आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 मार्च 2011

खून के बदले रुपया देकर डेविस छूटे

खून के बदले रुपया देकर डेविस छूटे हें और इस समझोते से पाकिस्तान और अमेरिका के उन सम्बन्धों को टूटने से बचा लिया गया हे जो केवल दिखावटी हे डेविड ने पाकिस्तान के दो लडकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी .
अमेरिका राजदूत डेविड को जब हत्या के आरोप में पकिस्तान ने गिरफ्तार किया तो अमेरिका ने पाकिस्तान को खुले शब्दों में चेतावनी दी डराया धमकाया लेकिन पाकिस्तान डराने और धमकाने में नहीं आया और अमेरिका के आगे घुटने नही टेके आखिर दोनों देशों को अपनी अपनी जनता को खुश करने के लियें एक बिच का रास्ता निकलना पढ़ा जिसमें ब्लड मनी यानी हत्या के बदले उसकी कीमत देने के मामले में समझोता हुआ और डेविस ने म्र्तकों के परिजनों को पाने चार करोड़ रूपये दिए जिसके बदले परिजनों ने डेविड को माफ़ क्र दिया और इस तरह से अमेरिका के राजदूत को पकिस्तान में जेल से रिहा करवाया जा सका देविक की घटना यूं तो सामान्य घटना हे लेकिन यह घटना पकिस्तान की ताकत और अमेरिका के आगे नहीं झुकने के कारण विश्व के सभी देशों के लियें एक सबक हे जिससे अमेरिका के आगे दम हिलाने वाले लोगों को सबक लेना चाहिए . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कुत्ते के गोली किसने मारी

कुत्ते के गोली किसने मारी बस इसी बात को लेकर राजस्थान विधानसभा में हंगामा हो रहा हे कल गृह मंत्री शांति धारीवाल ने कहा के उत्ते के गोली किसने मारी सदन यह जानना चाहता हे लेकिन इसका जवाब प्रतिपक्ष की नेता नहीं दे रही हें उलटे विधायकों को धमका रही हे .
गृह मंत्री धारीवाल ने खुला आरोप लगाया के विपक्ष की नेता वसुंधरा सिंधिया ने कल विधानसभा में रघु शर्मा को पास बुलाया और विधायक रघु शर्मा को देख लेने और परिवार को नुकसान पहुँचने की धमकी दी बस इसे रहगु शर्मा विधायक ने भी विधानसभा में विशेषधिकार का हनन बताते हुए अध्यक्ष को शिकायत की हे लेकिन धारीवाल गृहमंत्री का सवाल के कुत्ते को गोली किसने मारी सदन की कार्यवाही में आने के बाद भी आज तक कोई जवाब नहीं दे सका हे तो भाई अब तो इसकी जानकारी खुद गृहमंत्री जी को ही अपनी पुलिस से पता लगवा कर जनता को बताना होगी के कुत्ते के किसने गोली मरी और कुत्ता किसका था वेसे वफादार होता हे उसे भी कुत्ता कहते हें . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सी बी आई पर फिर आरोप

सी बी आई पर फिर आरोप लगने ने लगे हें राजस्थान में पिछले दिनों भाजपा के शासन में दरिया फर्जी ऍन काउंटर मामले में हाल ही में चार पुलिसकर्मी पकड़े गये हें और इस वजह से एक इंस्पेक्टर निसार को जब कल पुलिस रिमांड दिया जाने लगा तो उसने आरोप लगाया के अगर मुझे रिमांड पर भेजा तो सी बी आई मुझे मर डालेगी .
अदालत में आरोपियों के वकील और परिजनों ने यह कहकर सनसनी फेला दी के सी बी आई निसार आरोपी पर दबाव बना रही हे के वोह सरकारी गवाह बन जाये और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया विधायक राजेन्द्र सिंह राठोड सहित कुछ भाजपा नेताओं और अधिकारीयों के इस मामले में नाम ले दे बस फिर शुर हो गयी राजनीती अब देखते  के इस मामले में क्या नतीजा निकलता हे लेकिन फिलहाल तो अदालत ने पत्रावली पर पर्याप्त सबूत मानते हुए सी बी आई की बात सही मणि हे और आरोपियों को एक दिन का और रिमांड दिया हे कुल मिलाकर अब खुद को बचाने और दूसरों को फंसाने के नाम पर सी बी आई पर आरोप प्र्यारोप लगने लगे हें और राजनीति तेज़ हो गयी हे . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...