आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 मार्च 2011

पाकिस्तान और मानवता अजब कहानी हे

पाकिस्तान अगर सारी कूटनीतियाँ  फेल होने के बाद अगर भारत के सुप्रीम कोर्ट के अपीलीय आदेश मानकर २७ साल से बंद एक आरोपी को छोड़ देता हे तो यह पाकिस्तान की कोई चाल ही कही जा सकती हे उससे भारत को खुश होने की जरूरत नहीं बलके इससे सावधान रहने की जरूरत हे. 
विश्व में इन दिनों जो घटनाचक्र चल रहे हें पकिस्तान ने अमेरिका के राजदूत को गिरफ्तार कर जेल भेजा हे और अमेरिका की मिन्नतों के बाद भी उसे बिना न्यायिक फेसले के नहीं छोड़ा हे ऐसे में पाकिस्तान अमेरिका के निशाने पर हे उसे जनरल मुशर्रफ को मिर्त्यु दंड देना हे और भी उसे भारत से कई सुरक्षात्मक वायदों की जरूरत हे इसीलियें उसने यह कदम विश्व में एक संदेश देने के लियें उठाया हे जो एक कुटनीतिक चाल हे.
पाकिस्तान में २७ साल से एक आरोपी गोपाल दस बंद हे उसे वहां की अदालत ने सज़ा दी हे लेकिन भारत और पाक में इस आरोपी को छुडवाने को लेकर काफी कुटनीतिक प्रयास हुए जो असफल हो गये , आखिर केडी गोपाल के परिजनों ने बिना किसी विधिक प्रावधान के भारत की अदालत सुप्रीमकोर्ट में इस मामले में एक याचिका पेश की जहां जजों ने कहा के हम पकिस्तान सरकार को कोई निर्देश आदेश नहीं दे सकते लेकिन हम एक मानवीयता की अपील  पाकिस्तान से जरुर करते हें के वोह सभी परिस्थतियों को देखते हुए भारत के नागरिक केदी को छोड़ दे . पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री आसफ ज़रदारी ने भारत के सुप्रीम कोर्ट की इस अपील को स्वीकार किया और गोपालदास आरोपी को छोड़ दिया . भारत खुद भारत की सुप्रीम कोर्ट के हजारों ऐसे आदेश हें जिनकी पलना नहीं कर पाया हे और पाकिस्तान जो भारत के सुप्रीम कोर्ट की कोई अपील कोई आदेश मानने के लियें बाध्य नहीं हे अगर वोह उसके सम्मान में कोई आदेश जारी करता हे तो फिर तो यही समझना होगा के पर्दे के पीछे दाल  में कुछ काला हे का खेल चल रहा हे . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

नशा शराब में ही होता हे .....

एक फिल में एक गीतकार ने कहा था के नशा शराब में होता तो नाचती बोतल लेकिन एक शराबी हरीश मालव ने यह साबित कर दिया हे के शराब में नशा ही होता हे और नशा इंसान को खुशियों को खत्म कर तकलीफों में पहुंचा देता हे .
कोटा में  मध्य प्रदेश के एक अधिकारी के पुत्र और दवा फेक्ट्री में कार्यरत एक कर्मचारी हरीश मालव ने नयापुरा थाना इलाके में एक टूरिस्ट बंगलो में बेठ कर शराब पी और फिर वोह आपे से बाहर हो गया वहां झगड़ा शुरू किया पुलिस आई पुलिस के साथ मारपीट और धक्का मुक्की की गयी , पुलिस शराब के नशे में धुत्त इन जनाब को थाणे ले गयी लेकिन थाने में तो इन जनाब का नशा और बढ़ गया वोह एडिशनल एस पी और थानाधिकारी से बोले जानते नहीं हो में डिप्टी सी एम हूँ सबकी वर्दी उतरवा दूंगा थानाधिकारी ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो बस इन जनाब ने थानाधिकारी के गाल पर थप्पड़ और मुक्के जड़ दिए बस पुलिसिया डंडा उठा ओर जनाब का नशा गायब अब यह जनाब जो कल डिप्टी सी एम थे आज नशा उतरने के बाद पुलिस कर्मियों के हाथ पैर जोड़ रहे हें माफ़ी मांग रहे हें लेकिन यह जनाब घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हे और पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया हे जो आज जेल की हवा खायेंगे तो जनाब ऐसा ही नशा होता हे थोड़ी सी शराब में ............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दो हजार रूपये में टोपर बनते हें राजस्थान में

 जी हाँ दोस्तों बात सुनने में चाहे अजीब सी लगे लेकिन राजस्थान बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टोपर बनने के लियें सवाई माधोपुर के लोगों ने अजब रास्ता निकाला हे वोह दो हजार रूपये देकर कोपी के बंडल की सील खोलते हें और किताबों से टीप कर प्रश्न हल करते हें लेकिन अब इस मामले में यहाँ  १३ लोग जेल में हें .
सवाईमाधोपुर में इस तरह की शिकायत आने पर देनिक भास्कर के कुछ संवाददाताओं ने खबर की तस्दीक की और मामला गम्भीरता भरा होने से इसकी सुचना पुलिस अधीक्षक अंशुमन भोमिया को दी , पुलिस ने चरों तरफ से घेर कर जब छापा मारा तो वहां सो से भी अधिक बच्चे और कर्मचारी इस गोरखधंधे में लग रहे थे पुलिस ने तुरंत १३ लोगों को गिरफ्तार किया काफी लोग भागने में सफल हो गये पुलिस ने कोपी के बंडल , सील लगाने के नकली सामान ,डोरी, चपड़ी और पासबुक किताबें भी बरामद की हे , पूंछताछ में पता चला हे के यह लोग सील शुदा कोपियों की सील खोलते थे और कोपियों में छात्र को बुलाकर प्रश्न करवाते थे बाद में फिर सील कर दिया करते थे और इस तरह से यह छात्र बोर्ड में टोपर हो जाते थे . पुलिस ने इस मामले मेनन १३ लोगों को पकड़ा हे लेकिन अभी बढ़ा भंडाफोड़ और होना हे  . ऐसा हे राजस्थान का निजाम यह तो पकड़े गये गुलफाम वरना कई और जगह हो रहे होंगे ऐसे काम ........... . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

रिसाला अरकाने इस्लाम का विमोचन

इस्लाम के अरकान ,आदाब और अखलाक के बारे में आज कोटा में दुभाषिया हिंदी और उर्दू रिसाला अरकाने इस्लाम का विमोचन कोटा शहर काजी अनवार अहमद ने किया इस रिसाले में मुस्लिम समाज की इबादत के सभी तोर तरीके और मसाइल सादी जुबान में लिखे गए हें .
आज यहा कोटा श्रीपुरा विकास भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कोंग्रेस के नेता नईमुद्दीन गुड्डू,मुफ्ती शमीम अशरफ सहित कई गणमान्य लोग मोजूद थे . सेवानिव्रत्त जिला शिक्षा अधिकारी कोटा नसरातुल्ला कुरैशी और उनकी पत्नी श्रीमती जमीला कुरैशी ने इस पुस्तक को अपने पर दादा स्वर्गीय हाजी सलामातुल्लाह साहब पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कोटा रियासत कोटा द्वारा लिखित इस पुस्तक की दूसरी जिल्द सादी जुबां में पुराने फटे पुराने प्रष्टों को एक जुट कर प्रकाशित करवाई हे , इस पुस्तक प्रकाशन की देखरेख जमीला कुरैशी ने की जबकि सय्यद कोसर जहाँ ने इस पुस्तक में पूर्व में लिखित उर्दू लिपि का हिंदी में और हिंदी से उर्दू में अनुवाद किया हे उक्त पुस्तक नेशनल प्रिंटिग प्रेस आर्य समाज रोड कोटा से प्रकाशित करवाई गयी हे .
इस प्रकाशित पुस्तक में अकाइड, कलमे,वुजू,ग़ुस्ल , नमाज़ ,अज़ान ,तकबीर जकात,नमाज़,इबादत,फातिहा सहित करीब ७७ बिन्दुओं को प्रथक प्रथक अंकित कर प्रकाशित किया गया हे ,. ... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...