आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 फ़रवरी 2011

मेरा इश्क खुद गरज हे

मेरा इश्क
अब
खुद गरज
हो चला हे
तुझे चाहते चाहते
तुझे
पालने की
अब जिद हो जाने से
तेरी तरह मेरा इश्क भी
देख बेवफा हो चला हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

यह हुस्न तेरा .

उफ़
यह हुस्न तेरा
उफ़
यह अदाएं तेरी
दिल में
मेरे
जज्बा पैदा कर
इश्क का
जाना ही
ले लेंगी मेरी
उफ़ यह
अदाएं तेरी
मेरे लियें तो
अब दुनिया की
सबसे बढ़ी मुसीबत हे
मोहब्बत तेरी
जिंदगी मेंने
वक्फ करदी हे
तेरी चाहत में मेने मेरी ।
लोग कहते हें
में आशिक
बुत का
बन गया हूँ
अक्ल पर
पर्दे पढ़ गये हें मेरी
लेकिन
तुम जाते हो
सच क्या हे
तुम पत्थर हो मेरे लियें
इसलियें
बुत को
पूजने की
आदत बन गयी हे मेरी ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

इनकार और इकरार

वोह हर बार
इंकार हम से
करते रहे
फिर भी
उनकी हर बात का हम
इकरार करते रहे
वोह हमसे तकरार
करते रहे
हम उनसे
प्यार करते रहे
वोह हमें दुत्कारते रहे
लेकिन अपनी
इन अदाओं से
हमे वोह
हमेशा बेकरार करते रहे
हम उनसे
प्यार करते रहे
वोह हमारे लियें
खुद को
खूंखार करते रहे
प्यार का हम
इज़हार करते रहे
वोह कभी स्वीकार
तो कभी
इनकार करते रहे ...................... ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आत्मघाती कदम .....

आज फिर
मेरे एक
पड़ोसी नो जवान ने
मेरी तरह
आत्मघाती
कदम उठा लिया हे
वोह भी
मेरी तरह
एक हसीना से
मोहब्बत कर
बेठा हे
अपनी तबाही
का सामान
खुद अपने हाथों
तय्यार कर बेठा हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अरुण जेठ्ली ने पासा पलटा

अरुण जेठ्ली ने मनमोहन सिंह को फिर क्लीन चिट देकर कहा हे के ईमानदार प्रधानमन्त्री की बेईमान सरकार हे इसके पहले मुरली मनोहर जोशी फिर अडवाणी ऐसा कह चुके हें ।
देश में इन दिनों विपक्ष पहले देश के प्रधानमन्त्री और फिर सरकार को भ्रष्ट चोर निकम्मा कहते हें और फिर ना जाने ऐसी कोनसी जादू की छड़ी घुमती हे के वही प्रधानमन्त्री के पक्ष में विपक्ष के लोग दन्द्व्त हो जाते हें और प्रशंसा करने लगते हें देश जानता हे के मुखिया के बगेर देश में कुछ भी सम्भव नहीं हे लेकिन मुखिया के पास अगर विपक्ष के काले कारनामे हो तो फिर विपक्ष बेचारा बोलते ही जब उसे उन कारनामों की लिस्ट दिखाई जाए तो उसकी बोलती बंद होना तो निश्चित हे और देश में प्रधानमन्त्री ,कोंग्रेस और भाजपा में इन दिनों यही खेल चल रहा हे देश में भ्रस्ताचार और महंगाई से जनता में त्राहि त्राहि हे जनता चीखती हे विपक्ष चीखता हे लेकिन फिर अचानक ना जाने क्यूँ दो कदम पीछे हट जाता हे विप्क्स और कोंग्रेस की इस आँख मिचोनी से देश में ब्लेकमेलिंग की राजनीति मुखर हो गयी लगती हे ऐसी राजनीती अगर देश में चल गयी तो फिर तो देश और देश की जनता की खुदा खेर करे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान की २७ह्ज़ार ५०० करोड़ की विकास योजना

राज्स्थं के मुख्यमंत्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहुलिवालैया ने कल एक बैठक के बाद राजस्थान के विकास के लियें ऐतिहासिक विकास योजना पारित की हे जो अब तक की सबसे बढ़ी योजना हे इस योजना के लियें राज्य को २७ हजार ५०० करोड़ रूपये स्वीक्रत किये गये हें ।
राजस्थान में विकास के लियें इतनी बढ़ी योजना ऐतिहासिक हें लेकिन यहाँ अब तक भ्रष्टाचार के कारण कई योजनायें महंगी हो गयी हें और वक्त पर निर्धारित समयावधि में कार्य पुरे नहीं होने से प्रथक प्रथक योजना पर करोड़ों रूपये का अतिरिक्त भार पढ़ रहा हे राजस्थान में दुसरे भ्रस्ताचार के चलते काफी फ़िज़ूल खर्ची हो रही हे इसलियें राजस्थान के मुख्यमंत्री को इस राशि के खर्च पर निगरानी रखने के लियें एक अलग से निगरानी समिति की जरूरत हे जिसमें अधिकारीयों को अलग रखा जाए और वकील,पत्रकार,जनसेवकों को ही इस समिति में रखा जाए ताकि देश ने राजस्थान के विकास के लियें जो राशी दी हे उसका राज्य के विकास के लियें तुरंत और सही उपयोग हो सके । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

एक गजल फिर एडवोकेट रघुनाथ मिश्र जी की पेश हे

लटक रही हें रोटियाँ आकाश में
सोचेंगे इसी प्रश्न को अवकाश में
पूंछा एक सवाल तो गुनहगार हो गया
ऐसा देखा ना सूना आसपास में
घर में ही रखी चीज़ का पता ना चल सका
पूरी ऊमर भी कम पढ़ गयी थी जिसकी तलाश में
लड़ेंगे अंधकार से मिलजुल कर जब सभी
तेरेंगे सभी एक दिन जभी उजले प्रकाश में
होना ना था कभी जो अचानक हुआ वही
शामिल किया गया हे यही तथ्य ख़ास में
इंसान से अपेक्षित हे वोह निर्णय करे सही
जो भी करे जेसा करे वोह करे होशो हवास में
एडवोकेट रघुनाथ मिश्र सम्पर्क ३ के ३० तलवंडी कोटा राजस्थान
संकलन करता ॥ अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

भाई रघुनाथ मिश्र की गजल

आज अदालत में भैर रघुनाथ मिश्र सहज भाव से मिले साहित्य के क्षेत्र में पुरस्कृत होने के बाद वोह मुझे पहली बार मिले थे फोन पर तो मेने उन्हें बधाई दे डाली थी लेकिन अब उने कडवे मीठे अनुभव जानने का मोका मिला प्रसन्नता हुई के कोटा के साहित्यकार इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किये जा रहे हें इसलियें में भी प्रफुल्लित हुआ उनसे कुछ गजले लीं जिनमे एक गजल आप की खिदमत में उन्हीं के अल्फाजों में पेश हे ।
गरीबों की बस्ती में प्रीति पलेगी
यह बस्ती भी ओरों सी फुले फलेगी
खिज़ाओं को पाला बहारों ने दिल से
चले यह सिलसिले तो खाई पटेगी
हमारी जगह भी दिलों में बनेगी
कुछ हम सहेंगे कुछ तुम सहोगे
दिलों से दिलों की फिर कभी ना ठनेगी
नया चाहते हें तो नव्द्रष्टि रखें
नया कर दिखाएँ तो दुनिया गिनेगी
सजेगा जगत प्रेम पुष्पों से जब
नागन नफरतों की किनारा करेंगी
अगर दिल की माने तो तय हे नतीजा
घिर्णाओं को भी स्नेह रीती जंचेगी
रघुनाथ मिश्र एडवोकेट
३ बी ३० तलवंडी कोटा राजस्थान मोबाईल ०९२१४३-१३९४६
संकलन अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

हिंदी ब्लोगर फ़ोरम स्वागतम स्वागतम स्वागतम ,,,,,

जी हाँ दोस्तों डोक्टर अनवर जमाल का कमाल ही कहा जाएगा जो उन्होंने एक नई सोच के तहत वर्तमान परिस्थितियों में सभी ब्लोगर भाईयों को नई दिशा नई सोच देने के मकसद से गंगा जमना संस्क्रती को सींचने के लियें हिंदी ब्लोगर्स फ़ोरम का गठन कर उसे इंटरनेट से परिचित कराया , परिचित कहें या फिर इंटरनेट की दुनिया में लोगों को सबकी खबर दे सबकी खबर ले के उद्देश्य से एक सार्थक ब्लॉग दिया जिससे अब लोग धीरे धीरे जुड़ने लगे हें । डोक्टर अनवर जमाल ने इस कोशिश में बहन रश्मि प्रभा को मुख्य निरीक्षिका बनाया हे ज्ब्क्ली मुझे और बहन शालिनी को कानूनी सलाहकार बनाया हे हम इसका स्वागत करते हें ।

[OgAAAOhEfaFfJqsYSXZwKmn2yGCruoLz1_BYD3JyfBvqOvAQ_phmIly6K7nXAt4JEupzKPzYONjra3W4UDB3-q_ntekAm1T1UFC5joYhBU8OytIITyH1sLoRr-Ub.jpg]

रश्मि प्रभा (मुख्य निरीक्षिका -HBFI)

अख्तर खान अकेला (कानूनी सलाहकार-HBFI)

[shalini+kaushik+badshah.jpg]

शालिनी कौशिक (कानूनी सलाहकार-HBFI) हिंदी ब्लोगर फ़ोरम सभी भाइयों और बहनों का स्वागत करता हे और जेसा के भाई डोक्टर अनवर जमाल का स्वभाव हे सभी को प्यार दो सभी से प्यार लो न

काहू से दोस्ती रखो ना कहू से बेर रखो इसी तर्ज़ पर इस ब्लॉग की ब्लोगिंग चल रही हे कहने को डोक्टर अनवर जमाल इस ब्लॉग फ़ोरम के लियें अकेले ही निकले थे लेकिन उनके इस ब्लॉग में १३ फरवरी को पहली पोस्ट बहन रश्मि प्रभा जी की आई और पहली पोस्ट फिर एक युग का इन्तिज़ार कृष्ण भगवान के चरित्र पर ऐसी पोस्ट साबित हुई के लोगों के दिल और दिमाग पर छा गयी बस डोक्टर अनवर जमाल जो उत्तर प्रदेश में रहकर अपने साथियों के साथ ब्लोगिंग की दुनिया में सेवा कार्य कर रहे हें लोगों को एक दुसरे से मिलाने एक दुसरे परिचित कराने के काम में जुटे हें वोह ऋषियों के चरित्र को आदर्श चरित्र मानते हें इसीलियें आजा एक ब्लॉग तपस्वी की तरह ब्लोगिंग सेवा में लगे हें उनको इस कार्य के लिए धन्यवाद ।

इस ब्लोगिंग दुनिया में लोग चाहे जो सोचते हों चाहे जो गुटबाजी रखते हों लेकिन यह सच हे के हम एक हें हमारी सोच एक हे और हम किसी भी तरह से कुछ भी लिखें हम एक दुसरे को पसंद करें या नहीं करें लेकिन प्यार तो हमें करना ही पढ़ेगा और विनम्रता एक दुसरे के लियें प्यार बढाती हे दोस्तों हमें मिलजुलकर जी हाँ सभी को मिलजुलकर ब्लोगिंग की इस दुनिया को चोथे स्तम्भ से बढ़ा स्तम्भ साबित करना हे और आज वोह वक्त आने लगा हे इस ब्लोगिंग दुनिया में एक साल में मेने भी बहुत उतर चड़ाव और झगड़े देखे हें लेकिन जो प्यार और सद्भाव एक दुसरे की मदद करने का स्वभाव इस दुनिया में देखने को मिला हे उसके आगे छोटे मोटे झगड़े इस ब्लॉग परिवार का प्यार और बढ़ा देते हें ।

हिंदी ब्लॉग फ़ोरम में मुश्फिक सुलतान,हकीम युनुस खान,मुकेश कुमार सिन्हा ,रश्मि जी प्रभा,डायर,शावेज़ मलिक,सुरेन्द्र जी , शिखा कोशिक,पुष्पेन्द्र पालीवाल,हरीश सिंह ,पूजा जी, तारकेश्वरी गिरी जी ,सलीम खान ,सफत आलम ,डोक्टर अनवर जमाल ,डोक्टर अशोक पामिस्ट ,शालिनी कोशिक,यशवंत माथुर ,रोशी, अहसास की परतें,दिलबाग , इंजीनियर सत्यम शिवम , सहित कई ब्लोगर भाई बहन जुड़ गये हें ।

हाथों में अंगारे लियें में सोच रहा था

कोई मुझे अंगारों की तासीर बताये

शायद ब्लोगिंग की दुनिया इसी का नाम हे हो सकता हे कुछ लोग खफा हो हो सकता हे कुछ लोग खफा नहीं हो लेकिन जो भी हो हें तो सब मेरे ब्लोगर भाई इस लियें स्वागतम स्वागतम । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...