आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अप्रैल 2011

उढ़ा लेने दो मजाक इनको

जो उड़ाते  हें मजाक 
मिलकर 
अभी तुम्हारा 
उन्हें 
यूँ ही 
मजाक उड़ाने  दो 
तुम अपना काम करो 
वक्त हे 
अभी इनका 
इनसे ना कुछ कहो 
खुद आगे होकर मिलेंगे  एक दिन देखना 
बस तुम्हारी महनत
तुम्हारा समर्पण 
तुम्हारा अपनापन 
तुम्हारा प्यार 
तुम्हारी लगन
यूँही जारी रखो 
यह पत्थर हें तो क्या 
तुम्हारे अदब की 
आग से 
यह यूँ ही पिघल जायेंगे 
यह यूँ ही पिघल जायेंगे ................... 
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कहते हें ...

कहते हें 
मिलजाता हे वोह '
जो मांगो 
दुआ से 
क्रिकेट माँगा 
जीत मांगी 
खुदा से 
देख लो जो भी 
माँगा 
मिल गया 
खुदा से 
बस 
अप तो चाहते हें 
मांगे 
खुशहाल 
एक अखंड भारत 
खुदा से ........................... 
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

लो जीत ली हे दुनिया मेने

जी हाँ दोस्तों हिन्दुस्तान जिंदाबाद ,मेरा भारत महान ,मेरे भारत के क्रिकेटर महान जिन्होंने हिन्दुस्तान की जनता के होसले से आज क्रिकेट पर फतह हासिल कर जीत का झंडा गाढ़ दिया हे , इस कामयाबी के लियें इण्डिया टीम को बधाई . 

दोस्तों एक हफ्ते से भी अधिक समय से मुझ सहित मेरे जेसे १२१ करोड़ लोग मेरे इस देश की जीत के लियें मन्दिर ,मस्जिद,गिरजा में दुआएं कर रहे थे और थेंक्स गोंड खुदा ने हमारी सुन ली आज हमें विश्व कप क्रिकेट का विजेता बना दिया . क्रिकेट के इस मैदान में श्रीलंका की भारत को कड़ी चुनोती थी लेकिन कहते हें माँ की दुआ और भाइयों का आशीर्वाद जिसके साथ रहे वोह अविजित रहता हे और इसीलियें आज भारत ने श्रीलंका को जीत लिया भारत की यह जीत ऐतिहासिक कामयाब जीत हे और इस जीत ने देश के करोड़ों करोड़ लोगों की आँखों में ख़ुशी के आंसू छलका दिए इस जीत के लियें मेरे इस देश को मेरे इस देश के खिलाड़ियों को मेरे इस देश की जनता को मेरे ब्लोगर भाइयों बहनों को मुबारकबाद आप लोगों की दुआओं से ही आज जीत ली हे दुनिया हमने ..................... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ऐसा क्यूँ हो रहा हे ........... .

ब्लोगिंग की 
इस छोटी सी 
सुन्दर दुनिया में 
जहां सिर्फ 
प्यार ही प्यार हे 
सभी को 
किसी न किसी मोड़ पर 
एक दुसरे से 
मिलने का इन्तिज़ार हे 
किसकी नज़र लगी हे 
इस ब्लोगिंग की दुनिया को 
एक ब्लोगर 
मुझ से 
कहते हें ................. 
इस ब्लोगिंग 
की दुनिया में                                                                                
                                                                                                                                                                                               
हम नहीं समझे 
कोन दुश्मन हे 
कोन यार अपना ................ 
में इन लाइनों पर खुद भी फ़िक्र में पढ़ गया हूँ 
क्या आप को भी फ़िक्र हुई हे ........ .   दोस्तों यह जो खिलते फुले हें क्या इनकी तरह खुशनुमा खुशबूदार हमारी ब्लोगिंग की दुनिया हम बना सकेंगे ..
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान की वन सम्पद्दा असुरक्षित सरकार को कोई सुध नहीं

दोस्तों जिस राजस्थान को रेगिस्तान के नामा से जाना जाता रहा हे आज खुदा का शुक्र हे के वहां हरियाली हे और कई हिस्सों में तो राजस्थान इतना हरा भरा हो गया हे के वहां कीमती वन सम्पद्दा और वन्य जीव आखेट कर रहे हें जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हें लेकिन अफ़सोस इस बात का हे के राजस्थान सरकार को इस बेशकीमती दोलत की सुरक्षा की कोई फ़िक्र नहीं हे और इसिलिएँ पर्यावरण प्रेमी राजस्थान सरकार से नाराज़ हे . 
आज एक कार्यक्रम के दोरान प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार और पर्यावरण प्रेमी लेखक जनाब ब्रिजेश विजय वर्गीय से पर्यावरण संतुलन और वन सम्पद्दा की सुरक्षा के विषय में चर्चा हो रही थी , चर्चा में मुख्य बिंदु वन सम्पद्दा का था जो सभी योजनाओं के बाद भी नष्ट होती जा आरही हे हमारा मन्ना था के राजस्थान वन सम्पद्दा के मामले में इतना धनी हे के राहुल,सोनिया,प्रियंका सहित देश के सभी आदरणीय उच्च  वर्गीय लोग और पर्यटक इस बेशकीमती हरियाली और वन्य जीव सम्पद्दा को देखने चले आते हें जंगल में कोनसा शेर कोनसा पेंथर कोनसा बाघ कब मर गया उसकी मोत के कारण क्या रहे और वन्य जीवों को केसे सुरक्षित किया जा सकता हे इस मामले में राज्य सरकार के पास कोई पुख्ता प्लान नहीं हे इतना ही नहीं राजस्थान में वन सम्पद्दा में ,कत्था,गोंद ,शहद ,तेंदूपत्ते,लकड़ियाँ और वन सम्पद्दा जो पत्थर सहित अन्य खनिज हे तेज़ी से माफियाओं द्वारा लुटी जा रही हे सरकार हे के इसमें कोई कारगर योजना बनाने की जगह हमजोली बनी हे कहने को कोटा में दारा अभ्यारण्य और रामगढ़ अभ्यारणय का विस्तार किया गया हे सोर्सन अभ्यारणय जो तबाह हो गया हे उसकी कोई पूंछ नहीं हे वहां राज्य पक्षी गोडावन को बचाने की योजना थी लेकिन वनों की सुरक्षा मामले में सरकार पूरी तरह से असफल रही हे . 

भाई ब्रिजेश जी जिन्होंने पर्यावरण पर काफी काम किया हे पुस्तके भी लिखी हे उनका कहना था के राजस्थान में वन सुरक्षा और प्रबंधन के नाम पर गार्डों की कमी हे पिछले दिनों वनों की सुरक्षा के लियें करीब एक हजार रिटायर्ड फोजियों को अस्थायी नियुक्ति देकर इस काम में लगाया  गया था जिनसे वनों को थोड़ा सा मामूली सा सुरक्षित किया जा सका था वर्तमान  में राजस्थान में वन सम्पद्दा की अहमियत को देखते हें यहाँ कमसे कम पांच  हजार वन कर्मियों की जरूरत हे लेकिन सरकार तो जो पहले संविदा पर रिटायर्ड  फोजियों को लगाया गया था उन्हें भी हटाने का मन बना चुकी हे सरकार का कहना हे के अब हम खुद हमारी मर्जी से एक हजार लोगों को रोज़गार देंगे यह रोज़गार की राजनीति प्रशिक्षित अनुभवी फोजियों को हटाकर नये नो जवान जो जंगल के बारे में कुछ नहीं समझते उन्हें नियुक्त कर सरकार क्या जंगल बचा लेगी सरकार के पास बजट की कमी नहीं हे सरकार को अगर नई नियुक्तिया देना हे तो पुराने लोगों को बिना किसी शिकायत के हटाने का अधिकार नहीं हे क्योंकि रिटायर्ड फोजियों के पहरे की वजह सेही जंगल में वन सम्पद्दा और वन्य जीव सुरक्षित हें वरना तो जो थोड़े  से जंगल और जानवर बचे हें इनका भी राम नाम सत्य हो जाएगा और प्राक्रतिक असंतुलन के इस दोर में हमारा राजस्थान फिर से एक खतरनाक पर्यावरण संकट के दोर में आ जाएगा  इसे रोकने के लियें पर्यावरण प्रेमियों को एकजुट हाकर राजस्थान सरकार पर दबाव बनाना होगा वरना राजस्थान में जंगल थे ढूंढ़ते रह जाओगे ............................. अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में कोंग्रेस प्रकोष्ठ जनसमस्याओं का निराकरण करेगा

प्रदेश कोंग्रेस कमेटी द्वारा कोटा जिले में नवनियुक्त अभाव  अभियोग प्रकोष्ट के अध्यक्ष डॉक्टर बी के शर्मा और प्रकोष्ठ के मुख्यालय प्रभारी केशव तिवारी ने आज यहाँ घोषणा की के कोटा में जनता से जुडी सभी शिकायतों का निराकरण प्रकोष्ठ प्राथमिकता से करेगा लेकिन  वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनर्स की शिकायतों और समस्याओं पर तुरंत ध्यान देकर उनका निराकरण करवाना उनके प्रकोष्ठ का प्रथम लक्ष्य रहेगा . 
अब्भाव अभियोग प्रकोष्ट जिला कोंग्रेस  कोटा के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉक्टर बी के शर्मा कोटा मुख्य चिक्तिसा अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए हें इनकी पत्नी डोक्टर सी पी शर्मा भी कोंग्रेस की वरिष्ठ  और समर्पित नेता हें और इसीलियें डोक्टर बी के शर्मा को प्रकोष्ठ की ज़िम्मेदारी सोंपी गयी हे प्रकोष्ठ के कामकाजों में जान फूंकने के लियें मुक्यालय प्रभारी केशव तिवारी ने इस कार्य को अंजाम देने के लियें एक जम्बू जेट कार्य कारिणी  का गठन भी किया हे इस कार्यकारिणी में प्रेस फोटोग्राफर और वरिष्ठ प्रेस क्लब सदस्य सुधीन्द्र गोढ़ कलामंदिर को  प्रवक्ता नियुक्त किया गया हे . डॉक्टर शर्मा और केशव तिवारी ने समस्याओं के खिलाफ अपनी जंग का एलान आज यहाँ प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में करते हुए एलान किया के कोटा में व्याप्त सभी समस्याओं को पहले एकत्रित किया जाएगा और उनका निराकरण तुरंत केसे हो इसके लियें सरकार से मिलकर कोई निति बनाने का प्रयास होगा उन्होंने बताया के सर्वप्रथम वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा .
शिकायत केसे प्राप्त की जायेगी इसके बारे में सवाल पूंछने पर डोक्टर बी के शर्मा और केशव तिवारी ने बताया कि कोटा कोंग्रेस कार्यालय में एक शिकायत बोक्स प्रकोष्ठ कि तरफ से लगाया गया हे जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत या समस्या दे सकता हे और इन शिकायतों का निराकार तुरंत केसे हो इसके लियें प्रशासन और वरिष्ट कोंग्रेसी नेताओं से सम्पर्क कर योजना तय्यार कि जा रही हे . डॉक्टर शर्मा ने कहा के कोटा में सिक्तिसा सुविधाओं का अभाव हे और निर्धन गरीब बी पी एल वर्ग के लोगों को चिकित्सा सम्बन्धित कोई समस्या ना आये इसके लियें मिशन केरूप में काम शुरू किया जा रहा हे उन्होंने कहा के हमारी कोशिश हे के किसी भी गरीब को चिकित्सा का लाभ तुरंत और मुफ्त मिले इसके लियें टीम बनाकर कार्य तेज़ कर दिया गया हे . उन्होंने कहा के राष्ट्रिय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का लाभ जनता को मिले और चिकित्सक जेनेरिक दवाएं लिखें ताके सस्ते में लोगों का इलाज हो सके इसके लियें अभियान चला कर सरकार के निर्देशों कि पालना सुनिश्चित करवाने का प्रयास किया जायेगा . 
डॉक्टर बी के शर्मा के इस प्रकोष्ठ में नियुक्त होने से ही प्रभारी केशव तिवारी के मिशन में ताकत आ गयी हे और वरिष्ट कोंग्रेसी नरेश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में यह अल्प समय में ही जनता में अपनी पहचान बना चुका हे इस प्रकोष्ट से कोटा कि जनता को अब काफी उम्मीदें बंध गयी हें जबकि कोंग्रेस संगठन का जनता में सेवा भाव का प्रचार होने से जनता कोंग्रेस के प्रति झुकने लगी हे . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...