती हे और मोहल्ल्ले के लडकों के साथ दुसरे मोहल्ले के उचक्के चक्कर काटते रहते हें बस इसीलियें अब कोटा पुलिस ने रात्री को नो जवान बाइकर्स पर नजर रखने का मानस बनाया हे अब देखते हें कोटा पुलिस अधीक्षक के इन निर्देशों के बाद कोटा पुलिस के जवान कोटा पुलिस की बीट पुलिस किस तरह से उत्पाती बच्चों को पकड़ कर सामने लाती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

११० साल के बाबा का निधन

दोस्तों सिन्धी समाज के लियें एक बुरी खबर हें कोटा में सिंधियों की कोलोनी स्थित गुरुद्वारे में सिन्धी बाइयों के अनुकरणीय आदरणीय संत बाबा पाहिरिया सिंह जी का कल यहाँ कोटा में निधन हो गया
११० साल के यह बाबा सिन्धी समाज के लियें परम सम्माननीय और आदरणीय थे कल इस खबर के समाज में फैलते ही सिन्धी समाज में शोक की लहर दोड़ गयी और समाज के सभी लोग एकत्रित हुए जिन्होंने विधिवत प्रक्रिया से उनका अंतिम संस्कार किया , कोटा के सभी ब्लोगर भाइयों , प्रगति ब्लॉग संघ , हिंदी ब्लोगर एसोसियेशन , हिन्दुस्तान का दर्द, आअल इण्डिया ब्लोगर एसोसियेशन सहित सभी ब्लोगर भाइयों की तरफ से सिन्धी भाई के इन सबसे बढ़ी ऊमर वाले बाबा के निधन पर श्रद्धांजली .......... । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मेरा दर्द ... देखो में हिन्दुस्तान हूँ .......... .

देख लो
आज में
फिर दर्द से
छटपटा रहा हूँ
मझे मेरे अपने
लूट रहे हें
बस इसी दर्द से
कराह रहा हूँ में
रोज़ रोज़ की
इन भ्रस्ताचार की शिकायतों से
तडपने लगा हूँ में
नेत्ताओं के महमूद गजनवी बनकर
रोज़ मुझे लुटने से
घबरा गया हूँ में
जिसे अपना बनाया
जिसके हाथ में दोर दी मेने
वोह भी देखो
खुद मजबूर लाचार बन कर
मेरी लूट में शामिल होकर
समझोतों में लगा हे
इतना होता तो ठीक था
बस अब बेशर्मों की
तरह से
इस कहानी को गढ़ कर
खुद को
बेहिसाब अपराधों से
बचाने में लगा हे
मुझे बताओं
में अब क्या करूं
में इतना बेबस ,इतना लाचार
इतिहास गवाह हे
कभी नहीं रहा
लेकिन आज
में चुप खामोश
सब सह रहा हूँ क्योंकि
मुझ में करोड़ों करोड़
लोग बसते हें
और यह सभी लोग
मुझे
तू हे हिन्दुस्तान
तू हे मेरा भारत महान
कह कह कर हंसते हें
क्या
तुम देख सकोगे
क्या तुम बाँट सकोगे
मेरा यह दर्द
क्या तुम
कोई मरहम लगाकर
कोई अलादीन का चिराग जलाकर
दूर कर सकोंगे मेरा यह दर्द
अगर हाँ तो उठों ना
उठो बदल दो
यह सत्ता बदल दो यह रस्मो रिवाज
खुदा के लियें
पोंछ दो मेरे आंसू
बना दो मुझे फिर से
१९४७ माँ भारत आज़ाद
ताकि में गर्व से कह सकूं
में हिंदुस्तान हूँ
में मेरे करोड़ों करोड़ लोगों का
भारत महान हूँ
क्या कर सकोंगे ऐसा ........ ?
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

में शमा हूँ तो क्या ............

में शमां हूँ
तो क्या
तुम परवाने हो
मेरा क्या
में तो बस
एक रात
में ही जल कर
बुझ जाउंगी
फिर नई रात आएगी
नई शमा आएगी
उढ़ते हुए परवानों को
पास बुलाएगी
और फिर
उन्हें
तडपा तडपा कर
जलायेगी
तुम तो खुदा हो
रोक सकते हो तो रोक लो
बरसों से
चल रहे इस सिलसिले को
नहीं ना
नहीं रुकता हे
यह सिलसिला
तो फिर क्यूँ
यूँ ही मुझे
दोष देते हो
रात के अंधेरों में
मुझे जला कर
जिंदगी खुद की रोशन यूँ क्यूँ करते हो ............ । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तुम मेरे लियें .....

हाँ तुम मेरे लियें
झिलमिलाते
आसमां के तारे हों
उन्हें भी बस
टक टक निहारा जा सकता हे
तुम्हें भी बस यूँ ही
निहारा और देखा
जा सकता हे
जेसे तारे मुझे
कभी मिल नहीं सकते
वेसे ही
तुमने भी
मुझ से
नहीं मिलने की
ठान ली हे
तो बस
तुममें और आसमान के चमकते झिलमिलाते
तारों में क्या फर्क हे
तारे भी
रात में झिलमिलाते हें
तुम्हारी याद भी
बस रात को ही आती हे
तो फिर सही कहा ना मेने
तुम मेरे लियें
तारे सिर्फ तारे हो .................. । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...