आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 मार्च 2011

किरदार प्रकाशन के राहुल गांधी के बढ़ते कदम

राजस्थान के प्रमुख देनिक और साप्ताहिक समाचार किरदार प्रकाशन के मालिक इफ्तिखार कुरैशी ने राहुल गाँधी के बढ़ते कदम के नाम से जो किताब लिखी हे उसका विमोचन आगामी २६ मार्च को जयपुर में दिल्ली बाईपास रोड पर विधि आयोग के सदस्य और पूर्व जस्टिस शिवकुमार शर्मा करेगे .
राजस्थान में देनिक किरदार विभिन्न मामलों पर कई पुस्तकों का प्रकाशन कर चूका हे लगभग एक वर्ष की कोशिशों के बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर में कई वर्षों से पत्रकारिता की खिदमत अंजाम दे रहे भाई इफ्तिखार कुरैशी ने इस पुस्तक में राहुल गाँधी कमी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला हे , इस पुस्तक का विमोचन २६ मार्च को जयपुर में दिल्ली बाईपास स्थित महात्मा गाँधी भवन मने होगा . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधि आयोग के सदस्य जस्टिस शिवकुमार शर्मा करेंगे जबकि अध्यक्षता राजस्थान सरकार के जनसम्पर्क मंत्री अशोक बेरवा करेंगे इस अवसर पर माहिर आज़ाद सहित कई कोंगेस के नेता ओर अधिकारी पत्रकार उपस्थित रहेंगे . किरदार प्रकाशन के मालिक और राहुल गाँधी के बढ़ते कदम पुस्तक के लेखक इफ्तिखार कुरैशी ने इस अवसर पर सभी लोगों को निमंत्रित करते हुए उपस्थित होने की अपील की हे . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बाग़ नहीं आसमान बनो

 किसी ne  कहा हे
खुबसुरत बाग़ ना बनो
बाग़ अगर तुम बने
तो लोग तुम पर
मोर्निंग और इवनिंग वाक् करेंगे
तुम पर खूब चल कर तुम्हें रोंदेंगे
इसलियें खुबसूरत बाग़ नहीं
खुबसूरत आसमान बनों
ताकि लोग तुम्हारी इस खूबसूरती को
दूर से निहारे
तुम्हारी इस आकाश की उंचाई को
खुद भी पाने के लियें कोशिश करें
तुम पर थूकें अगर
तो खुद उन पर नीचे आकर गिरे
इसलियें दोस्र्तों कहते हें के
खुबसुरत बाग़ नहीं
केवल केवल आसमान बनो .
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तिल्ली में रेत की मिलावट

तिल्ली में रेत की मिलावट खुलेआम की जाकर कोटा मंदी में किसानों को लुटा जा रहा हे और य्हना मंदी समिति वाले और स्थानीय नेता कोटा के इन लुटेरों को बंचने में लगे हें .
कोटा की मंडी में एक  तिल की बोरी में आधे से भी अधिक रेत की मिलावट और उसे उपभोक्ताओं को बेचने की इस कार्यवाही का भंडाफोड़ हुआ तो मंडी समिति वालों ने इस मामले को नजर अंदाज़ करते हुए मंडी कानूनों का हवाला दिया और केवल दिखावा  मात्र जुरमाना कर दिया जबकि हालत यह हे के इस तरह से मंडी में व्यापारी सेकड़ों लोगों को ठग रहे हें इस तरह से जनता की माग हे के इस मामले में व्यापारियों के खिलाफ सर्वप्रथम धोखाधड़ी का तो मुकदमा बनता ही हे लेकिन चोर चोर मोसेरे भाई की तरह अब कई लोग जनता को न्याय दिलवाने की जगह मिलावट खोरों और लुटेरों को बचाने में लगे हें . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...