आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अप्रैल 2011

राम नवमी पर सभी को मुबारकबाद

दोस्तों नो दिन की अटूट तपस्या ,अराधना,त्याग,और व्रत उपवास के बाद जब सभी का मन निर्मल पाप मुक्त और विकार मुक्त हो गया है तब आज रामनवमी यानी मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी का त्यौहार जियो और जीने दो के सिद्धांतवादी ,भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने वाले एक अलग मर्यादित पुरुषोत्तम राम के इस त्यौहार राम नवमी पर सभी को हार्दिक बधाई ,दिली मुबारकबाद .
भाइयों जरा हम सोचे जरा हम समझें जरा हम आत्मचिंतन करे पिता के एक वचन के लियें जिसने सोतेली माँ का सम्मान करते हुए अपनी जिंदगी में गुज़री हो ,जिसके पास असीम शक्ति हो और उसने समुंदर को अपने तीर से सुखाने की जगह उस पर पुल बनाया हो जिसने पाप मुक्त समाज दिया हो बुराई पर विजय प्राप्त की हो क्या हम ऐसे मर्यादित पुरुषोत्तम राम को पूजनीय और वन्दनीय मानते हैं हम कलेजे पर हाथ रख कर देखे उनकी कोंसी शिक्षा है जिसका हम पालन कर रहे हैं क्या हम मर्यादित हैं क्या हमें इन हालातों में जब मुंह में राम बगल में छुरी है तब राम जी का भक्त कहा जाना चाहिए आखिर हमारे कर्म रावण की तरह और पूजा राम जी की क्या इन हालातों में हमे सच्चा रामभक्त बनने के लियें भूख ,गरीबी,बुराई ,भ्रस्ताचार के खिलाफ जंग नहीं लड़ना चाहिए बुराई को नहीं जितना चाहिए अच्छाई को उजागर नहीं करना चाहिए अगर हाँ तो उठो दोस्तों रामजी के दिखावटी भक्त बन कर मन में जो रावण बेठा हे उसका वध करो और आजाओ देश में एक बार फिर भ्रस्ताचार मुक्त रामराज्य स्थापित करने का संकल्प लेकर ताकि मेरा देश मर्यादा पुरुषोत्तम रामजी का यह देश फिर से गर्व से कह सके मेरा भारत महान मेरा भारत महान ... एक बार फिर रामनवमी की सभी भक्तजनों  को हार्दिक बधाई . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जर्दा गुटका ब्लेक किया तो जनता ने लुट लिया

कोटा पुरानी सब्जीमंडी क्षेत्र के जीएम प्लाजा में सोमवार को गुटखा के पैकेट खरीदने आए लोगों ने हंगामा कर दिया। इसमें महिलाएं भी शामिल थी। इस दौरान लोगों ने वहां रखे गुटखों के पैकेट लूट दिए। लूटपाट होने पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं और लोगों को जमकर पीटा। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा और एक ऑटो भी थाने ले गए। इससे पहले लोगों ने गुटखे की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। हंगामाइयों ने जीएम प्लाजा के अध्यक्ष से हाथापाई कर दी। इससे उनका चश्मा टूट गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमल गुटखे का एक बड़ा व्यापारी जीएम प्लाजा में गुटखा बेचने के लिए आया था। लेकिन, वहां खरीदारों की भीड़ ज्यादा होने से वहां से निकल गया। इस पर लोगों ने ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वहां हंगामा कर दिया। जीएम प्लाजा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुरुबक्षाणी वहां पहुंचे और लोगों को बाजार जाकर हंगामा करने के लिए कहा तो कुछ लोग उनसे उलझ गए। लोगों ने मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस से कालाबाजारी करने वाले व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। करीब दो घंटे तक हंगामा चला।

बाद में पुलिस व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ गुटखे व्यापारी के गोदाम को चेक करने दूसरी लाइन में गई तो दूसरी तरफ लोगों ने ऑटो में रखे गुटखे के कार्टून निकालकर गुटखे के पैकेट लूटना शुरू कर दिया। करीब डेढ़ सौ लोग कार्टूनों पर झपट पड़े और लूटपाट शुरू कर दी। इस पर पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। कई लोगों से गुटखे के पाउच भी छिने। पुलिस ने ऑटो व गुटखे के कार्टून बरामद कर दो लोगों खेड़ारसूलपुर निवासी मोडूलाल व कुन्हाड़ी निवासी कमल को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। जब्त ऑटो को सेल्सटैक्स वालों को सुपुर्द कर दिया।
उसमें कुछ गुटखे के पैकेट भी रखे हुए थे।

सैल्स टैक्स विभाग देगा नोटिस

सैल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऑटो उन्होंने सीज कर दिया है। उसके मालिक व गुटखे व्यापारी का पता लगाकर उसे नोटिस दिया जाएगा। व्यापारी से रिकार्ड मांगा जाएगा और उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

गुटखे बचेने पर प्रतिबंध लगाया

जरनल मर्चेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार जैन ने कहा कि जीएम प्लाजा परिसर में गुटखे बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कालाबाजारी करने वालों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। भविष्य में व्यापारी पुलिस सुरक्षा में ही ऐसे कारोबार कर सकेंगे।


खूब हो रही है कालाबाजारी

सरकार ने जनवरी माह से गुटखों की पैकिंग चेंज करने आदेश जारी किए हैं, तब से बाजार में गुटखों की कालाबाजारी ने जोर पकड़ लिया है। 1 रुपए का गुटखा 4 रुपए में बिक रहा है। लोगों का कहना है कि गुटखा व्यापारियों ने दो माह में लाखों रुपए कमा लिए हैं। अब कालाबाजारी की जा रही है।


महिलाएं भी पीछे नहीं

गुटखे की कालाबाजारी के खिलाफ महिलाएं जहां नारेबाजी करने में सबसे आगे थीं। वहीं गुटखे लूटने में भी महिलाएं पीछे नहीं रहीं। एक महिला ने तो तीन-चार पैकेट थैले में डाल लिए और पुलिसकर्मियों को बातों में उलझा कर आसानी से वहां से निकल गई। 

स्टोक गुरु एक्सचेंज के नाम पर करोड़ों की ठगी

कोटा हर व्यक्ति से 10 हजार रुपए लेकर शेयर मार्केट में लगाने के बदले उन्हें 6 माह तक दो हजार रुपए प्रतिमाह और उसके बाद पूरी राशि लौटाने की गारंटी देने वाली नई दिल्ली की एक कंपनी शहर के करीब 600-700 लोगों के 3 करोड़ रुपए ले गई। कंपनी ने दो माह तक वादे के अनुसार लोगों को दो हजार रुपए प्रतिमाह दिए इसके बाद बंद कर दिया।

कंपनी के दिल्ली स्थित हैड ऑफिस पर कुछ व्यापारियों ने संपर्क किया तो वहां उन्हें इन्कम टैक्स की कार्रवाई का नोटिस चस्पा मिला। इस योजना में फंसे लोगों में से बड़ा तबका शहर के व्यापारियों का है जिनमें से कई ने दो-ढाई लाख रुपए तक कंपनी को दिए। व्यापारियों ने अब गुमानपुरा थाने में इसकी शिकायत की है। गुमानपुरा के व्यापारी राजीव ने बताया कि अक्टूबर 2010 में कंपनी के एजेंट भीमगंज मंडी निवासी पंकज गुप्ता ने स्टॉक गुरु इंडिया कंपनी की योजना बताकर लोगों से पैसा लगवाया।
शुरू में तो कंपनी ने दो माह तक शर्त के मुताबिक रिटर्न दिया, लेकिन अब रिटर्न देना बंद कर दिया। शहर के करीब 600 से ज्यादा व्यापारी व अन्य लोगों ने इसमें रुपए लगाए थे। लोगों को रविवार को पता चला कि कंपनी ने नई दिल्ली का हैड ऑफिस भी बंद कर दिया। इस पर व्यापारी इकट्ठे होकर भीमगंजमंडी थाने पहुंचे, लेकिन पीड़ित व्यापारी गुमानपुरा बाजार के होने के कारण उन्हें गुमानपुरा थाने भेज दिया। व्यापारी राजकुमार माहेश्वरी, प्रभजोत सिंह, शिवकुमार विजय, गणोश विजय सहित कई लोग गुमानपुरा थाने पहुंचे। सीआई हिंगड़ का कहना है कि पीड़ित व्यक्तियों से सोमवार को पूरी डिटेल के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा है।  

अमोनिया गेस से कोटा में कई प्रभावित

कोटा शहर के बोरखेड़ा क्षेत्र में स्थित चित्रेश कोल्ड स्टोरेज से सोमवार की रात अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। इसी बीच कोल्ड स्टोरेज की पीछे की दीवार भी ढह गई। कुछ ही देर में अमोनिया हवा के साथ घुल गई और उसकी चपेट में आने से लोग अचेत होने लगे। रात तक गैस की चपेट में आने से अचेत हुए 18 लोगों व दीवार ढहने से घायल 2 जनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाका खाली करवा दिया और आसपास के फैक्ट्रियों से एक्सपर्ट बुलवाए हैं। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोरखेड़ा क्षेत्र के लोगों को सोमवार की रात साढ़े 11 बजे के करीब अचानक आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ होने लगी। यह समस्या चित्रेश कोल्ड स्टोरेज के आसपास रहने वाले तथा वहां के कर्मचारियों को अधिक होने लगी और वे अचेत हो गए।

कुछ ही देर में एक के बाद एक लोग गैस की चपेट में आने लगे। अग्निशमन विभाग को सूचना मिली तो वे दमकल लेकर पहुंचे, लेकिन गैस के रिसाव के कारण पास तक नहीं पहुंच पाए। कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही कोल्ड स्टोरेज की पिछली दीवार भी ढह गई। दीवार का मलबा कोल्ड स्टोरेज के पीछे की तरफ झौपड़ी पर गिरा। जिससे उसमें रहने वाली एक महिला गुड्डी घायल हो गई। उसके पति कालूलाल के भी मामूली चोटें आई। मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी व सीआई विजय शंकर शर्मा ने एहतियात के तौर पर इलाका खाली करवा दिया। साथ ही सीएफसीएल व डीसीएम फैक्ट्री से मदद मांगी गई। रात करीब 1 बजे तक दोनों स्थानों के विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए थे और हालात पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे थे।

क्या है अमोनिया

हाइड्रोजन गैस को एक निश्चित तापमान पर गर्म करने से अमोनिया गैस बनती है। यह काफी ठंडी होती है और एसी, फ्रीज व कोल्ड स्टोरेज में ठंडक के लिए काम में ली जाती है।

कितनी घातक

अमोनिया गैस की मात्र 25 पीपीएम (पर पार्ट ऑफ मिलियन) मात्रा एक व्यक्ति के जीवन को संकट में डाल सकती है। यानी कि 1 मिलियन हवा में 25 अमोनिया के पार्ट मिलने से वह हवा दूषित हो जाती है।

कैसे करती है प्रभावित

जैसे ही अमोनिया गैस व्यक्ति के नाक द्वारा शरीर में प्रवेश करती है तो उसका श्वसन तंत्र जाम हो जाता है। सांस लेने में तकलीफ होने लगती है और अधिक समय तक सम्पर्क में रहने से फैफड़े काम करना बंद कर देते हैं।   
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...