आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अप्रैल 2011

मेरे जनाज़े को कितना प्यार मिला है .........

जिंदगी गुज़र गयी 
लेकिन 
कोई भी 
मेरे पास 
दो मिनट रूककर ना बेठा ................
देखो 
आज सभी 
मेरे पास 
बेठे जा रहे हैं ............
जिंदगी भर 
कोई तोहफा न मिला 
मुझे जिनसे 
आज वाही लोग देखो 
मुझे फूल 
दिए जा रहे हैं ................
तरस गये थे हम 
जिनके हाथ से 
दिए एक कपड़े के 
रुमाल को 
आज देखो 
वही मुझे 
नये कपड़े उढ़ा रहे हैं ..............
कल कोई दो कदम 
साथ ना चलने को 
तय्यार नहीं था 
आज देखो 
मेरे पीछे 
वही 
काफिला बनाकर आ रहे हैं .............
आज पता चला 
के 
मोत कितनी हसीं होती है 
हम तो पागल थे 
उनके प्यार में 
बस यूँ ही 
जिए जा रहे थे ...........
मरने के बाद 
मेरे जनाज़े को 
इतना प्यार मिला है 
बस यही सोचकर 
कभी हम रोते थे 
तो कभी 
मुकुराए जा रहे थे .................. 
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

राजस्थान के सभी बेरोजगार परेशान हैं ,टेट के नाम पर शिक्षकों से धोकाधडी

राजस्थान में सरकार के नोसिखियेपन और मनमानी के कारण यहाँ के बेरोजगार कलेक्ट्री से लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग और फिर हाईकोर्ट की ख़ाक छान रहे हैं .
राजस्थान में शिक्षकों को अब राजस्थान लोकसेवा चयन परीक्षा एके पहले एक बेरियर परीक्षा टेट राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा देना होगी इस परीक्षा के कारण हजारों रूपये बी एड कोर्स पर खर्च करने के बाद छात्र परेशान हैं टेट परीक्षा के नाम पर बेरोजगारों से आवेदन मांगे गए हैं और आवेदन के साथ सभी प्रकार के आय प्रमाण पत्र. जाती प्रमाण्पत्र और दस्तावेज मांगे गये हैं जिन्हें रिनिवल करवाने के भी निर्देश हैं अब इन आवेदकों ने सम्बन्धित प्रमाणपत्रों की तलाश में कलेक्ट्री की ख़ाक छानना शुरू कर दी है इधर हजारों की तादाद में रोज़ प्रमाणपत्र बनाते बनाते कलेक्ट्री के कर्मचारी परेशान हैं हजारों आवेदाक प्रेषण हैं और भ्रस्ताचार इस मामले को लेकर चरम सीमा पर चल रहा है .
एक आवेदक जो बी एड पास कर चूका हे उससे यह परीक्षा दिलवाना एक बेरियर का कम है और इस परीक्षा का शुल्क लेना बेरोजगारों के साथ लुट ही कहलाएगी यहाँ बेरोज़गारी भत्ता तो तमाशा है और इस पर हर आवेदन के साथ पुरे प्रमाणपत्र आवेदकों को पागल और कंगाल करने के लियें काफी है , राजस्थान में जब आर पी एस सी द्वारा भर्ती की जाती है फिर इसके पहले एक परीक्षा क्या मजाक है आवेदकों से प्रमाण्पत्र की मांग बेवकूफी नहीं तो और क्या हे सरकार को चाहिए कि आवेदकों से एक शपथ पत्र ले ले के उसके पास सभी दस्तावेज हैं और यदि सेलेक्शन के वक्त वोह इन दस्तावेजों को पेश नहीं कर सका तो उसकी पात्रता निरस्त करने पर कोई आपत्ति नहीं होगी ऐसे में वोह नया जाती प्रमाणपत्र और आय प्रमाण पत्र भी बना कर पेश कर सकेगा और जो आवेदक पास नहीं होते हैं वोह इस परेशानी और झंझट से मुक्त रहेंगे साथ ही राजस्थान कि कलेक्ट्री तहसील में बेरोजगारों कि भीड़ से भी मुक्ति पाई जा सकेगी और हर बेरोजगार को सेकड़ों रूपये प्रति आवेदन का फायदा होगा ...... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मोबाईल से अब बच्चे पढ़ा करेंगे

जी हाँ दोस्तों एक मोबाइल जो लोगों के मनोरंजन और एक दुसरे से सम्पर्क का बहतरीन जरिया है अब इसका सदुपयोग कोटा कोचिंग गुरुओं द्वारा बच्चों को पढाने के लियें भी किया जाएगा इसके लियें मोबाइल गुरु सेवा शुरू की गयी है जो मोबाइल एजुकेशन में एक क्रांतिकारी कदम मना जा रहा है .
कोटा के कोचिंग गुरु प्रमोद माहेश्वरी ने बताया कि करियर पॉइंट कि पुणे कि एक कम्पनी ने कोचिंगों में तयारी क्र रहे छात्रों के लियें एक फार्मूला तय्यार किया है जिसके तहत बच्चे अब मोबाइल पर ही केमिस्ट्री,फिजिक्स,मथस के फामुले डाउनलोड कर सकेंगे और खेल खेल में मोबाइल का उपयोग अब बच्चे एक पॉकेट पुस्तक ,पॉकेट कुंजी के रूप में कर सकेंगे यह मोबाइल गुरु ऐ आई ट्रिपल इ और दुसरे परीक्षार्थियों के लियें भी वरदान साबित होगा इस खोज इस अविष्कार के लियें कोटा के करियर पॉइंट के छात्र करियर गुरु प्रमोद महेश्वरी को सलाम उनको बधाई ... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में पहली राजनितिक नियुक्ति का सियासी खेल

राजस्थान में गहलोत सरकार के कार्यकाल में पुरे ढाई साल बाद पहली राजनितिक नियुक्ति हुई है और वोह भी सियासत का एक नंगा खेल माना जा रहा है .
राजस्थान में बीकानेर के बी डी कल्ला जो प्रतिपक्ष के नेता अभी रहे हैं कभी मुख्यमंत्री तो कभी प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष की दोड़ में रहे हैं इस कद्दावर कोंग्रेस नेता को कल कोंग्रेस के राजस्थान मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्थान वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है . कल्ला काफी लम्बे वक्त से प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष की दोड़ में थे और गहलोत ,सीपी जोशी मिलकर इस कांटे को निकालने की सियासी तरकीब सोच रहे थे अब इस सियासी खेल में गहलोत और जोशी की बल्ले बल्ले है ...................... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बैसाखी अम्बेडकर जयंती पर मुबारकबाद

दोस्तों आज सिक्ख भाईयों के खालसा पन्थ के ३१२ वा जन्म दिवस को सभी सिक्ख भाई धूमधाम और श्रद्धा से मना रहे हैं पुरे देश में सिक्ख भाईयों ने गुरुवाणी से लेकर ख़ुशी के इज़हार शुरू किये हैं इस अवसर पर सभी सिक्ख भाइयों को मेरी तरफ से मुबारकबाद ,सभी ब्लोगर भाइयों की तरफ से मुबारकबाद .........................
दोस्तों आज दलितों के मसीहा और भारत के संविधान निर्माता समिति के सक्रिय सदस्य डोक्टर भीम राव आंबेडकर की १२० वीं जयंती है दलितों को भारत में एक पहचान ,एक दिशा ,एक बराबर के दर्जे से भी ऊपर बहुत उपर दर्जा दिलवाने वाले इस दलित नेता को सलाम....सभी देशवासियों और समर्थकों को बधाई ................. अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जलियाँ वाला बाग़ अमर शहीद स्मारक

जलियाँ  वाला बाग़ के अमर शहीदों को बैसाखी पर्व पर एक छोटी सी श्रद्धांजली   शहीदों को शत शत नमन. ............................ अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

इंसानियत का जो जज्बा जगाए ऐसी हर चीज़ का तलबगार हूँ में ......खुश दीप

ब्लोगिंग की दुनिया में ख़ुशी के दीप जला रहे हैं खुश दीप जी

दोस्तों एक शख्स जिसके सीने में इंसानियत के जज्बात से
भरा हुआ एक दिल हो और जिसकी हर धडकन में ब्लोगिंग  का संसार हो जो हरजगह हर कोने में खुशियों के दीप जला कर अंधेरों को उजालों में बदलने वाला हो, उसी का नाम खुशदीप ब्लोगर है और यह अनोखे ब्लोगर अपनी पेनी कलम से सख्त अल्फाजों से समाज को सही दिशा देने के प्रयासों में जुटे हैं . ब्लोगिग्न के अपने आदाब और अखलाक हैं और इस कसोटी पर जनाब खुशदीप जी खरे उतरे हैं .
जी हाँ दोस्तों जिस खुशदीप की लेखनी की ताकत के आगे आप और में नत मस्तक हैं जो खुशदीप कई बार अपने लेखों में कडवी बातें भी घोल देते हैं लेकिन उनकी कडवाहट यूँ ही बे वजह नहीं होती वोह समाज में फेली बिमारियों को सूधारने के लियें अपनी ब्लोगिंग को एक दवा बनाकर देना चाहते हैं ताकि समाज की बिमारी दूर हो सके और काफी हद तक वोह इसमें कामयाब भी हो रहे हैं कोई भी मुद्दा हो ,कोई भी विचार हो भाई खुशदीप उस मुद्दे पर अपने प्रभावशाली और मोलिक विचार जरुर रखते हैं और भाई खुशदीप इन विचारों से प्रसिद्धि भी प्राप्त कर रहे हैं , अभी जब सारा देश अन्ना जिंदाबाद कहते हुए अन्ना हजारे का दीवाना था तब भाई खुशदीप ने एक मोलिक सोच के तहत व्यवहारिक सवाल दस सवाल अन्ना के सामने उठाने का साहस किया और वोह सभी सवाल इस देश के हालातों के लियें अन्ना से पूंछना जरूरी भी थे .
उत्तर प्रदेश के नोयडा में रहने वाले भाई खुशदीप देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक है यह अखबारों में भी खूब छपते है कारण साफ़ है के खुशदीप जी एक चिंतक और लेखक के रूप में समाज सुधारक विचारक के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं , करीब सोलह साल से यह लेखन कार्य से जुड़े हैं और ब्लोगिंग की दुनिया में जो प्यार जो नाम इन्होने कमाया है उसी का नतीजा है के हमारीवाणी के खुशदीप हीरो बन गये हैं इस
हमारीवाणी एग्रीगेटर में खुशदीप के बगेर ना ख़ुशी दिखती है न उजाला ही नजर आता है यह इस अग्रीगेटर के सलाहकारों में से एक हैं .
फरवरी २००९ से ब्लोगिग्न में अपनी जोर आज्माय्श कर रहे खुशदीप जी को लिखने और ब्लोगिंग की लत ऐसी लगी है के वोह इतना वक्त भी नहीं निकाल  पाते हैं के कुछ किताबे पढ़ डालें लेकिन उनके लेखन के चिन्तन,साधना से लगता हे के उन्होंने विश्व की सभी महत्वपूर्ण पुस्तकों को घोल कर पी डाला है अपने ब्लॉग स्लोग ओवर.......... देशनामा.......... के जलवे देखने लायक हे हर लेख ,हर रचना हजारों बार पढ़ी जाती हे सेकड़ों लोग इनके आलेखों पर अपने विचार टिप्पणियों के रूप में देते है और यही वजह है के भाई खुशदीप के अनुसरण कर्ताओं और टिप्पणीकारों की संख्या सर्वाधिक है करीब ५४०४ लोग है जो भाई खुशदीप को पसंद करने लगे है इन दिनों भाई खुशदीप अखबारों से दुखी हैं उनके आलेखों की चोरिया होने लगी हे उनकी मोलिकता को दुसरे लोग अपनी दूकान का सामन बताकर परोसने लगे हैं और इसकी शिकायत उन्होए अपने आलेखों के माध्यम से भी करना शुरू कर दी है खुशदीप का एक  ही विचार है उन्हें एक ही विचार से प्यार है वोह कहते हैं के .....इंसानियत का जो जज्बा जगाए ऐसी हर चीज़ का तलबगार हूँ में ............और इसीलियें भाई खुशदीप इंसानियत की तलाश में ,भाईचारा ,सद्भावना और प्यार की तलाश में घूम रहे हैं ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...